Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hanumangarh335513

हनुमानगढ़ बैंक बैठक में हंगामा: पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई!

VKVishwas Kumar
Jul 30, 2025 16:45:44
Hanumangarh, Rajasthan
हनुमानगढ़ VISHWAS KUMAR 3007ZRJ_HMH_HUNGAMA_R एंकर विजुअल - भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की संचालन मंडल की बैठक में आज हंगामा हो गया। बैठक में मनोनीत डायरेक्टरों को प्रतिनिधि नियुक्त करने को लेकर दो डायरेक्टरों ने विरोध जताया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बैंक चेयरमैन ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई हुई। इस दौरान चेयरमैन राजेंद्र सिहाग ने बैंक सचिव पीथदान चारण पर बैठक का माहौल खराब करने के आरोप लगाए वहीं बैंक डायरेक्टर योगेश झोरड़ ने बैंक चेयरमैन राजेंद्र सिहाग पर जबरन मनोनीत प्रतिनिधियों को बिना नियमों के बैठक में शामिल करने के आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ बैंक सचिन पीथदान चारण ने आरोपों को निराधार बताया। बाइट - राजेंद्र सिहाग, चेयरमैन बाइट - योगेश झोरड़, डायरेक्टर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Jul 31, 2025 14:04:47
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी कर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। सायला और गिराब (बाड़मेर) पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 48 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित लाबुराम निवासी विशाला ने रिपोर्ट दी कि 28 जुलाई को उसे ईश्वरसिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के बहाने बुलाया। लाबुराम को महाराणा प्रताप चौक से सफेद स्विफ्ट कार में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया गया, जहां चार अन्य युवक गाड़ी में बैठे और मिलकर उसे डराया-धमकाया। आरोपियों ने उसका फोन छीनकर ₹1,93,000 की ट्रांजेक्शन करवाई और पांथेड़ी सरहद में उतार दिया। पुलिस ने आरोपी ईश्वरसिंह, महेन्द्रसिंह, विंजराजसिंह उर्फ नारायणसिंह और जुंजारसिंह को बालेवा सरहद से गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक्टिव व्यक्तियों को रील बनाने के बहाने बुलाकर फिर उन्हें धमकाकर जबरन रुपए मांगना एवं अवैध रूप से बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करवाने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर सौपा है।फिलहाल आरोपियों से लगातार पुलिस की कड़ी पूछताछ व अनुसंधान जारी है। byte__01 ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक जालौर
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 31, 2025 14:04:40
Nagaur, Rajasthan:
जिला कलेक्टर ने ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश रिपोर्टर -- विमल पारीक कुचामनसिटी। एंकर - डीडवाना जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत आज कुचामनसिटी के दौरे पर रहे. जहा उन्होंने नगर परिषद के सभागार में डीडवाना कुचामन जिले के सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मौसम बीमारियों व अस्पतालो की गतिविधियों को लेकर की चर्चा। जिला कलेक्टर महेंद्र ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी हॉस्पिटलों ,सीएससी व पीएससी में समय समय पर निरीक्षण करें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला कलेक्टर की बैठक के दौरान कुचामन एडीएम राकेश गुप्ता , एसडीएम सुनील चोधरी ,जिला चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र चौधरी सहित जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी मौजूद है।
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 14:04:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर दो बच्चों का अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है CLOSE PTC- वहीं पुलिस ने महिल चोर के प्रेमी को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है ---------------------------
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 31, 2025 14:04:22
