Back
Mohammad Wasim
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में मानसिक रूप से कमजोर युवक ने खेत में ली खुद की जान

Mohammad WasimMohammad WasimOct 15, 2024 16:04:48
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के धूलकोट थाना क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में रात को 19 वर्षीय यूवक ने खेत में खुद की जान ले ली। सोमवार सुबह परिजनों ने शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से कमजोर था और अक्सर खुद की जान लेने की धमकी देता था। वह कई बार घर से भाग जाता था।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

रेणुका कृषि उपज मंडी का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने किया निरक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

Mohammad WasimMohammad WasimOct 14, 2024 12:33:29
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर की रेणुका कृषि उपज मंडी का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में पेयजल, सफाई और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि किसानों की उपज के लिए अलग से व्यवस्था की जाए और उनकी मांगों को पूरा किया जाए। पेयजल और शौचालय की व्यवस्था संतोषजनक मिली, लेकिन एक तोल काटा बंद था, जिसे जल्द चालू करने का आदेश दिया गया। सांसद ने किसानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर विधायक के निवास पर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

Mohammad WasimMohammad WasimOct 14, 2024 12:30:50
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विधायक अर्चना चिटनिस के निवास पर ज्ञापन देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष रिंकू टांक ने बताया कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हो रही है, जिससे महिलाएं असुरक्षित हैं। विधायक चिटनिस से मिलने का प्रयास विफल रहा, जिसके बाद कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर के बाइक शोरूम में मारपीट के बाद युवक की गई जान

Mohammad WasimMohammad WasimOct 09, 2024 01:52:48
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में एक बाइक शोरूम में मारपीट के बाद सड़क दुर्घटना में युवक की जान जाने के मामले में परिजनों ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि शोरूम में रॉड से पीटे जाने के कारण युवक दुर्घटना का शिकार हुआ। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार ने शोरूम मालिक और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

फोपनार में मक्का किसानों के साथ धोखाधड़ी, गिरफ्तारियों में देरी पर किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी

Mohammad WasimMohammad WasimOct 09, 2024 01:49:31
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के फोपनार गांव में मक्का किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो महाराष्ट्र के व्यापारियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रगतिशील किसान संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों ने एसपी देवेंद्र पाटीदार से मामले की शिकायत करते हुए कहा कि व्यापारियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियों की संपत्तियों को जब्त कर किसानों को उनकी राशि का भुगतान किया जाए, अन्यथा वे गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में महिला बाल विकास विभाग की अनूठी पहल, कुपोषण के खिलाफ समाज को जोड़ा

Mohammad WasimMohammad WasimOct 08, 2024 01:52:19
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर महिला बाल विकास विभाग ने कुपोषण के खिलाफ एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसमें समाज को इस जंग में शामिल किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों को समाज का समर्थन देकर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ठाकुर परिवार ने अपने पोते हैमावत सिंह ठाकुर का पहला जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ मनाते हुए वहां एलईडी टीवी दान किया। इस पहल से समाज के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने गैर-जरूरी संसाधन आंगनवाड़ी केंद्रों में दान करें।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

असीरगढ़ में सोने के मुगलकालीन सिक्कों की अफवाह से मची हलचल

Mohammad WasimMohammad WasimOct 06, 2024 07:53:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर से 18 किलोमीटर दूर असीरगढ़ में नेशनल हाईवे की खुदाई के दौरान सोने के मुगलकालीन सिक्के मिलने की अफवाह तेज है। इस अफवाह के बाद हर दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण उसी खेत में खुदाई करने पहुंच रहे हैं उम्मीद है कि उन्हें भी सिक्के मिल जाएं। इस अफवाह से खेत मालिक परेशान हैं। गांव में चर्चा है कि सबसे पहले खेत मालिक को सिक्के मिले थे और कई ग्रामीणों ने भी सिक्के पाकर उन्हें स्थानीय सर्राफा बाजार में बेच दिया है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में हिंदू संगठनों ने गरबा पंडालों में अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की

Mohammad WasimMohammad WasimOct 01, 2024 02:08:21
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में नवदुर्गा उत्सव के दौरान गरबा पंडालों में अश्लील गाने और डांस पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रियांक सिंह ठाकुर ने कहा कि नवदुर्गा उत्सव की पवित्रता को बनाए रखना आवश्यक है, और इसके लिए प्रशासन से गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई। साथ ही, दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना का भी विरोध किया गया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

