दमोह में 39वें नेत्रदान पखवाड़े के तहत आज जिला अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन और सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों घंटाघर, बस स्टैंड, और बैंक चौराहा से होते हुए वापस जिला अस्पताल पहुंची, जहाँ इसका समापन हुआ। रैली में सीएमएचओ, सिविल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा राय और डॉ. आशुतोष पटेल, डिप्टी डीपीएम प्रशांत रोहित, और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
39वें नेत्रदान पखवाड़े के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, CMHO ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन का अनिश्चितकालीन धरना हरदोई के सण्डीला क्षेत्र के मुरार नगर में एक महीने से चल रहा है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर शासन और प्रशासन किसानों की मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो संगठन द्वारा आगामी समय में लखनऊ में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। किसानों ने आज हुंकार भरते हुए यह चेतावनी दी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में पटाखों के भंडारण, बिक्री और उत्पादन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस फैसले को लेकर दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने तंज कसते हुए आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम दिल्ली सरकार की वास्तविकता से कटे हुए होने की निशानी है।
हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां चौकी के पास खड़ी रायपुर निवासी युवक की बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। गाड़ी मालिक जब बाइक लेने आया तो बाइक गायब थी। पास में लगे CCTV कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति को बाइक ले जाते हुए देखा गया। भूपेंद्र सिंह, जो जियो कंपनी का फील्ड ऑफिसर है, ने चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। CCTV फुटेज अब वायरल हो रहा है।
संभल में किसानों को जैविक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने शामली के अंकित को गुन्नौर तहसील के गांव असदपुर में आमंत्रित किया। अंकित ने किसानों को जैविक खेती और गौ आधारित उत्पादों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि गौ आधारित प्राकृतिक कृषि के विषय में विस्तृत जानकारी देने के लिए अंकित को बुलाया गया। उन्होंने CM पशुधन सहभागिता योजना की जानकारी भी साझा की जो किसानों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवजात शिशुओं की तस्करी के मास्टरमाइंड को कोलकाता से गिरफ्तार किया। बेगमपुर निवासी दास पर पहले से ही चार मामले दर्ज थे और 20,000 रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी उत्तर भारत में अपना नेटवर्क चलाता था। वह गरीब परिवारों को निशाना बनाकर बच्चों की अच्छी परवरिश का झांसा देता था। साथ ही, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों से शिशुओं की चोरी भी करता था।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में कानूनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापिका और समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रही। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ काउंसलर ईशा शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग सुपरवाइजर हेमा मीणा, भानपुर कलां साथिन ललिता सैनी और एम.एस.एस.के. इंटर्न मोनिका सैनी की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई।
पलवल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ हुड सेक्टर 2 से जिला सचिवालय तक जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार भी मौजूद थे। करण सिंह ने कहा कि वे 8वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और शहर तथा देहात में लोगों में जोश और उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और मेनिफेस्टो के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा, और जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है।
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में नेग न मिलने पर एक थर्ड जेंडर ने जमकर हंगामा किया। अर्धनग्न होकर थर्ड जेंडर ने तालियां बजाकर बवाल मचाया, जिससे स्थानीय लोग शर्मसार हो गए। हालांकि, थर्ड जेंडर ने किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग अक्सर वसूली के लिए आते हैं और इसी तरह का हंगामा करते हैं।
कोतवाली शहर के बिलग्राम रोड पर एक किशोर को समोसे की दुकान से साइकिल चुराते हुए पकड़ा गया। दुकान पर काम करने वाले लेवर ने जब देखा कि उसकी साइकिल गायब है, तो उसने आसपास खोजबीन की और किशोर को साइकिल के साथ पकड़ लिया। किशोर ने पूछताछ में साइकिल किसी और से ली होने की बात बताई। दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित आठवें नवसाक्षरता दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बुलंदशहर के BSA लक्ष्मीकांत पांडेय और DC हेमेंद्र मिश्रा के सफल नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम में 92 साल की सलीमन अम्मा को शिक्षित करने वाली डॉ. प्रतिभा शर्मा भी सहभागी रहीं, जिनकी मेहनत और समर्पण की भी चर्चा की गई।