Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barwani451551

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूंग लदा वाहन पलटा, सहचालक घायल

Aug 27, 2024 05:36:02
Barwani, Madhya Pradesh

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़किया नर्सरी के पास एक वाहन मूंग लादकर जा रहा था जो अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन कर्नाटक के हुबली से राजस्थान के जयपुर जा रहा था। वाहन डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। इस हादसे में सहचालक को पैर में चोट लगी, जिसे हाईवे एंबुलेंस के जरिए सेंधवा सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस और हाईवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Nov 24, 2025 16:46:27
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 24, 2025 16:46:16
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 24, 2025 16:45:58
Churu, Rajasthan:सादुलपुर शहर में बढ़ती यातायात अव्यवस्था, मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम और अतिक्रमण के कारण सोमवार देर शाम साढे सात बजे पुलिस प्रशासन ने शहर में पैदल मार्च कर आम जनता को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। अभिजीत पाटिल IPS के नेतृत्व में पुलिस और आर ए सी जवानों ने शहर में पैदल गश्त व फ्लैग मार्च कर यातायात व्यवस्था बनाए रखना और लोगों में अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य बताया। मार्च रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, बस स्टैंड रोड, स्टेशन रोड आदि व्यस्त मार्गों से होकर गुजरा। दुकानदारों, वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। बार-बार नियमों की अनदेखी पर चालान व अन्य कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मुख्य बाजार और स्टेशन क्षेत्र में सड़क तक फैलाए गए सामान को हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि सड़कें जनता के लिए हैं, निजी संपत्ति नहीं; यदि दोबारा पाया गया, तो जुर्माना लगाया जाएगा और सामान जब्त किया जाएगा। दोपहिया वाहनों पर अधिक बैठकर चलाने वालों के बारे में भी चेतावनी दी गई।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 24, 2025 16:45:42
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:जमीन विवाद में दो पक्षों की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल कौशांबी में इमामबाड़ा के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संदीपंघाट थाना क्षेत्र के अलामचंद गांव में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इमामबाड़ा के बिल्कुल बगल में स्थित खाली पड़ी जमीन पर कब्जे का दावा करते हुए दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहला पक्ष- 'शबीना बेगम' इस जमीन को अपनी पुश्तैनी बताते हुए इसे मवेशियों का स्थान होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरा पक्ष- 'रूबी बेगम' यहां अपने मृतक संबंधी का शव दफनाना चाहती थी। इसी बात को लेकर विवाद भड़क गया। विवाद की सूचना मिलते ही बीट के सिपाही मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल चुकी थी। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हंगामा जारी रहा और दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर दोनो पक्षो से शान्ति भंग की धारा में कार्यवाही की है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 24, 2025 16:30:26
Sikar, Rajasthan:ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ हैडर/हैडलाइन- अंता उपचुनाव की हार से बौखलाकर सरकार के मंत्री डोटासरा के खिलाफ देते हैं मनगढ़ंत बयान एंकर इन्ट्रो- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौर पर आये जहां लक्ष्मणगढ़ व नेछवा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियो की एसआईआर को लेकर बैठक ली। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी व कांग्रेस कार्यकर्ता ओर जनप्रतिनिधि मौजूद थे। डोटासरा ने कहा कि पार्टी के बीएलए सजग मेहनत से एसआईआर का कार्य करवाए इस दौरान स्विफ्टग वोटो का विशेष ध्यान रखा जाएं इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए गोविंदसिंह डोटासरा ने शिक्षामंत्री मदनलाल दिलावर को सेल्फ स्टार्ट मंत्री बताते हुए कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव की हार से बौखलाकर सरकार के मंत्री डोटासरा के खिलाफ मनगढ़ंत बयान देते रहते हैं। डोटासरा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया का नाम लेकर कहा कि जो अध्यापक महरिया जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थें उनको ही जैसलमर नौकरी करने लगा गया। बाइट 1 गोविंदसिंह डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजस्थान
87
comment0
Report
Nov 24, 2025 16:22:45
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ कठपुरवा, कदौरा—कालपी तहसील रात 9 बजे गुंडों की घुसपैठ, दंपति पर बर्बर हमला! बड़े सिंह और उसके बेटे कुश पर मारपीट व गाली-गलौज के गंभीर आरोप। महिला ने कहा—मेरे साथ छेड़छाड़ हुई… जान का खतरा है! पीड़िता का आरोप—थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई! दंपति गंभीर हालत में, पूरे गांव में दहशत का माहौल। परिवार ने लगाई गुहार—हमें सुरक्षा दो, वरना बड़ी घटना हो जाएगी। पुलिस की लापरवाही पर लोगों में तेज़ आक्रोश। पीड़ित पक्ष ने तुरंत गिरफ्तारी और मेडिकल की मांग की। मामले ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए बड़े सवाल। प्रशासन पर दबाव—अब कार्रवाई नहीं तो मामला बिगड़ना तय!
