जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना नवेगांव क्षेत्र के कोरपानी गुगाढ़ाना में आंधी-तूफान के कारण दो बिजली के खंभे गिर गए थे और बिजली के तार खेत में फैल गए थे। इसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम भरत बटके है, उम्र 45 वर्ष, और वह पिपलावाड़ी का निवासी है। वहीं, घायल व्यक्ति मेघलाल जोकर, मृतक के गांव का पड़ोसी है। करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी पूरी चमड़ी जलकर काली पड़ गई। उसे जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे ग्रामीणों द्वारा उजागर किया गया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चौमूं जयपुर
रामपुरा डाबड़ी में बड़ा हादसा होने से टला
मकान पर टूट कर गिरी हाई टेंशन लाइन
कच्चे मकान के ऊपर से गुजर रही थी विधुत लाइन
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
एक बाइक जलकर हुई खाक
मकान में रह रहे लोग बचे बाल -बाल
एंकर-जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके के रामपुरा डाबड़ी गांव में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। गांव में एक कच्चे मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन अचानक टूटकर मकान पर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।हाई वोल्टेज तार गिरते ही एक बाइक में आग लग गई और बाइक के टायर जलकर राख हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई...विधुत विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वर्षों से यह हाई टेंशन लाइन मकानों के ऊपर से गुजर रही है, लेकिन विभाग ने अब तक इसे शिफ्ट नहीं किया।
STORY FOR RAHASYA
ASSIGNMENT द्वारा मांग इनपुट
एंकर - खरगोन जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर दूरस्थ आदिवासी अंचल के गांव सिरवेल महादेव में पहाड़ी गुफा में भगवान महादेव विराजित है। बाबा बर्फानी अमरनाथ की तरह सिरवेल महादेव में भगवान महादेव गुफा में दर्शन देते है। दर्शन का रास्ता भी बहुत कठिनाई वाला पर्वत की कंदराओं से करीब 150 सीढ़ियों को पार कर पहुंचा जाता है । पहले यही रास्ता 400 लकड़ी की सीढ़ी से जोखिम भरा रहा है।
प्राचीन गुफा में भोलेनाथ दूसरी ओर प्राकृतिक जलप्रताप से दर्शनार्थियों को अलग ही अनुभूति होती है। अपने सभी कष्ट भूल जाते है।
प्राकृतिक लुभावना जल प्रताप और गुफा में बैठे महादेव के साथ यहां की सात गुफाएं किसी रहस्य से कम नहीं । सात गुफाओ के रास्ते दिखाई देते है मगर अंदर भयानक स्थिति देख कोई गुफाओं के अंदर नहीं पहुंच पाया हैं । खासबात यह है कि सातों गुफाओं में भगवान महादेव के स्वयंभू विराजित है शुरुवात से ही दिखाई दे जाते है । गुफाओ के रहस्य में कई मान्यताएं और किंवदंतियां बताई जाती है।
VO - बताया जाता है रावण ने यहां तपस्या की थी और नव बार शीश काटकर भोलेनाथ को प्रसन्न किया था। नवग्रह को कब्जे में लेने का आशीर्वाद लिया। इसलिए इसे सिरवेल महादेव कहां जाता है।
VO -कुछ लोग बताते है पांडवों ने अज्ञातवास के समय इन गुफाओं में रहकर भगवान महादेव को विराजित किया था। पांच पांडवों एवं द्रोपदी की गुफाएं बताई जाती है।
एक गुफा से आगे कोई नहीं पहुंच पाया है। आज भी पुरातत्व विभाग के लिए यह गुफाएं रहस्यमयी है । अंदर तक यह गुफाओं का छोर कहां तक है यह बताना मुश्किल है। बताया जाता है एक गुफा बुरहानपुर के असीरगढ़ निकलती है असीरगढ़ में अश्वत्थामा के जीवित होने की आज भी कई लोगों पुष्टि करते है।
VO -गुफाओं में सर्पीली आकृतियां शेर के नाखून की आकृतियां देखी जाती है।
गुफाओं के साथ प्राकृतिक जलप्रपात खरगोन की जीवनदायनी कुंदा नदी का उद्गम स्थल के रूप में मनोहारी है इसकी गहराई का कोई छोर नहीं है इसलिए यहां सावन माह में पुलिस फॉरेस्ट और सेवादारों का एक बड़ा टीम ग्रुप सुरक्षा में तैनात रहता है।
