Back
Jahid Khan
Betul460330blurImage

नशामुक्ति अभियान के तहत दामजीपुरा स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Jahid KhanJahid KhanOct 24, 2024 10:22:41
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, भीमपुर ब्लॉक की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, खुर्दा द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत दामजीपुरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में 4 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच चलाए गए मध् निषेध सप्ताह के तहत हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि दी गई। इस मौके पर चौकी प्रभारी और शिक्षक भी मौजूद थे।

1
Report
Betul460330blurImage

भीमपुर भारतीय किसान संघ द्वारा खराब फसलों को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

Jahid KhanJahid KhanOct 23, 2024 09:42:02
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

भीमपुर ब्लॉक के किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर बेमौसम हो रही बारिश से फसलों के नुकसान की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि धान, मक्का, सोयाबीन और अन्य खरीफ फसलें बारिश के कारण पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। किसानों ने कहा कि भीमपुर की सभी ग्राम पंचायतों में लगभग 80% फसलें अभी खेतों में खड़ी हैं, और जो कटाई के बाद पड़ी थीं उनमें बारिश के कारण अंकुरण शुरू हो गया है। तेज बारिश और हवा से धान और मक्का की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने जल्द से जल्द जांच कर मुआवजा देने की मांग की है।

2
Report
Betul450117blurImage

दामजीपुरा में धूमधाम से निकला मां काली का विसर्जन जुलूस

Jahid KhanJahid KhanOct 14, 2024 06:12:51
Damajipura, Madhya Pradesh:

दामजीपुरा में रविवार को मां काली जी के विसर्जन के अवसर पर एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और उनकी आकर्षक झांकी सजाई गई, जो पूरे गांव में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। मां काली के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा, वहीं महिलाएं और युवा डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आए। मां काली की विदाई के दौरान भक्तों में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला। जुलूस के दौरान जगह-जगह मां काली की प्रतिमा की पूजा-अर्चना और आरती की गई।

1
Report
Betul450117blurImage

दामजीपुरा में महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान

Jahid KhanJahid KhanOct 12, 2024 03:27:00
Damajipura, Madhya Pradesh:

पुलिस चौकी प्रभारी दामजीपुरा ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में, 9 अक्टूबर 2024 को 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान के तहत बस स्टैंड दामजीपुरा के आसपास सैकड़ों ग्रामीणों को समझाइश दी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

1
Report
Betul460330blurImage

भीमपुर में शिक्षा विभाग के अतिथियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Jahid KhanJahid KhanOct 08, 2024 01:25:20
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

भीमपुर में शिक्षा विभाग के अतिथियों ने भीमपुर मुख्यालय पर पहुंचकर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। ज्ञापन में बताया गया कि 2 अक्टूबर 2024 को अंबेडकर पार्क, भोपाल में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान आजाद अतिथि संघ के सदस्यों के साथ प्रशासन द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण व्यवहार, गाली-गलौज और लाठी चार्ज की घोर निंदा की गई है। भीमपुर ब्लॉक शिक्षक संघ ने इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है।

1
Report
Betul450117blurImage

आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक दामजीपुरा चौकी में संपन्न हुई

Jahid KhanJahid KhanOct 01, 2024 11:03:44
Gonaghat, Madhya Pradesh:

नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें चौकी प्रभारी संतोष सिंह नागवे ने प्रशासन की गाइडलाइन के पालन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि डीजे केवल निर्धारित समय पर बजाने होंगे और दस बजे के बाद नहीं बजाने दिए जाएंगे। पंडालों की लाइटिंग और डेकोरेशन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि कोई वायर कटा या टूटा न हो। चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे, जिनका पालन करते हुए ग्रामीणों ने अपने विचार साझा किए। बैठक में सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

0
Report
Betul460330blurImage

छात्र-छात्राओं को हेल्थ केयर एवं ब्यूटी वेलनेस के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया

Jahid KhanJahid KhanSept 27, 2024 09:44:48
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत ग्राम दमजीपुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के औद्योगिक भ्रमण ब्यूटी वैलनेस और हेल्थ केयर के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में लाया गया। औद्योगिक भ्रमण के तहत P.H.C. दामजीपुरा में डॉक्टर पंकज उईके द्वारा हेल्थ केयर के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

1
Report
Betul460330blurImage

गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर किया जा रहा ग्रामीणों को जागरूक

Jahid KhanJahid KhanSept 27, 2024 09:39:31
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

स्वच्छता अभियान चला कर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं, वहीे भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खैरा गांव में पहुंचकर माध्यमिक शाला परिसर में बृजेश यादव शिक्षक स्वच्छता ग्राही अरविन्द सूरजाहे भोलाराम टांडिलकर और नंदलाल आठवां बच्चों को सूखा कचरा और गीला कचरा में अंतर बताया और हरी बाल्टी और नीली बाल्टी का प्रारूप दिखा कर प्रयोग करवा कर स्वच्छता का विश्वास दिला कर स्वच्छता बनाए रहे ऐसी मानसा के साथ ऑडियो प्लस पर चर्चा कर गांव के बच्चों को मोटिवेशन किया जा रहा है।

1
Report
Betul460330blurImage

केंद्रीय राज्य मंत्री ने भौतिकता आध्यात्मिकता स्वालंबन के बारे में विद्यार्थियों से साझा किया

Jahid KhanJahid KhanSept 23, 2024 11:29:44
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में अपने भीमपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओं में विद्यार्थियों से रूबरू हुए एवं उन्होंने भौतिकता आध्यात्मिकता स्वालंबन के बारे में अपने विचार साझा किया।

