Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
ऊपर के इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद Chenab Valley ठंड से कांप उठा
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 01, 2025 07:16:42
Forest Block,
Anchor: Cold wave conditions have intensified across the Chenab Valley following fresh snowfall in the higher reaches of Bhaderwah, Doda, Kishtwar, and adjoining areas. The Kailash Range, Ashapati, Seoj, Sinthan Top, and several other high-altitude regions received a fresh spell of snow, bringing temperatures down sharply, especially during the morning and night hours. While residents have been forced to take out their winter wear to cope with the chill, tourists are delighting in the scenic beauty and snow-covered landscapes.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAteek Ahmed
Nov 01, 2025 09:49:22
Lucknow, Uttar Pradesh:स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार में बिगड़ते कानून व्यवस्था जातिय अत्याचार भाजपा शासन में अराजक तत्वों की बढ़ती संख्या बढ़ी चिंता का विषय है सुप्रीम कोर्ट में जज के ऊपर जूता फेंका गया हमने कहा था अगर जूता फेंकने वाले की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम प्रत्येक जनपद में धरना प्रदर्शन करेंगे 3 नवंबर को प्रत्येक जिलाअधिकारी कार्यालय के बाहर धरना हम करेंगे उस धरना प्रदर्शन में हम जो एससी-एसटी के ऊपर हो रही अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे महिलाओं का रेप और हत्या हो रही है सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार अपराधीक गतिविधियों में प्रदेश नम्बर वन पर है रेप हत्या जातिय घटनाएं हो रही है गुजरात मध्यप्रदेश राजस्थान में भी यही घटनाएं हो रही है भाजपा शासित राज्यों में यह घटनाएं हो रही है भाजपा के नाक के नीचे बेतहाशा घटना बढ़ रही है इस देश के दलित पिछड़े लोग मुख्यमंत्री को कीड़े मकौड़े नजर आते हैं यह घटनाएं उन्हें नहीं दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री घटनाओं का संज्ञान नहीं लेते हैं इसलिए अपराधियों की बल्ले-बल्ले है मुख्यमंत्री कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अभी अलीगढ़ में एक मामले का खुला हुआ हमने बहराइच मामले पर सवाल खड़े किया था आज एक धर्म के लोग आतंकवादी गतिविधियों पर चल पड़े हैं जय श्रीराम जय बजरंगबली का नारा लगाकर मुस्लिम समाज के मस्जिदों, घरों पर तोड़फोड़ का नारा बन गया है आज मुस्लिम समाज के घरों को गिराया जा रहा है बुलडोजर चला रहे हैं गरीबों का घर तोड रहे हैं भाजपा का अगर कोई भी गुंडा हो तो सरकार उसे संरक्षण देती है फतेहपुर का मक़बरा भी जय श्रीराम जय बजरंगबली का नारा लगाकर तोड़फोड़ किया गया अलीगढ़ में हिन्दू समाज के लोग मंदिर में आई लव मोहम्मद लिखकर हिंदू मुस्लिम दंगा भड़ाने का काम किया भाजपा सरकार भेदभाव को रोकने के बजाय खुद भेदभाव करती है यही कारण है कि आज गुंडे माफिया और अपराधियों के हौसले बड़े है दो दो महामहिम राष्ट्रपति को भी मंदिर में जाने से रोक दिया गया था अब जिफ जस्टिस के उपर जूता फेकर भेदभाव किया जा रहा है इसलिए अपनी जनता पार्टी ने 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान करती है जिलाधिकारी के माध्यम से हम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देंगे
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 01, 2025 09:48:46
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग - 10 महीने में खपा दी 1200 कोडीन युक्त सिरप, नशे में प्रयोग की आशंका, FIR दर्ज उन्नाव के बांगरमऊ में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर एक साल में 12,000 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप खपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इसका कोई स्टॉक या बिक्री का ब्योरा नहीं मिला। आशंका है कि सिरप की बिक्री नशे को बढ़ावा देने के लिए की जा रही थी。 औषधि विभाग के अनुसार लखनऊ टीम ने रायबरेली जिले के कल्लुपुरवा रतापुर स्थित सिरप बनाने वाले अजय फार्मा की जांच की थी। इसमें पाया गया कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिंधूपुर बेरिया गड़ा में अंबिका हेल्थ केयर के नाम से थोक बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर परशुरामपुर गांव निवासी अजय कुमार ने 10 सितम्बर 2024 से 15 जुलाई 2025 तक 12,000 बोतल कोडीनयुक्त सिरप खरीदी है। DM गौरांग राठी ने दवा विक्रेता की विस्तृत जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। 17 अक्तूबर 2025 को औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सिरप का स्टॉक नहीं मिला। फर्म संचालक अजय कुमार सिरप की खरीद और बिक्री का बिल/ब्योरा नहीं दे पाए। औषधि निरीक्षक ने थोक लाइसेंस की आड़ में खरीदे गए सिरप को नशे के लिए बेचे जाने की आशंका जताई। उन्होंने फर्म प्रोपराइटर को अभिलेख दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया लेकिन 30 अक्टूबर तक अभिलेख नहीं दिखा सके। बृहस्पतिवार को औषधि निरीक्षक ने बांगरमऊ कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई। बताया गया कि फर्म का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। बांगरमऊ कोतवाली के थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 09:48:09
