शनिवार शाम 4 बजे जामगांव स्थिति संजय वागद्रे के खेत में स्थित आकाशीय बिजली गिरने से 2 मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई है. सावंगी उपसरपंच संजय वागद्रे के अनुसार शनिवार क़रीब 4 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आकर मौके पर 2 मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई. इधर आठनेर क्षेत्र में शनिवार को उमस गर्मी के साथ बारिश हुई है।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

Betul - आकाशीय बिजली से 2 मवेशियों की दर्दनाक मौत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आज मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए ओरछा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया का मुआयना किया। श्री सिन्हा ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ओरछा स्टेशन का कायाकल्प करते हुए इसे यात्रियों के लिए सुविधाजनक, आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया गया है। स्टेशन के प्रवेश द्वार को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण बचाओ प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ , हम सब का एक नारा प्लास्टिक को हटाना लक्ष्य हमारा, उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइडस् झाँसी मण्डल द्वारा प्लेटफार्म पर रैली निकाली गई. प्लेटफार्म पर यात्रियों को भी इसकी जानकारी दी गई स्काउट गाइड की सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l
सहकार भारती के विभाग संयोजक और राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सदर तहसील दिवस में पहुंचे। यहां उन्होंने एक ज्ञापन दिया और तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि वर्तमान में सीपरी बाजार थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाए। इससे पहले उन्होंने कहा कि SHO की जिस थाने में तैनाती रही है, उस थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ गए हैं। बोले कि इससे पहले वह मऊरानीपुर में रहे, जहां उन्हें सस्पेंड किया गया था लेकिन जुगाड़ लगाकर वह झांसी में पोस्टिंग पा गए। अंचल अड़जरिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेमनगर में थाना प्रभारी रहते हुए इंस्पेक्टर ने सट्टा माफिया धर्मेंद्र साहू से साठगांठ की और लाखों रुपए लिए।
महराजगंज के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के दौरान चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवे पर अफरातफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के सांसद कीर्ति आजाद झा ने अपने दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने आज ईस्ट जोन के पुलिस आयुक्त कार्यालय मे एक प्रेस वार्ता किया, जहां उन्होंने बताया कि दुर्गापुर के लोगों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद देकर मुझे सांसद बनाया और उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी भी है और इसी को देखते हुए हमने अपने सांसद निधि कोष से 30 लाख रुपए का सीसीटीवी कैमरे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को दिया जायेगा. जिससे की 251 सीसीटीवी कैमरे दुर्गापुर में अलग-अलग जगह पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने पुलिस की विधि व्यवस्था की भी प्रसन्नता की।
खनुवा नदी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा होने से टला, नाव पर सवार होकर कई BJP कार्यकर्ता नदी की साफ- सफाई कर रहे थे. नाव में पानी भरने और ओवरलोड होने के चलते नाव पलट गई. आधा दर्जन से अधिक BJP कार्यकर्ता बाल - बाल बचे. सभी को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. नदी के सफाई के दौरान कोई भी बचाव उपकरण नहीं था. साफ- सफाई का कार्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अगुवाई में चल रहा था. यह मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के खनुवा नदी का है।
जुन्नारदेव विधानसभा केअंतर्गत दमुआ ब्लैक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा भारतीय सेना के प्रति दिए गए विवादास्पद बयान की घोर निंदा करते हुए सभी ब्लॉकों को निर्देश दिए हैं कि सभी ब्लॉक मुख्यालय पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन कर उनका विरोध करेंगे ।
बलिया में लगभग तीन माह से धरने पर बैठे ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( आगसा) ने आज एडीएम वित्त / राजस्व का टीडी कॉलेज चौराहे पर पुतला फूंका और एडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उसी दौरान सीटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सीधे भीड़ गए। वहीं प्रदर्शनकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने सीधे धमकी देते हुए एफआईआर करने की बात कही, वहीं मीडिया ने जब सवाल किया तो सिटी मजिस्ट्रेट भागने लगे।