Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460330

गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर किया जा रहा ग्रामीणों को जागरूक

Sept 27, 2024 09:39:31
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh

स्वच्छता अभियान चला कर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं, वहीे भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खैरा गांव में पहुंचकर माध्यमिक शाला परिसर में बृजेश यादव शिक्षक स्वच्छता ग्राही अरविन्द सूरजाहे भोलाराम टांडिलकर और नंदलाल आठवां बच्चों को सूखा कचरा और गीला कचरा में अंतर बताया और हरी बाल्टी और नीली बाल्टी का प्रारूप दिखा कर प्रयोग करवा कर स्वच्छता का विश्वास दिला कर स्वच्छता बनाए रहे ऐसी मानसा के साथ ऑडियो प्लस पर चर्चा कर गांव के बच्चों को मोटिवेशन किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Jan 29, 2026 08:48:34
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए यूजीसी कानून के विरोध में ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोग परशुराम वाटिका में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने नए कानून को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात ब्राह्मण समाज के नागरिकों ने मिनी सचिवालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने कानून को वापस लेने की मांग की और इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए नुकसानदायक बताया। ब्राह्मण समाज की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण सहित बड़ी संख्या में समाज के नागरिक उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Jan 29, 2026 08:48:22
Etah, Uttar Pradesh:एटा बिग ब्रेकिंग... बरेली के पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट यूजीसी के मुद्दे को लेकर हाल ही में इस्तीफे के बाद चर्चा में आए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री पहुँचे एटा, जनपद के स्वर्ण समाज के लोगो ने किया फूल मलाओ से सम्मान, यूजीसी के विरोध और शंकराचार्य के शिष्य की शिक्षा छोटी खींचने के कथित अपमान प्रकरण को लेकर बरेली में मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने एटा पहुंचकर मीडिया के मध्य आकर रखा अपना पक्ष, अलंकार अग्निहोत्री ने कहा — “मेरा निर्णय व्यक्तिगत नहीं, सिद्धांतों से जुड़ा है,मुझे फ़र्ज़ी मामलों में फ़साने की की जा रही कोशिश, उनके बयान को लेकर राजनीतिक व सामाजिक हलकों में सरगर्मियां तेज,कई मुद्दों पर खुलकर रखी अपनी बात, अलंकार अग्निहोत्री के एटा पहुंचने पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था के किए कड़े इंतजाम, कोतवाली नगर के अंतर्गत शहीद पार्क में पहुंचे पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री。
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jan 29, 2026 08:48:07
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में यूजीसी के विरोध में अधिवक्ता संघ समेत आधा दर्जन सामाजिक संगठनों ने डीएम कार्यलय पर किया जोरदार प्रदर्शन , कहा अगर यह बिल न वापस हुआ तो और बड़ा होगा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को यहां युवाओं का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया।तो आज अधिवक्ता संघ समेत आधा दर्जन सामाजिक संगठनों ने अलग अलग स्थानों से बड़ी संख्या में एकजुट होकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से इन नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग की। हरदोई में आज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जे पी त्रिवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ , ब्राह्मण महासभा , क्षत्रिय महासभा , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ,पूर्व सैनिक एसोसिएशन , मानवाधिकार एसोसिएशन समेत क्षत्रिय करणी सेना और ब्राह्मण परशुराम संगठन ने कलेक्ट्रेट में डीएम के दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह नियम शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने वाले हैं और छात्रों के भविष्य पर सीधा असर डालेंगे।यूजीसी के यह नए नियम लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और सरकार को जल्द ही यूजीसी के यह नए नियमो को वापस लेना चाहिए।प्रदर्शन में शामिल संगठनों का मानना है कि नियम की शब्दावली बहुत व्यापक और अस्पष्ट है, जिससे नियम का दुरुपयोग संभावित है प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें नियमों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने,प्रक्रिया तय करने,और जिन छात्रों पर शिकायत दर्ज होती है उन्हें सुनवाई का पूरा अधिकार देने की मांग की गई है। आज के प्रदर्शन में शामिल हुए अधिवक्ता संघ के लोगो और दूसरे सामाजिक संगठन के लोगो ने कहा की आज ज्ञापन दिया गया और अगर यह कानून सरकार वापस नहीं लेगी तो आगे पूरी रणनीति बनाकर जोरदार और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Jan 29, 2026 08:47:50