VO -सिरवेल गांव से महादेव पहुंच मार्ग को लेकर बताया जाता प्राचीन काल में पेड़ो की जड़ों से इन गुफाओं तक पहुंचकर भगवान महादेव के दर्शन हो पाते थे।
वर्तमान के सात दशक पहले यहां लकड़ी की सीढ़ियां एवं जोखिम भरे लकड़ी के पुल से गुजर कर दर्शन होना शुरू हुआ।
VO -हाल ही के वर्षों में सिरवेल महादेव की प्रसिद्धि के बाद सरकार द्वारा इस स्थल को पर्यटक के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयास शुरू किए। फिलहाल 60 लाख रुपए की लागत से लोहे के मजबूत पुल एवं 150 से अधिक सीढ़ियों का निर्माण से गुफा में भगवान महादेव के दर्शनों को सुलभ बनाया गया है।
VO -पर्वतीय कंदराओं से पानी गिरता रहने का मनोरम दृश्य यहां बारिश ही नहीं 12 महीने देखा जाता है जो दर्शनार्थियों को आत्मीय शांति प्रदान करता है ।
भोलेनाथ के गुफा के दर्शन के साथ लोग प्राकृतिक झरने एवं पहाड़ी पर्वतमालाओं पर भ्रमण के लिए पहुंचते हैं ।
इसलिए यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है।
VO -दुर्गम रास्तों से गुफा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन की एक ओर किदवंती है कि यहां अल सुबह से भगवान भोलेनाथ पर पूजन एवं पुष्प चढ़े मिलते है ।इस रहस्य को स्वीकार और अस्वीकार दोनों करते है। पुजारी बताते है बहुत मुश्किल है यहां पहुंचना हमारा आश्रम ऊपर की ओर है सबसे पहले हम ही पहुंचते है ।मगर भगवान महादेव का पूजन कई बार किया हुआ मिलता है। शिव लिंग पर सर्प भी लिपटे हुए देखे गए हैं ।
VO -सावन के महीने में यहां दर्शन के लिए लोग दूर दूर से पहुंच रहे है ।मध्यप्रदेश के खरगोन ,खंडवा ,बुरहानपुर ,बड़वानी सहित अन्य जिलों से लोग पहुंचते है तो निकटवर्ती महाराष्ट्र की सीमा होने से जलगांव ,भुसावल ,बुलढाना , सहित अन्य जिलों के लोग भी दर्शन को पहुंचते है। दर्शन के साथ जो भी मनोकामनाओं हो पूरी होती है।
VO - प्रसिद्ध आदिकाल के सिरवेल महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन कर लोग अमरनाथ यात्रा की तरह कठिन मानते है यह मिनी अमरनाथ यात्रा है। मगर लोगो के लिए हर गुफा में भोलेनाथ की परिवार सहित स्थापना दुर्गम जंगल में दुर्लभ बताते है। कुछ लोग गुफाओं के रहस्य को समझना सहज नहीं मानते है। उन्हें यहां एक पौराणिक क्षेत्र होने का आभास होता है।
VO - गुफाओं के दूसरे द्वार को लेकर तरह तरह की बातें है एक गुफा ओंकारेश्वर निकलती है दूसरी बुरहानपुर के असीरगढ़ किले में जहां से अश्वत्थामा के यहां आने के भी कयास लगाए जाते है ।तीसरी गुफा त्रयंबकेश्वर ।चौथी लंका पति रावण की नगरी लंका में चौथी खरगोन नवग्रह मंदिर पांचवीं ,छठी एवं सातवीं को लेकर भी अलग अलग बताया जाता है।
VISUAL -1 - 3.17 - मन्दिर ,गुफाएं,पर्वतमालाओं एवं झरना शॉट्स
VISUAL -2-2.51 - अमरनाथ की तरह भोले का गुफा में मंदिर शॉट्स
VISUAL -3-2.59 दर्शनार्थी पैदल रास्तों से दर्शनकरने पहुंचते पुलिस, फॉरेस्ट ,सेवादार सुरक्षा में तैनात एवं भीड़ शॉट्स
VISUAL -4- सिरवेल महादेव कैसे पहुंचे शॉट्स
PTC - 1&2-मंदिर क्षेत्र से
WT - मंदिर पुजारी ,पंचायत सचिव एवं अन्य के साथ - रहस्य को लेकर बताते हुए
BYTE - बालकदास जी महाराज ,सिरवेल महादेव (भगवा कपड़े में)- रावण ने की तपस्या शिव स्थापना कर
BYTE - संतोष महाराज काली ड्रेस में - सात रहस्यमयी गुफाएं पांडवों के समय से हर गुफा में भोले
BYTE - सर्वेश गुप्ता - सात गुफाओं का बताते हुए (ब्लैक लाइनिंग शर्ट
BYTE - युवराज सिंह मंडलोई , लाल शर्ट तीन दोस्त साथ पॉजिटिव फिलिंग होती है दर्शन के बाद
BYTE - योगेश भावसार ,खरगोन (ग्रुप में लोग सफेद टी शर्ट)
BYTE - देवानंद मालवीय , खरगोन (मालवीय दंपति ) सफेद चौकड़ी शर्ट
BYTE - वंदना गुप्ता & कृष्ण गुप्ता महिलाए साथ में
BYTE - नितिन पटेल , चश्मे में
BYTE - दीपक अग्रवाल परिवार सहित गंजे से
BYTE - श्याम महाजन , बैंच पर परिवार सहित
