Back
Chhatarpur - दलित युवक पर पुलिस का बर्बर हमला: बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप
Chhatarpur, Madhya Pradesh
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में एक दलित युवक ने पुलिस पर थाने में बंद कर बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। जिले के बड़ामलहरा में दो दिन पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से 50-100 ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान दलित समाज के प्रेमी अहिरवार नामक युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गए और वहां बुरी तरह पीटा। युवक ने आरोप लगाया कि हथकड़ी पहनाकर, पैरों को बांधकर, बेल्ट और डंडों से दो घंटे तक पीटा गया। जिनकी पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Aligarh, Uttar Pradesh:
मथुरा में एक होमगार्ड ने डीएम और एसएसपी को शहर में घुसने से रोक दिया । होमगार्ड की इस कार्रवाई पर अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय उसकी तारीफ कर रहे हैं ।
ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग होमगार्ड की ईमानदारी और नियमों के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही अधिकारियों के व्यवहार की भी सराहना हो रही है ।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- दरग़ाह क्षेत्र
*विधानसभा-शहर अज़मेर *
ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल
नंबर - 9829102621
* संवाददाता- मो नज़ीर कादरी *
* मोबाइल नंबर- 9887933199
कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम कर शौहदा ए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया ।
दौराई में ताजिये व अलम का जुलुस निकाला जा रहा है ।
चिकित्सा विभाग के टिमें मौके पर अपनी सेवाऐं दे रही है ।
ताजिये देर शाम तक कर्बला में सहराब किये जायेंगे ।
दौराई 6 जुलाई । निकवर्ती ग्राम दौराई में रविवार को शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम कर शौहदा ए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया । रविवार सुबहा आठ बजे दरगाह हजरत अब्बास पर मौलाना हुसैन मेहंदी साहब ने रोजे आशूरा के आमाल ( विशेष नमाज ) अदा कराई। आमाल के बाद दरगाह हजरत अब्बास पर रोजे आशूरा की पहली मजलिस को मौलाना हुसैन मेहन्दी साहब ने मजलिस को खिताब किया । इसी क्रम मे दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में शुरू हुई जिसे मौलाना तकी जाफर साहब ने खिताब किया। तकरीर के बाद बड़ी मस्जिद से ताजिये के जूलूस के साथ नोजवान व बच्चे सिनाजनी करते हुवे मुख्य बाजार पहुंचे। कार्यक्रम की अंतिम मजलिस अन्दर वाली मस्जिद मे मौलाना सलमान अली साहब कि तकरीर के बाद शिया समुदाय के नौजवान व बच्चे कर्बला के शहीदो कि याद मे खूनी मातम करते हुए मुख्य चौक पहुचें। शोहदा ऐ कर्बला की नजर के बाद ताजियो को कर्बला में सहराब किया गया । नमाजे मग़रेबैन के बाद शामे गरीबा की मजलिस हुई जिसमें शामे गरीबा का मजंर पेश क्या गया । अन्जूमन जाफरया के सचिव सैय्यद आसिफ अली ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि दौराई मे मोहर्रम के कार्यक्रम का आयोजन अन्जूमने शहीदाने फुरात,अंजूमने जाफरिया एवं अंजूमने फातहे फुरात के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया ।
ग्राम पंचायत दौराई ने अशरा ऐ मोहर्रम के दौरान दस दिनो तक साफ सफाई, बिजली, पानी आदि सभी व्यवस्थाओं को बा खूबी निभाया। इसके साथ ही चिक्तिसा विभाग व रामगंज पुलिस ने भी प्रोग्राम में जाप्ते के साथ चाक चौंबंद हो कर अपनी सेवाएं दी। इसके लिए शिया समुदाय की तीनो समितियों ने ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
नागौर
देश मे आज चार्टेड एकाउंटेट का परिणाम घोषित हुआ. जिसमे नागौर जिले के साडोगन गांव की लाडली अनुष्का सांगवा का प्रथम प्रयास मे ही चयन हुआ. गांव की पहली सीए बनने पर सभी ने अनुष्का सांगवा बधाईया दी. इस दौरान अनुष्का सांगवा के दादा राधेश्याम सांगवा ने बताया कि अनुष्का का आठवीं कक्षा से ही सीए बनने का सपना था. लगातार वह सीए बनने के लिए मेहनत करती थी वही प्रथम प्रयास मे ही बिना कोचिंग किए चार्टेड एकाऊंटेट मे चयन हुआ है. वही देश भर मे 10 प्रतिशत ही परीक्षार्थी इस परीक्षा मे पास हुए है. वही अनुष्का ने इस परीक्षा मे टोटल 600 अंको मे से 405 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. वही चार्टेड एकाउंटेट बनने पर अनुष्का सांगवा ने बताया कि लगातार पांच साल से तैयारी की.और पढाई के दौरान परिवार से दूर रहकर मेहनत की. अनुष्का ने बताया की इस सफलता का श्रेय अपने दादा राधेश्याम सांगवा,दादी गीता देवी,पिता सुरेंद्र सांगवा, माता सुमित्रा को दिया. वही अनुष्का ने बताया कि उसकी इस मेहनत को देखकर उसकी छोटी बहिन वंशिका सांगवा भी सीए की तैयारी कर रही है. सीए का परिणाम आते ही घर पर शुभकामनाऐ देने के लिए प्रसंशको का तांता लगा रहा.
बाइट - अनुष्का सांगवा, नव चयनित सीए
बाइट - राधेश्याम सांगवा, अनुष्का के दादा.
