Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

पटाखे फोड़ने से नावालिग बच्चा घायल, छतरपुर के बमीठा में अस्पताल रेफर

HGHarish Gupta
Oct 16, 2025 13:50:38
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र शांति नगर कॉलोनी में पटाखे मे विस्फोट से एक नावालिग बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया ,घटना उस समय हुई जब अचानक पटाखे मे जोरदार धमाका हुआ,वही पास खड़े एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई , धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में शरीफ खान के छोटे बेटे, जिशान, को गंभीर चोटें आईं। घायल जिशान को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत बमीठा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल छतरपुर रेफर कर दिया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 16, 2025 16:15:27
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 16:14:54
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 16:14:42
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 16, 2025 16:04:53
Hajipur, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में कई लोगो का टिकट कट गया जिसके बाद नेता बागी हो गए है और पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा महुआ से से भी सामने आया जब महुआ से जेडीयू के उम्मीदवार के रूप रेस में शामिल आसमां परवीन का ना सिर्फ टिकट कटा बल्कि जदयू की यह सीट चिराग के पास चला गया। और गठबंधन के चक्कर में आसमा परवीन का सपना चकनाचूर हो गया। जिससे नाराज होकर डॉक्टर आसमा परवीन पार्टी के प्रदेश महासचिव और पार्टी के सदस्य से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी है। नामांकन दाखिल करने से पहले लोगो से संवाद करने के दौरान जदयू नेत्री फूट फूट कर रोने लगी। इतना ही नहीं महुआ के लोगो से भी मिलते हुए आसमां परवीन भावुक हो गई और लोगो से मदद करने की गुहार लगाई। बता दे की 2020 के चुनाव में आसमां परवीन दूसरे नंबर पर रही है जो राजद के मुकेश रौशन से हार गई थी।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 16, 2025 16:04:26
Muzaffarpur, Bihar:बिहार/मुजफ्फरपुर स्थित NDA प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मनोज तिवारी ने मुजफ्फरपुर को लेकर एक खास गीत गया जिसे सुनकर लोग झूम उठे। मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में केदार गुप्ता, रमा निषाद, कोमल सिंह और आदित्य कुमार के समर्थन नामांकन सभा आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने मुजफ्फरपुर की जनता को संबोधित करते हुए बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने मुजफ्फरपुर पर एक गीत भी गाया, जिसे सुनकर लोग खुशी से झूम पड़े। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA की प्रचंड जीत होगी; बिहार एक नए उड़ान के लिए तैयार है।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Oct 16, 2025 16:04:13
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 16, 2025 16:03:51
Dholpur, Rajasthan:करंट की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, खेत से घर लौटते समय रास्ते में हुआ हादसा; सरमथुरा पुलिस जुटी मामले की जांच में; सरमथुरा उपखंड के बीझौली गांव की घटना। सरमथुरा, धौलपुर। सरमथुरा उपखंड के बीझौली गांव में 19 वर्षीय युवक 11 केवी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजन युवक को गंभीर हालत में सरमथुरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक सुमित सैन पुत्र रामकुमार सैन बीझौली गांव का निवासी था. मृतक युवक आज सुबह कृषि कार्य करने अपने खेत पर गया हुआ था, तभी वापस घर लौटते समय रास्ते में पड़े विद्युत करंट के तार की चपेट में आ गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर सरमथुरा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों की सुपुर्द कर दिया है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 16, 2025 16:03:37
