Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

JE पर भ्रष्टाचार के आरोप, किसान ने आत्मदाह की धमकी तक दी

RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 16, 2025 16:02:58
Bijnor, Uttar Pradesh
बिजनौर-बिजनौर मे एक जागरूक किसान को बिजली विभाग के जेई की वीडियो वायरल करना पड़ रहा भारी। किसान के द्वारा बनाई वीडियो मे जेई नूतन प्रकाश ने खोली थी अपने ही अफसरों के भृष्टाचार की पोल। वायरल वीडियो मे जेई नूतन प्रकाश ने गजरौला चीफ पर लगाए थे भृष्टाचार के गंभीर आरोप। गजरौला चीफ पर लगाए पीड़ित किसान ने गंभीर आरोप। महीनो बाद गजरौला चीफ ने किसान के घर पर भेजी अफसरों की फौज। अगर इंसाफ नहीं मिला तो किसान ने किया आत्मदाह करने का एलान। नहटोर इलाके का मामला। वीओ --किसान का कहना - मैं, एक किसान, अतुल कुमार गांव नसीर पुर बुजुर्ग मेरा कहना कुछ दिन पहले मैंने एक जेई की वीडियो जारी की थी, जिसमें उस जेई ने अपने बड़े अधिकारियों, विशेषकर गजरौला चीफ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उस वीडियो में यह भी कहा गया था कि चीफ अपनी पत्नी से शॉपिंग कराते हैं और पोस्टिंग के लिए पैसे लेते हैं। अब उसी का नतीजा ये हुआ है — गजरौला चीफ ने मेरे गाँव के दलालों से मिलकर मेरे जंगल की ट्यूबवेल पर बार-बार फर्जी जांचें करवा रहे हैं। ये ट्यूबवेल लगभग 50-55 साल पुराना कनेक्शन है, फिर भी 3 एक्शन SDO, JE, नहटौर और पूरी टीम 7–8 घंटे तक जांच करती रही कल, और आज फिर 6–7 लोग जांच के नाम पर आ धमके। अब तक 7–8 बार जांच कराई जा चुकी है! अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी गजरौला चीफ, Action, नगीना–धामपुर SDO, एवं JE नहटौर की होगी। मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि उस JE द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं किसान हूँ, डरता नहीं — लेकिन अगर न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्मदाह के लिए भी मजबूर हो सकता हूँ। बाइट --पीड़ित किसान अतुल कुमार
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Oct 16, 2025 18:32:59
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ 17 अक्टूबर को सरकार के एक साल पूरा होने पर रहेगा प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर जन विश्वास जन विकास समारोह मनाएगी सरकार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे फ़ेज़ में दिए जाएंगे लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक होंगे मुख्य अतिथि फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज, भिवानी में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी चरखी दादरी में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा होंगे मुख्य अतिथि फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, हिसार में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गँगवा, झज्जर में कैबिनेट राज्यमंत्री राजेश नागर होंगे मौजूद जींद में विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा, कैथल में कैबिनेट राज्यमंत्री गौरव गौतम, करनाल में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, कुरुक्षेत्र में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा रहेंगी उपस्थित महेंद्रगढ़ में सांसद धर्मबीर सिंह, मेवात में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , पलवल में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, सोनीपत में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढाँढा, पानीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे मुख्य अतिथि रेवाड़ी में कैबिनेट मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, रोहतक में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, सिरसा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और यमुनानगर में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा होंगे मौजूद
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 16, 2025 18:32:49
