MP News: बैहर में पोषण आहार योजना में बड़ा घोटाला, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिला एक्सपायरी सामान
बैहर में पोषण आहार योजना के तहत एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। जांच में पता चला है कि गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को एक्सपायरी डेट वाला पोषण आहार दिया गया। सामग्री के पैकेट पर छपा कस्टमर केयर नंबर भी फर्जी निकला, जिससे यह साफ होता है कि इस योजना में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक ग्रामीण महिला ने आरोप लगाया कि वितरित आहार में रेत तक मिली हुई थी। इससे पोषण सामग्री की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी में आती है, लेकिन बैहर क्षेत्र के अधिकारी ने सारा मामला भोपाल स्तर की खरीदी बताकर खुद को जिम्मेदारी से अलग करने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह है कि एक साल पहले भी इस गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|