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर बुलंदशहर: जिंदा युवक को गटर में फेंक गटर का ढक्कन कर दिया बंद। मामूली मारपीट के बाद युवक़ों ने एक शख्स को गटर में फेंका। युवक को गटर में फेंकने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल। युवक को घायल अवस्था में गटर से निकाला गया बाहर। युवक का अस्पताल में जारी है उपचार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर। बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धमेडा अड्डा का मामला।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 31, 2025 14:04:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - ऑनलाइन गेम का खुमार ऐसा चढा की कर्ज उतारने के लिए पोते ने अपनी ही दादी की हत्या कर डाली, और इस सनसनी मामले ने दादी -पोते के रिश्ते को ही तार तार कर दिया, ये मामला श्री गंगानगर का है जिसमे परिवादी ही हत्यारा निकला। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा श्रीगंगानगर की एसपी डॉ अमृता दुहन ने दिया, बता दे की 24 जुलाई को पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक 86 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पहले तो लूटपाट हुई उसके बाद उसकी हत्या कर दी, हैरान करने वाली बात तो ये है की परिवादी ही बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला,हत्यारा कोई चोर लुटेरा नही था बल्कि उस बुजुर्ग महिला का पोता ही था,पुलिस के मुताबिक मनीष ऑनलाइन गेम के कर्ज में इतना डूब गया की उसने कर्ज उतारने के लिए अपनी दादी की हत्या कर दी, और परिवादी बनाकर पुलिस के पास पहुंच गया,24 जुलाई को दोपहर घर में कोई नही था घर में महज बुजुर्ग महिला द्रोपती देवी अकेली ही थी,मनीष ऑनलाइन गेम का कर्ज उतारने के लिए अपनी दादी के कानों में पहने झुमके घर से सोने के जेवरात नगदी लूट ली लेकिन दादी इस लूट का पर्दाफाश घरवालों के सामने न कर दे इस बात से डर कर पोते मनीष ने अपनी दादी की हत्या कर दी ताकी चोरी का राज महज राज ही रह जाए, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मनीष परिवादी बनाकर पुलिस थाने पहुंचा और वहा मनगढंत कहानी बया कर दी इसके बाद पुरानी आबादी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी ज्योति नायक को सुपुर्द की, घटना को गंभीरता पूर्वक देखते हुए नई एसपी डॉ अमृता दुहन, एडिशनल एसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारियो ने घटनास्थल का मौका मुयाना किया, जिसके बाद एसपी डॉ अमृता दुहन ने पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी, एफ.एस.एल, एम.ओ.बी सहित डॉग स्कवायड टीमों को बुलाकर घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य इकठे किए साथ ही मुखबीरो से मिली सूचना के बात पोते मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले एवियेटर एप में आईडी बना कर ऑनलाइन जुआ खेलना शुरु कर दिया, जब इस गेम में मनीष को फायदा होने लगा तो उसकी लालसा बढ गई और उसके ज्यादा पैसे बनाने के चक्कर में धीरे - धीरे एक वर्ष में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया, उस नुकसान की भरपाई के लिए मनीष ने अपने मामा और दोस्तों से करीब डेढ लाख रुपये उधार ले लिए साथ ही ऑनलाइन लोन उठा लिया था, उसके बाद अब उधारी चुकाने के लिए रुपयो की जरूरत थी,24 जुलाई को मनीष घर में मोबाइल से गेम खेल रहा था, लेकिन दादी के साथ मनीष का असर झगडा रहता था, दादी मनीष को गेम खेलने को लेकर डाट रही, उस दिन मनीष 10 से 15 हजार रुपये गेम में हार गया जिससे मनीष डिप्रेशन में आ गया जिससे बाद मनीष ने अपने नुक्सान की भरपाई के लिए दादी से लूटपाट की और दादी की हत्या कर दी। बाईट -एसपी डॉ अमृता दुहन विजुअल व PTC
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 31, 2025 14:03:50
Churu, Rajasthan:
विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर चूरू तारानगर क्षेत्र में जबरदस्त बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां आयी वही जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया ,तारानगर शहर के बस स्टैंड से लेकर बाजार तक सड़के नहर बन गयी आमजन को विशेष कर महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया लोगो को भारी बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ा लोगो के घरों में पानी भर गया वही ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश से लोगो के घरों में पानी घुस जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही हैं कच्चे घरों में रहने वाले लोगो को घर गिरने का डर भी सत्ता रहा है
0
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 31, 2025 14:03:30
Kasganj, Uttar Pradesh:
तमंचे के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में तमंचे के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अभियुक्त सोनू को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज का है तमंचे के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने नवाबगंज पुलिया के पास से आज सोनू माथुर पुत्र हरिकिशन निवासी नवाबगंज को तमंचा,कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
0
Report