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ के दौरान मौत, गांव में मचा कोहराम, मां का रो-रोकर बुरा हाल गाजीपुर में राष्ट्रसेवा का सपना लेकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे एक नौजवान की दौड़ के दौरान मौत हो गई। महज 18 साल की उम्र में यह युवक देश की सेवा का सपना आंखों में लेकर रोज मैदान में पसीना बहाता था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेहटी मालीपुर गांव का युवक राजवीर सिंह, उम्र महज 18 साल, घर का सबसे छोटा बेटा और सपना भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना था। बीए फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने के बाद भी राजवीर रोज परसौली मैदान में दौड़ने जाता था। गुरुवार की देर शाम भी वो हमेशा की तरह दौड़ लगाने गया था। लेकिन अचानक मैदान में ही गिर पड़ा। साथियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। पहले देवा के एक निजी अस्पताल, फिर मऊ के फातिमा हॉस्पिटल, और अंत में सदर अस्पताल मऊ लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां अनीता देवी रो-रोकर बेसुध हैं। जबकि पिता सुजीत सिंह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। राजवीर दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। गांव का लाड़ला, सबका चहेता, और एक सपनों से भरा नौजवान राजवीर बचपन से ही कहता था कि मुझे फौज में जाना है। उसकी मेहनत देखकर सबको गर्व होता था। गांव में मातम पसरा है, हर आंख नम है। लोग कह रहे हैं राजवीर भले ही फौज में भर्ती नहीं हो सका, लेकिन उसकी जांबाजी और हौसला, हर किसी के दिल में जिंदा रहेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी ली है, और आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के बाद की जाएगी।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 16, 2025 18:32:24
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश होटल में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश जिस में बताया गया है कि युवक का नाम चंद्रेश केवट है जो कल शाम 7:00 बजे से गायब था उसके परिवार उसकी तलाश कर रहे थे और आज उन्होंने पनागर थाना में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया था पनागर पुलिस को शाम को सूचना मिली थी कि होटल में रुका एक व्यक्ति दरवाजा नहीं खोल रहा था इसके बाद जब चंद्रेश के परिजनों को लेकर पुलिस पहुंची और अंदर जाकर देखा तो चंद्रेश की लाश होटल के कमरे में पड़ी मिली थी पास में सल्फास की गोलियाँ भी पड़ी मिली हैं औरVomiting के निशान भी मिले हैं जिससे प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि चंद्रेश ने जहर खाकर जान दे दी है अब उसने यह कदम क्यों उठाया किसी को समझ में नहीं आ रहा है फिलहाल पनागर पुलिस मामले की जांच कर रही है बाइट विपिन ताम्रकार टी आई पनागर
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 16, 2025 18:31:43
Banda, Uttar Pradesh:कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, छात्र-छात्राओं को दिए मेडल व उपाधियां इस दौरान महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं व विश्वविद्यालय प्रशासन को संबोधित किया है स्पीच राज्यपाल बोलीं धन-धान्य योजना के बारे में नहीं है किसी को जानकारी, यह है दुख की और चिंता की बात हमारी 2 यूनिवर्सिटियों ने वर्ल्ड रैंकिंग हासिल की, पहली यूनिवर्सिटी है चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ और दूसरी यूनिवर्सिटी है मदन मोहन मालवीय कृषि यूनिवर्सिटी कानपुर दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करने के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जैसे ही मैं हेलीकॉप्टर से उतरी तो मैंने पूछा कि कितने लोगों को पता है कि धन-धान्य योजना क्या है। तो किसी को नहीं पता था यह दुख की बात है चिंता की बात है। और यह योजना 2025-26 की है। राज्यपाल ने कहा कि यह योजना 24000 करोड रुपए की है और हमें यह पता नहीं, जबकि इसके बारे में पता होनी चाहिए。
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 16, 2025 18:31:28
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 16, 2025 18:31:16
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवगंज में घनी आबादी के बीचों बीच एक मकान के अंदर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि अमन नाम के शख्स ने अपने घर में ही अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रखा था। পুলিশ ने सूचना के बाद मकान की तलाशी ली तो घर के कमरे में 9 बोरा और दो कार्टून में पटाखे और बम रखे हुए थे। बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी पाई जाने पर दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया, जब बोरों को खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में तैयार आतिशबाजी, कच्चा बारूद, रॉकेट, पटाखे के अलावा विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। मौके से पटाखे से भरी 9 बोरी और बारूद से भरे दो कार्टून के डिब्बे के साथ एक युवक को अरेस्ट करके पुलिस थाना ले गई। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 16, 2025 18:31:00
