बैतूल में नगरपालिका की लापरवाही से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी
बैतूल शहर में नगरपालिका की लापरवाही के कारण भारी मात्रा में पेयजल बर्बाद हो गया। मोती वार्ड स्थित 10 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का वाल्व टूट जाने से कई घंटों तक पानी बहता रहा। पानी टंकी के नीचे बने सूखे तालाब में भर गया, जिससे हजारों लीटर पानी बेकार चला गया। शहर पहले ही जल संकट से जूझ रहा है, कई वार्डों में पिछले सात दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बंद है और टैंकरों के जरिए पानी वितरण किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वॉल की मरम्मत का कार्य शुरू किया। नगरवासी इस लापरवाही को लेकर नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि जल संकट के बीच ऐसी घटनाओं पर सख्त रोक लगाई जाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
