Back
बुरहानपुर में डिवाइडर बंद करने का विरोध, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
Burhanpur, Madhya Pradesh
बुरहानपुर के शनवारा रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने डिवाइडर का रास्ता बंद की जाने का आसपास के रहवासियों ने विरोध दर्ज कराया। विरोध की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दरअसल सड़क सुरक्षा समिति में शहर के डिवाइडरों के अनावश्यक रास्तों को बंद किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। शनिवार दोपहर 2 बजे पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों की टीम शनवारा रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने डिवाइडर का रास्ता बंद करने के लिए पहुंची, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लोगों कहना है कि यह रास्ता बीएसएनएल कार्यालय सहित आसपास के लोगों के लिए है,जबकि कुछ दूरी पर एक मॉल और अन्य डिवाइडर के रास्ते हैं उन्हें बंद किया जाए। रास्ता बंद होने से वाहन चालकों और आसपास के लोगों को परेशानियों होगी।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|