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर कांग्रेसियों ने गाजीपुर में आरएसएस के खिलाफ खोला मोर्चा, जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन,5 नेता लिये गए हिरासत में हिरासत में लिए गए शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, सतीश उपाधाय, आशुतोष गुप्ता यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और सुमन चौबे भी हिरासत में कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला बताया कांग्रेसियों ने आरएसएस नेताओं पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ अमानवीय कृत्य का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया प्रदर्शन में भाजपा सांसद बृजलाल के बयान पर भी जताई आपत्ति कांग्रेस ने आरएसएस नेताओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष ने बृजलाल से समाज से माफी मांगने की मांग की आरएसएस नेताओं द्वारा केरल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ कथित अमानवीय घटना के विरोध में गाजीपुर की कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के विभिन्न घटक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध के दौरान पांच कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल के बयान को भी जातीय सौहार्द के खिलाफ बताया। कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजते हुए केरल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी जी के साथ कथित यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने आरएसएस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। ऐसे अमानवीय कृत्य संघ के असली चेहरे को उजागर करते हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस ने शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, जिला महासचिव सतीश उपाधाय, सेवादल जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, और पीसीसी सदस्य सुमन चौबे को मौके से हिरासत में ले लिया। कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई को लोकतांत्रिक विरोध की आवाज दबाने की कोशिश बताया है। पार्टी ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा के खिलाफ उनका आंदोलन अब जिला से लेकर राज्य स्तर तक जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 16, 2025 18:30:25
Fatehpur, Uttar Pradesh:राहुल गांधी का फतेहपुर दौरा कल, हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से करेंगे मुलाकात फतेहपुर जिले में कल नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करेंगे,बताएं कि रायबरेली में मॉब लिंचिंग के जरिए दलित हरिओम वाल्मीकि को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से ही पूरे देश में सियासी पारा गर्म है, दलित की हत्या को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आग बबूला है, सरकार ने भी मौके की नजाकत को भागते हुए मृतक के परिजनों को करीब साढ़े 13 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की साथ ही परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी का भी भरोसा दिलाया है, और मृतक हरिओम वाल्मीकि की बेटी को हर महीने पढ़ाई के लिए ढाई हजार रुपए पेंशन की भी बात कही है, बता दें कि रायबरेली जनपद में मृतक हरिओम अपनी पत्नी से मिलने के बाद वापस फतेहपुर लौट रहा था कि तभी कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी, मृतक के परिजनों ने बताया कि हरिओम लगातार राहुल गांधी का नाम ले रहा था इसके बावजूद उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया, पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भी भेजा है, इसके बावजूद राहुल गांधी कल मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने फतेहपुर के तुरावली पूर्व पहुंच रहे हैं, जिले में कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे को लेकर गदगद है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलितों के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर लड़ रहे हैं, पूरी कांग्रेस हरिओम के परिवार के साथ खड़ी है।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 16, 2025 18:15:56