Noida, Uttar Pradesh:जिले में एक बार फिर स्कूल वैन की लापरवाही भरी सुरक्षा व्यवस्था सामने आई है। मीरा गेट के आगे दबलाना रोड पर निजी स्कूल की एक वैन में बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगते-लगते बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि समय रहते चालक की सूझबूझ से वैन में सवार सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई。 जानकारी के अनुसार यह निजी स्कूल वैन छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। वैन में कई छात्र-छात्राएं सवार थे और उसमें एलपीजी गैस सिलेंडर भी लगा हुआ था, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक माना जाता है। जैसे ही चालक दबलाना रोड पर हुआ तो वाहन को आगे बढ़ाया, तभी अचानक बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया और वैन के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा। धुआं और आग की लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक ने तत्काल वाहन रोककर सभी बच्चों को बाहर उतारा और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बच्चों के बाहर निकलते ही आसपास मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने पानी और अग्निशमन उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाया। गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 जनवरी को बूंदी कलेक्ट्रेट के बाहर एक स्कूल वैन आग की चपेट में आ चुकी है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से निजी स्कूल वैनों की तकनीकी हालत और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियमों के विपरीत एलपीजी सिलेंडर लगाकर बच्चों को ले जाना न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। घटना के बाद अभिभावकों और आम लोगों में भारी रोष देखा गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में संचालित सभी स्कूल वाहनों की नियमित और सख्त जांच कराई जाए।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 29, 2026 08:47:13
Jasa, Bihar:मोहनिया समेकित चौकी पर यात्री बस से पनहेरी सामान में छिपाकर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, बाजार मूल्य करीब 5 लाख। मध्य निषेध समेकित जांच चौकी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से बिहार की ओर आ रही एक यात्री बस की तलाशी ली गई। जांच में बस के पनहेरी सामान में छिपे 11 झोलों से कुल 485 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा जिले के खुदागंज निवासी सूर्य देव गोस्वामी, गया जिले के गुरुवा निवासी शंभू गोस्वामी और औरंगाबाद जिले के खैरा निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। तस्कर बनारस से शराब लाकर नालंदा के खुदागंज में डिलीवरी देने जा रहे थे। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये आंका गया है। उत्पाद निरीक्षक गुंजेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चेक पोस्ट और पेट्रोलिंग के बावजूद तस्कर लग्जरी वाहनों से नहीं, बल्कि आम यात्री बसों का इस्तेमाल कर बेखौफ होकर शराब की एक्सप्रेस डिलीवरी कर रहे हैं। गांव-गांव में होम डिलीवरी जारी है, जो शराबबंदी की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद तस्कर दो कदम आगे चल रहे हैं।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Jan 29, 2026 08:45:44
Masanganj, Chhattisgarh:स्लग- आईटीआई बिलासपुर में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा organized कार्यक्रम में शिकायत निवारण और साइबर सुरक्षा के संबंध में की गई विभिन्न पहलों के बारे में छात्रों व उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया. ट्राई रीजनल कार्यालय दिल्ली के संयुक्त सलाहकार राजेश त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य टेलीकॉम व ब्रीडकास्टिंग के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार की उपभोक्ताओं को जानकारी देने व ट्राई डीएनडी 3.0 एप्प के संबंध में जानकारी देना है ताकि उपभोक्ता अनचाही कॉल्स के संबंध में इस एप्प पर शिकायत कर उसे रोक सकते हैं, जिससे साइबर व ऑनलाइन ठगी को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड से बचाव के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया गया था, इसी तरह साइबर व ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए अनजान लिंक से दूरी हम सबकी है मजबूरी संदेश को लोगों को अपनाना होगा ताकि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके. आईटीआई बिलासपुर में प्रधानाचार्य ओमकार सिंह ने कहा कि ट्राई द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जहां आईटीआई के छात्रों व उपभोक्ताओं में साइबर ठगी से बचाव के प्रति जागरूकता फैली है तो साथ ही यह छात्र अपने आसपास के लोगों को भी ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूक करते हुए एप्प के जरिए अनजान कॉल से बचाव की भी जानकारी देंगे. आईटीआई की छात्राओं का कहना है कि समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि आधुनिकता के इस दौर में एक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन चुके मोबाइल फोन के जरिये साइबर व ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे लोगों को बचाव का रास्ता मिल सके और एप्प पर शिकायत के माध्यम से ठगी के मामलों पर भी रोक लग सके. बता दें कि ट्राई का डीएनडी 3.0 (Do Not Disturb) एप्प अवांछित स्पैम कॉल्स और एसएमएस को ब्लॉक करने से संबंधित का एक ऐप है जो की एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध है. यह एप्प उपभोक्ताओं को अपनी डीएनडी प्राथमिकताएं जैसे फुल्ली ब्लॉक व प्रमोशनल निर्धारित करने, अनचाहे नंबरों की रिपोर्ट करने और शिकायतों की स्थिति की जांच करने में मदद करता है.
