Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461771

महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को जागरूक किया

Oct 01, 2024 15:12:15
Sohagpur, Madhya Pradesh

स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें व्यवहार न्यायाधीश सुश्री मधुलिका मुले ने विद्यार्थियों को कानून और अपराध के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मोबाइल के सीमित और आवश्यक उपयोग की सलाह दी, यह बताते हुए कि कई बार हमें यह पता नहीं होता कि हम अपराध करने जा रहे हैं। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश तेजदीप सिंह सासन, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Nov 01, 2025 12:48:50
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 12:48:41
Patna, Bihar:मोकामा घटना को लेकर के बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अलावरु ने कहा कि आज प्रियंका गांधी ने एक बात कही है बिहार में डबल इंजन नहीं बल्कि सिंगल इंजन की सरकार चल रही है. सिंगल इंजन मतलब मोदी और शाह सरकार चला रहे हैं. जब से मोदी और शाह सरकार चला रहे हैं तब से क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है बेरोजगारी बढ़ता जा रहा है पेपर लीक का ग्राफ बढ़ता जा रहा है महंगाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मोकामा में जो घटना हुआ वह सिंगल इंजन के सरकार के कान और नाक के नीचे हुआ. आचार संहिता में यह कैसे हुआ बड़े-बड़े नेताओं के साथ आचार संहिता में यह सब हो रहा है. अगर गलती से उनकी सरकार बन गई वोट चोरी से अगर उनकी सरकार बन गई तो बिहार और बिहार की जनता का क्या होगा. चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली पर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किया इस पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली पर समय-समय पर सबूत के साथ सवाल उठा रहे हैं चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव आयोग नहीं रहा. यह बात हर दिन एक नए उदाहरण के साथ हम सबों के बीच आ रहा है. हम बिहार के सभी लोगों से अपील करना चाहेंगे कि जब तक इन वोट चोरों को गद्दी से उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक बिहार के युवाओं का बिहार के बेरोजगारों के लिए कार्य नहीं हो पाएगा.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 01, 2025 12:48:23
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील गोदावरी अभियांत्रिकी महाविद्यालयात मोठी चोरी झाल्याची घटना समोर आली आहे. मध्यरात्रीच्या सुमारास चोरट्यांनी महाविद्यालयातील कॅशियरच्या कार्यालयाचे कुलूप तोडून आत प्रवेश केला. महाविद्यालयाच्या कॅशियर काउंटर असलेल्या कार्यालयातून सुमारे १० ते ११ लाख रुपयांची रोख रक्कम चोरीला गेल्याची माहिती मिळत आहे या घटनेची माहिती मिळताच MIDC पोलिसांनी तात्काळ घटनास्थळी धाव घेतली असून पंचनामा करत करण्याचे काम सुरू आहे महाविद्यालयातील सीसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे पोलिसांकडून चोरट्यांचा माग काढण्याचे प्रयत्न सुरू आहेत. या घटनेमुळे शहरातील शैक्षणिक संस्थांच्या सुरक्षेचा प्रश्न पुन्हा एकदा ऐरणीवर आला आहे.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 01, 2025 12:47:04
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता अकबर खान और देवेश सुमन को गिरफ्तार किया है। जांच में दोनों की वारदात की साजिश रचने में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। इससे पहले इस मामले में सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात जमीन विवाद और क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी, जिसके तहत कांग्रेस नेता की हत्या के प्रयास में फायरिंग की गई थी। पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 01, 2025 12:46:57
Aligarh, Uttar Pradesh:अपडेट बाइट मनोज तोमर (मुख्य खाद्य अधिकारी) अलीगढ़ में मशहूर दुआ रहीम रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच और मक्खी निकलने का मामला वायरल हो गया है। आईटीआई रोड निवासी एक युवक ने स्विग्गी से चिकन काली मिर्च का ऑर्डर किया था। खाने में कॉकरोच और मक्खी निकलने पर उसने तुरंत शिकायत की। ग्राहक की शिकायत के बाद होटल संचालक ने पैसे वापस कर दिए, लेकिन मामले से अपनी जिम्मेदारी झाड़ ली। यह रेस्टोरेंट सिविल लाइन क्षेत्र के सर सैयद नगर मेडिकल रोड पर स्थित बताया जा रहा है। खबर वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया। सीएफओ मनोज तोमर ने बताया कि डीएम के आदेश पर होटल से सैंपल भर लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि खाना कितना अनहाइजेनिक था।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 01, 2025 12:46:12