116
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 24, 2025 16:18:54
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर -मिथिला संस्कृति की भव्यता को अभिव्यक्त करने वाला विवाहपंचमी उत्सव के पाँचवें दिन नेपाल के जनकपुर में माता जानकी का मटकोर पूजा उत्साहपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया सुबह से ही शुरू हुआ मटकोर जुलूस गाजेबाजे के साथ जनकपुर के जानकी मंदिर से निकलकर गंगासागर पहुँचा और विधिवत इसका समापन किया गया। परंपरागत तरीके से बालिका को माता जानकी स्वरूप में सजाकर मटकोर किया जाता है, जो देवी जानकी के विवाह-पूर्व संस्कार और मिथिला की सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक माना जाता है। आज गंगासागर क्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और महागंगा आरती के साथ आज की विधि का समापन किया गया।
81
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 24, 2025 16:18:37
Bharatpur, Rajasthan:बयाना(भरतपुर) वस्त्रावली गांव में बिजली की 11 केवी की लाइन में स्पार्किंग के कारण हुआ भीषण हादसा, बिजली की लाइन में हुई स्पार्किंग की चपेट में आने से छप्पर पोश मकान में लगी भीषण आग, आगजनी में 26 बकरियों की जलकर हुई दर्दनाक मौत, वहीं आग की चपेट में आने से झुलसी दो बच्चियों को बचाने के प्रयास में एक युवक भी झुलसा, ग्रामीणों ने दो बच्चियों सहित एक युवक को गंभीर हालत में पहुंचाया उप जिला अस्पताल बयाना, जहां डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा घायलों का उपचार, स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को दी घटना की सूचना, सूचना पर बयाना से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची मौके पर, ग्रामीणों की मदद से करीब 1 घंटे में पाया आग पर काबू, साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत पहुंची घटनास्थल पर, पीड़ित परिजनों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा, पीड़ित भूरी सिंह ने प्रशासन से लगाई मदद को गुहार, बयाना उपखंड के गांव नगला कहार(वस्त्रावली) की है घटना।
133
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 24, 2025 16:18:19
Saharanpur, Uttar Pradesh:आईफोन सहारनपुर ही नहीं, पूरे इंडिया में बंद, दुकानदार बोला EMI किट की गड़बड़ी है वजह… इसीलिए हुआ हंगामा.. सहारनपुर में दो दिन पहले अचानक बड़ी संख्या में आईफोन बंद हो जाने से ग्राहकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। आईफोन ग्राहकों ने पहले पतंजलि एंटरप्राइजेज की दुकान के बाहर हंगामा किया, फिर थाने पहुंचकर पुलिस कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप था कि दुकान की तरफ से दिए गए फोन बिना किसी कारण के बंद कर दिए गए, जबकि दुकान मालिक का कहना है कि फोन बंद होने के पीछे उनकी नहीं, बल्कि “जी-किट” नामक सॉफ्टवेयर समस्या जिम्मेदार है, जो EMI पर दिए जाने वाले फोन्स में लगाई जाती है और यह समस्या पूरे इंडिया में सामने आई है। दुकान स्वामी अंकुर आनंद ने बताया कि उन्हें खुद एक दिन पहले ही जानकारी मिली कि कई ग्राहकों के फोन अचानक बंद हो गए हैं। शुरुआत में उन्हें लगा कि लोग EMI न भरने पर फोन बंद हुए हैं, लेकिन जब शिकायतें बढ़ीं तो उन्होंने कंपनी एम कॉप्स रेड कैट्स से संपर्क किया, जहां से उन्हें बताया गया कि किट की वजह से फोन रिसेट हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी इस मामले में सहयोग देने को तैयार नहीं है, जबकि किट सिर्फ EMI वाले फोनों को सुरक्षित रखने के लिए डाली जाती है, और EMI चुकाने के बाद ग्राहक को दुकान पर आकर यह किट हटवानी होती है। कई लोग महीनों तक किट हटवाने ही नहीं आए, इसलिए भुगतान पूरा होने के बावजूद उनके फोन भी लॉक हो गए।
124
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 24, 2025 16:17:57
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक दिल दहलाने والی खबर का सीसीटीवी सामने आया है। सड़क के किनारे अपने जीजा और दीदी के साथ समोसा खाते हुए अचानक एक युवती सड़क की तरफ दौड़ी और ट्रक के सामने कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के ऊपर ट्रक का पिछले हिस्से गुजर गया।घायल युवती की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस भी युवती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कस्बे में मल्लावां चौराहे की तस्वीर है। जहां सोमवार शाम माधौगंज थाने के शाहपुर वासुदेव गांव के किशनपाल की 22 वर्षीय पुत्री शिवानी अपनी दीदी और जीजा के साथ समोसा खा रही थी। तभी शिवानी अचानक सड़क की तरफ दौड़ी और तेज रफ्तार ट्रक के सामने उसे छलांग लगा दी। ट्रक भी सामान्य गति से सड़क से गुजर रहा था लेकिन शिवानी ट्रक के बीच में पहुँच गयी और पिछले पहिये से कुचल गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि शिवानी अपने जीजा और दीदी के साथ बांगरमऊ में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गयी थी और वही से लौट रही थी। शिवानी को उसके परिजन स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच के लिए फिलहाल परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
153
comment0
Report
Advertisement
Back to top