Junnardeo- आंधी-तूफान में गिरे बिजली खंभे, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना नवेगांव क्षेत्र के कोरपानी गुगाढ़ाना में आंधी-तूफान के कारण दो बिजली के खंभे गिर गए थे और बिजली के तार खेत में फैल गए थे। इसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम भरत बटके है, उम्र 45 वर्ष, और वह पिपलावाड़ी का निवासी है। वहीं, घायल व्यक्ति मेघलाल जोकर, मृतक के गांव का पड़ोसी है। करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी पूरी चमड़ी जलकर काली पड़ गई। उसे जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे ग्रामीणों द्वारा उजागर किया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|