Back
Shwetal Dubey
Hoshangabad461771blurImage

महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को जागरूक किया

Shwetal DubeyShwetal DubeyOct 01, 2024 15:12:15
Sohagpur, Madhya Pradesh:

स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें व्यवहार न्यायाधीश सुश्री मधुलिका मुले ने विद्यार्थियों को कानून और अपराध के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मोबाइल के सीमित और आवश्यक उपयोग की सलाह दी, यह बताते हुए कि कई बार हमें यह पता नहीं होता कि हम अपराध करने जा रहे हैं। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश तेजदीप सिंह सासन, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

0
Report
Hoshangabad461771blurImage

मढई खुलने के पहले दिन सैलानियों को दिखा टाइगर

Shwetal DubeyShwetal DubeyOct 01, 2024 15:06:01
Sohagpur, Madhya Pradesh:

मढई के खुलने के पहले दिन जंगल सफारी का आनंद लेने आए सैलानियों को बाघ देखने का रोमांच मिला। भोपाल की अंजलि सिंह और अन्य पर्यटकों ने अपनी जिप्सी के सामने चलते हुए टाइगर को देखा। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले और सहायक संचालक अंकित जामोद को भी टाइगर दिखाई दिया। पर्यटकों ने पेंच और बांधवगढ़ के बाद सतपुड़ा को टाइगर साइटिंग के लिए अद्भुत और खास बताया और पार्क प्रबंधन द्वारा स्वागत की प्रशंसा की।

0
Report
Hoshangabad461881blurImage

मढई में पर्यटकों का स्वागत, जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंचे भारी संख्या में पर्यटक!

Shwetal DubeyShwetal DubeyOct 01, 2024 06:42:49
Suplai, Madhya Pradesh:

आज से मढई में पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार खोल दिए गए, जिसका उत्सव सारंगपुर देनवा नदी तट के दूसरी ओर धूमधाम से मनाया गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले ने पर्यटकों का फूलमाला व तुलसी पौधा देकर स्वागत किया। पहले ही दिन उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, भोपाल, दिल्ली, नोएडा सहित अन्य शहरों से पर्यटक सुबह 4 बजे मढई पहुंचे। स्तर के सहायक संचालक अंकित जामोद ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पार्क रेंजर PN. ठाकुर व अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।

0
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में नगर परिषद ने आयोजित किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

Shwetal DubeyShwetal DubeySept 26, 2024 04:45:57
Sohagpur, Madhya Pradesh:

बुधवार को नगर परिषद सोहागपुर द्वारा मंगल भवन में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसके तहत कई गतिविधियां हो रही हैं।

0
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में यशवंत जवार बने मधुर मिलन दशहरा महोत्सव के नए अध्यक्ष, शंभू दरबार में आयोजित हुई बैठक

Shwetal DubeyShwetal DubeySept 25, 2024 10:25:26
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर की दशकों पुरानी मधुर मिलन दशहरा महोत्सव समिति का इस वर्ष का अध्यक्ष ठेकेदार यशवंत जवार को सर्वसम्मति से चुना गया है। प्रतिवर्ष के अनुसार दशहरा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हेतु स्थानीय पलाश परिसर स्थित शंभू दरबार में समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को देर शाम हुआ। समिति के वरिष्ठ जनों सहित नगर के लोगों ने समाजसेवी एवं ठेकेदार यशवंत जवार को मधुर मिलन दशहरा महोत्सव समिति का अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

0
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Shwetal DubeyShwetal DubeySept 19, 2024 15:00:31
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े' के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विवेकानंद स्कूल में छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता की शपथ ली और जागरूकता फैलाई। नगर परिषद के स्वच्छता समन्वयक ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए। इससे पहले, कन्या शाला की छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया था। कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और स्कूल प्रबंधन मौजूद रहे।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में सम्मान समारोह में विधायक विजयपाल सिंह ने शिक्षकों के ऊपर की पुष्प वर्षा

Shwetal DubeyShwetal DubeySept 19, 2024 02:46:41
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर के सनफ्लावर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अशासकीय शिक्षण संगठन द्वारा आयोजित समारोह में विधायक विजयपाल सिंह ने शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी और नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल ने विकासखंड के 39 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और पौधे भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीआरसी राकेश रघुवंशी सहित अन्य जन शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। समाजसेवी और स्कूल संचालक भी इस समारोह में उपस्थित रहे।

0
Report