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 08:45:02
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Jan 29, 2026 08:31:21
:The Jawahar Institute of Mountaineering and Winter Sports Sonamarg is currently conducting basic and special skiing courses, attracting participants from Jammu & Kashmir and various parts of the country who are eager to learn winter sports and explore adventure activities in the region. Several participants shared their experiences, noting that the 10–14-day courses are designed to train beginners in fundamental techniques of skiing, including sliding, gliding, snow plow, stem turn, and balance control. Many students said it was their first time experiencing snow and learning to ski under professional guidance. A participant from J&K said she joined the special skiing course to pursue her passion for adventure sports. “It is a completely new experience. We get to learn proper skiing techniques, which we never get locally. Thanks to NCC for giving us this opportunity without any cost,” she said. Principal of JIM&WS, Colonel Hem Chandra Singh, told that the institute has been conducting mountaineering and skiing courses since 1983. “Earlier, the courses were conducted only in Gulmarg, but since 2022, we have been running them in Sonamarg as well,” he said. The Principal said 120 students are currently enrolled in the basic skiing course, including 40 NCC cadets, while the rest are from various Indian states. “Many students have never seen snow before. We start by teaching them how to stand, move, and descend on skis. After the basic course, students can join intermediate and advanced levels,” he said. Col Singh added that the courses will continue in future under central government guidelines, and more advanced modules will be introduced as Sonamarg’s winter sports potential grows. The ongoing training at the Sonamarg Transit Camp has received positive feedback from participants, who say the experience has boosted their confidence and opened doors to winter adventure sports.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 29, 2026 08:30:58
Jodhpur, Rajasthan:रहस्यमयी मौत, वायरल पोस्ट और ट्रोलिंग का जाल साध्वी प्रेम बाईसा केस: आत्महत्या या साजिश जोधपुर सनातन धर्म के प्रचार से जुड़ी साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला अब सिर्फ एक साध्वी की मौत नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया की अंधी ट्रोलिंग, मानसिक प्रताड़ना और डिजिटल सिस्टम की जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। साध्वी प्रेम बाईसा के पिता विरमनाथ में कहा कि यह जो सोशल मीडिया पर बाय पोस्ट हुई है यह हमारी सोशल मीडिया टीम के द्वारा की गई है उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि वहां पर मेरी बच्ची को बुखार था और इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी जान चली गई पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए ब्राह्मण ने स्वीकृति दी है खुलासा हो पाएगा कि आखिर प्रेम बाईसा की मौत का कारण क्या रहा मौत के 4 घंटे बाद आया पोस्ट, बढ़ा रहस्य साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के करीब चार घंटे बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से सामने आए एक भावुक पोस्ट ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया। इस कथित सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने जीवन का हर पल सनातन धर्म के प्रचार के लिए जिया और अंतिम सांस तक सनातन उनके हृदय में रहा। पोस्ट में यह भी उल्लेख था कि उन्होंने देश के संत-महात्माओं और आदि जगद्गुरु शंकराचार्य को पत्र लिखकर अपनी बात रखी थी, लेकिन न्याय की उम्मीद अब मृत्यु के बाद जताई। बाईट- साध्वी प्रेम बाईसा के पिता विरमनाथ बाईट- छवि शर्मा एसीपी बोरानाडा अ now सवाल यह है— क्या यह पोस्ट पहले से शेड्यूल था? या फिर किसी और ने मौत के बाद अकाउंट का इस्तेमाल किया? पुलिस इस तकनीकी पहलू की गहराई से जांच कर रही है। वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है कि साध्वी प्रेम बाईसा के पिता से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर एडिट कर वायरल किया गया था। साध्वी ने आरोप लगाया था कि इसी वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद में आरोपी के परिजनों ने माफी मांगी, जिसे साध्वी ने