Back
दमोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रिकॉर्ड-घोटाला; स्टाफ नर्स ने वीडियो से सच बताई
MDMahendra Dubey
Dec 12, 2025 02:16:47
Damoh, Madhya Pradesh
एमपी में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के बीच दमोह से आया बड़ा मामला सामने, ग्रामीण क्षेत्रों की कलई खोली खुद एक स्टाफ नर्स ने..
एंकर/एमपी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अक्सर स्वास्थ्य विभाग कटघरे में खड़ा रहता है और सूबे के अस्पतालों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। खास तौर पर ग्रामीण इलाको में बदहाली को लेकर हर दिन किसी न किसी जिले से शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आ ही जाती है। इस बीच अब प्रदेश के दमोह जिले में दावों की हकीकत बताती एक स्टाफ नर्स ने बड़ा खुलासा किया है और खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए है और इन विडियोज में गांव में स्वास्थ्य सेवाएं कैसी चल रही है उस हकीकत को बताया है। दरअसल जिले के बांसा तारखेड़ा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स शशिकला पटेल ने अपने स्वास्थ्य केंद्र के दो वीडियो जारी किए है और इन वीडियो में खुद उन्होंने सब बताया है। पहले वीडियो में शशिकला अस्पताल की दुर्दशा बता रही है और अपनी पीड़ा भी, इस अस्पताल के गेट पर कुंडी तक नहीं है कि स्टाफ नर्स नाइट ड्यूटी के वक्त उसे अंदर से बंद कर ले और सुरक्षित रहें। शशिकला इस वीडियो में स्टाफ रूम में एक ए एन एम के कब्जे और प्रायवेट दवाइयां रखे होने के बाद बंद रखने की बात भी कह रही है। ये बेहद सामान्य सी बात लगेगी और कहीं न कहीं स्टाफ नर्स की अपनी परेशानी या पीड़ा कही जा सकती है। लेकिन अब जरा दूसरा वीडियो बड़े गौर से देखिए और सुनिए कि सरकारी दवाखानों में आंकड़ों का खेल कैसे खेला जा रहा है। यही स्टाफ नर्स शशिकला पटेल बांसा तारखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रजिस्टर खोलकर उसकी इबारत पढ़ रही हैं और बता रही हैं कि इस पीएससी में दो महिलाओं की डिलिवरी रिकॉर्ड में दर्ज है और इनमें से एक ने ऑटो में तो दूसरी महिला ने जननी एक्सप्रेस बैन में बच्चे की जन्म दिया, कायदे से डिलीवरी के बाद महिलाओं को कम से कम एक दिन इस अस्पताल में एडमिट रहना चाहिए और ये होता भी है, लेकिन जब शशिकला ड्यूटी पर आई तो इन दोनों में से एक भी महिला यहां एडमिट नहीं थी जबकि उनकी डिलीवरी रिकॉर्ड के अनुसार कुछ ही घंटे पहले हुई थी और ऐसे में उनका यहां रहने जरूरी था। पूरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाली पड़ा था। एक जिम्मेदार और सीनियर स्टाफ नर्स की पीड़ा किस वजह से सामने आई और उसकी मंशा क्या है ये नहीं बताया जा सकता लेकिन viral वीडियो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की hakiqat जरूर बयान कर रहे है। कहीं न कहीं आंकड़ों में अव्वल रहने वाले स्वास्थ्य विभाग की कलई जरूर खुल गई है। कुछ महीनों पहले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दमोह जिले को सम्मानित भी किया गया था और निश्चित ही आंकड़ों के खेल के सबूत भी इस वीडियो से सामने आ रहे हैं और यदि ऐसा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहा है तो वाकई ये चिंता का विषय है। अब देखना होगा कि इन विडियोज के सामने आने के बाद प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन क्या एक्शन लेता है?
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
Karchana, Uttar Pradesh:प्रयागराज बारा तहसीलदार रोशनी सोलंकी ने बंद हुए करे केदो का किया निरीक्षण संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को परेशानी हुई तो आपका नुकसान हो जाएगा
0
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowDec 12, 2025 04:03:010
Report
SLSanjay Lohani
FollowDec 12, 2025 04:02:320
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowDec 12, 2025 04:02:130
Report
PSParmeshwar Singh
FollowDec 12, 2025 04:01:520
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowDec 12, 2025 04:01:360
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowDec 12, 2025 04:00:540
Report
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 12, 2025 04:00:12Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ
कैसरबाग चौराहे पर जमकर मारपीट
दबंगों ने युवक के साथ करी मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लखनऊ के कैसरबाग चौराहे का मामला
0
Report
Bela Pratapgarh, Pure Ishwarnath, Uttar Pradesh:कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चक्काजी मेनरोड (महकनी) के पास शुक्र्वार सुबह 7 बजे एक पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ रामराज दहिकर की मौत हो गई। वह कटरामेंदनीगंज का रहने वाला था। सूचना पर डायल 112 और सिटी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुँचे। पुलिस ने मृतक के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
24
Report