Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461223

सिवनी मालवा में सर्व ब्राह्मण विप्र नारी शक्ति ने मनाया हरियाली तीज

Aug 13, 2024 04:25:33
Seoni Malwa, Madhya Pradesh

सिवनी मालवा में सर्व ब्राह्मण विप्र नारी शक्ति संस्था द्वारा हरियाली तीज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने हरे रंग का श्रंगार कर लड्डू गोपाल की झांकी सजाई, पूजा-अर्चना की और सुहाग सामग्री भेंट की। साथ ही, सभी महिलाओं ने वृक्षारोपण भी किया। इस उत्सव में नगर अध्यक्ष उषा उदासी समेत कई महिलाओं ने भाग लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Dec 02, 2025 13:06:56
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 02, 2025 13:06:37
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल के नाला मोहल्ले में कुआँ मिलने दावे पर प्रशासन बोले: पौराणिक कुआँ नहीं। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हें लगता है कि यहाँ कुआँ हो सकता है लेकिन वह लिखित में अभी कुछ नहीं कह सकते। जिलाधिकारी संभल को बताएंगे, उसके बाद उनके निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी। लेखपाल राहुल धारीवाल ने बताया कि इस इलाक़े में कोई कुआँ दर्ज नहीं है, यह आबादी क्षेत्र है और वो टीवी पर आकर ऐसी बात नहीं कहेंगे। पौराणिक कुएँ जो संभल इलाके के थे, वो पहले ही ढूंढे जा चुके हैं और इससे इस इलाके का रिश्ता नहीं है। हिन्दू आबादी और मुस्लिम आबादी से भी बाइट ली गई। आसपास लगभग तीस साल से रहने वाले लोग कहते हैं कि कभी कुआँ नहीं देखा गया। वॉकथ्रू में यह कहा गया कि अगर हुआ होता तो मकानों को कैसे बनने दिया गया, इस मामले की जाँच होनी चाहिए। Rahul Dhariwal ने कहा कि पौराणिक कुएँ ढूंढे जा चुके हैं, इसलिए यह नहीं बोला जा सकता कि वह पौराणिक कुआँ है.
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 02, 2025 13:06:16
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल से नाला कॉलोनी पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार का कहना है कि उनको ऐसा लग रहा है कि यहाँ कुआँ हो सकता है लेकिन वह इस बारे में अभी लिखित में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी संभल को इस बारे में बताएंगे, उसके बाद जिलाधिकारी का जैसा निर्देश होगा, उस पर कार्रवाई होगी। लेखपाल राहुल धारीवाल ने बताया कि इस इलाक़े में कोई कुआँ दर्ज नहीं है, यह आबादी क्षेत्र है और वह टीवी पर आकर कोई ऐसी बात नहीं करेंगे। जो पौराणिक कूप संभल इलाके के थे वह पहले ही खोजे जा चुके हैं, उससे इस इलाके का कोई लेना-देना नहीं है। हिन्दू आबादी और मुस्लिम आबादी दोनों से ही बाइट लिए जा चुके हैं। दोनों ही हिंदू और मुसलमान जो नाला मोहल्ले के आस पास करीब तीस साल से रहते हैं, उनका कहना है कि कभी कोई कुआँ नहीं देखा गया है। मैंने वॉक थ्रू में कहा है कि अगर यह हुआ था तो इस पर मकानों कैसे बनने दिया गया, इस मामले में जाँच होनी चाहिए। राहुल धारीवाल ने कहा कि जैसा कि पौराणिक कुएँ खोजे जा चुके हैं, इसलिए यह क़तई नहीं बोला जा सकता कि यह पौराणिक कुआँ है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 02, 2025 13:05:00
