सिवनी मालवा नगर में विगत दिवस रामदेव बाबा का स्वागत द्वार निकालने तथा रामदेव बाबा की फोटो फटने के मामले में रामदेव बाबा समिति तथा जनप्रतिनधियों ने थाने पहुंच FIR करा नगर पालिका CMO तथा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। पूरे मामले को लेकर मंगलवार को सभी नगर पालिका कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंच SDM सरोज परिहार को कलेक्टर, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा।
रामदेव बाबा की फोटो फटने के मामले में FIR, नगर पालिका CMO पर कार्रवाई की मांग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सूरजपुर में वार्ड नंबर 2 में एक आरोपी ने प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी की जान ले ली। यह आरोपी कुलदीप साहू है, जिसने पहले दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंका था। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और जांच जारी है।
आगर-सुसनेर मार्ग पर ग्राम महुडिया के समीप अंधे मोड़ के कारण एक कार खाई में गिर गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। एक युवक को सिर और दूसरे को हाथ में चोट आई। घटनास्थल पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की क्रेन ने कार को बाहर निकाला। यह दूसरी घटना है जो दो दिन के अंदर इस क्षेत्र में हुई है, जहां डायरेक्शन साइन बोर्ड की कमी सामने आई है।
बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झांसी में प्राचार्य प्रोटीके शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा और विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा एवं दीपशिखा शर्मा उपस्थित रहीं। प्रगति शर्मा ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की, जबकि उमाकांत ओझा ने छात्रों को सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को अपने परिजनों को भी सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
बुरहानपुर की रेणुका कृषि उपज मंडी का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में पेयजल, सफाई और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि किसानों की उपज के लिए अलग से व्यवस्था की जाए और उनकी मांगों को पूरा किया जाए। पेयजल और शौचालय की व्यवस्था संतोषजनक मिली, लेकिन एक तोल काटा बंद था, जिसे जल्द चालू करने का आदेश दिया गया। सांसद ने किसानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मथुरा के थाना इलाके के नगला अर्जुन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षो में हुई बहस के बाद अचानक गोली चली। वहीं गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
बुरहानपुर में कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विधायक अर्चना चिटनिस के निवास पर ज्ञापन देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष रिंकू टांक ने बताया कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हो रही है, जिससे महिलाएं असुरक्षित हैं। विधायक चिटनिस से मिलने का प्रयास विफल रहा, जिसके बाद कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
झांसी में डायल 112 पुलिस के साथ बहस और तू-तू, मैं-मैं का एक वीडियो वायरल हो गया है। यह घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के टना-टन मॉडल शॉप के बाहर की बताई जा रही है। वीडियो ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।
सामुदायिक केंद्र नूंह में जिला स्तरीय बाल महोत्सव- 2024 की शुरुआत उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कार्यक्रम में नशे के खिलाफ जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि बच्चों को नशे से मुक्त समाज के लिए शिक्षित करना होगा। खड़गटा ने बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की सराहना की, जो उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देती हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे उनकी प्रतिभा को मंच मिला।