BYTE - कपिल, सफेद शर्ट,युवा
BYTE -विशाल राठौर , ब्लू ट्री शर्ट
rakesh Jaiswal khargone MP
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
रुड़की।
एंकर - ढोंगी बाबाओं के नाम पर रुड़की में कैसे भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा था, पुलिस की कार्रवाई में इसका सच सामने आया है। पिरान कलियर और मंगलौर में गिरफ्तार हुए ये बाबा दूसरे राज्यों से आकर यहां डेरा जमाए बैठे थे और खुद को चमत्कारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे थे। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चल रहा है और कांवड़ यात्रा के बाद बड़े स्तर पर ऐसी फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
TT - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात रुड़की )
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - देश की हवाई सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पाली जिले के वीर सपूत ऋषिराज सिंह देवड़ा को पुष्कर सरोवर की शांत लहरों के बीच सोमवार को अंतिम विदाई दी गई। पांच दिन पहले चूरू के भाणुदा में हुए वायुसेना के जगुआर ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए ऋषिराज की अस्थियां उनके परिजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर विसर्जित की गईं।
वियो -- अस्थि कलश उनके चाचा घनश्याम सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह पुष्कर पहुंचा, जहां परंपरागत रीति से उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित विष्णु प्रकाश राजगुरु ने धार्मिक विधि सम्पन्न करवाई। चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि ऋषिराज सिंह देश सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। एनडीए से चयन के बाद वे तीन वर्ष पूर्व भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में सूरतगढ़ में उनकी पोस्टिंग थी। बुधवार को जगुआर ट्रेनर विमान के अभ्यास उड़ान के दौरान हुए हादसे में वे शहीद हो गए। हादसे में उनके साथ एक और पायलट की भी जान गई थी। शहीद ऋषिराज के पिता जसवंत सिंह होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जबकि मां भंवर कंवर एक गृहिणी हैं। छोटा भाई युवराज अभी पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिराज सिंह देवड़ा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर जीवित रहेगी। पुष्कर सरोवर की लहरों में आज एक सपूत की अमर गाथा समा गई।
बाइट -- चंद्रभान सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता
भरतपुर के वैर उपखण्ड के गांव बांसी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उपस्थित विद्यार्थियों, स्टाफ एवं ग्रामीणों ने एकजुट होकर एक साथ 551 पेड लगाते हुए उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्राचार्य योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर शीशम, गुलमोहर, नीम, बरगद, जामुन, पलाश, सहजन, पीपल, कदम्ब सहित विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार 551 पौधे लगाये गयें और इनका संरक्षण करते हुए प्रतिदिन पानी देने को लेकर संकल्प लिया गया।
ACHOR---पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक स्थित बाबा मनसिद्धि नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त अपने हाथों में फूल और गंगाजल लेकर बाबा को जल अर्पित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान भक्तों में अपार श्रद्धा और उत्साह देखा गया।सावन के सोमवार पर देशभर के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। भक्तों का मानना है कि बाबा मनसिद्धि नाथ मंदिर में आकर पूजा करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और बाबा भोलेनाथ की पूजा करते हैं।सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, और सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
