Back
Mohammad Wasim
Burhanpur450331

MP - बुरहानपुर मै फल व्यापारियों का निगम के खिलाफ जनसुनवाई में विरोध!

Mohammad WasimMohammad WasimJun 10, 2025 12:26:30
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर के मंडी बाजार क्षेत्र में फल-फ्रूट का ठेला लगाने वाले फुटकर व्यापारियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर निगम की कार्रवाई का विरोध किया। फल व्यापारियों ने कहा कि मंडी बाजार में मदीना होटल से लेकर पाला बाजार वन विभाग कार्यालय तक हम रोड पर ठेले लगाकर व्यापार कर परिवार का पालन,पोषण करते आ रहे है, लेकिन नगर निगम द्वारा अतिक्रमण कार्रवाई के नाम पर हर दिन ठेले हटाकर परेशान किया जा रहा है, जबकि रोड पर जो अनावश्यक ठेले लग रहे है, वह कुछ समय के लिए होते है। हम मांग करते है कि जो लोग लंबे समय से मंडी बाजार में ठेले लगा रहे है, उन्हे नहीं हटाया जाए, लेकिन कुछ लोग आम का सीजन सहित अनावश्यक ठेले लगाकर ट्रैफिक जाम करते हैं उन्हें पर कार्रवाई करें पुराने पल व्यापारियों को परेशान ना किया जाए।
0
Report
Burhanpur450331

MP -बोदरली सरपंच पर महिला का गंभीर आरोप: घर में घुसकर की मारपीट!

Mohammad WasimMohammad WasimJun 10, 2025 09:30:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर के ग्राम बोदरली के सरपंच पर गांव की ही महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। लालबाग पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार दोपहर एक बजे कलेक्टर, एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। पीडि़त महिला शारदा बाई ने कहा कि घर में परिवार के साथ बैठी थी, तभी बोदरली सरपंच कुछ लोगों के साथ पहुुंचा और मारपीट की। शरीर पर चोट के निशान होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर मारपीट करने वाले सरपंच सहित अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई।
0
Report
Burhanpur450331

MP News: बुरहानपुर की बीटी कॉटन फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान संभव

Mohammad WasimMohammad WasimJun 08, 2025 15:27:13
Burhanpur, Madhya Pradesh:

इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के पास उद्योगनगर क्षेत्र में स्थित बीटी कॉटन फैक्ट्री में रविवार को दोपहर एक भीषण आग लग गई। आग पिछले दो घंटे से लगातार धधक रही है और अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्ट्री में बार-बार ब्लास्ट हो रहे हैं और आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं। हादसे के कारण आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए प्रशासन ने जिले और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई हैं। साथ ही सभी पंचायतों को अपने-अपने पानी के टैंकर मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

0
Report
Burhanpur450331

MP News: बुरहानपुर में आदिवासी किसानों ने वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ जताया विरोध

Mohammad WasimMohammad WasimJun 06, 2025 17:52:46
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के धूलकोट क्षेत्र के आदिवासी किसान शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वन विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। किसानों ने बताया कि वे सालों से वन भूमि पर खेती कर रहे हैं, लेकिन इस साल वन विभाग ने सख्ती करते हुए उनका सामान जब्त करना शुरू कर दिया है। आदिवासी नेता अंतरसिंह बर्डे ने कहा कि बिना जांच किए ही किसानों के पट्टे रद्द कर दिए गए हैं, जो गलत है। कलेक्टर से शिकायत करने पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि नया अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन जिन किसानों के पास पुराने पट्टे हैं, वे अपनी तय सीमा में खेती कर सकते हैं। किसानों ने अपील की कि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए और खेती जारी रखने दी जाए।

0
Report
Advertisement
Burhanpur450331

MP News: बुरहानपुर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Mohammad WasimMohammad WasimJun 06, 2025 17:50:35
Burhanpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे पुलिस ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के संवेदनशील इलाकों से होता हुआ कोतवाली थाने पर जाकर खत्म हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए शहर में CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टेक्निकल टीम नजर रखेगी। अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वाला मैसेज शेयर करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

0
Report
Burhanpur450331

MP- बुरहानपुर में ईद उल अजहा: शाही ईदगाह की खास तैयारियाँ!

