
Basti - तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया
महराजगंज के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के दौरान चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवे पर अफरातफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Basti: तेज गर्मी के बाद बारिश से मिली राहत
संसारीपुर में दिनभर की तेज धूप और झुलसाती गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी देर के लिए राहत दी। गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था लेकिन बारिश से मौसम कुछ ठंडा हो गया।
Basti - हाईवे के किनारे लगी भयंकर आग
हरैया थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे आमा पांडेय गांव में शार्ट सर्किट के चलते नेशनल हाईवे के किनारे भयंकर आग लगी है।
Basti: सेवा समर्पण भाव परिवार ट्रस्ट की तरफ से बिटिया का विवाह हुआ संपन्न
हर साल की तरह इस साल भी बाबा दुखछोर नाथ मंदिर परिसर में एक बेटी का विवाह विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर सेवा समर्पण भाव परिवार के सेवादार दिलीप पाण्डेय, उमंग पाण्डेय, आशीष गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
Basti: बिजली विभाग का अजब कारनामा, गरीब परिवार को भेजा 7 करोड़ का बिल
बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव में एक अजीब मामला सामने आया। गांव के मोलहु को बिजली विभाग ने 7 करोड़ 33 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया। इतना बड़ा बिल देखकर मोलहु और उनका परिवार हैरान रह गया। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बिजली विभाग की इस गलती पर सवाल उठा रहे हैं।