इच्छापुर में उधारी के 100 रुपए नहीं देने पर बहु ने सिर पर मारा पत्थर, घायल को कराया भर्ती
बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इच्छापुर में उधारी के 100 रुपए की बात को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसी में रहने वाली बहु ने सिर पर पत्थर मार कर घायल कर दिया। सिर पर चोट लगने के बाद घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल राजेंद्र वाघ ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली बहु से मैंने 100 रुपए उधर दिए थे, उसने पैसे मांगे तो उस समय मेरे पास रुपए नहीं थे, मेरे द्वारा उसे बाद में रुपए देने की बात कही गई। जिसको लेकर विवाद कर दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ जांच शुरू की।
दवाटियां में रहने वाले किसान ने पी कीटनाशक दवाई, अस्पताल में कराया भर्ती
बुरहानपुर के धूलकोट पुलिस चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दवाटियां में अज्ञात कारणों के चलते एक किसान ने अपने घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। स्वस्थ्य बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार लाल सिंह के खेत में मिर्च और सोयाबीन लगी है, फसल की अच्छी उपज होने के बाद भी किसान ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते मिर्च की फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुरहानपुर में कांग्रेस निकालेगी किसान बुनकर न्याय यात्रा, कमेटी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को विशाल किसान एवं बुनकर न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा ने चुनाव के दौरान किसानों को सोयाबीन के 6 हजार और कपास के 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहा है। यात्रा सुबह 10 बजे राजपुरा रोड, डाकवाडी, जयस्तंभ, मंडी बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी, जहां ज्ञापन दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर की समस्याओं के खिलाफ भी आंदोलन होगा।
बुरहानपुर के टॉडलर्स स्कूल में करंट लगने से दो महिलाएं झुलसी
बुरहानपुर के द्वारकापुरी स्थित टॉडलर्स निजी स्कूल में बुधवार को सफाई के दौरान दो महिला कर्मचारियों को 11 केवी हाई टेंशन बिजली के तार से करंट लग गया। दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामलाल पगारे और लालबाग टीआई अमित सिंह जादौन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
शहर में गणेश उत्सव का हुआ समापन, CCTV से पुलिस ने की निगरानी
बुरहानपुर शहर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का शांतिपूर्वक समापन हो गया। बुधवार को शहर में स्थापित की गई बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर सुबह 6 से ही शुरू हो गया। सभी प्रतिमाएं बाजार में चल समारोह के रूप में पहुंची। पुजा अर्चना करने के बाद सभी प्रतिमाओं का विसर्जन ताप्ती नदी के राजघाट, जैनाबाद पुलिया और बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन ताप्ती नदी के हतनूर पुलिया से किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी पुलिस ने निगरानी की।
पबुरहानपुर लोक अदालत में पति-पत्नी के विवाद का समझौता, जिला न्यायाधीश ने पौधे देकर किया रवाना
बुरहानपुर के ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित जिला न्यायालय में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में पति-पत्नी के आपसी विवाद का समझौता किया गया। लंबे समय से अलग रह रहे दंपत्ति को लोक अदालत के माध्यम से मिलाया गया और उनका राजीनामा कराया गया। जिला न्यायाधीश अशिता श्रीवास्तव और कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश सलीम खान ने दोनों को पौधे देकर एक साथ रहने का संकल्प दिलाया और घर के आंगन में पौधे लगाने की सलाह दी। लोक अदालत में अन्य समझौता योग्य मामलों का भी निपटारा किया गया।
बुरहानपुर में रेणुका पुलिस लाइन पर बलवा मॉक ड्रिल, पुलिस ने आंसू गैस और लाठियों से किया नियंत्रण
बुरहानपुर के रेणुका पुलिस लाइन में आगामी त्योहारों की सुरक्षा को लेकर एक बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। ड्रिल में पुलिस ने दंगाइयों की भूमिका निभाते हुए पत्थरबाजी और उत्पात मचाया। पुलिस की कैन पार्टी, लाठी पार्टी और टियर गैस पार्टी ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वज्र वाहन का इस्तेमाल कर दंगाइयों को तितर-बितर किया। सख्ती और आंसू गैस के प्रभावी उपयोग के बाद, घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद शहर की मस्जिदों में कराया गया क्यूआर कोड स्कैन
बुरहानपुर में मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। जुम्मे की नमाज के बाद शहर की 200 से अधिक मस्जिदों में QR कोड स्कैन कराकर बिल के विरोध में अपनी राय दर्ज कराई गई। युवाओं ने मस्जिदों के गेट पर खड़े होकर नमाज पढ़ने वाले लोगों से QR कोड स्कैन कराया। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पास नहीं हुआ व JMC कमेटी के पास भेजा गया। सरकार ने बिल पर आम लोगों से राय मांगी है, जिसे मुस्लिम समुदाय ने इस क्यूआर कोड के माध्यम से व्यक्त किया।
