Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर ली गई जान

Jul 31, 2024 09:11:44
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के गहरबरा गांव में एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते जान ले ली  गई। मृतक अपने दो भाइयों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहा था, जब आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने लाठी, डंडे और रॉड से तीनों पर हमला किया। दो भाई भागकर थाने पहुंचे, जबकि विजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि सात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Nov 18, 2025 13:37:01
Khandwa, Madhya Pradesh:जल संचय, जन भागीदारी” में खण्डवा जिले को मिला देश में प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत खण्डवा की कावेश्वर पंचायत को मिला द्वितीय पुरस्कार इसी समारोह में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत की श्रेणी में खण्डवा जिले की कावेश्वर पंचायत को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में खण्डवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को पुरस्कार प्रदान किया। कावेश्वर ग्राम पंचायत की आदिवासी सरपंच शायरी बाई और उप यंत्री गौरव रघुवंशी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के हाथों श्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्कार प्राप्त किया। वी ओ, भारत सरकार के “जल शक्ति अभियान: कैच द रेन” के तहत शुरू की गई “जल संचय, जन भागीदारी” पहल में खण्डवा जिले ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए खण्डवा जिले को 2 करोड़ रूपये का पुरस्कार मिला है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि खण्डवा जिले की ग्राम पंचायत कावेश्वर में किए गए जल संरक्षण के उल्लेखनीय कार्यों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार के लिए कावेश्वर पंचायत का चयन किया गया है। इसके लिए 1.50 लाख रूपये का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत द्वारा विगत वर्षाे में कावेरी नदी के उद्गम कुंड का जीर्णोद्धार किया गया। साथ ही पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र को वाटरशेड के मूल सिद्धांत "रिज टू वैली" के आधार पर विकसित किया गया। इसके तहत लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में कंटूर, 55 गली प्लग, 35 पोखर तालाब, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हैंडपंप रिचार्ज, बोरवेल रिचार्ज, रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण किया गया था।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 18, 2025 13:36:04
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार की बिजली विभाग नए-नए कारनामों के वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। इस बार बिजली विभाग ने कुछ ऐसा ही अजूबा कारनामा किया है, जिसको लेकर अब विभाग की फजीहत हो रही है और पदाधिकारी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं जमुई टाउन थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव की, जहां मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। बिना अनुमति नहर के बीचो-बीच लगाए गए बिजली के खंभे में करंट आने से 10 वर्षीय अजीत कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक अजीत, राजीव मांझी का पुत्र था। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले ही नहर के बीच बिजली का खंभा और नंगा तार लगाया गया था। लेकिन महज 20 दिन पहले इसमें लाइन चालू की गई, जिसकी जानकारी ग्राम्‍यणों को नहीं दी गई थी। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में रोष का माहौल है। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच कर रहे टाउन थाना के एसआई बड़ेलाल यादव ने कहा कि उन्हें हादसे की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जिस स्थान पर बच्चे की मौत हुई थी, वहां से शव को ग्रामीणों ने हटाकर दूसरी जगह रख दिया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि नहर के बीचो-बीच बिजली का खंभा लगाना गंभीर त्रुटि है और यह स्पष्ट रूप से विभागीय लापरवाही का मामला प्रतीत होता है। मृतक के पिता राजीव मांझी का कहना है कि अजीत नहर में हाथ धोने गया था, तभी करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय ग्रामीण कुंदन कुमार ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर की लंबाई में नहर के बीचो-बीच बिजली के खंभे लगाए गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। कुंदन ने बताया कि एक खंभा काफी क्षतिग्रस्त था और उससे लोहे का छड़ बाहर निकल आया था, जिसके संपर्क में आने से अजीत की मौत हुई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण तनुज सिंह ने बताया कि खंभों की स्थापना पी. चन्द्रा कंपनी के ठेकेदार द्वारा कराई गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए। साथ ही दलित परिवार से आने वाले मृतक बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की। इस बीच बिजली विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार ने बयान दिया कि बच्चा पतंग उतारने के दौरान खंभे पर चढ़ा था और इसी कारण हादसा हुआ। हालांकि ग्रामीणों के बयान इस दावे का समर्थन नहीं करते। मीडिया से फोन पर बातचीत में एसडीओ मिथिलेश कुमार ने यह स्वीकार किया कि नहर के बीचो-बीच खंभा लगाना गलत है और ठेकेदार को इसे हटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम गुप्ता ने भी पुष्टि की कि नहर में खंभा लगाने के लिए किसी भी प्रकार की एनओसी नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि नहर सिंचाई का प्रमुख स्रोत है और बीचो-बीच खंभा लगाने से सफाई कार्य में भी गंभीर बाधा आती है। उन्होंने इसे पूरी तरह अवैध और गलत बताया। हादसे को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोग बिजली विभाग और ठेकेदार की लापरवाही को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। प्रशासनिक कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग जारी है.