माफ कर दिया। जेल से बाहर आते ही फिर शुरू हुई ट्रोलिंग? आरोप है कि आरोपी के जेल से बाहर आने के बाद वही वीडियो दोबारा एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद साध्वी को जबरदस्त ट्रोलिंग, अभद्र टिप्पणियों और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा। अब सबसे बड़ा सवाल— क्या लगातार मानसिक उत्पीड़न ने साध्वी को इस हद तक तोड़ दिया? आश्रम में हंगामा, CCTV गायब होने के आरोप मौत के बाद रात में आरती नगर स्थित आश्रम में भारी हंगामा हुआ। समर्थकों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में सच्चाई छुपाने की कोशिश की जा रही है, स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब साध्वी के पिता ने शुरुआत में पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। लोगों ने उनकी गाड़ी घेर ली और पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए। इसके साथ ही आश्रम से CCTV फुटेज गायब होने के आरोप भी सामने आए हैं, आज होगा पोस्टमार्टम, हर एंगल से जांच देर रात साध्वी के पार्थिव शरीर को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या, सोशल मीडिया ट्रोलिंग, ब्लैकमेलिंग और डिजिटल साक्ष्यों—हर एंगल से जांच में है। सिर्फ एक मौत नहीं, सिस्टम पर सवाल साध्वी प्रेम बाईसा की मौत ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है—क्या सोशल मीडिया ट्रोलिंग जानलेवा बनती जा रही है? क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म की कोई जवाबदेही है? और क्या पीड़ित को समय पर न्याय मिल पाता है?
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 08:28:10
Kunda, Uttar Pradesh:कुंडा विकास खंड के बाबागंज ब्लॉक की भरतगढ़ ग्रामसभा में बुधवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि ग्रामसभा के कोटेदार बृजेश चंद्र द्विवेदी ने कई राशन कार्ड धारकों से बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट) कराने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया। इस मनमानी से नाराज़ कार्ड धारकों ने हंगामा करते हुए सप्लाई विभाग से शिकायत की।ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा यह हरकत पहली बार नहीं की गई है। आए दिन घटतौली की जाती है और कई बार फिंगर लगवाने के बाद भी कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलता। शिकायत मिलने पर सप्लाई इंस्पेक्टर शिवकुमार मिश्र जांच के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचते ही कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार बृजेश चंद्र द्विवेदी पहले भी कई बार इसी तरह की शिकायतों में निलंबित हो चुका है, लेकिन हर बार जांच के नाम पर मामले को दबा दिया जाता है और कुछ समय बाद दुकान फिर से बहाल कर दी जाती है। बार-बार बहाली से कोटेदार के हौसले बुलंद हैं और वह बेखौफ होकर अनियमितताएं कर रहा है। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार की दबंगई और कथित राजनीतिक रसूख के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को अपना हक नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर शिवकुमार मिश्र ने दुकान की जांच की और राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस बार कोटेदार पर सख्त कदम उठाएगा या फिर मामला एक बार फिर जांच तक ही सीमित रह जाएगा।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 29, 2026 08:23:50
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में आज ई-रिक्शा चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार नगर निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान ई रिक्शा चालक ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ई रिक्शा का चक्का जाम कर नगर निगम के मनमानी के खिलाफ हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस हड़ताल के दौरान ई-रिक्शा चालक सड़कों पर अपने वाहन खड़े कर आंदोलन करते नजर आए। कई स्थानों पर चालकों ने रिक्शा पर सवार यात्रियों को उतारकर रिक्शा रोक दिया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। हड़ताली चौक के समीप बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। चालकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा बिना पर्याप्त सुविधाएं दिए पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। साथ ही ई-रिक्शा चालकों के लिए विश्रामालय, शौचालय, सस्ती रोटी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की जा रही है। प्रदर्शनोंकारियों ने प्रमुख चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण और ई-रिक्शा पर लगाए गए अवैध टैक्स को खत्म करने की भी मांग उठाई है। हड़ताल के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top