Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में विशाल किसान एवं बुनकर न्याय यात्रा निकाली गई

Sept 21, 2024 01:08:33
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान और बुनकर न्याय यात्रा निकाली। इस रैली के जरिए कांग्रेस ने भाजपा को उसके वादों की याद दिलाने की कोशिश की। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों को सोयाबीन का भाव 6 हजार और कपास का भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को उनकी उपज का सही दाम अब तक नहीं मिल रहा है।

कांग्रेस ने केला उत्पादक किसानों के लिए बीमा योजना लागू करने की मांग की और बुनकरों की समस्याओं पर भी आवाज उठाई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 01:31:49
Chaka, :भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त हालिया ख़ुफ़िया रिपोर्टों ने दिल्ली विस्फोट का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी समूह से जोड़ा है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। इन ख़ुफ़िया रिपोर्टों में यह भी संदेह है कि अफ़ीरा बीबी, जो जैश-ए-मोहम्माद के एक शीर्ष कमांडर उमर फ़ारूक़ की विधवा है, जिसके बारे में NIA की पुलवामा विस्फोट की जाँच से पता चला था कि वह 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे मुख्य दिमाग़ों में से एक थी। ख़ुफ़िया एजेंसियों को रिपोर्ट मिल रही हैं कि इस साल अक्टूबर में, अफ़ीरा को कथित तौर पर JeM की शूरा (सलाहकार परिषद) में शामिल किया गया था, ख़ास तौर पर इसकी महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात के लिए। उसे सादीया अज़हर (JeM प्रमुख मसूद अज़हर की बहन) के साथ भर्ती, कट्टरपंथ और संचालन गतिविधियों की देखरेख का काम सौंपा गया है। यह नियुक्ति दिल्ली विस्फोट से कुछ हफ़्ते पहले हुई थी। JeM ने अक्टूबर में इस पूरी तरह से महिला इकाई के गठन की घोषणा की है, जो पहली समर्पित महिला ब्रिगेड है। इसका मुख्यालय पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मरकज़ में है और इसका नेतृत्व सादिया अज़हर करती है। कहा जाता है कि यह ज़्यादातर मारे गए जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों की पत्नियों और रिश्तेदारों, आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और कराची व मुज़फ़्फ़राबाद जैसे शहरों में स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मदरसों की छात्राओं को निशाना बनाता है। हाल ही में एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश ने इस ब्रिगेड के बारे में पीओके के रावलकोट में "दुख़्तरान-ए-इस्लाम" (इस्लाम की बेटियाँ) नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था। ख़ुफ़िया सूत्रों ने बताया कि जैश ने यह कदम भारत के ऑपरेशन सिंदूर हवाई हमलों में भारी नुकसान के बाद उठाया है, जिसमें बहावलपुर में उसके शिविर नष्ट हो गए थे और यूसुफ़ अज़हर (सादिया के पति) सहित कई नेता मारे गए थे। मसूद अज़हर ने 27 सितंबर, 2025 के एक भाषण में इस विंग को सही ठहराते हुए दावा किया कि यह "भारतीय सेना और मीडिया में हिंदू महिलाओं" का विरोध करता है। खुफिया सूत्रों ने चेतावनी दी है कि इससे "सफेदपोश" कट्टरपंथ को बढ़ावा मिल सकता है—आतंकी साजिशों के लिए शिक्षित पेशेवरों को निशाना बनाया जा सकता है। ख़ुफ़िया और एनआईए के सूत्रों ने बताया कि अफीरा का शामिल होना लाल किला विस्फोट से ठीक पहले जैश की बढ़ती गतिविधियों के बीच हुआ था। जांचकर्ताओं ने इस हमले का संबंध जैश के भारत नेटवर्क, खासकर जमात-उल-मुनाज के भर्ती प्रयासों से जोड़ा है। डॉ. शाहीना सईद, लखनऊ की एक डॉक्टर और अल-फलाह विश्वविद्यालय की एक संकाय सदस्य, जिन्हें 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था, ने महिला ब्रिगेड की भूमिका के बारे में एजेंसियों का मानना ​​है। उन्होंने कहा कि उसे जमात-उल-मोमिनात की भारत इकाई स्थापित करने का काम सौंपा गया था, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से शिक्षित महिलाओं, जिनमें से ज़्यादातर "सफेदपोश" कार्यकर्ता थीं, की भर्ती पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल में कट्टरपंथी पेशेवर शामिल थे जो फर्जी मेडिकल लेनदेन के ज़रिए आतंकवाद के वित्तपोषण को छिपाते थे। जैश का ऑनलाइन प्रचार इसी से जुड़ा है, जिसमें अफीरा और सादिया सीमा पार समन्वय की देखरेख करती हैं। मार्च 2019 में पुलवामा में एक मुठभेड़ में उमर फारूक के मारे जाने के बाद, अफ़ीरा कथित तौर पर सीमा पार कर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चली गई, जहाँ वह बहावलपुर में है, खुफिया रिपोर्टों के अनुसार। जैश की महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात में उसकी हालिया नियुक्ति, उसकी गतिविधियों को पाकिस्तान स्थित अभियानों से और जोड़ती है। उमर फारूक, जिसे एनआईए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मानती है, 1995 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में पैदा हुआ था, फारूक जैश के पारिवारिक और संचालन नेटवर्क में गहराई से जुड़ा हुआ था। फारूक जैश के संस्थापक और प्रमुख मसूद अज़हर का भतीजा होने के कारण, वह समूह के अंदरूनी घेरे का हिस्सा बन गया। 2016 और 2017 में, उसने अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के संगिन में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी शिविर में विस्फोटकों और गुरिल्ला युद्ध کا विशेष प्रशिक्षण लिया। इस अवधि में, उसने बम बनाने और हमले की योजना बनाने में अपने कौशल को निखारा, जो जैश के फिदायीन (आत्मघाती) अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मेल खाता था। पुलवामा हमले के बमुश्किल छह हफ़्ते बाद 29 मार्च, 2019 को, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नौगाम गाँव के सुथसू कला इलाके में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में फारूक मारा गया। वह एक अन्य जैश आतंकवादी अब्दुल कामरान के साथ एक रिहायशी घर में छिपा हुआ था।
