Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barwani451881

खेतिया के सदगुरु ज्वेलर्स पर हुई चोरी में भोपाल निवासी ईरानी को पुलिस ने पकड़ा

Sept 09, 2024 05:53:03
Khetiya, Madhya Pradesh

खेतिया पुलिस ने स्थानीय ज्वेलर्स दुकान से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 24 जून को सदगुरु ज्वेलर्स दुकान संचालक ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि एक अज्ञात आरोपी ने उनकी दुकान से लगभग 70 हजार रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। जहां SP के निर्देशन में खेतिया TI सुनीता मंडलोई की देखरेख में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। CCTV के आधार पर आरोपी साबिर अली को भोपाल के निशातपुरा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Oct 23, 2025 03:19:25
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा महिला आयोग ने प्रदेश के सभी जिम संचालकों को अपने जिम में महिला ट्रेनर रखने के आदेश दिए है। आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया स्वयं प्रदेश का दौरा कर जिमों का निरीक्षण करेंगी तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले जिम संचालकों के against नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों पर महिला आयोग का खास फोकस रहेगा। आयोग ने इसके साथ ही कैब में महिला उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने का भी निर्णय लिया है, ताकि महिलाएं सुरक्षित कार्यरत स्थल व घर पर आ जा सके। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि कैब में महिलाओं के साथ बढ़ती अपराध की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने का भी निर्णय लिया है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि काम के लिए घर से बाहर जाने वाली महिलाएं ऐसा करने से महिला चालकों के साथ कार्यस्थल व घर आने जाने पर सुरक्षित महसूस कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में महिलाएं व युवतियां भी जिम व फिटनेस सेंटरों में जाती है। अब छोटे शहरों में भी यह देखने को मिल रहा है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना आयोग की पहली प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 23, 2025 03:19:17
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित मयंक HP पेट्रोल पंप पर कल देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएनजी लेने के तुरंत बाद एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक सीएनजी भरवाने के बाद कार में ही बैठा हुआ था कि तभी इंजन के हिस्से से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में बदल गई। हालांकि मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। कर्मचारियों ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए जलती हुई कार को पंप परिसर से बाहर धकेल दिया और वहां मौजूद अग्निशमन यंत्रों तथा पानी की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान कार चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। आग में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता के चलते किसी प्रकार की जनहानि या बड़े विस्फोट की घटना नहीं हुई। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटों में घिरी चलती कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 23, 2025 03:18:59
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर नगर पालिका के माड़ीन देवी वार्ड में दीपावली के अवसर पर वार्ड पार्षद प्रवीण जैन द्वारा एक अनोखी पहल की गई। वार्डवासियों के बीच “अपने आंगन को सजाओ – रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाएं और युवतियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य वार्ड को सुंदर और सुसज्जित बनाना, वार्ड की प्रतिभाशाली महिलाएं और युवतियों को मंच प्रदान करना, और भारतीय संस्कृति और परंपराओं को रंगोली के माध्यम से जीवंत करना है। वार्डवासियों ने अपने घरों के आंगन में भगवान राम-सीता, गोवर्धन पूजा, दीपमालाएं और पारंपरिक आकृतियों की रंगोलियाँ बनाईं। वे अपने रंगोलियों के वीडियो पार्षद को भेज रहे हैं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ रंगोली चयनित कर पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा। महिलाओं और युवतियों ने कहा कि वे हर साल दीपावली पर रंगोली बनाती हैं, पर इस बार यह आयोजन प्रतियोगिता के रूप में होने से उत्साह और प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। उन्होंने पार्षद प्रवीण जैन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहन मिल रहा है। दीपों की रौशनी और रंगोली के रंगों से सजे माड़ीन देवी वार्ड में दीपावली का उत्सव इस बार उत्साह, सृजनशीलता और सांस्कृतिक रंगों का संगम बन गया है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 23, 2025 03:18:33
