Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

इंदौर में किसानों ने अहिल्या पथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

Oct 02, 2024 09:31:38
Indore, Madhya Pradesh

इंदौर में किसानों ने गांधी प्रतिमा पर अहिल्या पथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि 25 साल पहले उनकी जमीनें अधिग्रहित की गई थीं, जिनका आज तक सही उपयोग नहीं हुआ। संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि नई योजनाओं के तहत उनकी बची हुई जमीनें भी छीनी जा रही हैं, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश है। योजना में ग्राम भंवरासाला, रेवती, बरदरी, पालाखेड़ी, बड़ा बांगड़दा, जंबूडी हप्सी, नैनोद, रिंजलाई समेत कई गांवों के किसानों की जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 18, 2025 07:22:19
Patna, Bihar:महागठबंधन vs महागठबंधन बिहार में महागठबंधन वर्सेस महागठबंधन की लड़ाई इसको ले करके बिहार बीजेपी की प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि माहागठबंधन की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है हास्यास्पद हो चुकी है. अभी यह महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन बचा है. बिना सीट बंटवारे के ही उम्मीदवारों के टिकट का वितरण किया जाना एक दूसरे के प्रति विश्वास सत्ता को लोलुपता और कुर्सी की लोलुप्ता को दर्शाता है. दर्जनों विधानसभा क्षेत्र देखा जाए तो महागठबंधन के एक उम्मीदवार के खिलाफ दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन करने का काम किया है यह क्या दर्शाता है आपसी रसाकसी को दर्शाता है. माहागठबंधन की स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है अब यह समझ चुके हैं की जनता हमें नकार चुकी है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि माहागठबंधन में टिकट वितरण का जो आधार है वह है अटैची. तेजस्वी जी अलग अटैची लिए हैं, कांग्रेस नेता अलग लिए हैं, VIP नेता अलग लिए हैं. तो टिकट तो देना ही पड़ेगा. अभी इसका परिणाम यह है कि लालगंज वैशाली राजापाकर तारापुर एक ही सीट पर राजद की उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार राजद के उम्मीदवार VIP के उम्मीदवार यह कैसा गठबंधन है. यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है पहले आपस में ही फरिया लीजिए. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि बिहार में जनता बनाम निकम्मी नीतीश बीजेपी सरकार के बीच लड़ाई ठनकगई है. और इस लड़ाई में एनडीए कहीं नहीं है. पूरे बिहार में तेजस्वी जी का लहर है महागठबंधन एकजुट है. कुछ सीटों पर थोड़ी और सहमति है तो आपसी सहमति वहां भी बन जाएगी. और एक जूटता के साथ महागठबंधन चुनाव मैदान में है और 14 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि कई जगह इंडिया ब्लॉक के दो-दो नामांकन हो गए हैं. 2-2 पार्टियों ने नामांकन कर दिए हैं लेकिन नाम वापसी के तिथि तक यह सारी गतिविधियां बंद हो जाएगी और नाम वापसी के बाद केवल एक ही प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर जनता के बीच उपस्थित रहेंगे. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 18, 2025 07:21:57
Haldwani, Uttar Pradesh:धनतेरस और दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े फूल बाजार, वाराणसी की मलदहिया मंडी में फूलों के दाम आसमान छू रहे हैं। बारिश के कारण हुई फसल की बर्बादी ने कीमतों में 70 प्रतिशत तक का भारी उछाल ला दिया है। सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि 5 राज्यों और नेपाल तक यहाँ के फूलों की भारी डिमांड है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी इस मंडी में धनतेरस और दीपावली के लिए फूलों की खरीददारी अपने चरम पर है। उत्तर प्रदेश के लगभग 60 जिलों से व्यापारी यहाँ पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पड़ोसी देश नेपाल तक के बड़े खरीददार यहाँ से माल ले जा रहे हैं। भारी डिमांड के बीच, दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। व्यापारियों के मुताबिक, पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने फूलों की खेती को भारी नुकसान पहुँचाया है। सप्लाई घटने से कीमतों में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। जो गेंदा 40-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 80 से 100 रुपये तक पहुँच गया है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 18, 2025 07:21:48
