
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पुतला दहन, सनातन धर्म सेना का विरोध
तेलंगाना के तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद बढ़ने पर ग्वालियर में राष्ट्रीय सनातन धर्म सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पुतला दहन किया। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती शुक्ला ने आरोप लगाया कि रेड्डी ने सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश रची है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे राजनीतिक नेताओं को मंदिरों से दूर रखा जाए और सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना की जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो देश भर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने डबरा के हालात को लेकर जताई चिंता
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘मैं बाहर होने की वजह से आपके बीच नहीं आ पाई लेकिन जल्द ही डबरा वासियों के बीच होगी मौजूद’ अधिकारियों से लगातार हो रही है पूर्व मंत्री इमरती देवी की बातचीत पिछली बार बाढ़ आने पर इमरती देवी ने खुद के खर्चे से खाना बाटा था।
ग्वालियर में बड़ा हादसा होने से टला
यह घटना ग्वालियर के भितरवार तहसील वीर हनुमान चौराहे से आगे दियादाह रोड की ओवरलोड ट्रॉली में खाद भरकर ले जा रहा ट्रैक्टर आगे से उठा। ड्राइवर और राहगीर बाल-बाल बचे।
भितरवार का ग्वालियर से संपर्क टूटा, डबरा मार्ग पर नॉन नदी उफान पर
भितरवार-डबरा मार्ग पर नॉन नदी के उफान पर आने से पुल पर चार से पांच फीट पानी भर गया जिससे भितरवार का ग्वालियर से संपर्क टूट गया है। ग्राम भानगढ़, चिनार और नॉन नदी पर बने पुल भी पानी में डूब गए हैं जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
ग्वालियर के डबरा में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, प्रशासनिक तैयारियों की खुली पोल
डबरा क्षेत्र के नंदू का डेरा में भारी बारिश के कारण लोगों के घर डूबने की कगार पर पहुंच गए। इस स्थिति में होमगार्ड की जीवन रक्षक टीम मौके पर पहुंची। बारिश के दौरान प्रशासन और नगर पालिका की ओर से कोई योजना नहीं बनाई गई जिससे प्रशासनिक तैयारियों की कमी उजागर हो गई।