ASABDUL SATTAR
Jul 31, 2025 14:03:23
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर--झांसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी मऊ बड़ी माता मंदिर के पास नायब तहसीलदार अमित मुदगिल के साथ स्वास्थ्य अधीक्षक आर जे सिंह ने पुलिस बल के साथ दो अस्पतालों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर के पास फर्जी डिग्रियां पाई गई उसे पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। वहीं टीम को देखकर दूसरा डॉक्टर अस्पताल छोड़ भाग निकला, नायब तहसील ने उसके अस्पताल में अपना ताला लगा दिया। और उसकी तलाश शुरू कर दी है, इन दोनों अस्पतालों की शिकायत किसी स्थानीय नागरिक ने डी एम से की गई थी, उसके बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई है। वी/ओ.1- स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ आर जे सिंह ने बताया कि डॉ पी के अधिकारी और डॉ मुकेश कटरा इनकी शिकायत जिला अधिकारी से की गई थी। आज नायब तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग करने गए थे तो वहां डॉक्टर मुकेश कटरा के पास कुछ भी नहीं मिला है। उनकी अस्पताल में तहसील प्रशासन ने ताला डलवा दिया। वही डॉ पीके अधिकारी की डिग्री फर्जी पाई गई है। उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट- डॉ आर जे सिंह ..... स्वास्थ्य अधीक्षक, मऊरानीपुर झांसी
0
Report
D1Deepak 1
Jul 31, 2025 14:03:06
Delhi, Delhi:
लोकेशन – बेगमपुर, दिल्ली स्टोरी राजधानी दिल्ली में बरसात के साथ ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी में दिल्ली के बेगमपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक घर में करंट लगने से भाई और बहन की मौत हो गई. दरअसल बेगमपुर थाना इलाके के राजीव नगर में बुधवार देर रात को बरसात के दौरान एक घर में करंट लगने से भाई विवेक और बहन अंजू की मौत हो गई. उस पर तुर्रा यह कि इन दोनों को बचकाने के चक्कर में उनके पिता कालीचरण भी हादसे का शिकार हो गए. मृतक की मां ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही के आरोप लगाए. बाइट – मृतक की मां
0
Report
VKVIJAY KUMAR
Jul 31, 2025 14:02:57
Sirsa, Haryana:
एंकर - आजादी आंदोलन के महान देशभक्त क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के 85वे शहीदी दिवस पर सिरसा के गांव संगर सरिस्ता के डेरा बाबा भूमणशाह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए शहीद उधम सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं डेरा बाबा भूमणशाह प्रमुख बाबा ब्रह्मदास ने शहीदी दिवस पर युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया और शहीदों से प्रेरणा लेकर देश हित में काम करने की बात कही। वहीं डेरा की तरफ से रखी गई मांगों पर भी मुख्यमंत्री घोषणा की जिसे जल्द पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया गया। वीओ - अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने शहीदों को याद किया ।वही मुख्यमंत्री ने कहा देवादिदेव महादेव का श्रावण मास व् उत्सव है शहीद उधम सिंह की शहादत दिवस है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां भारत माता के सपूत शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए इक्क्ठे हुए है। मैं अपनी ओर , हरियाणा सरकार व हरियाणा की जनता की और से श्रद्धांजलि अर्पित करता हु। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में अनेक ऋषि मुनियों, संतों ने जन्म लेकर समाज को नयी दिशा देने का काम किया है। बाबा भूमणशाह महाराज ने 18 वीं शताब्दी में अपने कर्मो व प्रवचनों से समाज का कल्याण किया है। अब भूमणशाह डेरे के 12 वे महंत के रूप में बाबा ब्रह्मदास जी परम्परा को आगे बढा रहे है। डेरा द्वारा रखी गयी मांगो पर मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि घग्गर से निकलने वाले रंगोई नाले की साध्यता (फिजिबिलिटी) चेक करवा कर बनाया जायेगा। बाबा भूमणशाह की जमीन पर राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की साध्यता (फिजिबिलिटी) चेक करवा कर इसे भी पूरा करवाया जायेगा। पंचकूला में कम्बोज धर्मशाला के लिए जगह दी जाएगी। फतेहाबाद कैथल जगाधरी में भी प्राथमिकता के आधार पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। हिसार के गाँव बाड़ा सुलेमान का नाम उधमपुरा करने की घोषणा की गई । स्पीच - नायाब सैनी मुख्यमंत्री
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 31, 2025 14:02:25
Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर– आदिवासी बहुल्य होने के साथ नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत देवरबेली के लगभग छः ऐसे गांव है जहां बिजली आज भी गुल है जिसके चलते यहां के ग्रामीण अंधकार में अपना जीवन गुजर बसर करने को मजबूर है साथ ही इस गांव में बिजली नहीं होने से पढ़ाई करने वाले बच्चों का भविष्य भी अंधकार में नजर आ रहा है,, वाइस ओवर–, इतना ही नहीं देवरबेली पंचायत के अंतर्गत आने वाले ,,सबसे बड़ी बात यह है कि इन गांव में नलजल योजना की हालत भी ठीक नहीं है इन छः गांवों में कई गांव ऐसे है जहां नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछा दी गई है लेकिन अब तक नल से जल नहीं आया,,, तो वहीं कुछ गांव तक ये योजना पहुंची ही नहीं,,, ऐसे में ग्रामीणों को हैंडपंप का तो कभी कुएं का पानी पीना पड़ता है लेकिन गर्मी के दिनों में जब कुएं और हैंडपंप सुख जाते है तो दूर दराज से नालों का पानी लाकर यह ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते है,,, बाइट 01– सुरेन्द्र सिंह मरावी ( सरपंच देवरबेली) बाइट 02– कमल सिंह धुर्वे (ग्रामीण) बाइट 03– अभिषेक शराफ ( जिला पंचायत सीईओ) ( चश्मा लगा हुआ) आशीष श्रीवास
0
Report
Jul 31, 2025 14:02:16
Pure Tiwari, Uttar Pradesh:
नवागत वीडियो ने चार्ज के बाद की बैठक, शासन के योजनाओं को लागू करने का दिया आदेश गोंडा। जीर गंज विकास खंड में नवागत वीडियो जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक मणि ने चार्ज लेने के बाद ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी समाज कल्याण विभाग ,कृषि विभाग पंचायत विभाग मनरेगा से संबंधित बैठक लिया। उन्हों ने शासन स्तर से चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी लिया। उन्हों ने कहा कि शासन स्तर पर जो योजनाएं चल रही है इस का लाभ लाभार्थियों को जरूर पहुंचे। इस की समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है।
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Jul 31, 2025 14:02:14
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
3107ZMP _RJN _PROTEST _R एंकर। राजनांदगांव जिले के कलेक्टर परिसर के सामने तीस दिनो तक बौद्ध भिक्षुओ और बौद्ध उपासक उपासिकाओं ने एक माह का राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किए हुआ था बीते एक माह से धरने पर बैठे लोगों ने आज रैली निकालकर आंदोलन का समापन किया । बौद्ध भिक्षु बीटी एक्ट 1949 को समाप्त करने सहित बिहार बौद्ध गया मंदिर वापस दिलाने की मांग किए है । इस आन्दोलन मे प्रदेश भर के बौद्ध भिक्षु अनुयायी शामिल हुए ।और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा । आन्दोलनरत बौद्ध भिक्षु भिक्खू धर्मपंत का कहना है कि बौध्द गया बिहार मंदिर हमारी आस्था का केन्द्र है भगवान बुध्द ने यहीं पर ज्ञान की प्राप्ति की थी ।उन्होने कहा कि हमारी धरोधर बुध्द बिहार गया मंदिर खतरे मे है ।वहाँ समुदाय विशेष ने कब्जा किया हुआ है ।इसलिए बीटी एक्ट 1949 को रद्द करने की मांग की । उन्होने मांग पूरी न होने पर आन्दोलन जारी रखने की बात कही है । बाईट -- भिक्खू धर्मपंत बोध गया टेम्पल एक्ट 1949 के तहत मैनेजमेंट कमेटी मे बौद्धों के साथ गैर बौद्ध समुदाय के लोगो को सदस्य बनाये जाने का प्रावधान है जिसका विरोध लम्बे समय से किया जा रहा है । बौध्द भिक्षुओ ने धरना स्थल पर प्रार्थना की है और शहर मे रैली निकाली है रैली शहर के विभिन्न मार्गो चौक चौराहो का भ्रमण पश्चात धरना स्थल पहुचकर समाप्त हुई है इसी के साथ तीस दिनो तक चलने वाले आन्दोलन को समाप्त किया । किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 31, 2025 14:02:03
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में बाढ़ में फंसे 4 लोगों का प्रशासन व एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, बाढ़ के बीच डिकौली जागीर और निनावली गांव में बाढ़ के पानी में फंस गए थे चार ग्रामीण, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने वोट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला बाहर, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंचने से बाढ़ के हालात बेहद खराब, जालौन के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र का मामला।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 31, 2025 14:01:48
Ballia, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बलिया में एक किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों और पुलिस के झड़प हो गई.. बेकाबू हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा CLOSE PTC- वहीं,,जाम खुलवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को डेड बॉडी सौंपी और अंतिम संस्कार भी करावाया..
0
Report
Advertisement
Back to top