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 13, 2025 01:30:52
Sukma, Chhattisgarh:सुकमा में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने अफसरों की मनमानी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अपमान के खिलाफ लोनिवि (PWD) कार्यालय का घेराव किया। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बस स्टैंड से रैली निकालकर कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विभाग में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और विकास कार्यों के शिलान्यास पत्थरों से जनप्रतिनिधियों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। घेराव स्थल पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा शासन में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है और जनप्रतिनिधियों का सम्मान समाप्त होता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों को सरकारी कार्यक्रमों में दरकिनार किया जा रहा है। पूर्व विधायक राजमन बेंजाम ने चेतावनी दी कि अगर इस रवैये में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस दौरान लोनिवि कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई। बाद में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद तहसीलदार अंबर गुप्ता को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 13, 2025 01:30:18
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कबीर चौक से आदर्श नगर गायत्री मंदिर तक जुलूस निकाला ताकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर कायम रहे. जुलुस के दौरान आरोपियों से नारे भी लगवाए गए की “जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारे बाप है”. बदमाशों के इस जुलूस का स्थानीय लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो और तस्वीरें ली. पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. दरअसल, कोरबा जिले में दो तहसीलदारों की पिटाई का मामला सामने आया था, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. बताया गया कि हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा रविवार को एक सैलून गए थे. वहां बदमाशों का उनके ड्राइवर के साथ गाड़ी को साइड देने कि बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने दोनों तहसीलदारों पर भी हमला कर दिया. इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर में गहरी चोटें आईं और शर्ट खून से सनी हुई मिली. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल तहसीलदारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुसमुंडा पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. यह पूरा मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है, जबकि प्रशासन ने भी हमले की कड़ी निंदा की है.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 13, 2025 01:16:42
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में विहिप संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ को जेल भिजवाने वाली ADM ऋतु पूनिया को देर रात पद से हटा दिया गया। शासन ने उन्हें लखनऊ मुख्यालय अटैच कर दिया। उनकी जगह मथुरा से आए प्रसून द्विवेदी नए ADM (वित्त एवं राजस्व) बने है दरअसल प्रिंस गौड़ ने एक कॉलोनी में बन रही मजार के खिलाफ प्रदर्शन किया और ADM पर कॉलोनाइजर को संरक्षण देने का आरोप लगाया। बकायदा प्रिंस ने बरेली कमिश्नर को इसकी शिकायत भी की थी। आरोप है इससे ADM नाराज हुईं, प्रिंस पर रंगदारी-सरकारी कार्य मे बाधा के मुकदमे दर्ज कराए, पुलिस ने 8 नवंबर को गिरफ्तार कर प्रिंस को जेल भेजा था जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैला था। ADM का कहना था झूठे आरोप लगाए गए है। धारा 80 और स्टांप शुल्क मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रिंस ने धमकी देकर पैसे मांगे और छवि खराब की। गिरोह से हमले का डर भी था। विवाद के बाद वीएचपी के बड़े पदाधिकारी आंदोलन की धमकी दे रहे थे
64
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 13, 2025 01:01:18