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम में आज मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है और रोहतास के एसपी रौशन कुमार सासाराम में खुद निगरानी कर रहे हैं। सासाराम के लश्करी गंज में कुछ हल्की-फुल्की तनाव की सूचना पर एसपी रौशन कुमार खुद मौके पर पहुंचे तथा रास्ते से जा रहे ताजिया के जुलूस को शांतिपूर्ण आगे बढ़ाया। बता दे की मोहर्रम को लेकर सासाराम में काफी तनाव रहता है और कुछ इलाके काफी संवेदनशील है। जहां जिला प्रशासन के अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर दंडाधिकारी एवं सभी तरह के सुरक्षा के जवान लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है और रोको ठोको अभियान भी चल रहा है। बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक की भी जांच की जा रही है।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Share
Report
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में बड़े ही शानो शौकत के साथ मुहर्रम की दसवीं का जुलूस निकाला गया। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जामा मस्जिद के समीप से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में पाकिस्तान के विरुद्ध चलाएं गए ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां भी देखने को मिली। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की झलकियां भी देखने को मिली। एपीजे अब्दुल कलाम को जनता के राष्ट्रपति के रूप में भी जाना जाता है। वही ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को भी प्रस्तुत करने का किया गया था। हाथों में पारंपरिक हथियार लेकर बड़ी संख्या में बड़े बुढ़े और बच्चें इस जुलूस में शामिल हुए थे। लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Bihar:
मोहर्रम जुलूस के दौरान समस्तीपुर में पूजा दुकान पर तोड़फोड़, पुलिस ने किया मामला शांत
एंकर :समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित एक पूजा दुकानदार के दुकान पर तोड़फोड़ की गई है ।बताया जाता है कि मोहर्रम जुलूस के दौरान पूजा की दुकान पर तोड़फोड़ किया गया। वही सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया ।दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि जिस समय जुलूस मारवाड़ी बाजार से गुजर रही थी उसी वक्त उपद्रवियों ने शटर गिरा दिया। और उस पर लाठी चलाया और फिर रखे हुए सामानों को तोड़फोड़ दीया ।जुलूस में शामिल और असमाजिक तत्वों ने मारपीट भी की है ।इस संबंध में सदर एसडीपीओ एसपी संजय पांडे ने बताया कि जुलूस के सभी लोग इसको लेकर दोषी नहीं है ।कुछ उपद्रवियों ने उपद्रव किया है ।जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जाएगी
वाइट: संजय पांडे , एएसपी समस्तीपुर सदर
वाइट : राजा बाबू ,दुकानदार
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....6.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....
फाइनेंस कंपनी से बाइक पर लोन करवा कर धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 मोटरसाइकिल बरामद।
सहारनपुर पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी प्रपत्रों के आधार पर फाइनेंस कंपनी से बाइकों पर लोन कराकर नए वाहन खरीदते थे और फिर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अन्य लोगों को बेच देते थे, इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 15 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत बाजार लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे अन्य लोगों के आधार कार्ड, पहचान पत्र और बैंक पासबुक का उपयोग करके लोन दिलाने का काम करते थे, वे अपने पैसे से बाइक खरीदते थे और फिर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे, आपको बता दें सहारनपुर थाना बेहट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार लोगों को हिरासत में लिया था, जो बाइक से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए, इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और अभियुक्तों ने अपने गैंग के बारे में जानकारी दी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर 15 मोटरसाइकिल बरामद कीं है, सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर इस गैंग का खुलासा किया और बताया कि पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने बताया कि यह गैंग लंबे समय से इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल था और पुलिस ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर इस गैंग का पर्दाफाश किया है।
बाइट - सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर
0
Share
Report
Chakai, Bihar:
जमुई जिले के चकाई में बिहार झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। रविवार को इसे लेकर बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं श्री लंगटा बाबा मेटल्स एण्ड पावर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन प्रसाद साह ने स्थानीय पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।इसके बाद दोनों ने आगे की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं इस संबंध में पत्रकारों संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने बताया कि टफकॉन एक्सटी टीएमटी रेबर प्रोजेक्ट के तहत लंगटा बाबा स्टील कम्पनी लगभग एक सौ एकड़ जमीन पर यह अत्याधुनिक प्लांट स्थापित करेगी। पहले चरण में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का बड़ा निवेश होगा।
0
Share
Report
Kolhua Bhoj, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि.की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
रविवार 6 जुलाई को राष्ट्रीय पत्रकार
सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा जी के आवाहन प्रदेश कार्यालय लखनऊ मे एक महत्वपूर्ण बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा व संचालन बदायूं जिला प्रभारी द्वारा किया गया बैठक मे तमाम जिलों से जिला अध्यक्ष व उनकी टीम उपस्थित हुई बैठक में पत्रकारों के हितों व मजबूती पर जोर दिया गया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष समस्त जनपद से आए हुए जिला अध्यक्ष व उनके टीम को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया बैठक में आये समस्त पदाधिकारी पत्रकारों के हित के लिए अपने-अपने विचार रखें वही मिर्जापुर जनपद के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
ड्रग्स सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एंकर
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से ड्रग्स सप्लाई के 175000 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक जसवंतगढ़ के रहने वाले नीरज दहिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सीकर शहर में ड्रग्स सप्लाई करता था। 2 दिन पहले एक कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था उसको भी इसी आरोपी ने ड्रग्स भिजवाई थी पुलिस का कहना है कि आरोपी कई तरीके की ड्रग्स की तस्करी करता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।
0
Share
Report