बुरहानपुर में भाजपा अनुसचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने दिया मौन धरना
बुरहानपुर के शनवारा चौराहे पर भाजपा अनुसचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान ने अपने पदाधिकारियों और समाजजनों के साथ मौन धरना दिया। ईश्वर चौहान ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने मुझ पर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसका कोई ठोस सबूत अब तक पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
बैतूल जिले के ताप्ती नदी में बहे युवक का 8 दिन बाद शव मिला
बैतूल जिले के दामजीपुरा की ताप्ती नदी पुलिया पार करते समय बाढ़ के पानी में बह गए युवक का शव 8 दिन बाद बुरहानपुर के झिरमिटि गांव में मिला। युवक की पहचान अनिल पिता आसाराम टवेरा वाहन से पुलिया पार करते समय बहे थे। शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित कर बुरहानपुर बुलाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुरहानपुर में तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई
बुरहानपुर में लालबाग और शाहपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने पर दो डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा तेज आवाज से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, ग्राम लोनी और शाहपुर क्षेत्र में बिना अनुमति और तेज आवाज में डीजे बजाने पर दोनों संचालकों पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
बुरहानपुर में काम न होने पर कांग्रेसी पार्षदों का धरना
बुरहानपुर नगर निगम में मंगलवार को कांग्रेसी पार्षदों ने वार्ड में काम न होने के विरोध में निगम परिसर में फर्श पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम की बदहाली पर नारेबाजी की गई। आयुक्त ने पुलिस बुलाने की बात कही जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। करीब 1 घंटे तक पार्षद नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी के हस्तक्षेप के बाद आयुक्त ने दोबारा आकर पार्षदों की समस्याएं सुनीं।
बुरहानपुर में मोबाइल बैटरी गोदाम में लगी आग, बड़ा हादसा टला
बुरहानपुर के हमीदपुर गोटिया पीर के मार्केट में सोमवार को अज्ञात कारणों से मोबाइल बैटरी चार्ज के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखी मोबाइल बैटरियां फटने लगीं। नगर निगम के दो दमकल वाहन और दो पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में समय रहते सफलता मिल गई नहीं तो पड़ोस में माचिस का गोदाम होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। गोदाम में करीब 20 लाख रुपये का माल था लेकिन नुकसान का सटीक अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका है।
MP में प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम पर तीन युवकों से साइबर ठगी
बुरहानपुर के शिकारपुरा थाने में अंबाड़ा और सरोला के युवाओं ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के नाम पर साइबर ठगी की शिकायत की। युवाओं ने बताया कि मोबाइल लिंक खोलने पर उनके खातों से 3000 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने जांच शुरू की है।
बुरहानपुर में सड़क खुदाई में मिला प्राचीन कमरा
बुरहानपुर के आजाद नगर में पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क किनारे की खुदाई में एक पुराना कमरा सामने आया। इतिहासकार कमरुद्दीन फलक के अनुसार, यह क्षेत्र मुगल काल में एक बड़ा बाजार था, जहां व्यापारी अनाज रखने के लिए भूमिगत गोदाम बनाते थे। संभवतः यह कमरा उन्हीं गोदामों में से एक है। इस खोज के बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र में खुदाई के दौरान ऐसे कमरे मिले हैं। यह खोज स्थानीय इतिहास पर नया प्रकाश डाल सकती है।
कांग्रेस पार्षद द्वारा महापौर को डरपोक कहने पर भाजपा महिला मोर्चा ने किया विरोध
बुरहानपुर नगर निगम परिषद के सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी द्वारा भाजपा महापौर माधुरी पटेल को डरपोक कहने पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया। गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि सदन में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और कांग्रेस पार्षद को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्षद की हिम्मत बढ़ेगी।
बुरहानपुर में यात्री ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान देने का किया प्रयास
बुरहानपुर में असीरगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक यात्री ने अपनी जान लेने का प्रयास किया। घायल अवस्था में जीआरपी पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान, मानसिक रूप से अस्वस्थ 50 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने बताया कि व्यक्ति मध्य प्रदेश के सीहोर का निवासी है और इलाज के दौरान खुद को असुरक्षित महसूस कर उसने यह कदम उठाया।
बुरहानपुर नगर निगम परिषद सम्मेलन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने बायकॉट किया
