Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर ली गई जान

Jul 31, 2024 09:11:44
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के गहरबरा गांव में एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते जान ले ली  गई। मृतक अपने दो भाइयों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहा था, जब आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने लाठी, डंडे और रॉड से तीनों पर हमला किया। दो भाई भागकर थाने पहुंचे, जबकि विजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि सात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LJLakhani Jaydeep
Oct 19, 2025 17:15:29
0
comment0
Report
Oct 19, 2025 17:14:29
Manpur, Madhya Pradesh:BTR के चन्सुरा और कुदरी के बीच प्रवाहित जरवाही नदी-बटुरावाह में रेत की कोई खदान ना स्वीकृत होने के बावजूद भी महाकाल मिनरल्स कंपनी के रेत माफियाओं के द्वारा नदी की बीच धार में रोड बनाकर बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर जब मौके से BDC रोशनी सिंह ने पहुंचकर खदान के दस्तावेज मांगे तो ठेकेदार के गुर्गे वहां से रफू चक्कर होते नजर आए जिससे यह स्वमेव सिद्ध होता है कि यह सारा खेल इन रेत माफियाओं की मैनेजमेंट के दम पर चल रहा है जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है,इसी बात को लेकर सुश्री सिंह ग्रामीणों के साथ मौके से धरने पर बैठ गई और इस अवैध उत्खनन को बंद कर कानूनी कार्रवाई की मांग शासन-प्रशासन से की है
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 19, 2025 17:08:19
Delhi, Delhi:अंधकार में दुबे पार्को को रोशनी से चमकचोन्द करने के लिए निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर द्वारा सांसद फंडराशि से बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड में करीब 49 लाख रुपये की फंड राशि से एक दर्जन से ज्यादा लगाई गई हाई मास्क लाइट। दीपावली पर हर एक इलाकों को उज्जवल करने की योजना पर सिविल लाइन जोन के चेयरमैन व निगम पार्षद कर रहे कार्य । जहांगीरपुरी के पार्क में हाई मार्क्स का किया गया उद्घाटन। जहांगीरपुरी में दिन ढलते ही पार्कों के अंदर अंधेरा पसर जाता है और अंधकार में सिमटे पार्कों को असामाजिक तत्व बना लेते है अपना ठिकाना। जहां किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो जाते थे। ऐसे पार्कों को चिन्हित कर सिविल लाइन जोन के चेयरमैन गुलाब सिंह राठौड़ ने उठाया अहम कदम सांसद मनोज तिवारी की सांसद फंडराशि से अपने वार्ड में करीब 49 लाख रुपए की लागत से एक दर्जन से ज्यादा हाई मार्क्स लाइटों का किया गया उद्घाटन। बाइट / 121 / गुलाब सिंह राठौर , चेयरमैन सिविलं लाइन जॉन  , उत्तरी नगर निगम। रिपोर्ट -: नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 19, 2025 17:07:47
Delhi, Delhi:दिल्ली JNU में ABVP ने Left Led JNSU का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। लेफ्ट छात्र JNU के आरोप का ABVP छात्रों द्वारा खंडन किया गया। दिल्ली JNU में छात्र संघ के चुनाव के संबंध में बहस चल रही है। जेएनयू कैंपस में जैसे-जैसे छात्र संघ का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दोनो संगठन—Left Unity और Right Unity—के बीच रस्साकशी देखने को मिल रही है। कैम्पस से निकलकर सड़क और थाने तक मामला पहुँचा है और कई छात्रों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। ताजा विवाद पिछले दिनों GBM के दौरान शुरू हुआ, जो Left और Right संगठन के बीच लड़ाई-झगड़ा व मारपीट तक पहुँच गया। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगे हैं और पुलिस में शिकायत दी गई है। आज जेएनयू कैंपस के साबरमती ढाबे के पास ABVP के छात्रों ने Left Led JNSU का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। ABVP की मांग है कि गलत तरीके से चुनाव हुआ है उसे रद्द किया जाए और सहमत चुनाव हो सके, ताकि कैंम्पस में फेयर चुनाव हो सकें। ABVP ने कल की घटना की भी निंदा की और पुलिस कार्रवाई को सही बताया।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 17:07:15