हमीरपुर-दबंगों के हौसले बुलंद,
जमीन में कब्जे के विवाद में बेखौफ रूप से तानी गई बंदूकें,
पुलिस के सामने ही किसान पर तानी बंदूकें,
विवाद के दौरान बंदूकें तानकर किसान को दी धमकी ,
बीते 22 जून की बताई जा रही है घटना,
पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज,
पुलिस ने दोनों बंदूकों को किया जब्त,
किसान को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
सुमेरपुर थाना इलाके का मामला..।।
Date.....14.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor......सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज स्थित एक मस्जिद में चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोर मस्जिद की पानी की टंकी को निशाना बना रहे हैं। एक चोर मस्जिद में घुसकर टंकी को तोड़कर चोरी करता नजर आया, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंकर-झांसी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बरुआमाफ में मूसलाधार बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर धराशाई हो गया। मकान के अंदर रखा घर गृहस्ती का सारा सामान दबकर खराब हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि मकान ढहने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
वी/ओ.1-पीड़ित परिवार ने राजस्व विभाग से मकान का मुआयना करने की मांग की है ताकि उसे मुआवजा मिल जाए और फिर से अपने इस मकान को बना ले। पीड़ित परिवार का कहना है कि मकान ढहने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है और उन्हें मुआवजा मिलने से उन्हें अपने मकान को फिर से बनाने में मदद मिलेगी।
बाइट- आसाराम..... पीड़ित
कानपुर
दूध कारोबारी की हत्या
पशुबाड़े में मिला अर्धनग्न हालत में मिला शव
गर्दन पर नुकीले हथियार से किए कई वार
युवक की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से की गईं हत्या
छोटा भाई मवेशियों को चारा देने पहुंचा तो खून से लथपथ चारपाई पर शव देख घटना की जानकारी पुलिस को दी
हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
विधनू थाना क्षेत्र का मामला
उन्हेल (झालावाड़)
पेट्रोल पंप से पानी मिला पेट्रोल बिकने की शिकायत,
ग्राहक ने पेट्रोल में पानी मिला होने के लगाए आरोप,
पेट्रोल डालने पर कृषि यंत्र मशीन हुई बंद,
किसान द्वारा जांच के दौरान दिखा पानी मिला पेट्रोल,
पूर्व में भी उपभोक्ता कर चुके है शिकायत,
हालांकि पंप संचालक 10 प्रतिशत इथेनॉल का कर रहा दावा,
पंप संचालक मामले में नहीं गंभीर,
रसद विभाग की निष्क्रियता से पेट्रोल पंप संचालकों की मौज,
उन्हेल स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का मामला,
डग, झालावाड़
*ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, रावनगुराड़ी गांव का मामला, ग्रामीणों ने छात्रों को स्कूल जाने से रोका लगाया जाम, स्कूल जाने के। रास्ते में कीचड़ होने से आती हे परेशानी, वही ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर लगाए आरोप WBM के नाम पर निकाला फर्जी तरीके से भुगतान, गांव के विद्यालय के नवीन भवन में बिजली व्यवस्था नहीं होने पर भी जताई नाराजगी, ग्रामीणों का आरोप कई बार अधिकारियों को कराया अवगत, समस्याएं बरकरार, लेना पड़ा आंदोलन का सहारा*
भरतपुर के बयाना उपखंड के ग्रामीण इलाकों में खाली मैदानों और खेतों में खुले पड़े बोरवेलों से हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया जा चुका है,
लेकिन अभी तक प्रशासन की और से बोरवेलों को बंद नहीं कराया गया है। जिससे हादसा होने को संभावना रहती है।
वहीं पूर्व में प्रदेश के कई इलाकों में खुले बोरवेलों में गिरने से कई बड़े हादसे हो चुके है।लेकिन अभी तक प्रशासन आंखे बंद किए हुए है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही खुले बोरवेलों को बंद करवाने की मांग की है।
