Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में सड़क के गड्ढों का अनोखा पूजन, जन सुरक्षा की गुहार

Aug 31, 2024 15:54:08
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर के नागरिकों ने एक अनोखा कदम उठाते हुए सड़क के गड्ढों का पूजन किया ताकि शासन-प्रशासन का ध्यान जर्जर सड़कों की ओर खींचा जा सके। शहर की खराब सड़कों और बढ़ती दुर्घटनाओं से परेशान लोग लंबे समय से सुधार की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते गड्ढे अब मुसीबत बन गए हैं। बुरहानपुर में इन सड़कों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, और जनता में कमर दर्द की शिकायतें भी बढ़ रही हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 15, 2025 12:35:37
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-शहडोल जिले की जीवनदायिनी परियोजना बाणसागर डैम एक बार फिर चर्चा में है। लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाली और हजारों किसानों की खेती का आधार मानी जाने वाली यह परियोजना आज खराब रखरखाव और लापरवाही की वजह से गंभीर हालत में पहुंच चुकी है। हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर इसकी स्थिति की पड़ताल की और कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। वीओ01 –बाणसागर परियोजना का निर्माण साल 1978 में शुरू हुआ था। इसी वर्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने इसका शिलान्यास किया था। करीब 28 साल तक चले निर्माण कार्य के बाद 2006 में यह डैम पूरा हुआ और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका लोकार्पण किया। बाणसागर डैम न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार तक को बिजली उपलब्ध कराता है। इसकी बिजली उत्पादन क्षमता के चलते यह तीन राज्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है। पानी वितरण की बात करें तो शहडोन, उमरिया, कटनी, रीवा, सतना और सीधी जिले इसकी प्रमुख सिंचाई क्षमता का लाभ ले रहे हैं। किसानों को नेहरों के माध्यम से नियमित अंतराल पर सिंचाई का पानी दिया जाता है जिससे उनकी फसलों का उत्पादन बढ़ा है। वीओ02 – डैम निर्माण के लिए 58753 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई थी। इस दौरान 336 गांव पूरी तरह प्रभावित हुए जबकि 69 गांव आंशिक रूप से डूब क्षेत्र में आए। यह परियोजना अपने आकार और प्रभाव दोनों में विशाल मानी जाती है। बाणसागर डैम की भराव क्षमता 341.64 है। पानी निर्धारित स्तर से ऊपर पहुंचते ही इसके 18 बड़े गेट खोले जाते हैं, जिसके बाद सोन नदी में पानी छोड़ा जाता है। कई बार तेज बहाव की वजह से यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात भी बन जाते हैं। वीओ03 – हमारी टीम जब ग्राउंड जीरो पहुंची तो डैम की स्थिति देखकर चिंता बढ़ना स्वाभाविक था। सबसे बड़ी समस्या रखरखाव की भारी लापरवाही है। जब गेट खोले जाते हैं, पानी का बहाव बहुत तेज होता है। पानी की मार को कम करने के लिए जो सामने दीवार (डिफेंस वॉल) बनी गई थी, वह पूरी तरह बह चुकी है। गेट की रेलिंग जगह–जगह से टूटी हुई और वेल्डिंग उखड़ी हुई है। यह किसी भी समय बड़ा हादसा बन सकती है। रात के समय पूरा बाणसागर परिसर अंधेरे में डूबा रहता है। कई जगह लगी लाइटें खराब हैं और मेंटेनेंस वर्षों से नहीं हुआ। डैम की समग्र स्थिति देखकर साफ लगता है कि लंबे समय से कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। वीओ-4 – अधिकारी मौन, जवाबदेही गायब जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी कैमरे पर कुछ भी कुछ नहीं कहा। मिलने के लिए भी अधिकारी उपलब्ध नहीं हुए। परियोजना कार्यालय पहुंचने पर उपयांत्रिक आर.के. द्विवेदी मौजूद मिले। उन्होंने डैम का भराव, सिंचाई क्षेत्र और तकनीकी जानकारी तो दी, लेकिन रखरखाव के सवालों पर चुप्पी साध ली। वीओ04-बाणसागर डैम लाखों-करोड़ों लोगों की प्यास बुझाता है, किसानों की खेती बचाता है, बिजली देता है और कई जिलों की जीवनरेखा है। लेकिन जिस तरह का लापरवाह रखरखाव हमने ग्राउंड जीरो पर देखा, उससे यह सवाल उठना लाजमी है कि— क्या प्रशासन बाणसागर में किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? इस समय जरूरत है तत्काल मरम्मत, सुरक्षा प्रबंधन और जिम्मेदारी तय करने की, ताकि यह विशाल परियोजना सुरक्षित रह सके और भविष्य में किसी भी दुर्घटना को टाला जा सके। बाइट01- संतोष यादव (बाणसागर डैम गेटकीपर एवं रखरखाव अधिकारी) बाइट 02-आर्यन द्विवेदी ( उप यंत्री एवं डीएम बाणसागर परियोजना) बाइट03-बीके शर्मा (लेखापाल बाणसागर परियोजना) वॉकथ्रू- पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 15, 2025 12:35:20
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना के दुरुपयोग का मामला पकड़ा है। यहाँ 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन और निर्गमन पकड़ा गया है। अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत ने बताया कि विभाग को इन क्षेत्रों में आयरन ऑर के अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थी। उसी कड़ी में जांच के दौरान दुधवा के आयरन ऑर के लीजधारक द्वारा आयरन ऑर के अवैध खनन की जानकारी आने पर विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। ड्रोन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लीजधारक द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र में अब तक 183100 टन आयरन ऑर का खनन पाया गया है। जबकि लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग करते हुए 238400 टन आयरन ऑर का निर्गमन कर दिया गया। गया इस तरह से लीजधारक ने 55300 टन आयरन ऑर का अन्यत्र से अवैध खनन करने के साथ ही निर्गमन किया है। करीब 11 करोड़ के आयरन ऑर के अवैध खनन और रॉयल्टी के नुकसान पर कार्रवाई और वसूली के लिए खनि अभियंता झुन्झुनू को निर्देश दिए गए हैं। शक्तावत ने बताया कि रेला व आसपास के क्षेत्र में जांच को आगे बढ़ाते हुए कोटपूतली के चोटिया क्षेत्र में 27 क्रेशरों को जांच के दायरे में लेते हुए ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय किया गया है। ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट से अवैध खनन और निर्गमन के अवैध स्टॉक पाये जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर है और समीक्षा बैठकों के दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश देते रहे हैं। प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त भी अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ समय समय पर अन्य स्थानों के अधिकारियों की टीम बनाकर औचक कार्रवाई कराते रहे हैं। इन क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों की शिकायतों को देखते हुए विभाग द्वारा औचक कार्रवाई की गई है। निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा द्वारा औचक निरीक्षण के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। खनि अभियंता जयपुर श्याम कापड़ी की टीम ने 8 सितंबर को जयपुर के भांकरोटा में आयरन ऑर भरे ट्रक को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा था। उसके बाद विभाग ने गोपनीय तरीके से क्षेत्र के अन्यत्र के अधिकारियों की टीम गठित कर औचक निरीक्षण का निर्णय किया गया। अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत और विजिलेंस प्रताप मीणा के निर्देशन में दल द्वारा पिछले दिनों झुंझुनूं के खेतड़ी और नीम का थाना क्षेत्र में आधी रात को पेट्रोलिंग के दौरान नीम का थाना के रेला में मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपरों को जब्त किया था। टीम द्वारा नीमकाथाना के ही कालाकोटा में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ऑर के अवैध खनन की संभावनाओं को देखते हुए जांच के दायरे में लिया गया है। इससे पहले टीम ने खेतड़़ी के मेहरा एरिया, जमालपुरा, ट्योंडा, रामकुवंरपुरा और सिहोद आदि में भी आधी रात को पेट्रोलिंग की थी। कोटपूतली में 27 क्रेशरों के स्टॉक का हो रहा ड्रोन सर्वे एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत ने बताया कि रेला व आसपास के क्षेत्र में जांच को आगे बढ़ाते हुए कोटपूतली के चोटिया क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। यहां 27 क्रेशरों को जांच के दायरें में लेते हुए ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय किया गया है। ड्रोन सर्वें की विश्लेषण रिपोर्ट से इस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और निर्गमन के अवैध स्टॉक पाये जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 15, 2025 12:35:08
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 15, 2025 12:34:42
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा जिले में तहसील परिसर के अंदर रात के अँधेरे में सरकारी अभिलेखों को जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है । फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी सफाई देते हुए कहते हैं कि पुराने फाइल कवर और कचरा को नष्ट करने की बात कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं । मामला सदर तहसील परिसर के अंदर का है जहां राजस्व परिषद के सचिव के जनपद आगमन से पूर्व night के अँधेरे में सरकारी अभिलेख जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । बताया जाता है कि यह घटना राजस्व परिषद सचिव के दौरे से ठीक पहले सामने आई है जिससे मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया है वीडियो को लेकर लोगो में तरह-तरह की चर्चाये हो रही है इस बीच प्रशासनिक अधिकारी अपनी सफाई देते हैं कि वीडियो में जलाए जा रहे दस्तावेज सरकारी अभिलेख नहीं है बल्कि खराब फाइल कवर और अन्य बेकार कचरा है जिसे जलाकर नष्ट किया गया है।
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 12:34:29
Raphiya Bad Kalan, Uttar Pradesh:कलान नगर पंचायत में शनिवार शाम मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर भीषण जाम लग गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्री और वाहन चालक कई घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे उनकी यात्रा प्रभावित हुई। नगर में जाम का मुख्य कारण हाईवे के किनारे दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है। इसके अलावा, सड़क पर अव्यवस्थित पार्किंग से भी सड़क संकरी हो गई है। अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 15, 2025 12:34:25
Jaspur, Uttarakhand:लोकेशन रामनगर स्लग सैलानियों के लिए खुशखबरी, खुल गया कॉर्बेट का ढिकाला जोन,पर्यटकों के चेहरों पर लौटी रौनक:सफारी और नाइट स्टे को हरी झंडी—पर्यटन सीजन का भव्य आगाज़ विश्वप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित और पसंदीदा ढिकाला पर्यटन जोन को आखिरकार पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है,हर वर्ष की तरह इस बार भी मानसून के बाद आज 15 नवंबर की सुबह ढिकाला गेट में रौनक लौट आई,सुबह ठीक 6 बजे धनगढ़ी गेट पर कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और वन अधिकारियों ने पहली सफारी पर रवाना होने वाले पर्यटकों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ढिकाला जोन में प्रवेश कराया। ढिकाला जोन खुलने के साथ ही पर्यटन सीजन की धमाकेदार शुरुआत -कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन हर वर्ष 15 जून को मानसून सीजन के शुरुआत में बंद कर दिया जाता है, क्योंकि इस दौरान जंगल क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर रहते हैं और सड़कें टूटने का खतरा बना रहता है। लेकिन जैसे ही बरसात समाप्त होती है, ठीक 15 नवंबर को ढिकाला जोन को फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. ढिकाला जोन को सबसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि यहाँ डे विजिट कैंटर सफारी के साथ-साथ जंगल के बीचों-बीच बने गेस्ट हाउस में नाइट स्टे की सुविधा भी उपलब्ध है, जो इसे कॉर्बेट का सबसे रोमांचक और लोकप्रिय जोन बनाती है. पहले दिन ही दिखा जबरदस्त उत्साह: ढिकाला खुलते ही पहले ही दिन देश और विदेश से पहुंचे पर्यटकों में भारी उत्साह देखने को मिला,धनगढ़ी गेट पर सुबह से ही पर्यटकों के वाहनों की लाइन लग गई थी। जैसे ही गेट खुला, पर्यटक ख़ुशी से झूम उठे कई,लोगों ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले ही ऑनलाइन बुकिंग की थी ताकि ढिकाला में एक रात रुकने का अनुभव प्राप्त कर सकें,पर्यटकों का कहना था कि उनका सबसे बड़ा सपना बंगाल टाइगर, हाथियों के विशाल झुंड,हिरण,गुलदार, अन्य प्रजातियाँ, हिरण, घुरल, जंगली सूअर, मगरमच्छ और दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना है,कुछ पर्यटकों ने कहा कि कॉर्बेट का ढिकाला जोन उन्हें दुनिया के टॉप फॉरेस्ट सफारी स्पॉट्स में से एक लगता है घना जंगल, रामगंगा नदी और वन्यजीवों की विविधता इसे बेहद रोमांचक बनाती है. ढिकाला जोन की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 31 दिसंबर तक सभी कमरे और नाइट स्टे पूरी तरह बुक हो चुके हैं.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 15, 2025 12:34:00
Noida, Uttar Pradesh:अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने युवक से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है पीड़ित बृजलाल बैरवा ने बताया कि वह स्वगी डिलीवरी बॉय के तौर पर नौकरी करता है वह चोप शॉप से डिलीवरी ऑर्डर लेकर रोड नंबर जय कॉम्प्लेक्स पर पहुंचा और ऑर्डर डिलीवरी कर दिया इतने में तीन युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए उसके बाद युवक ने मोबाइल छीनने वाले तीन युवकों का पीछा किया लेकिन वह भाग गए जिस पर उसने सिम बंद करवा दी उसके बाद उसके पास वाट्सअप कॉल आया और मोबाइल छीनने वाले युवक ने कहा कि चार हजार रुपए दे दो आप का मोबाइल मिल जाएगा उसके बाद पीड़ित अन्य लोगों के साथ आरोपी अभिनव गोयल के घर पहुंचे जहां आरोपी अभिनव अपनी मकान की छत कूदकर भागने लगा तभी उसकी घेराबंदी कर अभिनव गोयल को पकड़ा और कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी बृजलाल ने थाने पर शिकायत दी उसमें बताया कि स्कीम नंबर एक स्थित ऋद्धि सिद्धि कॉम्पलेक्स में तीन युवक खड़े हुए थे तभी वह ऑर्डर लेकर आया ओर उसका मोबाइल अभिनव गोयल अपने साथियों के साथ लेकर भाग गया जिस पर आरोपी युवक अभिनव गोयल को गिरफ्तार किया गया ओर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया वही पुलिस अब इसके दो साथियों की तलाश कर रही है बाइट........बृजलाल ....... पीड़ित परिवादी बाइट........ वीरेंद्र........ सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली थाना
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 15, 2025 12:33:16
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के सरस,शिल्प मेले और मीडीया सेंटर का हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शुभारंभ किया है। कुरुक्षेत्र:-अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के सरस,शिल्प मेले और मीडीया सेंटर का हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शुभारंभ किया है। राज्यपाल आसिम घोष ने खुली जीप में ब्रह्म सरोवर पर आयोजित शिल्प मेले का अवलोकन किया और परम्परागत रूप से गीता पूजन ओर घंटा बजा कर ब्रह्म सरोवर पर आयोजित होने वाले 21 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया। राज्यपाल आसिम घोष ने कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर भगवान श्री कृष्ण के मुख से प्राकट्य गीता उपदेश पर ओर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर आयोजित शिल्प मेले पर मीडिया से बातचीत की उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दिव्य समारोह की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला बाइट आसिम घोष राज्यपाल हरियाणा राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने कहा कि इस बार 10वां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में 15 नवंबर से शुरू हो रहा है और 5 दिसंबर तक चलेगा। पहली बार 21 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अलग ही संगम देखने को मिलेगा। हमारे लिए बड़े ही गर्व और गौरव की बात है कि इस बार 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि में फैला है। इस क्षेत्र में अनेक तीर्थ हैं। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा 182 तीर्थों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की इस पावन भूमि को भारतीय संस्कृति की क्रीड़ा स्थली होने का गौरव प्राप्त है। इसी भूमि में पावन सरस्वती के तटों पर वेदों, उपनिषदों और पुराणों की रचना हुई और इसी भूमि को श्रीमद्भगवद्गीता की जन्मस्थली होने का विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि में मोह ग्रस्त अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविंद से श्रीमद्भगवद्गीता का जो शाश्वत उपदेश दिया गया था, इस वर्ष इस उपदेश को दिए हुए 5,163 वर्ष हो जाएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top