Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balaghat481001

बालाघाट में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ली पहली समीक्षा बैठक

Aug 31, 2024 08:07:53
Balaghat, Madhya Pradesh

परिवहन और शिक्षा मंत्री तथा बालाघाट के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागृह में पहली समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर मृणाल मीणा ने स्वागत किया और अधिकारियों का परिचय कराया। मंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा कर ग्रामीण स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर 15 दिनों में बीईओ, बीआरसी और जनशिक्षक स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। भोपाल स्तर से भी निगरानी रखी जाएगी।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 11, 2025 05:51:35
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 11, 2025 05:51:06
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर रींगस सीकर एनएच-52 पर अल सुबह भीषण सड़क हादसा, ओवरलोड चारे के ट्रैक्टर और श्रद्धालुओं से भरी क्रूज़र में भिड़ंत सीकर जिले के रींगस में अल सुबह एनएच-52 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गलत दिशा में आ रहा ओवरलोड चारे से भरा ट्रैक्टर सामने से आ रही श्याम श्रद्धालुओं की क्रूज़र गाड़ी से भिड़ गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गया। हादसे में चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आसपास के होटल संचालकों द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 11, 2025 05:50:40
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 11, 2025 05:50:28
Jaipur, Rajasthan:दिल्ली धमाके के बाद जैसलमेर में हाई अलर्ट, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी जैसलमेर दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जिला पुलिस और खुफिया विभाग ने एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी है। जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है。 पाकिस्तान सीमा से सटे होने के कारण जैसलमेर सामरिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना गया है। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्ट Stand, होटल, ढाबे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और मुख्य इलाकों में सीसीटीवी के जरिए निगरानी तेज की गई है。 जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वाहनों और यात्रियों की आईडी चेकिंग भी की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें और अफवाहों से बचें। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पोकरण, फतेहगढ़, रामगढ़, तनोट और लोंगेवाला जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीएसएफ और पुलिस संयुक्त रूप से सीमा और संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरत रहे हैं। होटल, लॉज और किराये पर रहने वाले लोगों की भी दस्तावेज जांच की जा रही है。 प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। एसपी शिवहरे ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 11, 2025 05:49:44
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर दिल्ली के लालकिले ब्लास्ट में अमरोहा के दो दोस्तों की मौत के बाद गमगीन माहौल के बीच दोनों दोस्तों के शव एक साथ पहुंचे उनके घर , दोस्ती की आखिरी मुलाकात की दास्तां ने सबको रुला दिया दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए बम ब्लास्ट में अमरोहा जिले के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत के बाद मंगलवार सुबह दोनों के शव जब एक साथ उनके घरों पर पहुंचे, तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। हसनपुर रहरा अड्डा में लोकेश अग्रवाल और मंगरोला गांव में अशोक गुज्जर के शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हर किसी की आंखें नम थीं, हवा तक में ग़म घुल गया। हसनपुर क्षेत्र के रहरा अड्डा निवासी 52 वर्षीय लोकेश अग्रवाल और मंगरोला गांव के अशोक गुज्जर दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। जानकारी के मुताबिक, लोकेश अग्रवाल खाद विक्रेता थे और सोमवार को अपनी बीमार समधन को देखने दिल्ली के एक अस्पताल गए थे। वापसी के दौरान उन्होंने अपने दोस्त अशोक गुज्जर को लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास मिलने के लिए फोन किया। अशोक डीटीसी बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था — जिस वक्त दोनों मिलने वाले थे, उसी समय भयानक धमाका हुआ जिसने दोनों की जिंदगी छीन ली। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली से दोनों दोस्तों के शव एक साथ अमरोहा पहुंचे। सबसे पहले हसनपुर में रहरा अड्डा में लोकेश अग्रवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, वहीं थोड़ी देर बाद अशोक गुज्जर का शव भी उनके गांव पहुंच गया। दोनों के शवों के पहुंचते ही परिवार के लोग फफक पड़े। रहरा अड्डा और मंगरोला गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रिश्तेदार, परिचित और स्थानीय लोग दोनों दोस्तों के घर पहुंचे। मातम में डूबे गांवों में हर आंख नम थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। दोस्तों की जोड़ी, जो हमेशा साथ दिखाई देती थी, अब आखिरी सफर में भी साथ चली गई। लालकिले के पास हुई वह मुलाकात जो एक दोस्ती की निशानी बनने वाली थी, अब हमेशा के लिए दर्द बनकर रह गई।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Nov 11, 2025 05:49:14
Delhi, Delhi:सूत्रों के मुताबिक दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर जांच एजेंसियो की नजर...कई इलाकों से डंप डेटा लिया जा रहा है लालकिला के आसपास के एरिया में ऑपरेट हो रहे सभी मोबाइल फोन का डंप डेटा लिया जा रहा है डंप डेटा से एजेंसियों को उन फोन नंबरों का सुराग हासिल हो सकता है जो इस कार धमाके से जुड़े होंगे लालकिला पार्किंग और उसके आसपास का भी डंप डेटा हासिल किया जा रहा है जिस गाड़ी में धमाका हुआ उन्होंने किसी न किसी से तरह से आपस में बातचीत की होगी इसलिए पार्किंग फोन डेटा को अहम माना जा रहा है फरीदाबाद में भी डंप डेटा के जरिए कम्युनिकेशन का पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग आपस में कम्यूनेशन कर रहे थे
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 11, 2025 05:49:06
Noida, Uttar Pradesh:In Ariyalur district, a major commotion broke out after a lorry carrying gas cylinders overturned near Varanasi village, causing the cylinders to explode and catch fire. Kanagaraj, a resident of Inam Kulathur area in Tiruchirappalli district, was transporting a full load of Indane gas cylinders from the Tiruchi godown to a dealer in Ariyalur. While taking a turn near the Pillayar temple close to Varanasi village in Ariyalur district, Tamil Nadu, the lorry lost control and toppled into a roadside ditch. Due to the impact, several gas cylinders exploded and scattered. The lorry driver, Kanagaraj, sustained severe injuries but managed to escape by jumping out of the vehicle. He was immediately taken to the Ariyalur Government Medical College Hospital in a 108 ambulance, where he is receiving treatment. Meanwhile, other cylinders in the lorry also began exploding one after another, leading to a massive blaze that completely destroyed the lorry. The series of explosions and the towering flames have caused widespread panic in the area. Under the leadership of Ariyalur Fire Officer Senthilkumar, fire service personnel rushed to the spot and are working to bring the fire under control. Vehicles traveling from Thanjavur and Tiruchi to Ariyalur are being diverted through Vikrampatti and nearby alternate routes. The incident has created a major stir across Ariyalur district. Police personnel, led by Ariyalur District Superintendent of Police Viswes Balasubramani Shastri, have made security arrangements at the site. A major disaster was averted as there were no residential houses nearby.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 11, 2025 05:48:36
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर भाजपा वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का विभिन्न मसलो पर बयान- पूर्व सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए वाले पोस्ट पर कहा- मनमोहन सिंह का बयान था. मुझे पर दबाव के चलते पाकिस्तान पर 26/11 को लेकर कार्यवाही नहीं की गई. कांग्रेस कार्यकाल में आतंकी घटनाओं पर उनका दृष्टिकोण समझौता वादी होता था.. वोट बैंक के आधार पर होता था. पुलवामा की घटना के बाद कुछ दिन में ही उसका रिएक्शन हमने दिखाया.. देश के गृह मंत्री की नीति जीरो टॉलरेंस वाली है.. कांग्रेस के संगठन को लेकर अजय चंद्राकर ने कसा तंज- कांग्रेस संगठन के बल पर नहीं मुंह के बल चुनाव