Betul - शराब के नशे में बाइक से गिरा युवक, गंभीर चोटें आईं
आमला थाना क्षेत्र के बोरी मार्ग पर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय युवक शराब के नशे में धुत था। जानकारी के अनुसार, आशीष पिता सुखदेव ( 22), निवासी सेहरा, मंगलवार को अपनी बाइक से आमला की ओर जा रहा था। रास्ते में बोरी मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे में युवक के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी संदीप वाइकर ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|