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 18, 2025 13:35:43
Raipur, Chhattisgarh:बालोद बालोद से एक बड़ी खबर सामने आई है... आज तड़के एस्मा लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने कई समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद जिले में विरोध की लहर दौड़ गई। ...गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सैकड़ों कर्मचारी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। यहां उनके साथी पहले से ही हिरासत में थे। विरोध में जमकर नारे लगाए गए... और सवाल उठाया गया कि आखिर शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों को गिरफ्तार क्यों किया गया? हमने न किसी से झगड़ा किया, न कोई कानून तोड़ा... फिर भी बिना किसी कारण के हमें गिरफ्तार किया गया। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।” हम अपनी जायज़ मांगों को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने जवाब देने के बजाय हमें कैद में डाल दिया। वीओ - जिला कांग्रेस कमेटी ने भी पूरे मामले में दखल दी। अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने इसे सरकार की नाकामी बताया और कहा कि प्रशासन खुद नहीं जानता कि गिरफ्तारियां क्यों हुईं। “यह बालोद के लिए शर्म की बात है। सरकार आंदोलन दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि मांगें पूरी तरह जायज़ हैं।” वहीं, महिला ऑपरेटर नमिता बघेल ने बताया कि वे सिर्फ चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे... अचानक गिरफ्तारी के आदेश से पूरा आंदोलन भड़क गया। “हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दे, न कि पुलिसिया कार्रवाई से दबाव बनाए।......फिलहाल पुलिस का कहना है कि कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए की गई है, लेकिन सवाल अब भी वही है — जब प्रशासन को ही जानकारी नहीं... तो गिरफ्तारियां किसके आदेश पर हुईं?
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 18, 2025 13:35:18
Rewari, Haryana:RPF आईजी ज्योति कुमार सतीजा मौके पर पहुंचे रेवाड़ी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया; एयरपორტ के तर्ज पर रेवाड़ी जंक्शन पर होगी सिंगल एंट्री। रेलवे जंक्शन का निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरक से लेकर रेलवे स्टेशन पर लगे सुरक्षा उपकरणों की जाँच की। ट्रेनों में होने वाले अपराधों और ट्रेन के माध्यम से होने वाली तस्करी के मामलों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। आईजी ने कार्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रेलवे जंक्शन पर आईजी ने दीवारों पर पेंटिंग्स और साफ-सफाई की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार जांगड़े मौजूद रहे।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 13:33:45
Morena, Madhya Pradesh:20 दिन से लापता युवक की डेड बॉडी सेवा नगर कब्रिस्तान की बावड़ी में मिली ग्वालियर उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर कब्रिस्तान में स्थित बावड़ी में लाश मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले 20 दिनों से शाहरुख नाम का युवक लापता था जिसकी गुमशुदगी परिवार जनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर आज सेवा नगर कब्रिस्तान में स्थित बावड़ी के अंदर शाहरुख की लाश मिली थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की बॉडी कितने दिन पुरानी है यह जांच का विषय है फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की जा रही है वहीं मृतक के परिजन रितेश खान ने बताया कि मृतक छत्तीसगढ़ से शाहरुख खान निवासी सेवा नगर वार्ड क्रमांक 14 का रहने वाला था तथा 29 अक्टूबर से लापता था जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराने के बाद अपने स्तर पर भी खोजबीन की जा रही थी पुलिस द्वारा आज शाहरुख की बॉडी मिलने की सूचना दी गई