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, "छठ और दीपावली के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और इस त्योहार के अवसर पर हम लोग 12,000 से अधिक ट्रेन ट्रिप्स का प्रबंध कर चुके हैं। ये गाड़ियां देश के विभिन्न हिस्सों से चलाई जा रही हैं। हमारी कोशिश है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जाए। 18 अक्टूबर 2025 की बात करें तो अब तक हमने 275 से भी अधिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं जिसके माध्यम से 10 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बात करें तो केवल कल ही करीब 1.5 लाख यात्रियों ने अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा की है... हम लोगों ने प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं... नई दिल्ली में हमने एक स्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किया है जहां पर 7 से 8 हजार यात्रियों के प्रतीक्षा करने की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं... हम लोगों ने त्रिस्तरीय मॉनिटरिंग सिस्टम भी लॉन्च किया है... 24 घंटे वॉर रूम भी काम कर रहा है... सभी प्रमुख स्टेशनों पर जो CCTV कैमरे लगाए गए हैं उनके द्वारा रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 19, 2025 17:06:36
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल की तरावड़ी की नई अनाज मंडी में व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराकर रह गई हैं। मंडी प्रशासन ने अचानक दो दिन तक खरीद बंद करने का फैसला लिया, जिससे मंडी में अफरा-तफरी मच गई। किसानों को न तो गेट पास कटवाने का मौका मिला और न ही ट्रॉली निकालने का रास्ता। करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी में उठान करने को लेकर मंडी दो दिन के लिए बंद की गई दोनों और चार किलोमीटर तक लगा जाम , किसानों ने भी चारों ओर ट्रैक्टर ट्राली खड़े कर सड़के बिल्कुल की बंद मार्केट कमेटी के ऑफिस में जाकर किया प्रदर्शन इसके बाद मंडी प्रशासन जाएगा और किसानों को मंडी में दे एंट्री किसानों ने मार्केट कमेटी के ऑफिस में जाकर प्रदर्शन की और विरोध जताया किसानों का कहना है कि पहले भी दो दिन मंडी बंद कर दी गई थी जिसमें हमारी धान की फसल ट्रॉली के अंदर पड़ी पड़ी खराब हो रही है और हम कल शाम से यहां पर बैठे हुए हैं हमारे सुनने वाला कोई नहीं यूपी का धान आ रहा है लेकिन हमारे धन को नहीं खरीदा जा रहा आज तक एक भी दान तरावड़ी मंडी में सरकारी रेट पर नहीं खरीदा गया इससे हमें काफी परेशानियां हो रही है हमारी पर फसल पहले ही खराब हो चुकी है अब मंडी में आ रहे हैं यहां पर भी हमारे साथ मिलर अधिकारी और एजेंसियां हमारा नाजायज फायदा उठा रही है इसको लेकर हम कर दो विरोध किया है और जाम लगा दिया है अगर बात ना बनी तो हम जीटी रोड पर भी जा सकते हैं मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया उठान को लेकर मंडी बंद की गई थी लेकिन किसानों की धान काफी पड़ी हुई है और आसपास जाम लगा हुआ है इसको लेकर अब मंडी के गेट खोल दिए गए हैं और किसान अपनी धान लेकर मंडी आ रहे हैं। बाइट किसान बाइट मार्केट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 19, 2025 17:06:26
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में किसान धीरे-धीरे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने लगा है, जो बड़ी राहत की बात है। क्योंकि फसल कटाई के समय पराली जलाने की घटनाएं एकाएक बढ़ जाती थी, हवा जहरीली हो जाती थी. यही नहीं दिन के समय ही प्रदूषण के चलते धुंध छा जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा दिखाई नहीं दिया। क्योंकि किसान फसल कटाई के साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने लगे है. यही नहीं जो पराली किसानों के लिए सिरदर्द बनी रहती थी, वो पराली अब किसानों की भूमि की उपजाऊ शक्ति को मजबूत बना रही है. जिससे किसान खासे उत्साहित हो रहे है, किसान भी अपने दूसरे किसान भाईयों से अपील कर रहे है कि पराली में आग लगाने की बजाए फसल अवशेष प्रबंधन के तरीकों को अपनाए, जो किसानों के हित में है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 19, 2025 17:06:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में बसे वनटांगिया समुदाय के जीवन में बदलाव की कहानी बनकर दीपावली मनाई गई. दशकों तक नागरिक अधिकार, जमीन-स्वामित्व और योजनाओं के लाभ से वंचित रहे इस समुदाय को अब झोपड़ियों से पक्के घर, डिबरी से एलपीजी गैस, और हर घर तक जल-लाभ मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के अवसर पर गांव में विकास का उजियारा लाए. गांव में दीये, रंगोली और लक्ष्मी पूजा के साथ विकास के सुराग गूंजते हैं. राजस्व गांव का दर्जा दिलवाने के बाद अब यहां की जमीन उनका अधिकार है. बच्चों की हंसी, स्कूल की दशा और साफ-सफाई तथा पानी की सुविधा में सुधार नजर आता है. वनटांगिया समाज जताता है कि दीपावली अब केवल त्योहार नहीं, उनके इतिहास की पुनर्जन्म है, और योगी के बीच उत्सव विकास और सम्मान का प्रतीक है.