लड़ेगी. मुंह सभी का खुला है.. कहीं किसी के हाथ चला रहे हैं कहीं कोई डकैती कर रहा है.. संगठन की बात कांग्रेस में नहीं करना चाहिए. कांग्रेस के टैलेंट हंट को लेकर कहा- कांग्रेस के टैलेंट हंट में किसी योग्यता की जरूरत नहीं है. योग्यता यही है कि राज परिवार के प्रति निष्ठा कितनी है. कांग्रेस में क्वालिटी का कोई स्थान नहीं है.. शशि थरूर,मनीष तिवारी इनका क्या उपयोग हो रहा है..? कांग्रेस के अनुशासनहीनता समिति पर अजय चंद्राकर ने ली चुटकी- कहा - कांग्रेस में अनुशासन ही नहीं है तो समिति क्या करेगी. एक दूसरे के ऊपर गोलीबारी कर रहे हैं डकैती की योजना बना रहे हैं.. जहां अनुशासन होगा वहां अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होगी. केवल नाम मात्र की समिति बनाते हैं.. बाइट- अजय चंद्राकर, विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता
0
comment0
Report
AKArpan Kaydawala
Nov 11, 2025 05:48:25
Ahmedabad, Gujarat: Ahmedabad 'મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશન દ્વારા શહેરમાં વધુ એક ppp (પબ્લિક પ્રાઈવેટ પાર્ટનરશીપ ) મોડેલથી ગાર્ડન તૈયાર સાઉથ બોપલ વિસ્તારમાં બનેલા ગાર્ડનમાં આખરી તબક્કાની કામગીરી પૂર્ણતાના આરે 11000 ચોરસ મીટર કરતા વધુ વિસ્તારમાં 4.5 કરોડના ખર્ચે અનોખો ગાર્ડન બનાવાયો વિવિધ પ્રજાતિના સેંકડો ફૂલ છોડ ઉપરાંત અન્ય કેટલાક આકર્ષણો ચિલ્ડ્રન પ્લે એરીયા, વોકિંગ ટ્રેક, સિનિયર સીટીઝન વિભાગ, ઓપન ઇજિમ્નેશ્યમ અને વિશાળ વોટર બોડી અને ફાઉન્ટેઇન આકર્ષણ બનશે મુલाकાતીઓ પર नजर રાખવા cctv પણ રખાયા સૌથી વધુ યુનિક અને આકર્ષણનું કેન્દ્ર બનશે પેટ ડોગ વિભાગ પાલતુ શ્વાનની શારીઓિક કસરત માટે ખાસ જગ્યા ડેવલપ કરાઈ સુરક્ષા એજન્સીઓની ડોગ સ્કવોડ જેમ કસરત કરાવે એજ મુજબના વિવિધ હર્ડલ તૈયાર કરાયા આ વિભાગમાં પ્રવેશ માટેના ખાસ નિયમ પણ પાળવા પડશે પેટ ડોગ ઉપરાંત 13 વર્ષ સુધીના બાળકો માટે પણ અલાયેલા રમમતગમત વિભાગ બનાવાયો શારીરિક કસરત થાય એવી વિસરાઈ ગયેલી રમતો માટે ખાસ જગ્યા તૈયાર કરાઈ સિન્થેટિક મટીરીયલ સાથેના વિસ્તારમાં જુદી જુદી રમતો ડ્રો કરવામાં આવી આગામી ટૂંક સમયમાં ગાર્ડનનું લોકાર્પણ કરવામાં આવશે
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 11, 2025 05:46:39
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर दिल्ली के लालकिले ब्लास्ट में अमरोहा के दो दोस्तों की मौत के बाद गमगीन माहौल के बीच दोनों दोस्तों के शव एक साथ पहुंचे उनके घर , दोस्ती की आखिरी मुलाकात की दास्तां ने सबको रुला दिया दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए बम ब्लास्ट में अमरोहा जिले के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत के बाद मंगलवार सुबह दोनों के शव जब एक साथ उनके घरों पर पहुंचे, तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। हसनपुर रहरा अड्डा में लोकेश अग्रवाल और मंगरोला गांव में अशोक गुज्जर के शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हर किसी की आंखें नम थीं, हवा तक में ग़म घुल गया। हसनपूर क्षेत्र के रहरा अड्डा निवासी 52 वर्षीय लोकेश अग्रवाल और मंगरोला गांव के अशोक गुज्जर दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। जानकारी के मुताबिक, लोकेश अग्रवाल खाद विक्रेता थे और सोमवार को अपनी बीमार समधन को देखने दिल्ली के एक अस्पताल गए थे। वापसी के दौरान उन्होंने अपने दोस्त अशोक गुज्जर को लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास मिलने के लिए फोन किया। अशोक डीटीसी बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था — जिस वक्त दोनों मिलने वाले थे, उसी समय भयानक धमाका हुआ जिसने दोनों की जिंदगी छीन ली। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली से दोनों दोस्तों के शव एक साथ अमरोहा पहुंचे। सबसे पहले हसनपुर में रहरा अड्डा में लोकेश अग्रवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, वहीं थोड़ी देर बाद अशोक गुज्जर का शव भी उनके गांव पहुंच गया। दोनों के शवों के पहुंचते ही परिवार के लोग फफक पड़े। रहरा अड्डा और मंगरोला गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रिश्तेदार, परिचित और स्थानीय लोग दोनों दोस्तों के घर पहुंचे। मातम में डूबे गांवों में हर आंख नम थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। दोस्तों की जोड़ी, जो हमेशा साथ दिखाई देती थी, अब आखिरी सफर में भी साथ चली गई। लालकिले के पास हुई वह मुलाकात जो एक दोस्ती की निशानी बनने वाली थी, अब हमेशा के लिए दर्द बनकर रह गई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top