सोहागपुर के नगर के सभी शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। नगर के नए बस स्टैंड परिसर में स्वतंत्रता दिवस का विकासखंड स्तरीय समारोह आयोजित किया गया जिसमें जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने तिरँगा झन्डा फहराया। जनपद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के सन्देश के वाचन के पश्चात नगर के विद्यालयों के छात्र छात्राओं के के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
सोहागपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने किया ध्वजारोहण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उद्योग बंधु, व्यापार बंधु और श्रम बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई की जानकारी ली और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
थाना नंदग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों, प्रवीण और नेपाल सिंह, को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। वादी आसिफ ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी पिकअप गाड़ी पार्किंग से चोरी हो गई है। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आसपास के CCTV की जांच शुरू की। जांच के आधार पर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी बरामद की गई।
बुधवार को इटियाथोक बाजार के रेलवे स्टेशन रोड पर भगवान राम और सीता की भव्य शोभायात्रा निकालकर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, श्रवण कौशल और अजय राठौर ने बताया कि यह उत्सव अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। शोभायात्रा के दौरान जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने आरती-पूजन और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाइयों में आक्रोश,जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचे सपाई,शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग,अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी पर सपाइयों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. आज सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचे सपाइयों ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसपी केशव कुमार ने मंगलवार रात अकबरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही एसपी ने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया और कहा कि स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. यात्रियों की सुरक्षा में भी किसी तरह की लापरवाही न बरतें का निर्देश दिया।
नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में बुधवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई टाल दी गई। सुल्तानपुर की MP/MLA विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में जिरह पूरी करने के लिए अगली सुनवाई की तारीख 30 जनवरी तय की है। गौरतलब है कि कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दर्ज कराया था।