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Oct 19, 2025 17:06:00
Delhi, Delhi:दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही दिल्ली मे कारीगरों द्वारा मिटी के दीये बनाने का काम जोर पकड़ने लगा है. दिल्ली के कई इलाकों में कारीगरों द्वारा मिटी के दीये तैयार किए जा रहे हैं. इस दिवाली कारीगरों में भी खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दीये बनाने वाले कारीगर भी इस बार बड़ी उम्मीद के साथ परिवार सहित इस काम में जुटे हुए हैं. स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील करते हुए ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस दिवाली इनके घर भी खुशियों की रोशनी लेकर आएगी. हिन्दू धर्म में मनाए जाने वाले विभिन त्यौहारों में से एक दीपोत्सव का त्यौहार आने वाला है. दीवाली के इस त्यौहार को हिन्दू धर्म में महापर्व के रूप में भी मनाया जाता है. अंधकार को समाप्त कर रौशनी से भरे संदेश के इस त्यौहार में मिट्टी के दीप जलाने की एक खास मान्यता है. सनातन धर्म से जुड़े सभी लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस त्योहार को लेकर मिट्टी के दीये बनाने वाले कारीगरों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. इस त्योहार के मद्देनजर दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी सभी के घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीप बनाने का काम अब तेजी पकड़ने लगा है. मिट्टी के दीप बनाने वाले कारीगरों ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. दीप बनाने वाल कारीगर छोटे-बड़े आकार के सुंदर दीप बनाकर तैयार कर रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में से एक सुल्तानपुरी के कुम्हार कालोनी में कारीगर इस काम में जोर शोर से जुट गए हैं. चाक पर दीये को तैयार करने से लेकर उसे सुखाने और पकाने में और फिर उसके बाद उसकी साज सजावट करने में पूरा परिवार जुटा हुआ है. परिवार का कोई सदस्य दीया को आकार देने का काम कर रहा है तो कोई उनको रंग बिरंगी रंगों से उन्हें और आकर्षित बनाने में जुटा हुआ है. इसके अलावा पिछले लंबे समय से लगातार स्वदेशी आइटम को बढ़ावा मिलने से इस बार कारीगरों को भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है. साथ ही कारीगरों ने दिल्लीवासियों से ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीप खरीदने की अपील की ताकि ना केवल इन कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि देश का पैसा देश की तरक्की के काम आएगा. गौरतलब है कि अंधकार से रौशन का प्रतीक दीवाली के इस त्यौहार पर मिट्टी के दीये जलाने की सदियों पुरानी परंपरा रही है. इस दिन हिंदू धर्म से जुड़े सभी लोग अपने घरों को दीये को रोशनी से सजाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. इसलिए दीवाली के नजदीक आते ही कारीगर भी दीये बनाने के काम में तेजी से जुट जाते हैं. साथ ही कारीगरों द्वारा लोगों को आकर्षित करने के लिए मिट्टी के दीपक के अलावा पूजा के लिए मटकी और डिजाइनर दीये भी बना रहे हैं. ऐसे में इन कारीगरों को भी उम्मीद है कि इस बार उनकी दीवाली भी रोशन रहेगी. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि ये दिवाली इन कारीगरों के घर कितनी खुशियां लेकर आती है.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 17:05:41
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top