Shekhpur, Rajasthan:भरतपुर दीपावली पर मिठाइयों की जांच: बयाना में दुकानों पर मिला बदबूदार खट्टा दूध और बासी मिठाई, मौके पर ही नष्ट कराई, एक्सपायरी डेट की 30 लीटर कोल्ड ड्रिंक और दूषित इमरती फेंकी, कलाकंद-बर्फी के नमूने लिए एंकर। दीपावली त्यौहार पर मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान के तहत गुरुवार को बयाना कस्बे में खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाई की कई दुकानों पर जांच और सेम्पलिंग की.action खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं औषधि नियंत्रण, जयपुर टी. शुभ मंगला और जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई。 सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि टीम ने गिरिराज मिष्ठान भंडार, कृष्णा मिष्ठान भंडार, कैलाश रावत मिष्ठान भंडार, जगदंबा मिष्ठान भंडार, अग्रवाल कन्फेक्शनर, रमेश मिष्ठान भंडार और सैनी मिष्ठान भंडार पर निरीक्षण किया。 टीम ने मिठाई दुकानों से कलाकंद, गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मावा, पनीर, कलाकंद और इमरती के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। निरीक्षण के दौरान गिर्राज मिष्ठान भंडार पर लगभग 30 लीटर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। वहीं करीब 10 किलो दूषित इमरती भी फेंकी गई。 अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के दौरान टीम ने 50 लीटर बदबूदार खट्टा दूध तथा लगभग 60 किलो पुरानी और सूखी मिठाई को भी नष्ट कराया। टीम ने मुख्य बाजार में व्यापारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दिए。 इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा, रूप सिंह एवं रोशन लाल यादव मौजूद रहे。
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Oct 16, 2025 16:03:18
Sonipat, Haryana:कांग्रेस के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्षक भूपेंद्र सिंह हुडा ने गोहाना की अनाज मंडी धान खरीद को लेकर दौरा किया। मंडी में धान खरीद को लेकर किसानों और आढ़तियों से बातचीत की। भूपेंद्र सिंह हुडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के धान का सही दाम नहीं दे रही है। बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र में वायदा किया था MSP पर धान खरीदने का मगर आज धान MSP पर न बिक है उससे भी कम भाव में बिक रहा है। यह किसानों से पूछ सकते है प्रत्यक्ष को प्रणाम क्या। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की 300 से 400 रुपए की प्रति क्विंटल के हिसाब से कटौती की जा रही है। अनाज मंडियों से उठान तक नहीं हो रहा है। किसान को मजबूर किया जा रहा है कम कीमत पर धान बेचने को लेकर। किसान परेशान है। किसानों को न समय पर खाद मिल रही है न MSP,यह सरकार इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है, सरकार दावा करती है 24 फसलें MSP पर खरीदी जा रही है मगर 24 फसल तो हरियाणा में होती ही नहीं है। इस सरकार ने आमदुग़नी का वायदा किया आमदनी दोगुनी तो हुई नहीं मगर लागत दोगुनी हो गई। जिस प्रकार से मंडियों में भ्रष्टाचार हो रहा है यह मै पहले भी कह चुका हूं। IG पूर्ण कुमार और रोहतक पुलिस के ASI संदीप कुमार लाठर सुसाइड केस को लेकर बोले इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए हमारी मांग की हाई कोर्ट के सीटिंग जज की देखरेख जांच होनी चाहिए। बीजेपी के हरियाणा सरकार में तीसरे ट्रम पूरा होने पर बोले इस सरकार ने कुछ किया नहीं है जो जश्न मनाए। हम जनहित के मुद्दे उठाते है यह हमारा काम है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 16, 2025 16:02:58