Madhubani, Bihar:LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी विधान सभा से एनडीए समर्थित दल RLM पार्टी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से मधुबनी विधानसभा सीट से माधव आनंद आज नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले समर्थकों के साथ भवानीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध उग्रनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है माधव आनंद। माधव आनंद ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मधुबनी जैसे विधानसभा क्षेत्र लगातार अभी भी अति पिछड़ा जिला की श्रेणी में आता है इसलिए हमने मंदिर में पूजा अर्चना की है भगवान से शक्ति मांगी है जो इस बार चुनाव जीतकर जिला को अति पिछड़ा श्रेणी से बाहर निकलने में हम सफल हो सके। बाइट माधव आनंद (राष्ट्रीय महासचिव रालोमो) NDA प्रत्याशी मधुबनी विधानसभा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 07:21:35
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के मिलानपुर गांव की ब्रजधाम कॉलोनी में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई दिया। कॉलोनीवासियों ने घबराकर तुरंत ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। लगभग 9 फीट लंबा यह अजगर रेस्क्यू के दौरान लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा और सर्पमित्र को जकड़ने का भी प्रयास किया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र के इस साहसिक कार्य की सराहना की और राहत की सांस ली。
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 18, 2025 07:21:06
Deoghar, Jharkhand:जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ गांव में बिहार और झारखंड की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों की हमले से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। देर रात बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए बिहार के सीमावर्ती गांव चरकी पहाड़ी गांव में बांका आबकारी विभाग की टीम और जसीडीह पुलिस के सहयोग से गांव में जांच पड़ताल की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर आ रहा था। ग्रामीणों ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर ईट पत्थर गुलेल और लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में जसीडीह थाना के एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गया है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं अन्य पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के कर्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है ।घटना को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने जसीडीह थाना को लिखित आवेदन देकर दर्जनों दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आपको बता दे कि बीते एक साल के दौरान बांका आबकारी विभाग टीम पर चरकी पहाड़ गांव दूसरी बार हमला किया गया है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 07:20:33
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। किसानों के साथ फसल खरीदी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का नागदा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मकान, प्लॉट और वाहनों सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के निर्देशन में थाना नागदा पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने नागदा, महिदपुर, खाचरोद, उन्हेल और जावरा क्षेत्र के किसानों से फसल खरीदी के नाम पर लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि ठगी थी。 गिरफ्तार आरोपी 1. सौरभ मोदी पिता बालकृष्ण मोदी, निवासी श्रीराम कॉलोनी, नागदा 2. राजेश पिता मांगीलाल संगीतलाल धाकड़, निवासी बनवाड़ा 3. छग्गू उर्फ पुखराज पिता राजकुमार गुर्जर, निवासी राम सहाय मार्ग, नागदा तीनों के खिलाफ थाना नागदा में अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 318(4), 316(2), 316(5), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। ऐसे की किसानों से ठगी आरोपियों ने किसानों से फसलें खरीदीं, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने यह धनराशि प्लॉट, आभूषण और अन्य संपत्तियाँ खरीदने में लगा दी। जब किसान भुगतान मांगते, तो आरोपी मोबाइल नंबर बदलकर अलग-अलग स्थानों से उन्हें झूठा दिलासा देते रहे। पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मकान (25×45 फीट) कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए, एक प्लॉट (15×75 फीट) कीमत लगभग 30 लाख रुपए, बोलेरो पिकअप (एमपी 13 