सतना। शहर के जवाहर नगर में रिटायर्ड बीमा अधिकारी शिवकुमार अंबेश के घर के पोर्च की फर्श के 35 वर्ग फीट हिस्से में असामान्य गर्माहट और नमी की घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। शुरुआती आशंका भूमिगत गैस की थी, लेकिन 8 घंटे की गहन जांच के बाद इसका कारण बिजली की अर्थिंग में खराबी निकला। शिवकुमार की पत्नी पद्मश्री ने सुबह 8 बजे फर्श की सफाई के दौरान गर्माहट महसूस की और अपने पति को बताया। मामला पड़ोस में रहने वाले भूगर्भ शास्त्री प्रो. शिवानंद गौतम तक पहुंचा, जिन्होंने गुड़हल के फूल फर्श पर रखकर जांच की, तो फूल कुम्हला गए। इस घटना की सूचना पटवारी बृजेश निगम ने एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।एसडीआरएफ ने माइनिंग और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपी पीसीबी) के विशेषज्ञों से जांच की सलाह दी। रीवा से सहायक भौमिकी विशेषज्ञ वंदिता प्रजापति, जिला खनिज अधिकारी एसपी सिंह और पीसीबी के वैज्ञानिक डॉ. राहुल द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया। गैस डिटेक्टर से जांच में अमोनिया की मात्रा 1 पीपीएम से कम पाई गई, जो वातावरण में सामान्य है। फर्श का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जांच के दौरान पता चला कि गर्म हिस्से में बिजली की अर्थिंग है। लगभग 4 वर्ग फीट का गड्ढा खोदकर पानी डाला गया, जिसके बाद विद्युत कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि हाल की बारिश और बिजली चमकने के कारण अर्थिंग में खराबी आई होगी। डॉ. राहुल द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि अमोनिया की मात्रा सामान्य है और कोई खतरा नहीं है।
Byte :–
शिवकुमार अंबेश
भूस्वामी
Byte :–
प्रो. शिवानंद गौतम
भूगर्भ शास्त्री
बाइट ... एसपी मनीष कुमार
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
अपडेट खबर
एंकर बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवक को गोली मार दिया।जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थित युवक की चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा के पास की है। मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र बाघा के रहने वाले छोटे महतो का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि अमित कुमार अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ बगीचा में बैठा हुआ था। तभी अपराधी आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। वही ताबड़तोड़ गोलीबारी में अमित कुमार समेत दो युवक को गोली लग गया। गोली चलने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। गोली का आवाज सुनकर लोग बगीचा के और दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं घायल दोनों युवक को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने अमित कुमार की मृत घोषित कर दिया है। इस हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। सदर अस्पताल में परिजनों के द्वारा ही जमकर हंगामा किया। जबकि एक युवक की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार बेरियल काटने का काम करता था उसी बेरियल के कारण ही अपराधी ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल जिस तरीके से अपराधी बेख़ौफ़ होकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधी के बीच खत्म हो चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि आज अपराधियों ने आपसी विवाद में दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस हरंगल और हर बिंदु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है मृतक की वक्त भी अपराधी किस्म का है।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय