Back
मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार
Waraseoni, Madhya Pradesh
शहर के विभिन्न मंदिरों में लगातार हो रही दानपेटी चोरी और नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नकदी, दानपेटी और वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह के निर्देशन में की गई।
15 मई की रात वैनगंगा बजरंग घाट स्थित हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर के ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने दो दानपेटियों से लगभग 15,000 रुपये चुरा लिए थे।
8-9 जून की रात मोतीनगर स्थित बाल हनुमान मंदिर से भी दानपेटियों को तोडक़र करीब 20,000 रुपये नकद और एक दानपेटी चोरी की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|