बुरहानपुर नगर निगम परिषद सम्मेलन हंगामे का शिकार हो गया। महापौर को डरपोक कहे जाने के बाद हुए हंगामे के चलते महापौर और सत्ता पक्ष के पार्षद सम्मेलन में दोबारा शामिल नहीं हुए। उन्होंने सम्मेलन का बायकॉट करते हुए आडिटोरियम के हॉल में जाकर अलग से भोजन किया। कांग्रेस पार्षदों ने सम्मेलन की शुरुआत न होने पर नारेबाजी की और अध्यक्ष से सम्मेलन शुरू करने की मांग की। सम्मेलन शुरू होने पर निगम आयुक्त और उपनेता प्रतिपक्ष के बीच बहस हुई।
बुरहानपुर नगर निगम सम्मेलन में हंगामा, बैठक स्थगित
बुरहानपुर नगर निगम परिषद का सम्मेलन बुधवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में हुआ। महापौर माधुरी पटेल के अभिभाषण के बाद वरिष्ठ पार्षद इस्माइल अंसारी ने विधायक प्रतिनिधि के बैठने को लेकर सवाल उठाया और महापौर को डरपोक कह दिया। इसके बाद पक्ष के पार्षदों ने हंगामा कर दिया और विपक्ष के पार्षद भी विरोध में उतर आए। दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच बढ़ते विवाद के कारण अध्यक्ष अनिता यादव ने सम्मेलन को स्थगित कर दिया।
बुरहानपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने पाचोरी गांव के जंगल में स्थित अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए और 15 अवैध पिस्टल सहित हथियार निर्माण सामग्री जब्त की गई। एसपी देवेंद्र पाटीदार के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पांगरी रोड पर एक युवक से 5 पिस्टल बरामद की गईं। पूछताछ में उसने पाचोरी गांव का नाम बताया। वहां दबिश देकर दूसरे आरोपी को पकड़ा गया, जिसके घर के पीछे जंगल में फैक्ट्री चल रही थी। वहां से 10 और पिस्टल व निर्माण सामग्री जब्त की गई।
बुरहानपुर में बारिश से काशीफल की फसल हुई खराब
बुरहानपुर के जंबूपानी गांव में तेज बारिश ने काशीफल की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान वसीम अली के 2 एकड़ खेत में लगी काशीफल की फसल बह गई, जिससे उन्हें लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वसीम ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के तहत सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है। जिले के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन से किसानों को राहत देने की अपेक्षा की जा रही है, ताकि वे अपनी आर्थिक क्षति से उबर सकें।
बुरहानपुर के यूनानी तिब्बिया कॉलेज में प्रवेश उत्सव और फ्रेशर पार्टी की गई आयोजित
बुरहानपुर के सेफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज में शनिवार को प्रवेश उत्सव और फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें पुराने छात्रों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कव्वाली और यूनानी चिकित्सा पर चर्चा हुई। प्रोफेसर, स्टाफ और अतिथि भी शामिल हुए।
बुरहानपुर जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा हुई शुरू
बुरहानपुर जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा बंद होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही थी। शासन के आदेश पर जिला अस्पताल सहित 3 निजी केंद्रों पर यह सुविधा शुरू करनी थी। सुविधा न मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध दर्ज कराया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जिला अस्पताल में एक डॉक्टर की ड्यूटी सोनोग्राफी के लिए लगाई गई है। अब गर्भवती महिलाओं को जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी की सुविधा भी मिल रही है, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।
बुरहानपुर में हाईवे पर गड्ढों के के कारण हो रहे है हादसे, एंबुलेंस भी हुई पंचर
बुरहानपुर जिले में बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। नेशनल हाईवे पर बढ़ते गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और वाहन पंचर हो रहे हैं। शनिवार को सीवल से बुरहानपुर आ रही संजीवनी 108 एंबुलेंस भी हाईवे पर पंचर हो गई। पायलट और चालक को एंबुलेंस रोककर टायर बदलना पड़ा। यदि कोई गंभीर मरीज होता तो स्थिति चिंताजनक हो सकती थी। इस तरह की घटनाओं से मरीजों की सेवा में लगे वाहनों को भी नुकसान हो रहा है।
बुरहानपुर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर हुआ जलभराव
बुरहानपुर में दो घंटे की तेज बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। शनवारा और इतवारा चौराहा समेत प्रमुख मार्ग तालाब में बदल गए। वाहन पानी में फंस गए, जिन्हें धक्का देकर निकाला गया। स्कूल से घर लौट रहे छात्र और स्थानीय लोग परेशान हुए। बारिश से शहर में 3 इंच पानी दर्ज किया गया।
बुरहानपुर के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर गड्ढे के कारण हाथ ठेला पलटा
बुरहानपुर के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बारिश से बने गड्ढों के कारण खंडवा रोड मंडी गेट के सामने हाथ ठेला पलट गया। दवाइयों के बॉक्स सड़क पर गिर गए, जिससे नुकसान हुआ। ठेला चालक ने बताया कि गड्ढों के कारण ठेला अनियंत्रित होकर पलट गया और जिला प्रशासन की अनदेखी से हादसे बढ़ रहे हैं। आसपास के लोगों ने मदद की और हाइवे पर जाम लग गया।