Ratlam, Madhya Pradesh:दीपों की जगमगाहट, श्रद्धा की आस्था और भक्ति का उत्सव दीपावली , आज अपने अंतिम पड़ाव पर है। रतलाम महालक्ष्मी मंदिर में आज कुबेर के खज़ाने के साथ मां लक्ष्मी के दर्शन का अंतिम दिन है। कल से यह खज़ाना विलुप्त हो जाएगा और मंदिर अपने सामान्य स्वरूप में लौट आएगा। यहाँ रखी श्रद्धांलुओं की धनराशि और ज्वेलरी कल से लौटा दीं जायेगी, पिछले छह दिनों से रतलाम का यह पावन स्थल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ से भरा रहा है।, न सिर्फ मध्यप्रदेश के कोने-कोने से बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी भक्त मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए यहाँ पहुँचे। भोर से लेकर देर रात तक मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें दिखाई दीं। हर कोई इस दुर्लभ अवसर पर “कुबेर खज़ाने” के साथ मां महालक्ष्मी के दर्शन कर धन और समृद्धि का आशीर्वाद पाने पहुँचा। इस बार तिथियों के विशेष संयोग से दीपोत्सव पाँच नहीं, بلکہ छह दिनों तक चला और आज भाई दूज के अवसर पर यह दीपमालाओं का पर्व अपनी पूर्णता पर पहुँच रहा है। महालक्ष्मी मंदिर की रौनक और कुबेर खज़ाने की चमक अब अगले साल धनतेरस पर फिर दिखाई देगी, जब एक बार फिर रतलाम धन-समृद्धि और श्रद्धा की रोशनी में नहाएगा। बाइट - शशी ( उत्तराखंड से आये श्रद्धालू बाइट - आलोक अग्रवाल (उत्तरप्रदेश से आये shrdhalu बाइट - अनीश ( उत्तराखंड shrdhalu बाइट - संगीता ( महिला श्रद्धालू )
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 23, 2025 03:18:07
Patna, Bihar:राजधानी पटना में छठ को लेकर गंगा घाट पर तैयारी अब पूरी हो चुकी है। पटना जिला अधिकारी ने आज फाइनल निरीक्षण किया। राजधानी के 98 गंगा घाट पर छठ को लेकर तैयारी की गई है जिसमें सुरक्षा के लिहाज से तमाम व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो उसका ख्याल रखते हुए जरूरत के हिसाब से सारी व्यवस्था की गई है। बिजली पानी शौचालय वॉच टावर चेंजिंग रूम पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। पटना जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुए तैयारी पूरी तरीके से हर घाटो पर की गई है; 98 घाटो पर इस बार छठ पर्व होगा। इसके अलावा कई कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। शहर के अंदर पार्कों में और अन्य जगहों पर भी इसको लेकर व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 03:17:30
Bihar:प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से: धर्मेंद्र प्रधान आज लेंगे तैयारियों का जायजा एंकर : बिहार विधानसभा 2025 को पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरी ग्राम से शुरू होगी जहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन से प्रधानमंत्री उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी पहली चुनावी सभा को करेंगे संबोधित । जिलों से करीब 5 लाख लोगों को भाग लेने की संभावना है। वही इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी में जुटे है ।वही भाजपा कार्यकर्ता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर के दूधपूरा हवाई अड्डा मैदान मे भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह 9 बजे समस्तीपुर के दूधपुरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां वे 24 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मीडिया से करेंगे वार्ता ।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 23, 2025 03:04:05
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं को अंजाम दे कर आतंक फैलाने वाले सिग्मा एंड कंपनी के सरगना रंजन पाठक को डिलाईड मुठभेड़ में मार दिया गया है। तड़के सुबह दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उसे ढेर किया गया। रंजन पाठक और उसके गुर्गे सीतामढ़ी-शिवहर में लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिसके खिलाफ बिहार पुलिस मुख्यालय ने गैंगस्टर रंजन पाठक पर 25,000 रुपये इनाम घोषित किया था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच रोहिणी सेक्टर क्षेत्र में वह अपने तीन गुर्गों के साथ बिहार चुनाव में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था; इसी बीच पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को ढेर कर दिया गया है। जिले में लगातार हत्याएं कर पर्चा जारी कर घटना की जिम्मेदारी लेकर पुलिस को खुली चुनौती देने के कारण उसने सीतामढ़ी और शिवहर के क्षेत्रों में दहशत फैलाई थी। मारे गए अपराधियों में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी रंजन पाठक, मनीष पाठक, विमलेश सहनी और शिवहर के अमन ठाकुर बताए गए हैं। इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब एक ऑडियो सीतामढ़ी पुलिस के हाथ लगा जिसमें सीतामढ़ी एसपी को तबादला कराने के लिए भी जिले में इस गैंग द्वारा क्राइम की घटनाएं बढ़ाई गई थीं, जिससे जिले में पूरी तरह दहशत का माहौल था।
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Oct 23, 2025 03:03:28
