450331एंबुलेंस की स्पीड बढ़ाने के लिए चालक ने मांगी रिश्वत, इलाज में देरी होने पर परिजनों ने किया हंगाम
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर जिला अस्पताल में जहरीली दवाई पीनेे से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जहर पीने के बाद परिजन 108 एंबुलेंस वाहन से नेपानगर से बुरहानपुर जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। एंबुलेंस वाहन की स्पीड बढ़ाने के लिए परिजनों ने कहा तो चालक ने रुपए मांग लिए । परिजनों ने चालक को 400 रुपए मोबाइल पर ऑनलाइन करने के बाद चालक उन्हे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन इलाज में देरी होने पर परिजनो ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।
0
450331बुरहानपुर में आबकारी और पुलिस विभाग ने 95 लाख की जप्त अवैध शराब पर रोल रोलर चलाकर किया नष्ट
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर. पुलिस- आबकारी विभाग ने बुधवार को अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। 8 साल में 10 प्रकरणों में 95 लाख की कुल 1079 पेटी अंग्रेजी, बीयर और देशी शराब पर रोलर मशीन चलाकर नष्ट किया गया। जिसमें 929 पेटी अंग्रेजी शराब, 88 पेटी बियर और 62 पेटी देशी शराब शामिल है। एएसपी अंतर ङ्क्षसह कनेश ने बताया कि 2015 से 2024 तक जब्त की गई शराब नष्ट की गई। नष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर आबकारी अधिकारी पार्थ सारथी शर्मा, बसंत बीटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा, मौजूद थे।
0
450331MP - बुरहानपुर मै फल व्यापारियों का निगम के खिलाफ जनसुनवाई में विरोध!
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर के मंडी बाजार क्षेत्र में फल-फ्रूट का ठेला लगाने वाले फुटकर व्यापारियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर निगम की कार्रवाई का विरोध किया। फल व्यापारियों ने कहा कि मंडी बाजार में मदीना होटल से लेकर पाला बाजार वन विभाग कार्यालय तक हम रोड पर ठेले लगाकर व्यापार कर परिवार का पालन,पोषण करते आ रहे है, लेकिन नगर निगम द्वारा अतिक्रमण कार्रवाई के नाम पर हर दिन ठेले हटाकर परेशान किया जा रहा है, जबकि रोड पर जो अनावश्यक ठेले लग रहे है, वह कुछ समय के लिए होते है। हम मांग करते है कि जो लोग लंबे समय से मंडी बाजार में ठेले लगा रहे है, उन्हे नहीं हटाया जाए, लेकिन कुछ लोग आम का सीजन सहित अनावश्यक ठेले लगाकर ट्रैफिक जाम करते हैं उन्हें पर कार्रवाई करें पुराने पल व्यापारियों को परेशान ना किया जाए।
0
450331MP -बोदरली सरपंच पर महिला का गंभीर आरोप: घर में घुसकर की मारपीट!
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर के ग्राम बोदरली के सरपंच पर गांव की ही महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। लालबाग पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार दोपहर एक बजे कलेक्टर, एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। पीडि़त महिला शारदा बाई ने कहा कि घर में परिवार के साथ बैठी थी, तभी बोदरली सरपंच कुछ लोगों के साथ पहुुंचा और मारपीट की। शरीर पर चोट के निशान होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर मारपीट करने वाले सरपंच सहित अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई।
0
450331MP News: बुरहानपुर की बीटी कॉटन फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान संभव
Burhanpur, Madhya Pradesh:इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के पास उद्योगनगर क्षेत्र में स्थित बीटी कॉटन फैक्ट्री में रविवार को दोपहर एक भीषण आग लग गई। आग पिछले दो घंटे से लगातार धधक रही है और अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्ट्री में बार-बार ब्लास्ट हो रहे हैं और आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं। हादसे के कारण आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए प्रशासन ने जिले और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई हैं। साथ ही सभी पंचायतों को अपने-अपने पानी के टैंकर मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
0