ZM 9913) टाटा टियागो कार (आरजे 35 सीए 2630) जब्त की है। जप्त की गई संपत्तियों की न्यायालय के आदेश से कुर्की की जाएगी और प्राप्त राशि से किसानों की मेहनत की रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। थाना नागदा पुलिस ने बताया कि विवेचना जारी है, और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर धोखाधड़ी से अर्जित संपत्ति की कानूनी जब्ती व नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का सख्त रुख पुलिस का कहना है कि किसानों की मेहनत की कमाई पर किसी भी तरह का अनैतिक अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में और भी नाम सामने आने की संभावना है。 बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 18, 2025 07:20:18
Noida, Uttar Pradesh:अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे। बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरे। अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों कुछ यात्री अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। उधर, सूचना मिलते ही रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। 18 नंबर बोगी को भी नुकसान पहुंचा है। जली बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना किया गया,
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 18, 2025 07:19:59
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा से खबर पालिका के कचरा संग्रहण स्थल में लगी आग, पड़ोस के मकान-दुकान में हुआ लाखों रुपये का नुकसान, दुकानदार ने पालिकाकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, केशव काम्प्लेक्स के पीछे बने अस्थाई कचरा संग्रह स्थल का मामला, राजसमंद नाथद्वारा नगर के वार्ड 21 में केशव काम्प्लेक्स के पीछे बने अस्थाई कचरा संग्रह स्थल पर देर रात्रि आग सुलग उठी, आग इतनी भीषण थी कि पास की दुकान व मकान भी इसकी चपेट में आ गए और इसमें रखे सामान जलकर खाक हो गए। मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद दमकल ने मौके पर पहुचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार प्रकाश ने बताया कि पालिका द्वारा यहाँ कचरा स्थल बनाया हुआ है लेकिन कर्मियों द्वारा दुकान के बाहर छाबड़िया व कट्टे जमा कर दिए थे जिससे आग दुकान के अंदर आ गई और इससे पूरी दुकान का सामान व रुपए आदि जलकर खाक हो गए, आग से लगभग एक लाख रुपए नगद व करीब लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। जिला, राजसमंद
1
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 07:19:46
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। AQI Poor श्रेणी से Very Poor श्रेणी की ओर बढ़ता जा रहा है। जो AQI कल तक Poor कैटेगरी में था, वह आज Very Poor कैटेगरी में पहुंच गया है। आज सुबह के आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में सबसे ज्यादा AQI 370 दर्ज किया गया, जबकि वज़ीरपुर में AQI 328 और जहांगीरपुरी में 324 रहा। दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ग्रीन वॉर रूम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही 300 से ज़्यादा वॉटर स्प्रिंकलर और 362 से अधिक एंटी-स्मॉग गन तैनात कर दी गई हैं। आने वाले दिनों में सरकार प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग भी कराएगी। सरकार के सभी certificates और ट्रायल पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद जल्द ही दिल्ली में विमान के माध्यम से कृत्रिम बारिश देखने को मिलेगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 18, 2025 07:19:38
Delhi, Delhi:सीबीआई ने जेकेएलएफसी के सेक्शन ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा.. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख फाइनेंस कॉरपोरेशन (JKLFC) के लीगल सेक्शन ऑफिसर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, अधिकारी पर कुल 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, जानकारी के मुताबिक, आरोपी सेक्शन ऑफिसर सुनील जांजुआ ने शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी बदले में वह शिकायतकर्ता के 51 लाख रुपये के एमएसएमई लोन से जुड़ी फाइल को सेटल करने का वादा कर रहा था, शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। 17 अक्टूबर को आरोपी को तब रंगेहाथ पकड़ा गया, जब वह पहली किस्त के तौर पर 20 हजार रुपये ऑनलाइन (UPI) के ज़रिए ले रहा था। बाकी रकम उसे “फेवर में फैसला होने के बाद” मिलनी थी, सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के घर पर तलाशी ली जा रही है और आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 18, 2025 07:19:22