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 18, 2025 13:33:06
Saharsa, Bihar:सहरसा दौरे पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देश को बचा लेने का आग्रह करते हुए उनसे प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने की नसीहत दी है और बगैर कोई शर्त के बिहार में मुख्यमंत्री के बेटे निशांत के नेतृत्व में चिराग पासवान या तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी नही सम्भले तो आने वाले 6 माह तक भारतीय जनता पार्टी जदयू समेत सभी पार्टियों को तोड़ देगी. हम नीतीश जी को धन्यवाद देते हैं कि कल उन्होंने अपना इस्तीफा नही सौंपा उन्होंने बीजेपी की चाल को अच्छे तरीके से समझ लिया है. समय रहते हुए नीतीश जी संभल गए नही तो उनके पार्टी की सीट भी गायब हो जाती.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 18, 2025 13:31:44
Jaipur, Rajasthan:अरब सागर से राजस्थान सीधे जुड़ जाएगा. जालोर में इनलैंड पोर्ट बनेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नए द्वार खुलेंगे. कांडला पोर्ट से जहाजों का आवागमन होगा. इससे राजस्थान इंडस्ट्रियल पावर का नया कॉरिडोर बनेगा. मरू प्रदेश राजस्थान अब समुद्री रास्ते से भी औद्योगिक विकास, व्यापार और आर्थिक समृद्धि का सफर तय करेगा. इसमें जालोर जिला खाड़ी के जरिए अरब सागर से सीधे जुड़ जाएगा. इसके लिए जालोर में इनलैंड पोर्ट (वॉटर-वे) तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. केंद्र और राज्य सरकार के मध्य बेहतर समन्वय से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में यह निर्माण एक ऐतिहासिक परिवर्तनकारी साबित हो सकेगा. यहां से उद्योग, लॉजिस्टिक्स, रोजगार और जलमार्ग कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत होगी. राजस्थान समुद्री राज्यों में शामिल होते हुए लॉजिस्टिक पावरहाउस बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. इनलैंड पोर्ट निर्माण को लेकर गत माह मुंबई में राजस्थान रिवर बेसिन, जल संसाधन आयोजना प्राधिकरण और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, केंद्र सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत गुजरात और राजस्थान में ड्रेजिंग से अरब सागर से जालोर को जोड़ा जाएगा. इसके जरिए राजस्थान समुद्री कनेक्टिविटी के नए युग में प्रवेश करेगा. जवाई-लूनी-रन ऑफ कच्छ नदी प्रणाली को राष्ट्रीय जलमार्ग-48 घोषित होने के बाद जालोर में इनलैंड पोर्ट विकसित करने की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम है. कांडला पोर्ट से होगी कनेक्टिविटी- इस महत्वाकांक्षी परियोजना में राजस्थान प्रत्यक्ष रूप से कांडला पोर्ट (कच्छ) से जुड़ जाएगा. अभी जालोर तक जलमार्ग बनाने के लिए रास्तों पर अध्ययन किया जा रहा है. इसमें भवातरा-नवलखी मार्ग कांडला क्रिक (लगभग 262 कि.मी) मार्ग भी शामिल है. एमओयू के अनुसार, ड्रेजिंग में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय होगी. IIT मद्रास कर रहा है सर्वे- जल संसाधन मंत्री ने बताया कि जलमार्ग की डीपीआर पर भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग विकास प्राधिकरण, नेशनल टेक्नोलॉजी फॉर पोर्ट, वॉटरवे एंड कोस्ट, IIT मद्रास और जल संसाधन विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इसमें वर्षभर जल की उपलब्धता, परियोजना के लिए जमीन और अनुमानित लागत पर गहन अध्ययन हो रहा है. फील्ड स्टडी के लिए IIT मद्रास से विशेषज्ञ जल्द ही राजस्थान आएंगे. वहीं, जल संसाधन विभाग राजस्थान, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और IIT मद्रास के बीच नियमित संवाद के जरिए परियोजना की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. जालोर बनेगा लॉजिस्टिक हब, स्थापित होंगे नए आयाम- लूनी-जवाई बेसिन और जालोर-बाड़मेर