Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dindori481880

डिंडौरी में बैगा गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार घोटाले में 17.40 लाख गबन, अधिकारी मुकदमे में

SMSandeep Mishra
Nov 01, 2025 04:30:37
Dindori, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में विशेष संरक्षित पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सहित सात परियोजना अधिकारियों पर न्यायालय ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 17.40 लाख की राशि में गड़बड़ी, लाभार्थियों तक नहीं पहुंचा पोषण आहार वर्ष 2013 में बैगा विकास अभिकरण द्वारा संरक्षण सह विकास योजना के अंतर्गत बैगा जनजाति की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, दवा एवं पोषण आहार वितरण के लिए ₹17 लाख 40 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी। यह राशि 29 बैगा ग्रामों के लिए बैंकर्स चेक क्रमांक 51083 दिनांक 14 मार्च 2013 से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी को दी गई थी। शिकायत के अनुसार, अधिकारियों ने बिना कार्ययोजना तैयार किए राशि को अपने विवेक से अन्य मदों में खर्च कर दिया। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं तक न तो पोषण आहार पहुंचा और न ही स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए। चेतराम राजपूत की शिकायत पर मामला न्यायालय पहुंचा मामले में चेतराम राजपूत ने भ्रष्टाचार और राशि गबन को लेकर शासन-प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की थी। लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने जुलाई 2018 में न्यायालय में परिवाद दायर किया। परिवाद में अधिवक्ता गंभीरदास महंत के माध्यम से यह आरोप लगाया गया कि अधिकारियों ने राज्य शासन की योजनाओं का धन अपने निजी हित में दुरुपयोग किया है, जो भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120-B, 403, 406, 408, 409, 420, 464, 467, 468, 471, 34 के तहत दंडनीय अपराध है। अपर कलेक्टर कार्यालय द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उपयोग की गए राशि का व्यय नियमों के अनुसार नहीं हुआ और परियोजना अधिकारियों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र बिना वास्तविक कार्य पूर्ण किए जारी कर दिए गए। न्यायालय का आदेश — धारा 420/34 भादवि में संज्ञान लिया गया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती कमला उईके ने प्रस्तुत दस्तावेजों और प्रारंभिक साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 420/34 भादवि (धोखाधड़ी एवं समान आशय) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने का आदेश दिया है。 अभियुक्त अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती उदयवती तेकाम, परियोजना अधिकारी शहपुरा गिरीश बिल्लौरे, परियोजना अधिकारी डिंडौरी मनमोहन कुशराम, परियोजना अधिकारी बजाग श्रीमती नीतू तिलगाम, परियोजना अधिकारी करंजिया श्रीमती खिल्ली नेति, परियोजना अधिकारी समनापुर त्रिलोक सिंह भवेदी, परियोजना अधिकारी अमरपुर न्यायालय ने अभियुक्तों की उपस्थिति के लिए 29 दिसंबर 2025 की तिथि निर्धारित करते हुए सूचना पत्र जारी किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Nov 01, 2025 07:16:36
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 01, 2025 07:16:24
Panchkula, Haryana:पंचकूला ब्रेकिंग 60 वें हरियाणा दिवस को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है हरियाणा दिवस के मौके पर पंचकूला में तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष और हरियाणा सीएम नायब सैनी ने उत्सव का उद्घघाटन किया राज्यपाल और सीएम ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में पहुंचने पर हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पगड़ी पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया इसके साथ ही राज्यपाल और सीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्सव में लगी हर स्टाल तक पहुंचे समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ,श्याम सिंह राणा और पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता समेत तमाम नेता मौजूद इसके अलावा सीएम के सपीएस आरके खुल्लर ,मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी , गृह सचिव सुमिता मिश्रा ,एसीएस बिजेंद्रा कुमार ,एके सिंह , डीपीआर केएम पांडुरंग समेत तमाम IAS अधिकारी भी शामिल
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 01, 2025 07:15:27
Sikar, Rajasthan:एनएच 52 पर खड़े ट्रक में घुसी बलेनो, ट्रक चालक की मौत — तीन घायल. खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे थे ग्रेटर नोएडा निवासी युवक, रींगस एसडीएच में दिखी अव्यवस्था. सीकर जिले में एनएच 52 पर बावड़ी के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बलेनो कार जा घुसी। हादसे में ट्रक के पीछे खड़े चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बराला ने बताया कि ट्रक चालक धोलपुर के बाड़ी निवासी सुग्रीव मीणा की मौत हो गई और बलेनो कार में सवार घायल अमीतेंद्र दीक्षित, प्रतीक गुप्ता और पियूश गुप्ता, तीनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी हैं, जो खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ और ड्यूटी डॉक्टर नदारद मिले। पुलिस को ही घायलों व मृतक को स्ट्रेक्चर पर डाल कर घसीटना पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। सड़क हादसे के बाद कुछ समय के लिए एनएच 52 पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने हटवाया।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 01, 2025 07:15:09
Baghpat, Uttar Pradesh:भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर पर धर्म परिवर्तन कराकर रेप पीड़ित एक महिला ने मामले में आरोपियों से मिलीभगत कर फेंसले का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने आपात बैठक बुलाई और जिलाध्यक्ष के समर्थन में उतरते हुए महिला पर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा नेताओं के दबाव में आकर महिला द्वारा उनके जिलाध्यक्ष पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया। भाकियू ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन जिलाध्यक्ष को फंसाने की कोशिश करता है या आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने भाजपा कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन शुरू करने की बात कही। बागपत में हुई इस आपात बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने दोहराया कि महिला कुछ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रताप गुर्जर पिछले 17 वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे हैं और उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, बागपत के राजनीतिक गलियारों में यह मामला गरमा गया है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। भाकियू नेताओं ने अपने जिलाध्यक्ष के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 07:10:36
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 01, 2025 07:05:25
Munger, Bihar:छठ पर लापता युवक का शव कुंए से बरामद, छह माह पहले हुई थी शादी ननिहाल में रह रहा था युवक, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक का शव कुंए से बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र निवासी महेश महतो का पुत्र था। लेकिन बचपन से ही मोहनपुर गांव स्थित नाना लखन मंडल के यहां रह रहा था। करण कुमार 28 अक्टूबर छठ पूजा के दिन से लाप्ता था। शनिवार सुबह मोहनपुर के खुशहालपुर बहियार स्थित एक कुंए में स्थानीय किसान ने शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत कुंए में डूबने से हुई प्रतीत होती है। मामले में अनुसंधान जारी है।करीब छह माह पहले ही करण की शादी पचरुखी गांव में नेहा कुमारी से हुई थी। मौत की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी नेहा कुमारी सिसकते हुए बोली हमारी शादी को अभी छह महीने भी नहीं हुए थे। छठ बाद ससुराल आने को कहा था लेकिन वह नहीं आए और उनकी मौत की खबर आई.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top