Mohammad WasimMohammad WasimJun 06, 2025 10:27:31
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर में ईद उल अजहा को लेकर शहर की सिंधीबस्ती स्थित शाही ईदगाह पर होने वाली विशेष नमाज को लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रशासन द्वारा ईदगाह के चारों तरफ साफ सफाई कराने के साथ टेंट लगाकर परिसर को साफ किया गया। ईदगाह कमेटी द्वारा ईदगाह में लाइट, साउंड सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। शनिवार को बकरा ईद का त्योहार होने से सुबह 7 बजे शाही ईदगाह सहित शहर की तीन ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी। शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रशासनिक अफसरों ने ईदगाह का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी।
0
Report
Burhanpur450331

MP- के बुरहानपुर में महिलाएं दूषित पानी से परेशान, कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं!

Mohammad WasimMohammad WasimJun 06, 2025 10:20:22
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर के चिंचाला वार्ड में जलावर्धन योजना के कनेक्शनों से दूषित पानी सप्लाय होने से परेशान वार्ड की महिलाएं शुक्रवार को निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची। पीने के लिए गंदा पानी मिलने पर महिलाओं ने आक्रोश जताया। पानी के बर्तन और बोतल में पानी भरकर कलेक्टर और आयुक्त को दिखाकर जल्द निराकरण करने की मांग की। निगम अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड में कही दिनों से दूषित पानी सप्लाय हो रहा है। जिससे वार्ड के लोग बीमार हो रहे है, निगम में शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं होने पर महिलाओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। हम मांग करते है कि जब तक जलावर्धन का पानी साफ नहीं होता नगर निगम पुरानी व्यवस्था के तहत पानी का सप्लाय शुरू करे।
0
Report
Burhanpur450331

MP News- बुरहानपुर में रोजगार मेला: 300 युवाओं को मिला सुनहरा अवसर

Mohammad WasimMohammad WasimJun 05, 2025 12:48:37
Burhanpur, Madhya Pradesh:

एमपी के बुरहानपुर में बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से, गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 13 से अधिक निजी कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं का प्राथमिक इंटरव्यू लेकर उन्हें रोजगार का प्रस्ताव दिया। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि शासन की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश और जिले की विभिन्न निजी कंपनियों को शामिल किया गया है। रोजगार मेले में 300 से अधिक पंजीकरण हुए। युवा कंपनियों के अधिकारियों के पास जाकर रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्राथमिक इंटरव्यू भी दिया। इस रोजगार मेले का उद्देश्य शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

0
Report
Burhanpur450331

MP News- बुरहानपुर में खेत के विवाद में युवक की चाकू से हत्या

Mohammad WasimMohammad WasimJun 05, 2025 10:34:35
Burhanpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में धूलकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के साथ-साथ मृतक का शव गुरुवार दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, मृतक रंजीत, पिता विक्रम, को उसके मौसेरे भाई आरोपी बिरेंद्र ने सीने पर चाकू मार दिया। मृतक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दोनों की खेती एक ही स्थान पर है, जहां खेत के रास्ते को लेकर विवाद के बाद आरोपी ने गांव पहुंचकर चाकू से सीने पर हमला किया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

0
Report
Burhanpur450331

MP News- 56वां मुमताज महल महोत्सव: जानें क्या खास होगा इस बार

Mohammad WasimMohammad WasimJun 05, 2025 10:26:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:

इस वर्ष भी एमपी के बुरहानपुर में आसिफ प्रोडक्शन द्वारा 56वां वार्षिक मुमताज महल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन बेगम मुमताज की स्मृति में 10 जून को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। वासिफ यार ने महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह के समय मेक्रो विजन एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के अध्ययन का महत्व Presents किया जाएगा। इस सेमिनार में दिल्ली से आए डॉक्टर चंद्र शोषण शाह उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, दिलीप कुमार के भतीजे जावेद खान, फिल्म कलाकार सायबा शर्मा और जावेद पासा नागपुर से शामिल होंगे। मुमताज महल की कब्र पर पाइ बाग में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि राजा की छतरी पर सर्वधर्म सभा और गुलमोहर मार्केट में ऑल इंडिया मुशायरा भी आयोजित होगा।

