Betul - खेत विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई
आमला थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ा में खेत की बटाई को लेकर हुए विवाद में छह लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।थाना आमला के एएसआई रामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 12 मई की है, जब ग्राम जम्बाडा निवासी दुर्गेश पिता कैलाश जागड़े (30) के साथ खेत की बटाई को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गांव के छह लोगों ने लकड़ी और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। पीड़ित के भाई निखिल जागड़े की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|