ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र के एक खेत में तेंदुए के घूमने का 36 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वीडियो डीएफओ तक पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सर्चिंग कराई। हालांकि, तेंदुए की मौजूदगी की कोई पुष्टि नहीं हुई। डीएफओ ने कहा कि वीडियो में स्पष्ट नहीं है कि यह तेंदुआ ही है। उन्होंने शहरवासियों से ऐसी किसी भी सूचना की तत्काल जानकारी देने की अपील की है। वन विभाग की टीम जांच में जुटी है।
ग्वालियर के एक खेत में तेंदुए के घूमने का वीडियो हुआ वायरल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्यावर्त बैंक सैदापुर में चोरी हुई। मामला सीओ धौरहरा के संज्ञान में आते ही प्रार्थना पत्र के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए टीम गठित कर चोरी के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिया और पुलिस टीम ने महज 7 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लैपटॉप बरामद कर लिया।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में हिंदू समुदाय आक्रोशित है जिसको लेकर आज करनैलगंज क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से देकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार, हत्या, विस्थापन और महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार पर हस्तक्षेप करने की मांग की। यही नहीं ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वर्ष 1971 की भांति सेना भेजकर हिंदुओं के जान माल की रक्षा करें।
भमोरा थाना क्षेत्र के अखा ढका गांव में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर राजेन्द्र कुमार गोयल ने 10 ग्रामीणों से सात-सात हजार रुपए की रिश्वत ली। पीड़ित ग्रामीणों ने राजेन्द्र कुमार गोयल के खिलाफ सीडीओ से शिकायत की है।
बरेली के चौकी चौराहे पर भारी संख्या में सपाइयों ने अमित शाह के बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सपाइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस बल ने सपाइयों को रोका और नोकझोंक हुई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे सीएमओ विश्राम सिंह की गाड़ी खराब हुई, तो लोगों ने धक्का देकर स्टार्ट किया। धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के नूरी नगर में पैसे के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
25 वर्षीय राजू बाइक से जा रहा था। वह अत्याधिक शराब नशे में होने के चलते बाइक को नहीं सम्भाल सका जिससे चलती बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार राजू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तिलहर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 102 शिकायतें आईं जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पिछले समाधान दिवस की शिकायतों का फीडबैक भी जिलाधिकारी ने लिया। शिकायतों के निस्तारण में कमी होने पर डीएम ने घोर आपत्ति व्यक्ति करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
महोबा के कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन ने धरना देते हुए 7 मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामखिलावन शुक्ला और प्रवक्ता महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए किसानों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की। किसानों ने कहा कि सरकारी मूंगफली बिक्री केंद्रों पर किसानों की उपज खरीदने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही, बल्कि व्यापारियों का माल खरीदा जा रहा है। ऐसे में किसानों की मूंगफली वरीयता के क्रम में खरीदे जाने की मांग की गई है।
शाहजहांपुर के तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। असहाय, दिव्यांग, विधवा और बेसहारा महिलाओं को कंबल बांटे गए। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 11 मत्स्य पालकों के पट्टा धारकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।