0
Report
Burhanpur450331

MP News- बुरहानपुर में प्लास्टिक के खिलाफ मानव-दानव रैली ने मचाई धूम

Mohammad WasimMohammad WasimJun 05, 2025 10:19:29
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर नगर निगम द्वारा लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार, दोपहर 12 बजे, पुलिस कंट्रोल रूम कार्यालय से मानव और दानव की रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बाजार क्षेत्र में उपस्थित लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। मानव ने यह संदेश दिया कि यदि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, तो पर्यावरण को कोई हानि नहीं होगी। हरियाली से जीवन बीमारियों से मुक्त रहेगा और स्वच्छ हवा एवं अच्छा वातावरण प्राप्त होगा। वहीं, दानव ने चेतावनी दी कि यदि आप प्लास्टिक का उपयोग करते रहेंगे, तो चारों ओर प्लास्टिक का कचरा और पॉलिथीन फैल जाएगी, जिससे न केवल आपका वातावरण प्रभावित होगा, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान होगा। इस रैली में नगर निगम के चेयरमैन धनराज पाटिल सहित अन्य संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।

0
Report
Jalgaon425508

बुरहानपुर स्कूलों में सुरक्षा के नए उपाय: क्या आपके बच्चे सुरक्षित हैं?

Mohammad WasimMohammad WasimJun 04, 2025 14:00:49
Nirul, Maharashtra:
बुरहानपुर की शासकीय, निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत से पहले विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार दोपहर 12 बजे को प्रशासनिक, पुलिस अफसरों ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्याे की बैठक ली। कोतवाली, महिला पुलिस थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के उपाय करने के साथ स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे और स्कूल बसों में सुरक्षा के लिए महिला परिचालक रखने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलें खुलने से पहले निजी स्कूल संचालक अपनी बसों का मेंटेनेंस कराए। परमिट, फिटनेस के बिना कोई भी बसों का संचालन नहीं करे। ट्रैफिक और परिवहन विभाग की टीम स्कूलों में पहुंचकर स्कूल बसों का निरीक्षण भी करेंगी इस दौरान कोई खामियां नहीं मिलना चाहिए।
0
Report
Burhanpur450331

MP News: इंदिरा कॉलोनी रोड पर 4 दुकानों के ताले तोडकऱ चोरी की वारदात, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

Mohammad WasimMohammad WasimJun 04, 2025 13:22:00
Burhanpur, Madhya Pradesh:

 बुरहानपुर में लालबाग थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी रोड पर एक साथ 4 दुकानों के ताले तोडकऱ चोरी की वारदात हुई। चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। टॉप एण्ड टाउन, अमूल आइसक्रीम, वंदन डेयरी, सुरभि आइसक्रीम पर चोरी करते हुए हजारों रुपए नगदी गायब किए। लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे है।

0
Report
Burhanpur450331

MP News: बुरहानपुर में पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार तस्कर, तीन पिस्टल बरामद

Mohammad WasimMohammad WasimJun 04, 2025 12:40:25
Burhanpur, Madhya Pradesh:

एमपी के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन देशी पिस्टल बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 45 हजार रूपए है। आरोपी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना खकनार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Burhanpur450331

बुरहानपुर के दौलतपुरा में अज्ञात कारणों के चलते महिला की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Mohammad WasimMohammad WasimMay 15, 2025 15:04:54
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुरा में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। महिला ने यह कदम क्यो उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं है। महिला की मौत होने की सूचना पर शिकारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया।

1
Report
Burhanpur450331

बुरहानपुर में जलसंकट, रहवासियों ने सड़क पर खाली बर्तन रखकर किया विरोध

Mohammad WasimMohammad WasimMay 15, 2025 15:02:52
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के राजपुरा वार्ड के रहवासियों ने जलसंकट होने पर गुरुवार को सडक़ पर खाली बर्तन रखकर विरोध दर्ज कराया। रहवासियों ने कहा कि पिछले तीन माह से पानी की किल्लत होने के बाद भी नगर निगम द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है। किरण पैथॉलोजी के पास से पांडूमल चौराहे तक करीब 300 से अधिक मकानों में पानी नहीं पहुंचने से आसपास के रहवासी परेशान हो रहे है। जिसकी शिकायत नगर निगम एवं कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर करने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा। 