Patna, Bihar:चिराग पासवान ने कहा कि देखिये आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार के दौरे पर हैं और हम लोगों के गठबंधन की यह खूबसूरती और यह ताकत है कि हम लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सहयोग कर कर गठबंधन को मजबूती देते हुए एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं ताकि उस विकसित बिहार का निर्माण कर सकें जो मेरे प्रधानमंत्री जी के लक्ष्यों में 2047 तक जब भारत एक विकसित देश बने, तो उसमें बिहार सबसे विकसित राज्यों में हो, यह प्राथमिकता मेरे प्रधानमंत्री की रही है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री जी साल भर के भीतर 11 बार बिहार आ चुके हैं, यह दर्शाता है कि उनकी प्राथमिकता में किस तरीके से बिहार और बिहारी हैं। आज आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर कर आने वाले दिनों में कैसे हम लोग कैंपेन को और ज्यादा साथ मिलकर मजबूत कर सकें ताकि हर वह सीट हम लोग जीत सकें जिससे एक बड़ी जीत, एक ऐतिहासिक जीत एनडीए की हो। चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन है। दूसरी तरफ एक ऐसा गठबंधन है एनडीए वाला, जिसमें इतनी सहजता से सब होने के बावजूद भी, हर रोज़ हम लोग यही प्रयास करते हैं कि किस तरीके से इस गठबंधन के स्वरुप को और मजबूत और खूबसूरत किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ आज गृह मंत्री जी के साथ… चिराग पासवान ने कहा भई एनडीए का माहौल आप सब देख रहे हैं और यह जनता के बीच है। जिस सहजता से एनडीए ने अपने पांचों सहयोगियों को सम्मान देते हुए एक सहज नेगोशिएशन को संपन्न करने का कार्य किया। हम लोग के सारे प्रत्याशी, हम सबके नॉमिनेशंस क्लियर हो चुके हैं। सारे प्रत्याशी के नाम क्लियर हो चुके हैं। कोई कंफ्यूजन नहीं है महागठबंधन की तरह कि यह सीट इनके पास है कि मेरे पास है। ऐसे में यह क्लैरिटी होने के बाद अब हम सब लोग जमीन पर उतर चुके हैं, कैंपेन कर रहे हैं। आज मैं स्वयं, मेरे प्रदेश अध्यक्ष उनका नामांकन है गोविंदगंज, मैं वहां जा रहा हूँ। तो हर कोई, हम लोगों ने तो अपनी कैंपेन की शुरुआत कर दी है, जहां महागठबंधन अभी तक एक दूसरे की दावेदारी को काटने का प्रयास कर रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि कौन कह रहा है कि तेजस्वी तय हैं? जब गठबंधन ही नहीं कह रहा है कि भैया तेजस्वी तय हैं, तो ऐसे में जनता या अगर इनके कार्यकर्ता अगर यह सोचते हैं कि जनता इनको स्वीकार करेगी, मैं नहीं मानता कि जिस गठबंधन के भीतर इतनी कंफ्यूजन हो, वो बिहार को एक विकास की सोच दे पाए। एनडीए में टिकट बंटवारे में सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पे आपके उभरने की चर्चा खूब हो रही है बिहार की सियासत में इस पर चिराग पासवान ने कहा कि बात बड़े-छोटे खिलाड़ी की नहीं है, बात हर किसी के सामर्थ्य की है। और यह बात शुरू से रखी गई थी कि जो जहां से जीतने की क्षमता रखता है उसको वहां से मौका मिलना चाहिए। और मैं तो भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का मैं धन्यवाद कहूंगा, विशेष तौर पर जो बड़ा दिल दोनों दलों ने दिखाया है। दोनों दल कंपैरेटिवली बाकी हम लोग जितने हैं उनसे बड़े हैं, पर उसके बावजूद जिस तरीके से एडजस्टमेंट किए गए हैं, तमाम दलों को सम्मानजनक तरीके से उनका गठबंधन में समावेश करने का, मुझे लगता है यही गठबंधन की सोच होनी चाहिए कि कैसे एक दूसरे को साथ लेते हुए गठबंधन को और मजबूत... चिराग पासवान ने कहा कि मेरा लक्ष्य बिल्कुल वही रहेगा कि 100% स्ट्राइक रेट रहे। चिराग पासवान कभी संविधान, आरक्षण, विभिन्न तरीके की बातें, पर बिना किसी गलत नैरेटिव में उलझे हुए, सिर्फ विकास का नैरेटिव होना चाहिए। बिहार में कैसे आने वाले दिनों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हम लोग उत्पन्न करेंगे, कैसे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट यहां पर किया जाएगा, शिक्षा, स्वास्थ्य को कैसे यहां पर बेहतर किया जाएगा और मौजूदा योजनाओं के तहत जितनी भी वेलफेयर स्कीम्स हैं, कैसे उसको और सशक्त किया जाएगा, इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा… जी मीडिया के रिपोर्टर रूपेंद्र श्रीवास्तव बार-बार पूछ के सीएम कौन होगा चिराग पासवान थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू… कहकर निकल जाते हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top