Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभ्यारण्य की सर्रा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Oct 09, 2024 13:34:03
Damoh, Madhya Pradesh

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सर्रा गांव में स्थानीय ग्रामीणों सहित वनकर्मियों ने मिलकर बस स्टैंड और आस पास फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करने वीरेंद्र सिंह गेम परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सहभागिता ही ग्रामों को स्वच्छ बना सकती तब हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं। वन्य प्राणी क्षेत्र में पालिथीन व प्लास्टिक में हम अपने खाने की सामग्री लाते और वन्य प्राणी क्षेत्र में फेंकने पर पालतू पशु व वन्यजीव खा जाते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Sept 17, 2025 09:34:18
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर:- रायसिंहनगर। नगरपालिका की ओर से आयोजित शहर चलो अभियान के तहत शहरी सेवा शिविर का वार्ड नंबर1 मां की छाया मंदिर परिसर में अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलवीर लूथरा, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष कौशल टोनी,अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत तथा सहायक अभियंता दैवेन्द्र सिंह मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य शहरवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना और जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना है। शिविर में नगर पालिका से संबंधित आवास, सफाई, नाली-नालों, सड़कों तथा शहरी विकास से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही विद्युत, जलदाय, चिकित्सा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने आमजन की शिकायतों को सुना व समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को किस्तों का वितरण भी किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मनीष कौशल टोनी ने बताया कि शहर चलो अभियान के तहत अलग-अलग वार्डों में इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे, ताकि लोग अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाकर मौके पर समाधान पा सकें। अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने भी सभी विभागों के समन्वय पर बल दिया और कहा कि इस प्रकार के शिविर जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करने में सहायक हैं। बाइट 1 मनीष कौशल नगर पालिका अध्यक्ष रायसिंहनगर
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 17, 2025 09:33:23
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....17.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor....सहारनपुर में कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर 12 लाख की लूट हथियारों के बल पर 2 घंटे तक करते रहे लूटपाट, 12 लाख के करीब सामान ले गए सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव झबीरण में सोमवार देर रात बदमाशों ने एक कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। छह की संख्या में आए बदमाश करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे और 10 तोला सोना, एक किलो चांदी और 10 हजार रुपए कैश समेत करीब 12 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए। सहारनपुर के थाना बरसा क्षेत्र के झबीरण गांव निवासी कारोबारी संजय गुप्ता, जो चक्की और टेंट का काम करते हैं, के घर में रात करीब एक बजे छह बदमाश दीवार फांदकर घुस आए। सबसे पहले बदमाशों ने तमंचे के बल पर संजय गुप्ता की मां संतोष गुप्ता को बंधक बनाया और गला दबाकर उनके कानों के कुंडल उतार लिए। इसके बाद बदमाशों ने उनके पिता दर्शन लाल, संजय गुप्ता, पत्नी सोनिया और बच्चों अर्चित व कृष्णा को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और कीमती जेवर व नकदी लेकर करीब तीन बजे फरार हो गए। घटना के दौरान परिवार दहशत में रहा और किसी ने शोर तक नहीं मचाया। पीड़ित संजय गुप्ता ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस सुबह करीब 5 बजे मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी घर पहुंची और सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। गांव में लूट की इस बड़ी वारदात से दहशत का माहौल है। बाइट...संजय गुप्ता कारोबारी बाइट...संतोष गुप्ता..संजय गुप्ता की मां बाइट...अशौक सिसौदिया क्षेत्राधिकारी