1
Report
Burhanpur450331

बुरहानपुर अस्पताल में गर्मी से परेशान महिलाओं ने की एसी का मांग

Mohammad WasimMohammad WasimMay 14, 2025 16:05:17
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती महिलाएं भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशान हो रही है। वार्ड में गर्मी अधिक होने से कही मरीजों के परिजनों अपने घरों से कूलर एवं पंखे लाने पड़ रहे है। प्रबंधन द्वारा पूरे वार्ड में एक ही कुलर लगाया गया है, लेकिन उस में पानी नहीं भरा जा रहा। जबकि दूसरा कुलर खराब हो गया। ऐसे में गर्मी और उमस के कारण भर्ती मरीज परेशान हो रहे है। बुधवार दोपहर 2 बजे मरीजो द्वारा वार्ड में गर्मी और उमस को देखते हुए एसी लगाने की मांग की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मेटरनिटी वार्ड में एसी लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

0
Report
Burhanpur450331

Burhanpur: प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी

Mohammad WasimMohammad WasimMay 14, 2025 15:59:08
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। प्रशासन की टीम ने मंडी बाजार, इकबाल चौक और गांधी चौक पर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया और दुकानदारों के सामान को जप्त कर लिया। इसके अलावा, प्रशासन ने बुरहानपुर के जलेबी सेंटर द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा। हालांकि, इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसे लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से हटाने की मांग की जा रही थी।

0
Report
Burhanpur450331

Burhanpur: 60 नए पुलिस आरक्षकों का मेडिकल और दस्तावेज जांच शुरू

Mohammad WasimMohammad WasimMay 07, 2025 13:46:33
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती में चयनित 60 नए आरक्षकों का मेडिकल चेकअप और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। DSP प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चयनित आरक्षकों की फिटनेस जांच जिला अस्पताल में कराई जा रही है। जांच में उनकी हाइट, वजन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण डॉक्टरों की टीम द्वारा किए जा रहे हैं। सभी आरक्षकों का मेडिकल बुधवार दोपहर 2 बजे तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा।

1
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, टॉपर्स विद्यार्थीयों का किया सम्मान

Mohammad WasimMohammad WasimMay 06, 2025 13:14:31
Burhanpur, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं,12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार सुबह 10 बजे को घोषित किया गया। परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में टॉपर्स विद्यार्थियों को मिठाई और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। कक्षा 12वीं के टॉपर्स विद्यार्थियों का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सुभाष स्कूल में सम्मान हुआ। 5 विद्यार्थियों ने जिले की टॉप सूची में अपना नाम दर्ज कराया, जबकि इस साल किसी भी विद्यार्थी का प्रदेश की सूची में स्थान नहीं लगा। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने बताया कि बुरहानपुर में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छा परीक्षा परिणाम रह। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम बिगड़ा है उनके प्राचार्यों को नोटिस जारी किया जाएगा।
1
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - शासकीय नाले की जमीन पर बने 10 पक्के मकानों पर चला बुलडोजर, नगर निगम टीम ने की कार्रवाई

Mohammad WasimMohammad WasimMay 06, 2025 09:07:54
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के शिकारपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, शासकीय नाले की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 10 पक्के मकानों पर मंगलवार को जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश में यहां पर जल भराव होता है इसलिए पांडुमल चौराहे से शिकारपूरा तक नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. नाले की चौड़ाई के लिए जिन लोगों ने अतिरिक्त निर्माण किया था उनको हटाने की कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम ने 10 दिन पहले ही मकान मालिकों को नोटिस जारी कर सूचना दी गई थी. सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती में कार्रवाई की गई।

1
Report
Burhanpur450331

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , शव का जिला अस्पताल में हुआ पीएम , पुलिस जुटी जांच में

Mohammad WasimMohammad WasimMay 06, 2025 08:54:01
Burhanpur, Madhya Pradesh:

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , शव का जिला अस्पताल में हुआ पीएम , पुलिस जुटी जांच में ,बुरहानपुर के धूलकोट जलंधरा में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, धूलकोट पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जानकारी के अनुसार निलेश पिता प्रताप 22 वर्षीय युवक धूलकोट जालंधरा का है। रविवार रात में घर के पीछे खेत में पेड़ से फांसी लगा ली सोमवार सुबह परिजनों शव फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी धूलकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाय। युवक ने यहां कदम क्यों उठाया है यहां अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Burhanpur450331

वन विभाग ने एक किसान सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, शाहपुर वन परिक्षेत्र के जंबूपानी जंगल में मिला था बाघिन का शव

Mohammad WasimMohammad WasimMay 06, 2025 08:44:31
Burhanpur, Madhya Pradesh:

वन विभाग ने एक किसान सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, शाहपुर वन परिक्षेत्र के जंबूपानी जंगल में मिला था बाघिन का शव बुरहानपुर के शाहपुर वन परिक्षेत्र के जंबूपानी जंगल में एक गभर्वती बाघिन का शव मिलने के मामले में वन विभाग ने एक किसान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वन विभाग अफसरों के अनुसार बिजली का करंट लगने से बाघिन की मौत होने की पुष्टि हुई थी। भोपाल मुख्यालय से पहुंची टीम ने जांच की तो सामने आया की बिजली का करंट लगने से मौत हुई थी जो एक किसान के केला के खेत में करंट लगा हुआ था। करंट से मौत होने के बाद बाघिन के शव को उठाकर जंगल में फेंका गया। वन विभाग ने  तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Burhanpur450331

Burhanpur: पावरलूम बुनकर से लाखों की धोखाधड़ी

Mohammad WasimMohammad WasimMay 05, 2025 13:32:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के शनवारा क्षेत्र में रहने वाले पावरलूम बुनकर नईम अख्तर के साथ राजस्थान और महाराष्ट्र के तीन कपड़ा व्यापारियों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। नईम अख्तर ने बताया कि उनके पास 32 पावरलूम मशीनों का कारखाना है। उन्होंने व्यापारियों के आर्डर पर कर्ज लेकर कपड़ा तैयार किया और भेजा लेकिन अब तक इन व्यापारियों ने पैसे नहीं चुकाए। दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भुगतान न मिलने से उनकी आर्थिक हालत बिगड़ गई है। इस धोखाधड़ी की शिकायत बुनकर ने सोमवार दोपहर 2 बजे SP कार्यालय पहुंचकर की और पुलिस से मदद की मांग की है।

1
Report
Burhanpur450331

Burhanhpur: सिंधी बस्ती पुलिया में जल संकट, टैंकर के पानी पर निर्भर हुए लोग

Mohammad WasimMohammad WasimMay 05, 2025 12:49:49
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर की सिंधी बस्ती पुलिया के पास रहने वाले लोग इन दिनों पानी की भारी कमी से परेशान हैं। गर्मी में नलों में पानी नहीं आने के कारण लोग टैंकर का पानी पीने को मजबूर हैं। रहवासियों ने बताया कि नगर निगम रात 3 बजे पानी सप्लाई करता है जिससे लोगों को आधी रात उठकर पानी भरना पड़ता है। पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। शिकायत के बाद नगर निगम ने टैंकर भेजा जिससे लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

1
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - बाघिन की मौत, करंट लगने से मचा हडक़ंप

Mohammad WasimMohammad WasimMay 04, 2025 16:55:17
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर के शाहपुर वन परिक्षेत्र के जंबूपानी जंगल में एक बड़ी बाघिन शव मिलने से हडक़ंप मच गया। वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉक्टर्स की टीम ने पीएम करने के बाद बिजली का करंट लगने से बाघिन की मौत होने की पुष्टि की। रविवार शाम 5 बजे वन विभाग एसडीओ अजय सागर ने बताया कि जंबूपानी गांव के पास जंगल में बाघिन का शव मिला। जिसकी उम्र 3 साल है। मौत का कारण पता करने के लिए भोपाल मुख्यालय से डॉक्टर्स की टीम पहुंची। पोस्टमार्टम करने के बाद बिजली का करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
1
Report