बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान और बुनकर न्याय यात्रा निकाली। इस रैली के जरिए कांग्रेस ने भाजपा को उसके वादों की याद दिलाने की कोशिश की। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों को सोयाबीन का भाव 6 हजार और कपास का भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को उनकी उपज का सही दाम अब तक नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस ने केला उत्पादक किसानों के लिए बीमा योजना लागू करने की मांग की और बुनकरों की समस्याओं पर भी आवाज उठाई।