जुन्नारदेव जनपद के ग्राम पंचायत बाम्हंवाडा में कीचड़ और बारिश का पानी जमा होने से सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे राहगीर फिसलकर गिर रहे हैं और स्कूल के विद्यार्थियों के कपड़े गंदे हो रहे हैं। करीब 20-25 गांवों के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि पैसे की कमी के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं।
जुन्नारदेव के बाम्हंवाडा गांव में सड़क की स्थिति गंभीर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिले में एक ही गांव की रहने वाली दो नाबालिग स्कूली छात्राओं का डेढ़ माह पहले अपहरण किया गया। बात यह है कि अगवा की गई छात्राओं में एक दलित और एक आदिवासी छात्र है। पुलिस ने दोनों नाबालिग छात्राओं के अपहरण होने का मामला दर्ज तो किया है, लेकिन इन छात्राओं को तलाश करने के लिए गंभीरता नज़र नही आ रही है। आरोप है की एक छात्रा के परिजन से पुलिसकर्मी ने पैसे भी लिए है और दूसरी छात्रा के परिजन से पैसे की मांग की जा रही है।
इस्लामपुर के श्री कृष्णपुर इलाके में एक कार के कुचलने से एक साइकिल चालक की जान चले गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग हादसे की तीखी निंदा कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
कोरबा जिले के उरगा थाना पुलिस ने एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है, जो ढाबा संचालन की आड़ में ढाबा और अपने घर में अवैध शराब, गांजा और चोरी का डीजल रखकर बेचता था। दरअसल, उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू को मुखबीर से सूचना मिली थी की ग्राम पताड़ी निवासी सुभाष गुप्ता लैंको पावर प्लांट के सामने ढाबे का संचालन करता है, साथ ही अवैध रूप से डीजल, शराब और गांजा की बिक्री भी करता है। सूचना पर उरगा थाना पुलिस ने छापा मार करवाई कर आरोपी सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
खरगोन में नगरपालिका ने आज से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरूआत की है। खंडवा रोड पर सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक अस्थाई गुमठी को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से हटाया। यातायात सुरक्षा समिति में निर्णय के बाद आज से अतिक्रमण मुहिम नगरपालिका ने शुरू की है। नगरपालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा और यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी की अगुवाई में JCB लेकर पहुंची टीम ने कार्यवाही की है। खंडवा रोड पर अस्थाई रूप से वर्षो से सड़क किनारे रखी गुमठी को हटाया गया। शहर में लगातार चलेगी कार्यवाही।
शाहपुर में मृतक का शव बहते नाले में सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। SDOP एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक ने FSLटीम, डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच में पता चला कि मृतक आखिरी बार इन्द्रपाल वाडिवा निवासी बाकाखोदरी के साथ देखा गया था। संदेही इन्द्रपाल को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने हर्रई और भुईमाड़ में बैगा जनजाति के लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि उन्हें नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। डॉ. मिश्रा ने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सीधी जिले में दुर्लभ प्रजाति का वन सुंदरी सांप मिला, जो भारत में बहुत कम संख्या में पाया जाता है और विलुप्त होने के कगार पर है। यह सांप जोगीपुर के एक गांव में एक घर के पास पाया गया। वन कर्मी पंकज मिश्रा ने सफलतापूर्वक उसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।
जयपुर के आबादी क्षेत्र में बारासिंघा के आने से स्थानीय लोगों में कौतूहल मचा है। वन विभाग की अनदेखी के कारण बारासिंघा भोजन की तलाश में आबादी में घुस आया है, जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। पहले भी आमेर की घाटियों में बारासिंघा और पैंथर देखे जा चुके हैं, और पैंथर पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि सड़क पर ट्रैफिक के बीच बारासिंघा के साथ हादसा हो सकता है। वन विभाग को इस मामले में पर्याप्त इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि वन्यजीव आबादी क्षेत्र में न आ सकें।
हरदोई पहुंचे राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव के द्वारा एसटीएफ को लेकर दिए गए बयान पर उन्होनों कहा कि अच्छी पुलिस निडर होकर जान पर खेल कर काम कर रही है, तो उसके मनोबल को हतोउत्साहित करना मनोबल को गिराना ठीक नहीं है। सुरक्षा बल आज अच्छा काम कर रही है इसलिय आज माफिया प्रदेश से भाग रहे हैं। यह जनता को सब पता है कि माफियों के भागने से दंडित होने से समर्थकों को खराब लग रहा है। 10 साल तो वह खुद सत्ता में रहे।