ग्वालियर के एक खेत में तेंदुए के घूमने का वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र के एक खेत में तेंदुए के घूमने का 36 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वीडियो डीएफओ तक पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सर्चिंग कराई। हालांकि, तेंदुए की मौजूदगी की कोई पुष्टि नहीं हुई। डीएफओ ने कहा कि वीडियो में स्पष्ट नहीं है कि यह तेंदुआ ही है। उन्होंने शहरवासियों से ऐसी किसी भी सूचना की तत्काल जानकारी देने की अपील की है। वन विभाग की टीम जांच में जुटी है।
ग्वालियर के गोपाल मंदिर में 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण
ग्वालियर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष आकर्षण रहता है। 1921 में स्थापित इस मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्तियों को 100 करोड़ रुपये के बहुमूल्य गहनों से सजाया जाता है। इन गहनों में 55 पन्ना जड़ित सात लड़ी का हार, सोने की बांसुरी जिस पर हीरे जड़े हैं, सोने की नथ और जंजीर शामिल हैं। मंदिर की स्थापना ग्वालियर रियासत के शासक माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी। भक्त इस अद्भुत श्रृंगार को देखने के लिए वर्षभर प्रतीक्षा करते हैं। चांदी के पूजा पात्र भी इस अवसर पर उपयोग किए जाते हैं।
ग्वालियर में नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा
ग्वालियर के मोहनपुर इलाके में पुलिस ने नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से 11 भरे और 40 खाली टीन बरामद किए गए। साथ ही एक हजार स्टीकर भी मिले। जांच में पता चला कि लोकल रिफाइंड तेल पर गगन ब्रांड के रैपर लगाकर बेचा जा रहा था। बाहोंडापुर के किशनबाग क्षेत्र में मलखान आदिवासी की दुकान पर भी छापा मारा गया, जहां से मिस्ड ब्रांड तेल के तीन टीन और रैपर बरामद हुए। मलखान खुद भी दुकान से तेल बेचता था और अन्य दुकानदारों को भी बड़ी मात्रा में सप्लाई करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पातालकोट एक्सप्रेस में आरपीएफ ने फर्जी लेडी टीटी को पकड़ा
पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में फर्जी लेडी टीटीई को पकड़ा गया। वह बिना टिकट यात्रियों को पकड़ रही थी। आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ग्वालियर से झांसी के बीच चेकिंग कर रही थी। आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है।
सिंधिया ने ग्वालियर में नई शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के ऐतिहासिक जीवाजी क्लब में नई शूटिंग रेंज, क्रिकेट ट्रैफ और स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया। नवनिर्मित शूटिंग रेंज को इस बार ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध शूटर मनु भास्कर के नाम पर रखा गया है।
जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता, सेवा भारती ने किया पहला स्थान
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा गोपाल मंदिर फूलबाग में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सेवा भारती ने दही हंडी फोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया, ग्राम सिंगापुर की टीम ने दूसरा स्थान और नगर निगम की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
MP के भंवरपुरा में परिवार के 2 गुंटो में हुई झड़प
भंवरपुरा थाना क्षेत्र में 6 बीघा जमीन के विवाद को लेकर दो परिवारों में झड़प हो गई थी। एक गुट ने दूसरे गुट पर बंदूक, धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
MP के चकरी मेले में कलाकारों ने साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया
ग्वालियर नगर निगम द्वारा आयोजित ऐतिहासिक चकरी मेले में कलाकारों ने सुदर्शन चक्र घुमाने, हूसली उठाने और पत्थर तोड़ने जैसे साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया। यह मेला प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के अगले दिन आयोजित होता है।
MP में 108 एंबुलेंस की मदद से हो रही थी अवैध शराब तस्करी जिसको बैलगाडा पुलिस ने पकड़ा
मध्य प्रदेश में 108 एंबुलेंस का फायदा उठाकर शराब तस्करी का मामला सामने आया। बैलगाडा पुलिस ने एसडीओपी जितेंद्र नागर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस के अंदर से अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद कीं। तस्कर एंबुलेंस का हूटर बजाते हुए शराब ले जा रहे थे।
इंदौर की महिला डॉक्टर से बस में हुई मारपीट वहीं ग्वालियर में दर्ज कराई गई FIR
इंदौर की एक महिला डॉक्टर के साथ चलती बस में मारपीट की घटना सामने आई है। गुना और ब्यावरा के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक अन्य महिला ने डॉक्टर पर हमला किया। पीड़िता ने अपने पति को फोन कर बुलाया, लेकिन आरोपी दंपति धमकी देकर फरार हो गए। महिला डॉक्टर ने ग्वालियर के झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
MP में चोर ने चुराई बाइक की जानकारी दीवार पर छोड़ी
जनकगंज क्षेत्र में 6 महीने पहले चुराई गई बाइक का चोर 13 अगस्त की रात बाइक के मालिक सिद्धार्थ शर्मा के घर आया और दीवार पर लिखा कि बाइक यूपी के औरैया कोतवाली थाने में खड़ी है।
ग्वालियर जिले में बारिश के दौरान कार जमीन में समाई
ग्वालियर जिले के डबरा के पिछोर कस्बे में रामलीला मैदान की मिट्टी धंसने से एक कार अचानक जमीन में समा गई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
MP में घायलों से विधायक राठौड़ ने अस्पताल जाकर की मुलाकात
भितरवार के ग्राम काकेटो में घर की पटोर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने घायल व्यक्तियों से मिलने अस्पताल का दौरा किया।
स्वतंत्रता दिवस पर 16 जान लेने के मामले में बंद कैदियों को मिली ग्वालियर जेल से रिहाई
ग्वालियर सेंट्रल जेल में 14 वर्षों से जान लेने के मामले में सजा काट रहे 16 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस पर रिहाई मिली। जेल से बाहर आकर कैदियों ने राहत की सांस ली और खुशी जताई।
ग्वालियर सेंट्रल जेल में 16 कैदियों को मिली स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी
ग्वालियर सेंट्रल जेल में पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से हत्या के मामले में जेल में सजा काट रही 16 कैदियों को गुरुवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी मिल गई। स्वतंत्रता दिवस की मौके पर जेल से छूटने पर कैदियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का हिंदू महासभा ने विरोध किया
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का हिंदू महासभा ने विरोध किया है। महासभा ने प्रधानमंत्री से इस मैच को रद्द करने की अपील की है।
ग्वालियर की मुरार स्थित वैशाली नदी पर कार्य सेवा का काम निरंतर जारी
ग्वालियर की वैशाली नदी पर जीर्णोद्धार का कार्य लगातार जारी है। शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और संभागीय प्रभारी विजय दुबे ने कर सेवा में हिस्सा लिया।
नाग पंचमी पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने नाग पंचमी पर अपनों पर ही साधा निशाना। कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात के दौरान बोले दिग्विजय सिंह- आज नाग पंचमी भी है, सब लोग नाग की पूजा करो लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत रहो।