छतरपुर में पुलिस लाइन में एक अजीब दृश्य देखने को मिला, जब वर्दी पहने पुलिस के दो दल आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर पथराव और आंसू गैस के गोले चले। यह कोई असली विवाद नहीं था, बल्कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की तैयारी की मॉक ड्रिल थी, जिसमें यह दर्शाया गया कि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से कैसे निपटा जाएगा। पुलिस ने इस अभ्यास के जरिए संभावित संकट का सामना करने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लिया।

छतरपुर में पुलिस की मॉक ड्रिल, त्यौहारों के दौरान विवाद से निपटने की तैयारी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ब्राह्मणों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप के विरोध में ब्राह्मण महासभा ने विरोध दर्ज करते हुए थाने में तहरीर देकर सड़क जाम कर पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। तस्वीरें जनपद के पीलीभीत की हैं, जहां अखिल भारत भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा में अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सड़क जाम कर अनुराग कश्यप का पुतला फूंक कर उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराए जाने की मांग की है पुलिस को दी गई तहरीर में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर एसपी से मिलकर धरना प्रदर्शन देने की भी ब्राह्मण समाज में चेतावनी दी है।
हापुड़ के थाना कपुरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा कलां में दो पक्षों में पथराव के बाद जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है की भैसा लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।चिकित्सक के अनुसार पुलिस द्वारा महिला सहित 13 लोगों को धौलाना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनमें से केई की हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा आज प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमेंट द्वारा बिजली क्षेत्र में निजीकरण की नीति के खिलाफ पावरकॉम और ट्रांसको कॉन्ट्रैक्ट इंप्लाइज यूनियन पंजाब ने तीखा विरोध शुरू करते हुए संघर्ष तेज़ करने का ऐलान किया है। यूनियन ने स्पष्ट कहा है कि यदि सरकार और बोर्ड प्रबंधन निजीकरण की दिशा में कदम वापस नहीं लेते, तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिवीजन अध्यक्ष (टेक्निकल यूनियन पातडा़ं) अकबर खां, बलवंत शर्मा, पावरकॉम एंड ट्रांसको अध्यक्ष जगसीर सिंह, चितवंत सिंह (बूटा) और मनीष कुमार (स्टोर वर्कर) ने कहा कि सरकार लगातार निजी हाथों में बिजली व्यवस्था सौंपने की साजिश कर रही है। पहले ही बोर्ड को दो भागों में बांटा गया और अब बचा हुआ 50% हिस्सा भी निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है।
हाथरस के हसायन क्षेत्र स्थित मनौरा गांव के एक युवक ने सोमवार को कोतवाली में आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी। इस सूचना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। युवक की धमकी के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी पूरे दिन कोतवाली के आसपास तैनात रहे। कोतवाली में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की कड़ी निगरानी की गई।कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। देर शाम तक युवक के न आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, युवक का अपने गांव के कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा है। बताते हैं कि दस अप्रैल को उसने गांव मनौरा में बुर्जियों को आग लगा दी थी। इस मामले में दूसरे पक्ष को धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।