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में बिहार को दहलाने की साजिश रचने वाले 4 कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर - एनकाउंटर में बिहार से वांटेड 4 कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में मारे गए - दिल्ली के रोहिणी में बहुत बड़ा एनकाउंटर - दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुआ एनकाउंटर - बिहार में दर्जनों लोगों की हत्या में शामिल सीतामढ़ी का कुखय़ात बदमाश रंजन पाठक भी मारा गया - रंजन पाठक बिहार में हत्या करके मीडियाकर्मियों को अपना बायोडाटा भेजा था - सिग्मा एंड कंपनी के नाम से कुख्यात था ये गैंग, गैंग का सरगना रंजन पाठक एनकाउंटर में ढेर - ये गैंग नेपाल से बिहार में ऑपरेट करता था - हाल ही में बिहार पुलिस को एक ऑडियो कॉल मिली थी जिसमें पता चला था कि ये गैंग बिहार चुनाव के पहले बिहार को दहलाने की साजिश रच रहा था Involvement of accused person Ranjan 1. Case No. 104/19 – P.S. Sursand Sections: 302 / 120(B) / 27 Arms Act 2. Case No. 344/24 – P.S. Sursand Sections: 317(2) BNS, 25(1-B)a / 26 / 35 Arms Act 3. Case No. 551/24 – P.S. Sursand Sections: 25(1-B)a / 26 / 35 Arms Act 4. Case No. 176/25 – P.S. Bajpatti (Wanted) Sections: 103(3) / 3(5) BNS, 27 Arms Act 5. Case No. 418/25 – P.S. Dusra (Wanted) Sections: 103(2) / 61(2) BNS, 27 Arms Act 6. Case No. 462/25 – P.S. Dusra (Wanted) Sections: 103(1) / 61(2) / 3(5) BNS 7. Case No. 79/25 – P.S. Garha (Wanted) Sections: 308(4) / 308(5) / 61(2) / 111 / 352 / 351(B) BNS 8. Case No. 123/25 – P.S. Charouti (Wanted) Sections: 103(1) / 3(5) BNS, 27 Arms Act Accused Bimesh involvement 1. Dumra PS Case No. 462/25 – under Sections 103(1)/61(2)/3(5) BNS and 27 Arms Act. 2. Chaurat PS Case No. 123/25 – under Sections 103(1)/3(5) BNS and 27 Arms Act. 3. Gahra PS Case No. 79/25 – under Sections 308(4)/308(5)/61(2)/111/352/351(B) BNS. 4. Dumra PS Case No. 418/25 – under Sections 103(2)/61(2) BNS and 27 Arms Act. Accused Aman involvement Aman Thakur is wanted in connection with the murder of Guddu Thakur (dated 17.09.2025). 1. Police Station: Dumra Case No.: 462/25 Sections: 103(1)/61(2)/3(5) BNS, 27 Arms Act (Wanted) 2. Police Station: Nareet Case No.: 123/25 Sections: 103(1)/3(5) BNS, 27 Arms Act (Wanted) 3. Police Station: Gaurat Sections: 308(4)/308(5)/61(2)/111/352/351(B) BNS (Wanted) 4. Police Station: Purnahiya Sections: 103(1)/3(5) BNS, 27 Arms Act (Wanted) Accused Manish involvement His involvement is being verified.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 03:02:05
Bihar:प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से: धर्मेंद्र प्रधान आज लेंगे तैयारियों का जायजा बिहार विधानसभा 2025 को पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से शुरू होगी जहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन से प्रधानमंत्री उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी पहली चुनावी सभा को करेंगे संबोधित । जिलों से करीब 5 लाख लोगों को भाग लेने की संभावना है। वही इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी में जुटे है ।वही भाजपा कार्यकर्ता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर के दूधपूरा हवाई अड्डा मैदान मे भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह 9 बजे समस्तीपुर के दूधपुरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां वे 24 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मीडिया से करेंगे वार्ता ।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 23, 2025 03:01:43
Pakur, Jharkhand:डीसी ने इस दौरान शहर के काली भसान पोखर, टीन बंगला पोखर, ठाकुरबाड़ी साधु पोखर एवं शिवशीतला मंदिर पोखर छठ घाटों का भ्रमण किया... निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम की स्थिति, डेंजर जोन चिन्हितीकरण, पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया...व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए...उन्होंने उपस्थित पुलिस, यातायात, विद्युत, नगर परिषद, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व पूरी करें ताकि घाट पर आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो...डीसी ने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जायेगा....उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी प्रावधानों का पालन करें....विशेषकर चिन्हित डेंजर जोन में प्रवेश न करें और सुरक्षा मार्किंग को न तोड़ें...डीसी ने कहा कि “छठ पूजा आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का पर्व है...इसे श्रद्धा और संयम के साथ मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें...
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top