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 02, 2025 13:04:08
Agar, Madhya Pradesh:एंकर – मध्यप्रदेश में खाद का संकट अब भयावह रूप ले चुका है। आगर मालवा के सुसनेर से आई एक तस्वीर पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर रही है। यहाँ लाइन में किसान नहीं, बल्कि उनके आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के कागज़ खड़े हैं। किसान सुबह होते ही अपनी पहचान सड़क पर रख जाते हैं—क्योंकि भरोसा अब कागज़ों पर ज्यादा रह गया है। हालत ये है कि पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जा रहा है। वीओ – “एमपी गजब है, सबसे अजब है”—आज ये जुमला एक बार फिर هकीकत बन गया। खाद केंद्रوں پر भीड़ इतनी ज्यादा और व्यवस्था इतनी अव्यवस्थित कि किसान खुद की जगह दस्तावेजों को लाइन में लगा रहे हैं। कहीं जमीन के कागज़ धूप में तप रहे हैं, तो कहीं आधार कार्ड पत्थरों से दबाकर रखे गए हैं—ताकि नंबर न छूटे और उम्मीद बनी रहे। वीओ – किसान बताते हैं कि कागज़ लाइन में रखने की मजबूरी इसलिए है, क्योंकि घंटों लंबा इंतज़ार करना मुश्किल हो जाता है। अगर कागज़ लाइन में रखे हों तो वे कम से कम चाय-पानी के लिए जा सकते हैं। और उनके अनुपस्थित रहने के दौरान दूसरे किसान दस्तावेज़ों की लाइन का ध्यान रखते हैं, ताकि कोई बीच में घुस न जाए। यानी सिस्टम ने किसानों को इस हाल तक पहुँचा दिया कि अब वे खुद अपने दस्तावेज़ों की पहरेदारी कर रहे हैं। बाइट - किसान वीओ – हर दिन करीब 50 किसानों को ही कूपन मिल पा रहे हैं। एक कूपन पर 2 से 5 बोरी यूरिया और एक बोतल नैनो यूरिया दी जा रही है। लेकिन नैनो यूरिया को लेकर जागरूकता की कमी है, इसलिए किसान इसे लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे… और नाराज़गी बढ़ती जा रही है। उधर, वितरण केंद्र पर रोजाना सीमित मात्रा में खाद पहुँच रही है, जबकि जरूरतमंद किसानों की संख्या कई गुना अधिक है। नतीजा—कई किसान तीन-तीन दिन से लाइन में लगे हैं, फिर भी नंबर नहीं आ रहा। बाइट - किसान वीओ – किसानों का कहना है कि वे सुबह 6 बजे से खेत-घर का काम छोड़कर लाइन में पहुँच जाते हैं। सड़क पर बिछे दस्तावेज़ कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं… बल्कि किसानों की बेबसी की कहानी है। बाइट – किसान वीओ – वहीं अधिकारी दावा कर रहे हैं कि गोदामों में खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, लेकिन जमीनी स्तर पर वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। वीओ – किसान साफ कह रहे हैं—सिंचाई का समय निकल रहा है, फसल जोखिम में है और इंतज़ार अब असहनीय होता जा रहा है। अब बड़ा सवाल ये है—जब सरकार खेत तक सुविधा पहुँचाने का दावा करती है, तो किसान अपनी पहचान सड़क पर क्यों बिछा रहा है? और क्या कभी ये अंतहीन लाइन खत्म होगी?