शाहपुर के एकझिरा में तालाब लीकेज, किसानों को नुकसान का खतरा

Mohammad WasimMohammad WasimOct 01, 2024 01:33:05
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में एकझिरा स्थित जल संसाधन विभाग के तालाब में दो जगहों से लीकेज हो गया है जिससे पानी व्यर्थ बह रहा है। इस स्थिति से किसानों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि उन्हें फसल नुकसान का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द इस तालाब की मरम्मत नहीं की गई तो तालाब फूटने से बड़े नुकसान और तबाही की आशंका है। यह तालाब खेतों की सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन समय पर ध्यान न देने से हालात बिगड़ सकते हैं।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

Mohammad WasimMohammad WasimOct 01, 2024 01:27:21
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा विधानसभा में दिए जवाब से पता चला है कि मध्य प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक है, जिससे यह साबित होता है कि राज्य में बेरोजगारी 10 गुना बढ़ी है। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए 2.50 लाख सरकारी नौकरियों के वादे को याद दिलाते हुए रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्ति और बेरोजगारी कम करने की मांग की।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाओं और युवाओं को मिल रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण

Mohammad WasimMohammad WasimSept 28, 2024 15:16:23
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रदेश का पहला जिला है जहां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को चटाई, झाडू, टोकरी और केले के रास्सों से सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना से न केवल नई तकनीकों को सीखने का मौका मिल रहा है, बल्कि महिलाओं को रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। स्टार स्वरोजगार की प्रशिक्षक शमा दास ने बताया कि इस कार्यक्रम से महिलाएं अपने कौशल का विकास कर रही हैं।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर के बाइक शोरूम में मारपीट, युवक की जान जाने पर विरोध प्रदर्शन

Mohammad WasimMohammad WasimSept 28, 2024 15:14:26
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में एक बाइक शोरूम में युवक के साथ मारपीट और बाद में उसकी दुर्घटना में जान जाने के मामले में समाज के युवाओं और हिंदू संगठनों ने शिकारपुरा थाने में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। टीआई कमल सिंह पवार ने बताया कि दो दिन पहले सर्विसिंग के लिए आए युवक का शोरूम कर्मचारियों से विवाद हुआ था। मारपीट सीसीटीवी में कैद हुई। युवक की बाद में ट्रैक्टर से टक्कर में जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में पुलिस की कार्रवाई: बिना हेलमेट वाले चालकों को मिली सख्त सजा!

Mohammad WasimMohammad WasimSept 27, 2024 12:43:22
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के शनवारा चौराहे पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट, लाइसेंस व बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का चालान काटा। इस दौरान पुलिस जवानों को देखकर कई वाहन चालक पलटने की कोशिश कर रहे थे, जिससे दुर्घटनाएं हुईं। इस पर SP ने ट्रैफिक पुलिस व थाना प्रभारी को चेकिंग पॉइंट बदलने के निर्देश दिए, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। SP ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हेलमेट व लाइसेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है और नियमों का पालन न करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बालिका अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन एहसास

Mohammad WasimMohammad WasimSept 27, 2024 12:39:52
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए "ऑपरेशन एहसास" चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्रों को गुड व बैड टच के बारे में जागरूक कर रही है। पोस्टरों के माध्यम से बच्चों को समझाइश दी जा रही है, स्कूल स्टाफ द्वारा बस स्टैंड, पेट्रोल पंप और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता के पोस्टर लगाए गए। SP ने कहा कि यह अभियान महिला व बालिका अपराध की रोकथाम के लिए जिलेभर में चलाया जा रहा है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर के ग्राम अंबा में महिला ने ली खुद की जान , जांच जारी

Mohammad WasimMohammad WasimSept 27, 2024 01:45:22
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के धूलकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम अंबा में एक 24 वर्षीय महिला ने अपने घर में खुद की जा। ले ली। मृतका की पहचान हो चुकी है। गुरुवार सुबह परिजनों ने महिला का शव फंदे पर पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।खुद की जान लेने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

Mohammad WasimMohammad WasimSept 26, 2024 11:40:31
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संयुक्त मोर्चा द्वारा गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। संयुक्त मोर्चा के संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि शासकीय अफसरों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संगठन लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर देशभर और प्रदेश में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की गई जान

Mohammad WasimMohammad WasimSept 26, 2024 10:02:34
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के गणपति थाना क्षेत्र के गोकुल मिडवे के पीछे उद्योग नगर में एक युवक की हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से जान चली गई। पुलिस के अनुसार, निवासी आदिलपुरा, उद्योग नगर में कंटेनर वाहन के साथ लकड़ियां खाली करने आया था। जब वह कंटेनर पर चढ़कर रस्सी खोल रहा था, तब वह हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की तैयारी