Patna, Bihar:लोकेशन पटना भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने छपरा के प्रत्याशी खेसारी लाल द्वारा दिए गए बयान जंगल राज्य सहि था फिरौती देकर लोग जिंदा तो रहते थे इस पर पवन सिंह ने कहा 15 साल पहले का बिहार और आज का बिहार लोग देखें फर्क है या नहीं विकास क्या है क्या नहीं वह साफ दिखेगी. खेसारी के चुनाव प्रचार में पवन सिंह जाएंगे या नहीं क्योंकि पवन सिंह के चुनाव में खेसारी लाल प्रचार पर गए थे इस पर पवन सिंह ने कहा पार्टी का जैसा निर्देश होगा वह काम करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ट्वीट बिहारी कहलानी अब सम्मान की बात है इस बार पवन सिंह ने कहा बिहारी कहलाना बिल्कुल गर्व की बात है हम बिहारी हैं और गर्व के साथ बिहारी है. पवन सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने पर पवन सिंह से सवाल करने पर पवन सिंह ने कहा मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 01, 2025 09:47:44
Patna, Bihar:पटना पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने बहादुरपुर फ्लाईओवर के पास छापेमारी कर दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाजार समिति के रामकृष्ण कॉलोनी निवासी विक्की उर्फ रिशु और बुद्धा कॉलोनी निवासी सुजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 374 वायल नशे का इंजेक्शन, तीन राउंड जिंदा कारतूस,26 हजार नगद रुपये और एक चोरी की बाइक बरामद की है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों पिछले छह महीने से नशे के इंजेक्शन की सप्लाई का धंधा कर रहे थे। ये दोनों इंजेक्शन की खेप लेकर बहादुरपुर पुल के पास किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की टीम उनकी निशानदेही पर सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, ड्रग नियंत्रण विभाग यह जांच कर रहा है कि नशे के ये इंजेक्शन तस्करों तक कैसे पहुंचे। बाइट--अभिनव कुमार सदर ASP पटना।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 09:47:33
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खेसारी लाल राजद प्रत्याशी छपरा के द्वारा दिए गए बयान जंगल राज अच्छा था लोग पैसे देकर जिंदा रहते थे इस पर मनोज तिवारी ने कहा महागठबंधन का जो असली चेहरा है उनके नेताओं के जुबान पर आने लगी है. जो जंगल राज की तरफदारी कर रहे हैं वह बिहार की कितना सुरक्षा करेंगे नजर आ गया तेजस्वी शहाबुद्दीन जिंदाबाद कह रहे हैं और राजद नेता जंगल राज की पैरवी कर रहे हैं. बिहार के लोग एनडीए के पक्ष में है बिहार जिंदाबाद हो इस पर एनडीए कम कर रही है. नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ट्वीट बिहारी अब कहालाना शर्म की बात नहीं है इस पर मनोज तिवारी ने कहा नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार का जो विकास किया है वह छुप नहीं सकता है.महागठबंधन फ्रस्ट्रेशन में है राहुल राजद के विरोध में है और राजद कांग्रेस के विरोध में बिहार में इस बार 180 से भी अधिक सीट एनडीए जीत जाएगी. लोग आश्चर्य ना करें क्योंकि लोगों ने बिहार का विकास देखा है जात-पात से ऊपर उठकर वोट देंगे. रवि किशन बीजेपी सांसद गोरखपुर को जान से मारने की धमकी अजय यादव नाम के व्यक्ति द्वारा दिए जाने के मामले पर मनोज तिवारी ने कहा वह समय चला गया जब लोग धमकी देकर किसी को डरा देते थे. रवि किशन डरने वाले नहीं है लेकिन बिहार विचार करें अगर कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो धमकी देने वाले लोग कहां से आ गए. खेसारी लाल द्वारा राम मंदिर के जगह अस्पताल खोलने और वक्फ बोर्ड के मामले पर कुछ नहीं बोलने पर मनोज तिवारी ने खेसारी को सलाह दी यहां पर चुनाव लड़ने वाले संभाल कर बोले क्योंकि यह बिहार की जनता है एक-एक बात का अर्थ निकाल कर फैसला लेता है राम मंदिर का जो विरोध करता है वह कभी भी किसी का नहीं हो सकता है.
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 01, 2025 09:47:01
Delhi, Delhi:दिल्ली के सुभाष नगर मकान में लगी आग आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को बाहर निकाला दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी पश्चिमी जिला के सुभाष नगर दो ब्लॉक इलाके में आज सुबह आठ बजे मकान में भीषण आग लग गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी और मौजूदा परिवार को लोगों ने बाहर निकाला मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और राजौरी गार्डन सुभाष नगर चौकी की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आग किसी शॉर्ट सर्किट के चलते लगी इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 01, 2025 09:46:50
Noida, Uttar Pradesh:गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला जी को धमकी मिलने के बाद रवि किशन ने आज गोरखपुर में कहा कि मैं बिहार प्रचार करने जरूर जाऊंगा और इन देश विरोधी ताकतों के आगे मै झुकने वाला नहीं हूं ! सांसद रवि किशन शुक्ला को धमकी का मामला। धमकी मिलने के बाद रवि किशन ने मीडिया से बात की। कहा कि मैं बिहार प्रचार करने जरूर जाऊंगा-सांसद इन देश विरोधी ताकतों के आगे मै झुकने वाला नहीं हूं -सांसद कल सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली थी सांसद के निजी सचिव शिवम के फोन पर आई थी कॉल की धमकी बिहार से फोन कर सांसद के खिलाफ धमकी दी थी धमकी देने वाला खुद का नाम अजय यादव बताया निजी सचिव ने SSP से मुलाकात कर शिकायत की थी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top