सांप बचाने में पलटा वाहन, 1 की गई जान, 1 घायल वहीं विधायक पहुंचे मदद को
मध्य प्रदेश के खेतिया-सेंधवा राजमार्ग पर मेंलन गांव के पास सड़क पार कर रहे सांप को बचाने के प्रयास में एक किराना सामान से भरा वाहन तीन बार पलट गया। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए, जिन्हें क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंचाया। इलाज के दौरान शैलेन्द्र विठ्ठल राजपूत की जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों व्यक्ति मोयदा के निवासी थे।
नर्मदा बचाओ आंदोलन, जल सत्याग्रह में पहुंचे कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई
ग्राम छोटी कसरावद में नर्मदा बचाओ आंदोलन के तहत डूब प्रभावितों द्वारा जल सत्याग्रह किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई ने अपनी बात रखी।
बड़वानी में नर्मदा बचाओ आंदोलन का जलसत्याग्रह
बड़वानी में नर्मदा घाटी के कसरावद गांव में जल सत्याग्रह जारी है जहां नर्मदा नदी का जलस्तर 136 मीटर से ऊपर पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर बढ़ने से हजारों परिवार डूबने के कगार पर हैं और उनकी चिंता लगातार बढ़ रही है।
बड़वानी में चलती बस का चालक हुआ बेहोश, बड़ा हादसा होने से टला
मंगलवार को बड़वानी से इंदौर जा रही सांई राम बस के चालक को अचानक चक्कर आ गए और वह स्टेरिंग पर ही बेहोश हो गया। इससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई, लेकिन शहरी क्षेत्र में बस की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बस में 12-13 सवारियां थीं। ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
खेतिया के सदगुरु ज्वेलर्स पर हुई चोरी में भोपाल निवासी ईरानी को पुलिस ने पकड़ा
खेतिया पुलिस ने स्थानीय ज्वेलर्स दुकान से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 24 जून को सदगुरु ज्वेलर्स दुकान संचालक ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि एक अज्ञात आरोपी ने उनकी दुकान से लगभग 70 हजार रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। जहां SP के निर्देशन में खेतिया TI सुनीता मंडलोई की देखरेख में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। CCTV के आधार पर आरोपी साबिर अली को भोपाल के निशातपुरा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बड़वानी में तेज रफ्तार कंटेनर ने दो वाहनों को मारी टक्कर, 9 घायल
बड़वानी-इंदौर मार्ग पर चिड़ि मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक कार और एक तूफान वाहन प्रभावित हुए, जिसमें लगभग 8-9 लोग घायल हो गए। तूफान में सवार लोग शिरडी, महाराष्ट्र मजदूरी करने जा रहे थे। घायलों को हाईवे एंबुलेंस द्वारा सेंधवा सिविल अस्पताल भेजा गया। बिजासन चौकी प्रभारी धनेश्वर पाटिल ने घटना की पुष्टि की। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
पानसेमल के खयडा फलिया में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
पानसेमल तहसील के ग्राम पंचायत मतराला के खयडा फलिया में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है। कई परिवारों के सदस्य बीमार हुए हैं, जिन्हें महाराष्ट्र और बड़वानी में इलाज के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों के अनुसार एक बुजुर्ग की जान चली गई है, लेकिन बीएमओ डॉ. अमृत बमनका ने इसे प्राकृतिक जान जाने का कारण बताया। दो मरीजों को पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खयड़ा में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उपचार दिया। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बड़वानी में ऑपरेशन प्रहार में पाटी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से भरी बोलेरो
बड़वानी जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पाटी पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15 पेटी अवैध शराब और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 10 लाख 48 हजार रुपये बताई जा रही है।
बड़वानी के नर्मदा नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव मिला
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक छोटी कसरावद नर्मदा नदी पुल से कूदने वाले युवक का शव शनिवार को बरामद किया गया। योगेश उर्फ राहुल मुलेवा ने बुधवार को अज्ञात कारणों से पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। SDERF और आपदा मित्रों की टीम द्वारा लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा था। शुक्रवार रात को शव मिलने के बाद उसे बड़वानी जिला अस्पताल ले जाया गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जान लेने का कारण अभी अज्ञात है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।