Mohammad WasimMohammad WasimSept 26, 2024 08:56:54
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। सस्ती कीमतों और मूलभूत सुविधाओं का झूठा वादा कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। आजाद नगर क्षेत्र, जिसमें इरशाद कॉलोनी, पाकीजा कॉलोनी, गरीब नवाज, स्टार कॉलोनी और ख्वाजा नगर शामिल हैं, से सबसे अधिक शिकायतें आई हैं। यहां के निवासियों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाओं की कमी के चलते कलेक्टर की जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद, बुधवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Mohammad WasimMohammad WasimSept 26, 2024 05:07:11
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। ठाकुर शिवकुमार सिंह मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांधी चौक से रैली निकालकर सुभाष चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और फार्मासिस्ट द्वारा दी गई दवाइयों का ही सेवन करने की सलाह दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अगवानी ने बताया कि हर साल इस दिन रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

छात्र-छात्राओं ने धूलकोट असीरगढ़ मार्ग किया जाम, बस स्टैंड पर बैठकर दिया धरना

Mohammad WasimMohammad WasimSept 24, 2024 09:03:01
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा की धूलकोट तहसील के अंतर्गत आने वाले बोरी गांव में बनी सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी के चलते धूलकोट असीरगढ़ मार्ग किया जाम, स्थानीय बस स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन।बोरी में बनी सी एम राईस स्कूल के बच्चे लंबे समय से स्कूल में शिक्षकों की कमी की शिकायत करते आ रहे है, लेकिन जिला शिक्षा विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते बच्चे अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर पहुंचे सहकारिता एवं खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा नेताओं से की मुलाकात

Mohammad WasimMohammad WasimSept 23, 2024 13:51:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:

सोमवार को मंत्री विश्वास सारंग बुरहानपुर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने रेलवे पटरी पर डेटोनेटर रखने के मामले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों का जवाब दिया। मंत्री सारंग ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और जांच जारी है। रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना गलत है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे बिना तथ्यों के बयान देकर राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दे का फायदा उठा रहे हैं।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में कांग्रेस की किसान और बुनकर न्याय यात्रा, भाजपा सरकार के वादों पर उठाए सवाल

Mohammad WasimMohammad WasimSept 21, 2024 01:36:38
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान और बुनकर न्याय यात्रा निकाली। यह यात्रा राजपुरा गेट से शुरू होकर शिवकुमार प्रतिमा, जयस्तंभ चौराहा, शनवारा चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कांग्रेस की इस यात्रा में बड़ी संख्या में नेता, किसान और पावर लूम बुनकर शामिल हुए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने बताया कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों को सोयाबीन का भाव 6 हजार और कपास का भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं।

1
Report
Burhanpur450331blurImage

इच्छापुर में उधारी के 100 रुपए नहीं देने पर बहु ने सिर पर मारा पत्थर, घायल को कराया भर्ती

Mohammad WasimMohammad WasimSept 19, 2024 10:26:58
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इच्छापुर में उधारी के 100 रुपए की बात को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसी में रहने वाली बहु ने सिर पर पत्थर मार कर घायल कर दिया। सिर पर चोट लगने के बाद घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।‌ घायल राजेंद्र वाघ ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली बहु से मैंने 100 रुपए उधर दिए थे, उसने पैसे मांगे तो उस समय मेरे पास रुपए नहीं थे, मेरे द्वारा उसे बाद में रुपए देने की बात कही गई। जिसको लेकर विवाद कर दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ जांच शुरू की।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

दवाटियां में रहने वाले किसान ने पी कीटनाशक दवाई, अस्पताल में कराया भर्ती

Mohammad WasimMohammad WasimSept 19, 2024 10:21:10
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के धूलकोट पुलिस चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दवाटियां में अज्ञात कारणों के चलते एक किसान ने अपने घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। स्वस्थ्य बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार लाल सिंह के खेत में मिर्च और सोयाबीन लगी है, फसल की अच्छी उपज होने के बाद भी किसान ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते मिर्च की फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में कांग्रेस निकालेगी किसान बुनकर न्याय यात्रा, कमेटी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Mohammad WasimMohammad WasimSept 19, 2024 09:21:54
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को विशाल किसान एवं बुनकर न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा ने चुनाव के दौरान किसानों को सोयाबीन के 6 हजार और कपास के 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहा है। यात्रा सुबह 10 बजे राजपुरा रोड, डाकवाडी, जयस्तंभ, मंडी बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी, जहां ज्ञापन दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर की समस्याओं के खिलाफ भी आंदोलन होगा।

1
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर के टॉडलर्स स्कूल में करंट लगने से दो महिलाएं झुलसी

Mohammad WasimMohammad WasimSept 19, 2024 00:41:18
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के द्वारकापुरी स्थित टॉडलर्स निजी स्कूल में बुधवार को सफाई के दौरान दो महिला कर्मचारियों को 11 केवी हाई टेंशन बिजली के तार से करंट लग गया। दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामलाल पगारे और लालबाग टीआई अमित सिंह जादौन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

0
Report