Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jahid Khan
Betul460330

Betul- दामजीपुरा में पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

Jahid KhanJahid KhanMay 24, 2025 11:26:36
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

पुलिस ने बैतूल जिले के मोहड़ा थाना क्षेत्र में दमजीपुरा पुलिस चौकी के चौराहे पर कानूनी कार्रवाई की। इस दौरान मोहड़ा थाना के प्रभारी, विष्णु प्रसाद मौर्य ने चालकों को सलाह दी और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों की अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई।

0
comment0
Report
Betul460330

डॉ.भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Jahid KhanJahid KhanApr 14, 2025 12:58:20
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

दामजीपुरा में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस मौके पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.  डॉ.अंबेडकर को भारत के संविधान निर्माता दलितों के मसीहा और समाज सुधारक के रूप में याद किया जाता है. द्वारकानाथ उइके ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन उनके विचारों और सामाजिक न्याय समानता एवं एकता के प्रति योगदान पर विस्तार से चर्चा की मुख्य अतिथि दिलीप उईके सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

1
comment0
Report
Betul460330

Betul - भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर मनाया जयंती समारोह

Jahid KhanJahid KhanApr 14, 2025 12:43:49
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया संविधान निर्माता को नमन बैतूल जिले की भीमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दामजीपुरा के फाइव स्टार चौक पर डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नीलकल डिकारे ने किया कार्यक्रम में मंडल प्रभारी नितिन गौतम मंडल अध्यक्ष श्रीमती उषा अधिकारी महामंत्री लवकेश मोरसे एवम पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

1
comment0
Report
Betul460330

Betul - ग्राम पंचायत दामजीपुरा में सेक्टर स्तरीय बैठक सम्पन्न

Jahid KhanJahid KhanApr 12, 2025 15:06:45
Pipariya, Bhimpur, Madhya Pradesh:

दिनांक 12/04/2025 को ग्राम दामजीपुरा में पेसा मोबलाईजरों की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें पेसा नियम की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पेसा मोबलाईजरों द्वारा किये जाने वाली मासिक गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की गई और कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

1
comment0
Report
Advertisement
Betul450117

Khandwa- बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता होली का त्योहार

Jahid KhanJahid KhanMar 15, 2025 05:51:22
Gonaghat, Madhya Pradesh:

होली खेलों रंगों से गले मिलों प्रेम से इसी भावना के साथ दामजीपुरा में होली का मज़ा लेते हुए गांव के युवा चौंक चौराहे पर सभी एक साथ मिलकर एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुए पानी का फव्वारा के साथ होली खेल रहे हैं एक दूसरे से प्रेम पूर्वक गले मिलकर बधाई दे रहे हैं यह नाजारा देखने में बहुत ही आकर्षित है इस होली का त्योहार में अपनें दोस्त भाई से मिलकर रंग गुलाल लगाकर प्रेम को बढ़ाया जा सकता है इसी भावना को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश कहा जाता है जो दामजीपुरा के के युवा ने दिया है।

2
comment0
Report
Advertisement
Back to top