बड़वानी में घर से 10 लाख रुपये और आभूषण चोरी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
बड़वानी में जुलवानीया निवासी अरूण साहु ने 28 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाशों ने रात के समय उसके घर से 10 लाख 27 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये थी, चोरी कर ली। पुलिस ने एसपी पुनित गेहलोत के निर्देशन में जांच शुरू की। जुलवानीया टीआई सोनल सिसोदिया की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोहिल, निवासी टोकंला, जिला देवास को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई राशि में से 75 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की गई।
बड़वानी में पुलिस कर्मियों ने नाबालिकों से की मारपीट
बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस के दो आरक्षकों द्वारा रेवा कॉलोनी में नाबालिकों के साथ जबरन मारपीट कर उनसे रुपए लेने का मामला सामने आया है। SDOP दिनेश सिंह चौहान ने बताया SP पुनीत गेहलोद द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आरक्षकों पर कड़ी कार्यवाही कर दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया। दरअसल, कोतवाली थाना बड़वानी में SDOP ने बताया दो पुलिस कर्मियो द्वारा किशोरों के साथ मारपीट का मामला आया है। जबरन मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियो के विरुद्ध जिला SP द्वारा सख्त कार्यवाही किया गया।
बड़वानी में बारिश से कच्चा मकान गिरा, बुजुर्ग की गृहस्थी का सामान नष्ट
बड़वानी शहर में लगातार हो रही बारिश के बीच वार्ड क्रमांक 14 में एक बुजुर्ग का कच्चा मकान धराशाई हो गया। सौभाग्य से इस घटना में किसी की जान नहीं गई लेकिन बुजुर्ग की पूरी गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को यह मकान भरभराकर गिर गया जब बुजुर्ग घर में मौजूद था। मकान के गिरने से उसे गंभीर नुकसान हुआ है और अब उसके सामने रहने की समस्या खड़ी हो गई है।
खेतिया थाना क्षेत्र के ग्राम भडगोन नाले में मिला शव, पहुंची पुलिस
खेतिया थाना क्षेत्र के ग्राम भडगोन में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति का शव नाले में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खेतिया अस्पताल भेजा। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
सिंघाना निवासी की सर्पदंश से बड़वानी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गई जान
बड़वानी जिला अस्पताल में मंगलवार तड़के सिंघाना निवासी की सर्पदंश से जान चली गई। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया जो उसे गृहग्राम सिंघाना ले जा रहे हैं।
बड़वानी में अतिथि शिक्षकों ने सांकेतिक अर्थी निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बड़वानी कलेक्ट्रेट में अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक अर्थी निकालकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा न किए जाने के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने इंद्रजीत छात्रावास से कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए अर्थी लेकर मार्च किया। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अपने हक की मांग की।
आंवली गांव में तेंदुए का आतंक, गौवंश को बनाया शिकार
ग्राम आंवली में तेंदुए ने बीती रात पशुपालक शुभम सिंह मंडलोई के पशुबाड़े में घुसकर एक गौवंश को अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से तेंदुए का आतंक गांव और नर्मदा किनारे के अन्य गांवों में फैला हुआ है। तेंदुआ अब तक दर्जनों पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। किसानों को भी अपने खेतों में जाने में डर महसूस हो रहा है। पीड़ित पशुपालक ने वन विभाग और हल्का पटवारी को सूचना देकर तेंदुए को पकड़ने और रेस्क्यू करने की मांग की है।
कसरावद नर्मदा पुल से कूदी बुजुर्ग महिला, SDERF ने बचाई जान
बड़वानी के छोटी कसरावद में एक बुजुर्ग महिला ने नर्मदा नदी पुल से कूदकर खुद की जान लेने का प्रयास किया। महिला ने पुल की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी। मौके पर तैनात SDERF और आपदा मित्रों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को नदी से बाहर निकाला। बचाव दल की सतर्कता से महिला की जान बच गई। बाद में उसे कोतवाली थाने पहुंचाया गया। यह घटना रविवार को हुई, जिसमें SDERF की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
MP के खेतिया में पेड़ पर मिला अज्ञात युवक का शव