1
Report
Betul460330blurImage

भीमपुर में भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Jahid KhanJahid KhanSept 19, 2024 19:33:11
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

भीमपुर तहसील कार्यालय में भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने सोयाबीन के लिए 6,000 रुपये, गेहूं के लिए 2,700 रुपये, और धान के लिए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने की मांग की। इसके अलावा, स्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए 500 रुपये चार्ज, जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने, और किसानों को 6-6 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। फेंसिंग के लिए 80 प्रतिशत अनुदान देने की भी अपील की गई। 

1
Report
Betul460330blurImage

दामजीपुरा में 168वें बलिदान दिवस समारोह की धूमधाम से मनाया गया

Jahid KhanJahid KhanSept 19, 2024 04:11:24
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

दामजीपुरा में गोंडवाना के अमर शहीद महाराजा शंकर (शाह) मंड़ावी और उनके पुत्र राजा कुंवर रघुनाथ (शाह) मंड़ावी का 168वां बलिदान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में हाई स्कूल के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर, क्रांतिकारी रेंगा कोरकू, इंडियन रॉबिन हुड टंट्या मामा, महारानी दुर्गावती और भगवान बिरसा मुंडा की मूर्तियों की स्थापना की योजना की घोषणा की गई। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव बन गया है।

1
Report
Betul460330blurImage

बैतूल में किसान संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया

Jahid KhanJahid KhanSept 19, 2024 04:05:19
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम दामजीपुरा में बुधवार को किसान संघ की बैठक हुई, जिसमें बिजली और खराब फसल पर चर्चा की गई। किसानों ने बताया कि वे गुरुवार को दोपहर 12 बजे भीमपुर पहुंचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में बिजली की समस्या और खराब फसलों के सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे।

1
Report
Betul450117blurImage

बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गणेश विसर्जन, डीजे की धुन पर थिरके

Jahid KhanJahid KhanSept 17, 2024 11:45:08
Gonaghat, Madhya Pradesh:

दामजीपुरा सहित आसपास क्षेत्र मे बड़ी धूम धाम से भगवान श्री गणेश का जुलुस निकला गया। जुलुस से पहले भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उसके बाद श्री गणेश की आकर्षक झाकिया के साथ पुरे ग्राम का भ्रमण किया। नव युवाओं एवं युवतियों के द्वारा पंछीड़ा तू उड़ के जाना की धुन पर बहुत थिरके, जिसको देखने आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या मे देखने पहुंचे। वहीं डीजे की धुन पर नाचते गाते विसर्जन के लिए रवाना हुए। विसर्जन को लेकर दामजीपुरा पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए।

1
Report
Betul450117blurImage

ग्राम पंचायत बटकी में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

Jahid KhanJahid KhanSept 17, 2024 09:01:20
Bichchhu Tekari, Madhya Pradesh:

जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। ग्राम पंचायत बटकी में पंचायत के सरपंच, सचिव और ग्रामीणों के सहयोग से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। ग्राम खुर्दा के सामुदायिक परिसर, स्कूल, आंगनवाड़ी और बजरंग मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, साथ ही स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया।

1
Report
ChhindwaraChhindwarablurImage

केकडिकला में गरबा कार्यक्रम का आयोजन, लालमठी और साईखेड़ा ने जीते पुरस्कार

Jahid KhanJahid KhanSept 14, 2024 17:28:16
Kekda Nimdhana, Madhya Pradesh:

केकडिकला में गरबा कार्यक्रम का आयोजन रिद्धि सिद्धि मंडल द्वारा किया गया जिसमें गब्बर सिंह ठाकुर, राजा सलूजा, कुंवरसिंह चौहान, भागवत सिंह ठाकुर, गुरुदीप सलुजा, टीटू सरदार, अंकुश राठौर, राजा आर्य, अभिषेक और नन्दलाल इरपाचे गुरुजी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांववालों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। पहले पुरस्कार के रूप में 11,111 रुपये लालमठी, जिला खंडवा को मिले, जबकि दूसरा पुरस्कार साईखेड़ा, बुरहानपुर को प्राप्त हुआ। सभी टीमों ने शानदार प्रस्तुति दी।

1
Report
Betul450117blurImage

MP में डॉक्टर और एंबुलेंस की कमी से 8 वर्षीय बच्चे की गई जान

Jahid KhanJahid KhanSept 07, 2024 17:20:10
Gonaghat, Madhya Pradesh:

भीमपुर ब्लॉक के मोहटा गांव में शुक्रवार रात को 8 वर्षीय बच्चे की जान चली गई, जिसका कारण समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलना बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, उपस्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण बच्चे को समय पर इलाज नहीं मिल सका। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बीएमओ और तहसीलदार की गाड़ी रोककर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रशासन से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की गई है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला है।

2
Report
Betul460330blurImage

दामजीपुरा में डूबा वाहन मिला, चालक अभी भी लापता

Jahid KhanJahid KhanSept 07, 2024 03:36:28
Chakchuna Huzuri, Madhya Pradesh:

दामजीपुरा के पास कुंडलु नदी में बहे टवेरा वाहन को 6 दिन बाद ग्रामीणों ने खोज निकाला। हालांकि, वाहन चालक अनिल असरीफ मावस्कर (42) का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अनिल रविवार रात टिटवी से अपने गांव लौट रहे थे जब यह घटना हुई। एसडीईआरएफ की टीम 4 सितंबर से खोज अभियान चला रही है। तलाश अभी जारी है।

1
Report