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 17, 2025 09:33:07
Hardoi, Uttar Pradesh:स्लग-हरदोई में शौकत अली के बयान से भड़की सुभासपा,विरोध में पुतला दहन व एफआईआर की मांग,मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव को लुटेरा कहे जाने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसपी और मजिस्ट्रेट को सौंपा है। वीओ हरदोई में बुधवार को सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शौकत अली का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह बयान न केवल असत्य है बल्कि राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जैसे महापुरुष का अपमान भी है। वीओ- प्रदर्शन के बाद सुभासपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए शौकत अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।इस दौरान प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा की महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के किसी भी महापुरुष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई सुभासपा इससे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। बाइट - सुनील अर्कवंशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभासपा
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 17, 2025 09:32:51
Farrukhabad, Uttar Pradesh: फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद पहुंचे प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राम मनोहर जिला अस्पताल में स्वस्थ पखवाड़े की की शुरुआत प्रधानमंत्री को जन्मदिन की दी बधाई मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री लगातार जो काम कर रहे हैं वह सराहनीय हैं जो देश की सरकार ने विजन 2047 देखा है उसे पर सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा मंत्री जयवीर सिंह राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने मरीजों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वस्थ पखवाड़ा के रूप में मनाया फर्रुखाबाद: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने स्वस्थ पखवाड़े का शुभारंभ किया फर्रुखाबाद, 17 सितंबर— प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला अस्पताल में 'स्वस्थ पखवाड़ा' अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने सभी नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और सेवाओं के बेहतर संचालन पर बल दिया। मंत्री जयवीर सिंह ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित 'विजन 2047' को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे विकास के इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। बाइट--जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 17, 2025 09:32:41
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 17, 2025 09:32:27
Delhi, Delhi:बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर में रामलीला मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे सिविल लाइंस ऑन अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ साथ में डीसी भी रहे मौजूद. रामलीला मैदान में रामलीला से पहले तैयारी और समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश डीसी और अध्यक्ष द्वारा लोगों से किया गया वादा रामलीला से पहले नगर निगम द्वारा की जाने वाली सभी तैयारी होगी पूरी, हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से होगा रामलीला का आयोजन. सिविल लाइंस जोन के अध्यक्ष राजस्थानी निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड़ का कहना वार्ड नंबर 8 में कहीं भी नहीं है जल जमाव बल्कि 9 नंबर वार्ड में जाते ही हो जाती है लोगों की समस्याएं शुरू रामलीला से पहले भी हर रोज होगी और दवाइयां का छिड़काओ. आगामी रामलीला के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए, सिविल लाइंस जोन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ ने आज बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 8, मुकुंदपुर में स्थित रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। उनके साथ दिल्ली नगर निगम (MCD) के उपायुक्त (DC) भी मौजूद थे.