Katni - लायसेंस सरेंडर के आवेदन के बाद भौतिक सत्यापन करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम
कटनी, रंगनाथ थाना क्षेत्र स्थित आर्म्स ऐम्यूनिशन शस्त्र दुकान में बुधवार को प्रशासन की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। दुकानदार नाजिम खान ने बताया कि उन्होंने एक साल से अपनी आर्म्स ऐम्युनिशन की दुकान का संचालन बंद कर दिया है। दुकान में मौजूद कारतूस और जमा बंदूकों को प्रशासन को सौंपने के लिए आठ महीने पहले सितंबर 2024 में आवेदन दिया था। जिसके बाद 14 मई 2025 को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम दुकान पर पहुंंचकर भौतिक सत्यापन किया है। दस्तावेजों की भी जांच की गई है। दुकान में रखे बंदुकों और कारतूस की गिनती कर मिलान करने की कार्रवाई की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|