Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

आम आदमी पार्टी, नर्मदापुरम ने ग्राम चांदकिया के आदिवासी किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की |

Jul 17, 2025 12:18:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh
आम आदमी पार्टी (आप) की नर्मदापुरम इकाई ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में आज सिवनी मालवा विधानसभा (क्रमांक 136) क्षेत्र के केसला ब्लॉक के ग्राम चांदकिया के आदिवासी किसानों की डैम परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई उनकी भूमि का तत्काल और उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर नर्मदापुरम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की और बताया कि
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 10:37:57
Noida, Uttar Pradesh:
हैदराबाद: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने GST सुधारों पर कहा, "हमें चिंता है कि इससे राज्यों को परेशानी होगी... राज्यों को मुआवजा दिया जाना चाहिए, या उन्हें उपकर के दायरे में लाया जाना चाहिए..."
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Sept 04, 2025 10:37:42
Noida, Uttar Pradesh:
Uttar Pradesh के ८ - १० मुस्लिम सेंसेटिव ज़िलों से में बारावफात जुलूस पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारियों पर इनपुट दिलवाये सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट विज़ुअली स्टैब्लिश हो LIU का कोई इनपुट हो तो बताये संवेदनशील स्पॉट्स की जानकारी मुस्लिम रिएक्शंस : हमारे ही त्योहारों पर सुरक्षा के इतने कड़े इन्तेज़ामात क्यों ? input from kaushambi--- visuals Muslim byte - आशिफ रज़ा, मौलाना & बाइट-- नुरुल इस्लाम
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 04, 2025 10:37:18
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ एबीवीपी अंकित शुक्ला राष्ट्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज होने के मामले में एबीवीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंसमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच मंडल आयुक्त अयोध्या को सौपी कल पीसीआई का एलॉय लेटर प्राप्त हुआ है रामस्वरूप मेमोरियल अगर उनका नवीनीकरण हुआ था तो 3 सितंबर को लेटर क्यों जा रही हो किया गया 2 साल जो विद्यार्थियों का नुकसान हुआ है उसकी जांच की जाए और विश्वविद्यालय को बंद किया जाएऐसे शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलने का समय आ गया हैजिनकी मान्यता नहीं है और सीट एलाट की जा रही है ऐसे शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाया जाए सीओ के आने के बाद लाठी चार्ज किया गया, किसने कहने पर लाठी चार्ज किया आज विद्यार्थी परिषद के छात्र उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगेशिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाया जाए, 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य हों
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 04, 2025 10:37:13
Noida, Uttar Pradesh:
0409ZUP_LKO_AKHILESH_X Akhilesh Yadav @yadavakhilesh भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है। भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 10:37:07
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली एनसीआर से ड्रैग करें दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है यमुना खतरे के निशान से लगातार ऊपर बह रही है 2010 में आई बाढ़ का भी रिकॉर्ड इस बार टूट गया है ऐसे में जमुना बाजार लोहे के पुल के पास स्थित नीली छतरी के मंदिर में भी 10 फुट से ज्यादा पानी भर गया है
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 10:37:02
Noida, Uttar Pradesh:
चमोलीबद्रीनाथ धाम में माता मूर्ति का उत्सव बामन द्वादशी के पर्व पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जहाँ भगवान नारायण की गद्दी, उनके प्रतिनिधि श्री उद्धव जी और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ, माणा गांव में माता मूर्ति मंदिर जाती है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य भगवान नारायण का अपनी माँ से मिलना और कुशल क्षेम पूछना है, जिसके बाद उन्हें राजभोग लगाया जाता है और स्थानीय लोग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से इस मिलन का जश्न मनाते हैं। यह उत्सव श्री उद्धव जी और रावल को बदरीनाथ मंदिर परिसर से बाहर अन्य क्षेत्रों में आने-जाने की अनुमति भी प्रदान करता है। उत्सव का महत्व और परम्परा: माता-पुत्र का मिलन: यह उत्सव भगवान नारायण के अपनी माँ, माता मूर्ति से मिलने का प्रतीक है, जहाँ वे एक-दूसरे का हालचाल पूछते हैं। भक्ति का प्रदर्शन: सैकड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर बदरीनाथ धाम पहुँचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं। सांस्कृतिक महत्व: माणा गांव की महिलाएँ झुमेलो और पौणा नृत्य जैसी पारंपरिक लोक प्रस्तुतियों से उत्सव का रंग जमाती हैं। धार्मिक अनुमति: इस मिलन के बाद, बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी और रावल को नर-नारायण पर्वत सहित अन्य स्थानों पर जाने की अनुमति मिल जाती है। उत्सव का विवरण: समय: यह उत्सव बामन द्वादशी के पर्व पर आयोजित किया जाता है। भाग लेने वाले: भगवान नारायण की गद्दी, श्री उद्धव जी, रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी आचार्यगण, और सैकड़ों श्रद्धालु इसमें भाग लेते हैं। प्रक्रिया: भगवान की गद्दी और उद्धव जी की डोली उत्सव यात्रा के साथ माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर तक जाती है। समापन: पूजा-अर्चना और राजभोग के बाद, श्री उद्धव जी बदरीनाथ मंदिर में वापस विराजमान हो जाते हैं।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 10:36:57
Noida, Uttar Pradesh:
चमोली बद्रीनाथ धाम में माता मूर्ति का उत्सव बामन द्वादशी के पर्व पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जहाँ भगवान नारायण की गद्दी, उनके प्रतिनिधि श्री उद्धव जी और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ, माणा गांव में माता मूर्ति मंदिर जाती है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य भगवान नारायण का अपनी माँ से मिलना और कुशल क्षेम पूछना है, जिसके बाद उन्हें राजभोग लगाया जाता है और स्थानीय लोग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से इस मिलन का जश्न मनाते हैं। यह उत्सव श्री उद्धव जी और रावल को बदरीनाथ मंदिर परिसर से बाहर अन्य क्षेत्रों में आने-जाने की अनुमति भी प्रदान करता है। उत्सव का महत्व और परम्परा: माता-पुत्र का मिलन: यह उत्सव भगवान नारायण के अपनी माँ, माता मूर्ति से मिलने का प्रतीक है, जहाँ वे एक-दूसरे का हालचाल पूछते हैं। भक्ति का प्रदर्शन: सैकड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर बदरीनाथ धाम पहुँचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं। सांस्कृतिक महत्व: माणा गांव की महिलाएँ झुमेलो और पौणा नृत्य जैसी पारंपरिक लोक प्रस्तुतियों से उत्सव का रंग जमाती हैं। धार्मिक अनुमति: इस मिलन के बाद, बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी और रावल को नर-नारायण पर्वत सहित अन्य स्थानों पर जाने की अनुमति मिल जाती है। उत्सव का विवरण: समय: यह उत्सव बामन द्वादशी के पर्व पर आयोजित किया जाता है। भाग लेने वाले: भगवान नारायण की गद्दी, श्री उद्धव जी, रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी आचार्यगण, और सैकड़ों श्रद्धालु इसमें भाग लेते हैं। प्रक्रिया: भगवान की गद्दी और उद्धव जी की डोली उत्सव यात्रा के साथ माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर तक जाती है। समापन: पूजा-अर्चना और राजभोग के बाद, श्री उद्धव जी बदरीनाथ मंदिर में वापस विराजमान हो जाते हैं।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 10:36:44
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली एनसीआर से ड्रेग करें हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा दीवार में लगे कंक्रीट के ब्लॉक पानी में बहे, 80 घंटे से चल रहा है हथिनीकुंड बैराज से दिल्ली की तरफ पानी बैराज के सभी गेट अभी भी खुले
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Sept 04, 2025 10:36:32
Noida, Uttar Pradesh:
मौत से खेलकर मंजिल तक पहुंचते लोग !
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 10:36:28
Noida, Uttar Pradesh:
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय कुमार निषाद ने GST में हुए सुधारों पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि अगर गरीबों के कल्याण के लिए सोचा गया है, तो गरीबों का कल्याण तभी होगा जब उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी... आज देश में रोटी, कपड़ा और मकान पर GST कम किया गया है... मैं जनता और अपनी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।"
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 04, 2025 10:36:07
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचलियों के प्रति अपना कर्तव्य निभाने में राज्य के सभी सांसद नाकाम- सुरेंद्र चौहान • लोगों की मदद के लिए PM मोदी को पत्र लिखेंगे शिमला के मेयर एंकर—- नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने हिमाचल प्रदेश के सांसदों की ओर से प्रभावितों तक मदद न पहुंचाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है. चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भीषण आपदा से जूझ रहा है और राज्य के सांसद कहीं भी नज़र नहीं आ रहे. अब तक प्रभावितों की कोई मदद नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और हिमाचल प्रदेश के लिए मदद की मांग उठाएंगे. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इससे पहले साल 2023 की आपदा में भी उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के पास जाकर मदद मांगी थी. उन्होंने कहा कि सांसदों को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से सीख लेने की ज़रूरत है. VO—- नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार विजन वाले नेता हैं. उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर आपदा में हिमाचल प्रदेश की मदद करने की बात कही है. हिमाचल प्रदेश में भीषण आपदा आयी है और केंद्र सरकार का हिमाचल के बारे में कोई ज़िक्र ही नज़र नहीं आ रहा है. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि आपदा के इस वक़्त में राजनीति छोड़ लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए काम किया जाना चाहिए. बाइट—- सुरेंद्र चौहान, मेयर, नगर निगम शिमला
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 10:36:03
Noida, Uttar Pradesh:
मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के जयसिंहपुरा गणेश टीला के खादर इलाके में घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 10:35:56
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:

पंजाब में हालात बेहद गंभीर है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिन गांवों में इस समय जाना मुश्किल हो गया है, वहां पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजने के लिए ड्रोन उतार दिए हैं. सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार की ये राहत भरी पहल है. सरकार हर ज़रूरतमंद तक समय पर मदद पहुंचाने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. यह तकनीक आधारित राहत अभियान उन सैकड़ों लोगों के लिए उम्मीद बन गया है जो कई दिनों से फंसे हुए थे.

0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Sept 04, 2025 10:35:45
Noida, Uttar Pradesh:
बकरे से भिड़ गया शख्स
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Sept 04, 2025 10:35:02
Noida, Uttar Pradesh:
एस्केलेटर पर बिगड़ा महिला का बैलेंस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top