निरीक्षण के दौरान, अध्यक्ष और उपायुक्त ने मैदान में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और रामलीला से पहले की जाने वाली तैयारियों और समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से वादा किया कि नगर निगम द्वारा सभी तैयारियाँ रामलीला शुरू होने से पहले ही पूरी कर ली जाएँगी, ताकि हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन हो सके.सिविल लाइंस जोन के अध्यक्ष और निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड़ ने कहा कि वार्ड नंबर 8, मुकुंदपुर में कहीं भी जल-जमाव की समस्या नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पास के वार्ड नंबर 9 में लोगों को जल-जमाव और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रामलीला से पहले और आयोजन के दौरान मच्छरों और अन्य कीड़ों से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव भी हर दिन किया जाएगा। यह निरीक्षण इस बात को दर्शाता है कि रामलीला के सफल और सुचारु आयोजन के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर काम कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 09:32:14
Jhansi, Uttar Pradesh:जिला अस्पताल झांसी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितम्बर–2 अक्टूबर 2025) एवं 8वां राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर–16 अक्टूबर 2025) के शुभारंभ कार्यक्रम सम्मिलित होने का अवसर मिला। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य हेतु विशेष सेवाएँ प्रदान की जाएंगी, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को समर्पित हैं। अभियान में शामिल हों और अपने नज़दीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जाकर इन सेवाओं का लाभ उठाएँ और स्वस्थ, सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 17, 2025 09:31:45
Jaipur, Rajasthan:\\Bअपैक्स बैंक में फर्जी डिग्री का फर्जीवाड़ा,वेतन वृद्धि के लिए 41 अफसरों ने ली फर्जी डिग्री,अब वसूली करेगा सहकारिता विभाग \\B\\B\\B \\Bआशीष चौहान, \\B \\Bजयपुर-\\Bअपैक्स बैंक में फर्जी डिग्री का बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है.41 अफसरों ने वेतन वृद्धि के लिए फर्जी डिग्री लगा दी.सबसे हैरानी की बात तो ये है कि अधिकतर डिग्री उन यूनिवर्सिटी की हैं, जिनके पास राजस्थान में स्टडी कैम्पस खोलने की मंजूरी नहीं थी.अपैक्स बैंक एमडी की जांच में 41 अफसरों की पोल खुली...आखिरकार कैसे यूजीसी नियमों के साथ साथ सरकार के समझौते का खुला उल्लंघन हुआ.देखे इस रिपोर्ट में! \\Bवेतन वृद्धि के लिए फर्जीवाड़ा-\\B अपैक्स बैंक में फर्जी डिग्री का खुलेआम फर्जीवाड़ा हुआ,जिस अफसर को मौका मिला.उसने फर्जी डिग्री लगाकर वेतन वृद्धि का लाभ उठाया.अपैक्स बैंक एमडी की जांच में फर्जी डिग्रियों की पोल खुल गई.इस फर्जीवाड़े में किसी ने दो साल की डिग्री डेढ़ साल में ली तो किसी ने बिना छुट्टी लिए प्रैक्टिकल तक दे डाला. अधिकतर डिग्री उन यूनिवर्सिटी की हैं, जिनके पास राजस्थान में स्टडी कैम्पस खोलने की मंजूरी नहीं थी. सहकारी बैंकों के कर्मचारियों और सरकार में वर्ष 2012 में वेतन समझौता हुआ था. इसके मुताबिक, एमएससी (आईटी) की डिग्री वाले कर्मचारियों को दो वेतन वृद्धि अतिरिक्त मिलेगी.लेकिन इस समझौते के मुताबिक वेतन वृद्धि लेने के लिए अफसरों ने नियमों के ताक पर रख फर्जी डिग्री ले ली. \\B\\B \\Bइन 41 अफसरों की डिग्री फर्जी-\\B \\B\\B एक रिपोर्ट के मुताबिक पी.के.नाग, मनोज साहा, केडी शर्मा, कल्याण चौहान, ताराचंद, पी.एल.बैरवा, आर.पी. गावरिया, मूलचंद सुधार, अमरचंद मीणा, सुमित मीणा, सर्वेश चौधरी, मनीष गुप्ता, रुचि शर्मा, नेहा गुप्ता, अंकित अग्रवाल, महेन्द्रपाल, अविना शर्मा, अनिश कुमार, सुरेन्द्र राठौड़, अभिषेक रायजादा, सत्यनारायण, पीयूष नारायण, रितेश जैन, शिवचरण गुर्जर, आर.के. राजोरिया, एसएल स्वामी, एसके पाटनी, केके मडिया, दिनेश बगड़ी, राजेन्द्र मीणा, हेमा मंगलानी, अमित शर्मा, गणेश नारायण मीणा, दीपक दामनिया, रवि कुमार, धर्म मीणा, मैना जैन, मुकेश सैनी, कृष्ण कुमार, हेमंत बालोतिया ने फर्जी डिग्री ली. \\Bयूजीसी रेगुलेशन नियमों का खुला उल्लंघन-\\B यूजीसी रेगुलेशन 2003 के तहत निजी विवि राज्य से बाहर यूजीसी की अनुमति के बिना स्टडी सेंटर आफ कैम्पस सेंटर नहीं चला सकते हैं. इसके बाद भी बाहरी यूनिवर्सिटी ने डिग्री दी.कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से 8 अधिकारियों ने डिग्री दी थी. हालांकि यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मार्कशीट दी थी. डिग्री दी ही नहीं.सबसे अधिक सिक्किम मणिपाल विवि से 2014 में जारी डिग्री पेश की गई. इसमें द्वितीय सेमेस्टर की मार्कशीट प्रथम सेमेस्टर से पहले की है.कुछ कर्मचारियों ने स्टडी के लिए 2012 में मंजूरी ली. उन्होंने दो साल के कोर्स की डिग्री डेढ़ साल में ही पेश कर दी,जो संभव नहीं है नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से \\BJPR_APEX_BANK_R\\B स्लग से भेजी गई है। कार्रवाई का पेपर और कुछ शाट 2 सी में अटैच है