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ एक ही रूम में सोए हुए थे, जिसकी सुचना उनकी पत्नी डॉ श्यामा रानी को लगी। सुचना मिलते ही उनकी पत्नी अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास पहुंची, तो वह दीवार फांद कर घर में चुपके से घुसी। उन्होंने देखा कि उनके पति किसी अन्य महिला के साथ सोए हुए थे, तो उन्होंने तीनों दरवाजे एक-एक कर लॉक कर दिए, इसके बाद ड्रामा चला। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के सामने किसी की नहीं चली; अंत में सीओ साहब छत से कूद कर हंगामा करने लगे। इस बीच माझीयाओ पुलिस ने सीओ के आवास से उनकी प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाने को सौंप दिया। पत्नी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था, लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ा गया; अब हम कानून का सहारा लेंगे। डॉ श्यामा रानी, सीओ की पत्नी वहीं सीओ के ससुर पूर्व सांसद ने कहा कि हमको इंसाफ चाहिए। आप लोग स्थानीय हैं, इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था। भाई ने कहा कि इस तरह के काम से मिया-बीवी की लड़ाई होती है, हम यही समझ रहे थे, लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ लिया; हमने प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है; हम कानून का सहारा लेंगे। श्रीराम मांझी, पूर्व सांसद, बिहार / रौशन कुमार, भाई पुलिस अधिकारी ने बताया कि माझीयाओ सीओ का फैमिली मैटर है; अब तक आवेदन नहीं आया है; आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नीरज कुमार, एसडीपीओ, गढ़वा
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 01, 2025 12:45:33
Noida, Uttar Pradesh:योगी की सभाओं में भारी भीड़ से डरी बिहार में आरजेडी, योगी प्रशंसक बोले बिहार में योगी मिर्च लग रही है आरजेडी के गुंडों को - बिहार में चुनावी मौसम में विपक्षियों को योगी मिर्च जमकर लग रही है... बिहार में इस वक्त योगी मिर्च जमकर ट्रेंड कर रही है... यह मैं नहीं कर रहा हूं योगी प्रशंसक कह रहे हैं... - योगी प्रशंसकों का कहना है कि योगी आ रहे हैं मिर्च बनकर बिहार गुंडो को बदमाशों को और विपक्षियों को लग रहे हैं... जहां-जहां योगी जा रहे हैं विपक्षियों का सूफड़ा साफ कर रहे हैं...इसीलिए वह उनका विरोध कर रहा है... - दूसरी तरफ राजद समर्थकों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ हिंदू मुसलमानों के बीच में बंटवारा कर रहे हैं बिहार में बुलडोजर की जरूरत नहीं है...ना बुलडोजर की तेजस्वी सरकार आने के बाद बुलडोजर गायब बिहार से गायब कर देंगे... बिहार को विकास चाहिए... योगी आदित्यनाथ यूपी में रहे अपना बुलडोजर वही चलाएं ना उनकी जरूरत है बिहार में ना उनकी बुलडोजर की...
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 01, 2025 12:45:22
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़ में सैनी समाज का 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन, 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे राजगढ़ (अलवर)। देवउठनी ग्यारस पर कस्बे के बांदीकुई मार्ग स्थित गंगाबाग मेला स्थल पर सैनी समाज सामूहिक विवाह एवं समाज उत्थान समिति राजगढ़ द्वारा 17वां अखिल भारतीय सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान 13 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। संगठन मंत्री बैनी प्रसाद सैनी ने बताया कि विवाह समारोह की शुरुआत कस्बे के देवीजी मंदिर से दूल्हों की सामूहिक बारात रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई गंगाबाग मेला स्थल पर पहुंचने से हुई। मार्ग में सैनी धर्मशाला के सामने पुष्प वर्षा के साथ दूल्हों एवं बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। विवाह स्थल पर सामूहिक तोरण की रस्म निभाई गई। इसके बाद पंडित जगदंबा प्रसाद शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया। समारोह के अंत में नवविवाहित वर-वधू को सामूहिक आशीर्वाद प्रदान किया गया।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 01, 2025 12:45:12
Yamuna Nagar, Haryana:आज यमुनानगर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मानवता का परिचय देते हुए हादसे में घायल लोगों को अपनी-अपनी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया। वास्तव में आज मेला कपाल मोचन के उद्घाटन के लिए उपयुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, एसडीएम विश्वनाथ सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला जब कपाल मोचन जा रहा था। इस दौरान उनके काफिले से पहले एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में ऑटो रिक्शा आ गया। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित ऑटो रिक्शा में बैठे लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। स्वयं घायलों को अपनी गाड़ियों में लेकर अस्पताल पहुंचे उपयुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी को अस्पताल में दाखिल करवाने और उनकी निगरानी के लिए एसडीएम विश्वनाथ को आदेश दिए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद यह काफिला मेला कपाल मोचन पहुंचा।
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 12:44:18
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में पुलिस कर्मियों, छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण और महिलाओं को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक किया। यह कार्यक्रम पं0 दीनदयाल सभागार और थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सेंट उमर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। एसएसपी ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया कि नए कानूनों में जांच प्रक्रिया पारदर्शी, त्वरित और पीड़ित-केंद्रित होगी। अपराध की सूचना दर्ज करने, डिजिटल साक्ष्य के उपयोग और महिला व बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही पर विशेष जोर दिया गया। अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार और कर्तव्य समझाए गए और सभी को सोशल मीडिया पर केवल सत्यापित जानकारी दी गई ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top