खेतिया थाना क्षेत्र के ग्राम मेलन में देर शाम एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।
बड़वानी में बारिश के मौसम में बीमारियों की रोकथाम में लापरवाही
बड़वानी नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश जाधव ने नगरपालिका पर बारिश के मौसम में बीमारियों की रोकथाम में लापरवाही सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सामग्री स्थल डिपो में रखरखाव के अभाव में कीटनाशक और फिनाइल खराब हो गए हैं। इसके अलावा, पार्षदों की मांग के बावजूद शहर में डीडीटी पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने मच्छरों की बढ़ती समस्या के बावजूद प्रशासन की उदासीनता की आलोचना करते हुए मीडिया से चर्चा की।
अंजड के शासकीय महाविद्यालय में सांसद पटेल ने स्वामी अमूर्तानंद जी की मुर्ती निर्माण का किया भूमिपूजन
अंजड महाविद्यालय परिसर में स्वामी अमूर्तानंद जी की मूर्ति और स्टेच्यु निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महाविद्यालय पहुंचने पर उनका पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद, पंडित अर्पित शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न करवाया। इस मौके पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गौरव जोशी, प्राचार्य उमेश कुमार कांकेश्वर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पानसेमल में मचान गिरने से एक की गई जान, एक घायल
पानसेमल थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के मचान से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार सुबह पानसेमल नगर की उत्तरगली में सुनिल शिंपी अपने मकान की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे, तभी लकड़ी का मचान टूट गया और वह नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। अन्य घायल कारीगर नंदकिशोर जाधव को गंभीर हालत में शाहदा अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से परिवारजन स्तब्ध हैं और नगर में शोक की लहर है।
बड़वानी में नदी में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए की गई कार्रवाई
बड़वानी जिले के ग्राम आमदा की नदी में एक ट्रैक्टर-ट्राली तेज बहाव के बीच फंस गई। इसे निकालने के लिए दूसरा ट्रैक्टर बुलाया गया। ग्रामीणों के अनुसार, नदी में अक्सर अवैध रेत परिवहन होता है और यह ट्रैक्टर भी संभवतः रेत ले जा रहा था। मामला एसडीएम के संज्ञान में आने के बाद नायब तहसीलदार राजाराम रानाडे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रैक्टर निकल चुका था। एसडीएम ने अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर कार्रवाई के लिए एक टीम गठित करने की बात कही है।
वायरल: अज्ञात वाहन चलाक ने सड़क पर बैठी गायों को मारा
सेंधवा में लापरवाही के चलते अज्ञात वाहन चलाक ने रोड पर बैठी गायों को टक्कर मार दी। जहां इस हादसे में एक गाय की जान चली गई और अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। नगर परिषद को घटना की सूचना दी गई और CCTV फुटेज में हादसा कैद हो गया। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक गायों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। घायल गायों का उपचार पशु चिकित्सा से किया गया है।
बड़वानी जिले के पाटी ब्लाक से उफनती नदी से रेत भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने का वीडियो वायरल
बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक में उफनती नदी से रेत भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में ट्रैक्टर-ट्रॉली को पहाड़ी नदी में चलते हुए दिखाया गया है। पानी बढ़ने के कारण ड्राइवर ने ट्रैक्टर को पानी के बहाव की दिशा में ले जाना शुरू कर दिया। हालांकि ड्राइवर ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर ट्रैक्टर को बाहर निकाला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
राजपुर के चिन्दी घाटी में बोरे में मिली अज्ञात शव, पुलिस ने शुरू की जांच
राजपुर थाना क्षेत्र की चिन्दी घाटी में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की शव नारियल की बोरी में मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों को बंद बोरे में शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। FSL और अन्य टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है।
छापरी में बारिश से गिरी मकान की दीवार
ग्राम छापरी में लगातार हो रही बारिश के कारण जितेंद्र का मकान भर-भराकर गिर गया। इस हादसे में घर का सारा सामान खराब हो गया। वहीं मवेशियों को रस्सी काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।