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 17, 2025 09:31:34
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव EXCLUSIVE राजा लोक का सिहांसन डोल रहा है की जनता आने वाली है बिहार की जनता आक्रोशित है लोगो ने ठाना है इस बार सरकार हटाना है...कोई कार्यवाई नही करते है अपराधियों पर भ्रष्टाचारियों पर हम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते है इससे ज्यादा दे भी क्या सकते है इस बार LANDSLIDE VICTORY होने वाली है अडानी पर- मौ़जूदा सरकार गरीबों की सरकार नही, चुनिंनदा लोगो की सरकार है सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, असप्तालों में दवाई नही है बिहार में शिक्षा चिकित्सा चौपट हो चुका है..प्रतिव्यक्ति आय में बिहार का है अमित शाह दौरे पर- कोई शाह आए कुछ होने वाला नही है महागठबंधन सीट शेयरिंग- एनडीए निशाना साधता है लेकिन कोई फर्क नही पडता हम लोगो को ...हम लोग जनता गरीब किसान की बात करते है वो लोग हमको गाली देते है हम लोग 20 साल का हिसाब चाहते है तो गाली देते है....अपराध भ्रष्टाचार मुक्त की बात करते है तो गाली देते है वो लोग बांटने की बात करते है हम लोग जोडने का काम करते है ,,वो लोग नकारात्मक सोच के लोग है हम सकारात्मक सोच के लोग है..अंतर तो है भूरा बाल मामले पर- बिहार की जनता तय करेगी की सीएम कौन होगा पॉजिटिव नए बिहार की बात करनी चाहिए चाहे कोई जात धर्म के लोग है...तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेगा औवैसी पर- देखिए हम लोग तो 6 पार्टी है बहुत अन्य दल है JMM/SHIVSENA सब लोग बिहार में चुनाव लडना चाहते है भाई हम तो बिहार में ही लडते है...हम तो महाराष्ट्र, हैदराबाद,मद्रास चुनाव नही लडने जाते है एनडीए सीट शेयरिंग खीचतान पर- सब सत्ता के लोभी है...सबको सत्ता ही चाहिए उनका मामला है....वो जाने महागठबंधन सीट पर - अब तो सीट का ऐलान भी होना है....हम लोगो को मिलकर काम करना है....नवरात्र के खत्म होते होते सीट शेयरिंग हो जाएगी पीएम AI वीडियों पर - अभी तो कोई जजमेंट आया नही आएगा तब बोलेंगे तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है जब -जब हम जनता के बीच रहते है तब तक उनको मिर्ची लगती है...हम लोग सेवा भाव से है सत्ता के लोभी नही है नकलची सरकार है ...VISIONLESS लोग है...2 -4 अधिकारी कसम खाए हुए है की किसी भी किमत पर सीएम और बीजेपी सरकार रहनी चाहिए..अधिकारियों का रैकेट है चुनाव अधिकारी लड रहे है...चुनाव खत्म होने दिजिए सबका इलाज होगा
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 17, 2025 09:31:17
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 17, 2025 09:30:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh:नोट -नेशनल इनफुट खजुराहो का जाबरी मंदिर चर्चा मे आया एकंर -विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो मे बने चंदेलकालीन मंदिरो के नाम से जाना जाता है ,लेकिन एक बार फिर यहां के मंदिर चर्चा के बिषय बने है पूर्व समूह मे बना जांवरी मंदिर चर्चा का बिषय है ,हरियाणा निवासी ने सुप्रीम कोर्ट मे एक पीठीसन लगाई थी कि जाबरी मंदिर बिष्णु भगवान को समापित है ,लेकिन इस मंदिर मे लगी बिष्णु जी मूतिँ खंडित है ,भगवान की मूतिँ मे सिर नही है उनकी भावना प्रभावित हो रही है ,जिस पर सीजेआई ने टिप्पणी करते हुये कहा कि आप बिष्णु भगवान के अनुयायी है तो उनसे प्रार्थना करे कि सिर मूतिँ मे लग जाये ,इस पर लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है ,वही इतिहासकार हौ या गाईड बताते है कि 9 वी और 11 सदी मे यह चंदेलकालीन मंदिर बनायै गये थे लेकिन आक्रमणकारियों ने खजुराहो के मंदिरो को खंडित किया ,लेकिन खजुराहो के सभी चंदेलकालीन मंदिर यूनेस्कों की सूची मे है इसलिये यह धरोहर होने की वजह से इन्है संरक्षित तो किया गया है लैकिन इनकी स्थिति बदली नही जा सकती । बाईट-आनंद अग्रवाल -स्थानीय नागरिक बाईट-डाँ.सीएम शुक्ला -इतिहासकार बाईट भगवान दास रजक -गाईड
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top