Jaipur, Rajasthan:हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड मेला ग्राउंड में 12 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव का आयोजन होगा। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव में देशभर से करीब 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर आज जयपुर में प्रेस वार्ता आयोजित हुई, जिसमें आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह गैर-राजनीतिक रहेगा। महोत्सव में गुर्जर समाज की संस्कृति, परंपरा, खान-पान और वेशभूषा का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान से आने वाले लोगों के लिए भगवान देवनारायण पंडाल भी बनाया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जोड़ना है। बाइट : जोगेंद्र सिंह अवाना प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल बाइट: दिवाकर विधूड़ी, अध्यक्ष, गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट बाइट: मुख्य पुजारी हेमराज, भगवान देवनारायण मंदिर मालसेरी डूंगरी
152
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 13, 2025 01:01:02
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है ईसका एक ताजा उदाहरण फिर से देखने को मिला जहाँ स्मृति नगर चौकी के दरवाजे पर दो गुट आपस में भीड़ गए है ऐसा लग रहा था मानो इनको पुलिस और कानून का कोई ख़ौफ़ ही नहीं है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है दरअसल जुनवानी स्थित शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में आज आयोजित एनुअल फंक्शन के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया एनुअल फंक्शन के बीच शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह छात्रों को वहां से हटाया लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ घटना के बाद दोनों गुटों के छात्र स्मृति नगर थाने के सामने फिर से आमने-सामने आ गए और वहां भी जमकर मारपीट की इस दौरान कई छात्रों को चोटें आईं मारपीट का वीडियो सामने आया है जहां छात्र एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में एनुअल फंक्शन के दौरान छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था झगड़े के बाद दोनों पक्ष स्मृति नगर थाने के सामने पहुंच गए और वहां भी भिड़ गए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों को वहां से हटाया इस मामले में छात्र ईशान चंद्रवंशी को चोटें आई हैं उसकी रिपोर्ट पर आदित्य गिरी और अन्य छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने दो छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है सीएसपी ने कहा कि जो भी छात्र इस झगड़े में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी फिलहाल स्मृति नगर चौकी के दरवाजे पर हुई इस मारपीट ने कानून व्यवस्था और खाकी के खौफ की पोल खोल कर रख दी है
113
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 13, 2025 01:00:30
Delhi, Delhi:उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में रहने वाले ई-रिक्शा चालक जुम्मन की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. धमाके के बाद जब उनका शव मिला तो उसमें सिर, हाथ और पैर नहीं थे. केवल शरीर पर बचे कपड़ों से ही उनकी पहचान हो सकी. इस दर्दनाक हादसे ने जुम्मन के परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है., जुम्मन की बहन नजमा ने बताया कि उनका भाई रोज की तरह सोमवार शाम लाल किला के पास ई-रिक्शा चलाने गया था. जब शाम को बम ब्लास्ट की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी भाभी को फोन किया. भाभी ने बताया कि जुम्मन लाल किला के पास ही गए हैं. जब उन्होंने जुम्मन के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. घबराहट में वह और उनके परिवार के लोग तुरंत लाल किला पहुंचे, जहां का मंजर बेहद भयानक था, चारों तरफ अफरा-तफरी, घायल और शव बिखरे पड़े थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है. परिवार वहां पहुंचा, लेकिन जुम्मन का कोई सुराग नहीं मिला. रात भर अस्पताल के चक्कर लगाने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद वे फिर लाल किला लौटे, लेकिन वहां घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. मजबूर होकर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची और उन्हें चांदनी चौक थाने ले जाया गया. वहां उन्होंने जुम्मन के ई-रिक्शा का पूरा विवरण दिया, लेकिन पुलिस ने बताया कि ऐसा कोई ई-रिक्शा बरामद नहीं हुआ है. फिर उन्हें मोर्चरी भेजा गया, जहां दिखाई गई डेड बॉडी में उनका भाई नहीं था. निराश होकर वे घर लौट आए और शास्त्री पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई. जुम्मन के ई-रिक्शा में जीपीआरएस लगा था, जिसकी लास्ट लोकेशन लाल किला के पास की पाई गई. इसी बीच चांदनी चौक पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि एक और शव अस्पताल पहुंचा है. जब परिवार वहां गया तो शव देखकर सबके होश उड़ गए — सिर, हाथ और पैर गायब थे. लेकिन कपड़ों से यह साफ हो गया कि वह जुम्मन का ही शव था. नजमा ने बताया कि जुम्मन की बूढ़ी मां, विकलांग पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं — बड़ा बेटा केवल 12 साल का है। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। अब परिवार के सामने रोटी और बच्चों के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. नजमा का कहना है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी अब तक किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने उनके घर आकर हालात जानने या कोई सहायता देने की ज़रूरत नहीं समझी। परिवार सदमे में है और न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है.
184
comment0
Report
Advertisement
Back to top