Noida, Uttar Pradesh:पटना एआईसीसी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने बगहा सीट से जयेश मंगल सिंह, नौतन से अमित गिरी, चनपटिया से अभिषेक रंजन और बेतिया से वासी अहमद को टिकट दिया है। रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद, गोविंदगंज से शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, रीगा से अमित कुमार सिंह टुन्ना और बथनहा (अनुसूचित जाति) से इंजीनियर नवीन कुमार उम्मीदवार होंगे。 बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा, फुलपरास से सुभोध मंडल, फ़ारबिसगंज से मनोज विश्वस और बहादुरगंज से प्रोफेसर मसवर आलम (प्रो. मुशब्बिर आलम) को टिकट मिला है。 कदवा से शकील अहमद खान, मनिहारी (अनुसूचित जनजाति) से मनोहर प्रसाद सिंह, कोरहा (अनुसूचित जाति) से सुश्री पूनम पासवान और सोनबरसा (अनुसूचित जाति) से सुश्री सरिता देवी को उम्मीदवार बनाया गया है。 बेनीपुर से मिथिलेश कुमार चौधरी, सकरा (अनुसूचित जाति) से उमेश राम, मुजफ्फरपुर से बिजेंद्र चौधरी, गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग और कुचायकोट से हरिनारायण कुशवाह को टिकट दिया गया है。 लालगंज से आदित्य कुमार राजा, वैशाली से इंजीनियर संजीव सिंह, राजा पाकर (अनुसूचित जाति) से सुश्री प्रतिमा कुमारी, रोसड़ा (अनुसूचित जाति) से बृज किशोर रवि, बछवारा से शिव प्रकाश गरीब दास और बेगूसराय से सुश्री अमिता भूषण को उम्मीदवार बनाया गया है。 खगड़िया से डॉ. चंदन यादव, बेलदौर से मिथिलेश कुमार निषाद, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, सुल्तानगंज से ललन यादव और अमरपुर से जितेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है。 लखीसराय से अमरेश कुमार (अनिश), बारहिगा से त्रिसुधारी सिंह, बिहारशरीफ से उमैर खान, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार ‘छोटे मुखिया’, हरनौत से अरुण कुमार बिंद, कुम्हरार से इंद्रदीप चंद्रवंशी और पटना साहिब से शशांत शेखर उम्मीदवार होंगे。 इसके अलावा बिक्रम से अनिल कुमार सिंह, बक्सर से संजय कुमार तिवारी, राजपुर (अनुसूचित जाति) से विश्वनाथ राम, चेहरारी (अनुसूचित जाति) से मंगल राम, कारगहर से संतोष मिश्रा, कुटुंबा (अनुसूचित जाति) से राजेश राम, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह और हिसुआ से सुश्री नीतू कुमारी को टिकट दिया गया है।
6
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 16, 2025 18:15:37
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर देश का पहला निशुल्क सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर जयपुर में शुरू। राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह पर जनसेवा की अनोखी पहल। SMS अस्पताल उपाधीक्षक एवं राजस्थान मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी ने किया जनसेवा केंद्र का उद्घाटन। जीवन रक्षक प्रशिक्षण अब सबके लिए फ्री, हर ग्रामीण तक सीपीआर ज्ञान पहुँचाने का लक्ष्य। स्कूल बच्चों, मीडिया व ट्रैफिक पुलिस को दिया गया सीपीआर प्रशिक्षण। जंतर मंतर, नाहरगढ़, आमेर फोर्ट, अल्बर्ट म्यूजियम, सेंट्रल पार्क व सिटी पार्क में सीपीआर बूथ स्थापित। जान की कीमत, मदद से ज्यादा” अभियान से जनजागृति को मिलेगा नया बल। सड़क दुर्घटनाओं और अचानक हृदय गति रुकने से होने वाली मौतों को रोकने की दिशा में जयपुर से एक ऐतिहासिक पहल की गई है। राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जयपुर में देश का पहला निशुल्क जैन सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है। इस जनसेवा केंद्र का उद्घाटन SMS अस्पताल उपाधीक्षक एवं राजस्थान मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ जगदीश मोदी ने किया। संस्थापक डॉ. वी. के. जैन ने बताया कि यह केंद्र पूरी तरह सामाजिक सरोकार से प्रेरित है और आमजन को मुफ़्त में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण देगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, स्कूल-कॉलेज के छात्र, मीडिया प्रतिनिधि और ट्रैफिक पुलिस—सबھی के लिए यह प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क रहेगा। उनका उद्देश्य है कि “हर भारतीय जीवनरक्षक बने” और आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान कर सके। राजस्थान मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष एवं SMS अस्पताल उपाधीक्षक डॉ जगदीश मोदी ने कहा ‘वर्ल्ड रीस्टार्ट ए हार्ट डे’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों और ट्रैफिक पुलिस को सीपीआर का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। सीपीआर को स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि देशभर में जीवन रक्षक कौशल का प्रसार हो सके। राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों — जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट, अल्बर्ट म्यूजियम, सेंट्रल पार्क, सिटी पार्क और सीकर रोडवेज बस स्टैंड — पर सीपीआर प्रशिक्षण बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर आमजन को त्वरित और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों ने लक्ष्य रखा है कि आने वाले समय में हर ग्रामीण तक सीपीआर ज्ञान पहुँचाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी “जान की कीमत, मदद से ज्यादा” की भावना के साथ किसी की जिंदगी बचा सके。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top