
Shravasti - हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक जनपद श्रावस्ती के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष की नेतृत्व में हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया. घटना का विवरण दिनांक 02.04.2025 को रफीक पुत्र मुन्नू निवासी मधुवन थाना रुपईडीहा जनपद श्रावस्ती द्वारा थाना मल्हीपुर में अपनी 25 वर्षीय पुत्री सुफिया की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
Shravasti: साखू की लकड़ी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सिरसिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एएसपी प्रवीण कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चौबेपुरवा के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक लाल रंग की ट्रैक्टर-ट्राली में लदी 9 बोटा साखू की लकड़ी बरामद की गई। पुलिस ने स्थानीय थाना पर मु.अ.सं. 332/2024 के तहत धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 में मामला दर्ज किया है।
Bhinga: SSB ने नेपाल तस्करी के लिए भंडारित उर्वरक की खेप पकड़ी
62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने सिरसिया के हेमपुर गांव में नेपाल तस्करी के लिए भंडारित उर्वरकों की एक बड़ी खेप पकड़ी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तस्करी के आरोप में कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। एसएसबी ने तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी कार्रवाई जारी रखी है और आगे की जांच की जा रही है।
भिनगा पुलिस ने 10 लीटर अवैध नेपाली शराब के साथ किया आरोपी गिरफ्तार
थाना कोतवाली भिनगा पुलिस ने उल्लाहवा गांव निवासी रामप्रताप को 10 लीटर अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली भिनगा में 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।