क्षेत्र में कपड़ा, पत्थर, कृषि उत्पाद, ऑयलशीड, ग्वार, दालें व बाजरा जैसी बड़ी ट्रेडिंग गतिविधियां होती हैं. साथ ही, रिफाइनरी परियोजना भी नजदीक ही है. समुद्री कनेक्टिविटी मिलने से उद्योगों का विस्तार तेजी से बढ़ेगा. कार्गो का बड़ा हिस्सा जलमार्ग से होने से सड़क और रेल पर भार कम होगा. माल ढुलाई क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. भारी और बड़े आकार के माल की आवाजाही सरल होगी, जिससे नई इंडस्ट्री स्थापित होने के रास्ते खुलेंगे. वेयर हाउसिंग, पोर्ट सेवाएं, कोल्ड स्टोरेज और इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित होंगे. 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर- वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज की एक प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान और गुजरात सहित आसपास के क्षेत्रों में 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इनलैंड पोर्ट से अब निवेशकों की नजरें भी प्रदेश की ओर से हैं.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 18, 2025 13:31:19
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 13:31:07
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में बरातियों पर हुए हमले के मामले में पीड़ित पक्ष आज आगरा से बड़ी संख्या में SSP कार्यालय पहुंचा। महिलाओं और पुरुषों ने निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की मांग की। हमले में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। SSP ने पीड़ितों को हर संभव कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।14 नवंबर की रात बरातियों पर हुए हमले को लेकर आज पीड़ित पक्ष अलीगढ़ SSP ऑफिस पहुंचा। ग्रामीण SP अमृत जैन ने बताया कि SSP ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज किया था, साथ ही वीडियो में दिख रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। प्रारम्भिक साक्ष्यों के बाद मुकदमे में धारा 302 भी जोड़ दी गई है। पीड़ित मोनवीर चौधरी के अनुसार, गांव के 20–22 लोगों ने लाठी–डंडों से हमला किया, जिसमें उनके भाई की मौत हो गई। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में लापरवाही बरती। SSP से मुलाकात के बाद अब पीड़ित पक्ष न्याय की उम्मीद जता रहा है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 18, 2025 13:30:35
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Nov 18, 2025 13:30:22
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદની સાબરમતી સેન્ટ્રલ જેલ ફરી એકવાર ચર્ચામાં આવી છે. જ્યાં એક ગંભીર બનાવમાં જેલમાં કેદ એક આતંકવાદી કેદી પર જીવલેણ હુમલો થયો હોવાનું સામે આવ્યું છે. આ હુમલામાં આતંકવાદીને આંખમાં ગંભીર ઈજા પહોંચી છે. જેના પગલે તેને તાત્કાલિક સારવાર για હોસિ્પટલમાં ખસેડવામાં આવ્યો છે. આ ઘટનાoje જેલની આંતરિક સુરક્ષા વ્યવસ્થા પર સવાલો ઊભા કર્યા છે. આ મામલે જેલ પ્રશાસન દ્વારા તાત્કાલિક તપાસના આદેશ આપી દેવામાં આવ્યા છે. સૂત્રો પાસેથી મળતી માહિતી મુજબ, આ હુમલો જેલના અન્ય કેદીઓ દ્વારા કરવામાં આવ્યો હોવાનું પ્રાથમિક તબક્કે જાણવા મળી રહ્યું છે. ઘટનાની ગંભીરતાને ધ્યાનમાં રાખીને, હુમલાનો ભોગ બનેલા આતંકવાદી સિવાયના અન્ય આતંકવાદી કેદીઓને જેલના હાઈ સિક્યુરિટી ઝોનમાં ખસેડવામાં આવ્યા છે સમગ્ર મામલે તપાસ ચાલી રહી છે અને હુમલા પાછળનો ચોક્કસ કારણ જાણવાના પ્રયાસો ચાલુ કરવા માં આવ્યા છે ગંભીર ઈજા પામેલા આતંકવાદી કેદીને હોસિ્પટલમાં જરૂરી સારવાર પૂરી પાડવામાં આવી રહી છે. બીજી તરફ, હુમલો કરનાર અન્ય કેદીઓની ઓળખ કરીને તેમના સામે કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી છે. સમુગમ મામલાની સંવેદનશીલતાને જોતા, જેલની સુરક્ષા વ્યવસ્થાને વધુ સઘન બનાવવા માટે પગલાં લેવામાં આવી રહ્યા છે.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top