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 02, 2025 13:03:31
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में इंद्रावती नदी बचाव संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले हजारों किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया, घेराव से पहले 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लाल बाग मैदान में किसान संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया इसके बाद किसान संगठनों द्वारा रैली निकाली गई, शहर के मुख्य मार्गों चौक चौराहों से होती हुई रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची यहां किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, बता दें कि किसान संगठनों ने बस्तर के धान खरीदी केंद्रों में मक्का खरीदी की व्यवस्था करने की मांग की है , किसान संगठनों का कहना है कि सरकार ने 2400 रुपए प्रति क्विंटल में मक्का खरीदी का ऐलान किया है लेकिन मक्का खरीदी की व्यवस्था नहीं की है जिसके चलते बस्तर के किसान बिचौलियों को मक्का बेचने को मजबूर है, इसके साथ ही किसान संगठनों ने कृषि में उपयोग होने वाली वस्तुओं से जीएसटी हटाने की भी मांग की है साथ ही किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देने की भी मांग सरकार से की गई है, इसके अलावा किसान संगठनों ने बोधघाट परियोजना को रद्द करने की भी मांग की है। किसान संगठनों के इस आंदोलन का साथ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज और मां दंतेश्वरी बोधघाट संघर्ष समिति ने भी दिया
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 02, 2025 13:02:33
Darbhanga, Bihar: Slug-Singh Pharmacy में बड़ी चोरी हुई। महज दूरी पर LahariyasaraI थाने से स्थित दवा दुकान में बीती रात 1 लाख रुपये नगद और लगभग 6 लाख रुपये के दवाइयों की चोरी हो गई। दुकान संचालिका वीना सिंह ने बतया कि घटना बीती रात की है। सुबह दुकान खोलने पर ताला टूटा पाया गया और अंदर से नगद पैसा और दवाइयाँ चोरी हो चुकी थीं। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें संदिग्धों की गतिविधियाँ साफ नजर आ रही थीं। पीड़िता ने थाने से दूरी होने के बावजूद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि अगर पुलिस गश्त सक्रिय रहती तो संभवतः घटना रोकी जा सकती थी। उसने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 02, 2025 13:02:09
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर ख़ासमहल स्थित सदर अस्पताल कैम्पस मे एक और 100 बेड अस्पताल का कल होगा उद्घाटन, झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी उद्घाटन करेंगे, मंत्री कल दोपहर के बाद इस 100 बेड के नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, नए बने अस्पताल के साथ ही राज्य का पहला सिलकोशिश जाँच केंद्र का भी उद्घाटन मंत्री करेंगे, सिविल सर्जन शिसीर पाल ने बताया कि करोड़ों के बने इस 100 बेड के अस्पताल का शौगात मंत्री कोल्हान वासियों को देंगे, उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल मे पहले 100 बेड के अस्पताल से इसकी शुरुआत हुई थी, अब 100 बेड का और अस्पताल बन जाने से कोल्हान की जनता को इस अस्पताल का भी लाभ मिलेगा, उन्होंने बताया कि अब अधिक मरीज का इलाज यंहा हो सकेगा, राज्य सरकार विकास का कार्य कर रही है, उसी को देखते हुए यंहा 100 बेड का अतिरिक्त अस्पताल बनाया गया है, अब यंहा अस्पताल के उद्घाटन के बाद 200 बेड का अस्पताल यंहा चलेगा, जिससे कोल्हान के मरीजों को इस अस्पताल का सुविधा मिल पाएगा, वंही उन्होंने कहा कि झारखण्ड का पहला लैब का उद्घाटन मंत्री के हाथों होगा, जंहा शिलकोशिश पीड़ित मरीजों की जाँच होगी.
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 02, 2025 13:01:48
Patna, Bihar:बिहार में नई सरकार तेजी से कामकाज कर रही है। विपक्ष बीजेपी की मंशा पर निशाना साध रहा है और महाराष्ट्र की कहानी यहां भी दोहराने की बात कर रहा है—यानी बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। कांग्रेस कह रही है कि सरकार अब भी बीजेपी चला रही है और सभी फैसले बीजेपी अपने तरीके से कर रही है। सत्ता पक्ष विपक्ष की बातों को मीडिया में बने रहने के लिए कुछ भी बोलते रहने की कवायद करार दे रहा है। बाइट 1 भाई वीरेंद्र, राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता, आदि बाइट्स के माध्यम से विभिन्न दलों के विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। गठबंधन सहयोगी आदि के अनुसार बीजेपी कुछ भी कर सकती है, पर आस-पास के राज्यों में चुनाव के बाद कदम उठाएगी। पहले गृह विभाग जेडीयू के पाले से बीजेपी के खेमे में आने को विपक्ष शुरुआत मान रहा है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष पद बीजेपी के खाते में जाने को दूसरा कदम करार दे रहा है। विपक्ष इस उम्मीद में है कि कुछ राजनैतिक बयानबाजी और माहौल बने ताकि मुरझाए विपक्ष को थोड़ी राहत मिले, जबकि सत्तापक्ष विपक्ष के बयान को ख्याली पुलाव बताते हुए कह रहा है कि बिहार में शानदार बहुमत के साथ शानदार सरकार चल रही है और विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Dec 02, 2025 13:01:23
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top