दमोह जिले के तारादेही थाने अंतर्गत कोटखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों का ग्रामीणों से विवाद हो गया. विवाद में दो महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए तेंदुखेडा सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. महिलाओं ने वन कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

Damoh - अतिक्रमण हटाने गये वनकर्मियों का ग्रामीणों से विवाद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर, ब्लॉक के घईसरा ग्रामसभा के पिपरां गांव में प्रधान प्रियंका सिंह के आवास पर एडीओ कृषि कमलेश सिंह के नेतृत्व में कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई. मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे प्रधान के आवास पर पहुंचे एडीओ कृषि कमलेश सिंह,लेखपाल खुशबू राय, पीपीएस सुधीर खन्ना के द्वारा गांव के निवासी किसानों तारकेश्वर सिंह,रमेश सिंह, दिनेश सिंह,विजय गोस्वामी, अनूप गोस्वामी,नीलम सिंह, राम लॉर्ड गोस्वामी,रामकुमार सिंह,जय नारायण सिंह आदि दर्जनों किसानों की कृषि भूमि को उनके आधार कार्ड से लिंक कराने की प्रक्रिया पूरी की गई. इंटरनेट स्पीड कम होने के कारण कुछ किसानों की रजिस्ट्री में ज्यादा वक्त लगा, इससे पूर्व प्रधान प्रियंका सिंह द्वारा गांव के किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आवास पर आमंत्रित किया गया था।
औरैया, समाजवादी पार्टी ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी के विरोध में पार्टी कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और माफी मांगने की बात कही, इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहें।
मिर्जापुर, भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर कब्जाने तथा फर्जी मुकदमे में फसाने के आरोपों पर परिवार की सफाई. भाजपा कार्यकर्ता की सास ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी बहु को बताया ब्लैकमेलर. भाजपा कार्यकर्ता की सास बुजुर्ग महिला ने कहा कि बहु द्वारा उनको और उनके बेटों को किया जा रहा परेशान. दोनों बेटो पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर किया जा रहा शोषण. मृत पतिभाजपा कार्यकर्ता द्वारा के फंड का भी बहु ने हड़प लिया है पैसा. मकान में भी दोनों बेटो से ज्यादा दिया गया है हिस्सा. बुजुर्ग महिला का आरोप बहु द्वारा पुस्तैनी मकान को दिखाकर अविवाहित बेटियों के नाम पास कराया गया आवास।
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष सफलतम पूरा होने पर मंगलवार को चौरी चौरा विधायक ई. सरवन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक से बाइक रैली निकली. जो नई बाजार, माईधीया ,भोपा बाजार, फुटहवा ईनार होते हुए मोतीराम में समाप्त हुआ। विधायक ई.सरवन निषाद ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीब, शोषित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास का जो नारा है उसको साकार किया जा रहा है। प्रदेश के आठ वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और गांव गरीब किसान नौजवान सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है।
हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक जनपद श्रावस्ती के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष की नेतृत्व में हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया. घटना का विवरण दिनांक 02.04.2025 को रफीक पुत्र मुन्नू निवासी मधुवन थाना रुपईडीहा जनपद श्रावस्ती द्वारा थाना मल्हीपुर में अपनी 25 वर्षीय पुत्री सुफिया की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
गोंडा, क्लीनर द्वारा एक ट्रक गेहूं चुरा कर भागते समय चौकी प्रभारी सेमरा उदित वर्मा ने बलरामपुर मार्ग स्थित संदेसवा के पास घेर कर ट्रक और गेहूं को बरामद कर लिया. ट्रक का क्लीनर मनीष यादव पुत्र शिव कुमार यादव निवासी पिठिया लश्करी सुदीपुर बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अनूप दुबे पुत्र राज कुमार दुबे निवासी नकहा बसंत ने नगर कोतवाली में तहरीर दिया कि बीते 2 अप्रैल को सफदरगंज बाराबंकी के व्यवसाई अशोक कुमार गुप्ता का गेहूं एक ट्रक 304 कुंटल 70 किलो लाद कर फरार हो रहा था।
उन्नाव, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केवाना गांव में मंगलवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है, जो अपने तीन बच्चों के साथ अकेले रहती थी।
गोंडा, स्वच्छता और समग्र ग्रामीण विकास को नई- दिशा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अत्याधुनिक तकनीक आधारित निगरानी अभियान की शुरुआत की है. स्वच्छ गांव,समृद्ध गोंडा स्वच्छता निगरानी अभियान के तहत जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता व्यवस्थाओं एवं विकास परियोजनाओं की प्रतिदिन डिजिटल मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू की गई है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सोमवार से जनपद के सभी ब्लॉक में इसकी शुरुआत कर दी गई है. मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बताया कि प्रतिदिन स्वच्छता की होगी जानकारी।
गर्मी शुरू होते ही पीलीभीत में हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. यहां अस्पतालों में हीट वेव से ग्रसित आने वाले मरीजों के लिए वाॅर्ड तैयार किए गए है, यह वाॅर्ड संबंधित दवाईयों से लेकर ऑक्सीजन मशीन कूलर व पंखों से लैस है. फिलहाल गर्मी शुरू होते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आलमगीर का कहना है दोपहर में लोगों को घरों में रहना चाहिए. समय - समय पर ओआरएस लेते रहे. जरूरी काम से सिर व शरीर पूरी तरह ढककर कॉटन के पहनकर ही घर से निकले।
कस्बे के बाला जी होटल पर गर्मी को देखते हुए शुद्ध जल की व्यवस्था की गई. जिसमे होटल वा राहगीरो को पानी पीने की व्यवस्था की गई।