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर-बिजनौर मे एक जागरूक किसान को बिजली विभाग के जेई की वीडियो वायरल करना पड़ रहा भारी। किसान के द्वारा बनाई वीडियो मे जेई नूतन प्रकाश ने खोली थी अपने ही अफसरों के भृष्टाचार की पोल। वायरल वीडियो मे जेई नूतन प्रकाश ने गजरौला चीफ पर लगाए थे भृष्टाचार के गंभीर आरोप। गजरौला चीफ पर लगाए पीड़ित किसान ने गंभीर आरोप। महीनो बाद गजरौला चीफ ने किसान के घर पर भेजी अफसरों की फौज। अगर इंसाफ नहीं मिला तो किसान ने किया आत्मदाह करने का एलान। नहटोर इलाके का मामला। वीओ --किसान का कहना - मैं, एक किसान, अतुल कुमार गांव नसीर पुर बुजुर्ग मेरा कहना कुछ दिन पहले मैंने एक जेई की वीडियो जारी की थी, जिसमें उस जेई ने अपने बड़े अधिकारियों, विशेषकर गजरौला चीफ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उस वीडियो में यह भी कहा गया था कि चीफ अपनी पत्नी से शॉपिंग कराते हैं और पोस्टिंग के लिए पैसे लेते हैं। अब उसी का नतीजा ये हुआ है — गजरौला चीफ ने मेरे गाँव के दलालों से मिलकर मेरे जंगल की ट्यूबवेल पर बार-बार फर्जी जांचें करवा रहे हैं। ये ट्यूबवेल लगभग 50-55 साल पुराना कनेक्शन है, फिर भी 3 एक्शन SDO, JE, नहटौर और पूरी टीम 7–8 घंटे तक जांच करती रही कल, और आज फिर 6–7 लोग जांच के नाम पर आ धमके। अब तक 7–8 बार जांच कराई जा चुकी है! अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी गजरौला चीफ, Action, नगीना–धामपुर SDO, एवं JE नहटौर की होगी। मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि उस JE द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं किसान हूँ, डरता नहीं — लेकिन अगर न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्मदाह के लिए भी मजबूर हो सकता हूँ। बाइट --पीड़ित किसान अतुल कुमार
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 16, 2025 16:02:31
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बैलीपार थाना क्षेत्र के क्योंनहरा गांव के पास शाम को यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, मोरंग लदा एक ट्रेलर बड़हलगंज से गोरखपुर की ओर जा रहा था। तभी सामने चल रहे बाइक सवार ने अचानक दाईं ओर ओवरटेक करने की कोशिश की। उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक ने वाहन को मोड़ा, लेकिन नियंत्रण खो बैठा। ट्रेलर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया और कुछ दूरी तक घिसटता चला गया। इस दौरान ट्रेलर का केबिन डिवाइडर में फंस गया, जिससे चालक का सिर, हाथ और पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केबिन का दरवाज़ा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और निजी वाहन से जिला अस्पताल गोरखपुर भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, घायल चालक बाघागाड़ा का निवासी बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 16, 2025 16:02:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के सांसद, लोकप्रिय फिल्म अभिनेता और भाजपा के जनप्रिय नेता रवि किशन शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक घोषित किया है। पार्टी के इस निर्णय के बाद रवि किशन ने कहा कि वे बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “विकसित भारत—समृद्ध बिहार” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। रवि किशन ने कहा कि बिहार मेरा अपना है, मेरी मिट्टी है। आज बिहार विकास, रोजगार, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के नए युग की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति का मार्ग अपनाया है, उसी राह पर बिहार को और आगे ले जाना ही मेरा संकल्प है। भाजपा की नीतियाँ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर आधारित हैं। बिहार के युवा, किसान, महिलाएँ और व्यापारी आज मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, जिससे राज्य के विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने बताया कि वे चुनाव प्रचार के दौरान गांव-गांव और शहर-शहर जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विज़न को जनता के बीच रखेंगे। बिहार की जनता विकास चाहती है, स्थिरता चाहती है, रोजगार और सम्मान चाहती है और भाजपा उसी का प्रतीक है। मैं बिहार की जनता से सीधा संवाद करूंगा, क्योंकि जनता ही हमारी ताकत है। फिट युवा ही बनेगा विकसित भारत का आधार, और आत्मनिर्भर बिहार उसका सशक्त स्तंभ। रवि किशन ने यह भी कहा कि प्रचार के दौरान वे बिहार के युवाओं को यह संदेश देंगे।
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Oct 16, 2025 16:01:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top