बालाघाट, मानवता और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए धर्मेंद्र सोनवाने ने अपने बच्चों का जन्मदिन इस बार नशा मुक्ति केंद्र बालाघाट स्थित वृद्धा आश्रम में मनाया। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे खास मौकों पर बड़ी-बड़ी पार्टियों और खर्चों की बजाय, उन लोगों के साथ खुशियाँ बाँटी जाएँ जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "माँ-बाप अपने बच्चों को बड़े प्यार और त्याग से पालते हैं, लेकिन वृद्धावस्था में कई बार वही बच्चे उन्हें वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। इससे दुखद जीवन और कुछ नहीं हो सकता। धर्मेंद्र सोनवाने ने उपस्थित लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर जरूरतमंदों और बेसहारा बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें भी जीवन की खुशियों का अहसास कराएं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गांव पंचायत तालफरा मे एक ऐसा मामला सामने आया है कि, जिसमे गांव के एक पछ के लोगों ने दबंगई से दूसरे कमज़ोर पछ के खेत पर कब्जा करने मे लगे हुए है, जबकि कमज़ोर पछ बार बार समाज व प्रशासन से मदद ककीगुहार लगा चुका है लेकिन, प्रशासन भी अपनी नींद मे है, समय रहते मामले कोई मे कार्रवाई नही हुई तो गांव कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।इतना ही नही एसडीएम कुम्हेर की ओर से कमजोर पछ के खेत की 2022 मे पैमाइश करवा कर पत्थरगडी के आदेश की कार्रवाई तक करवा दी गई थी। उसके बावजूद दबंग खेत पर कब्जा कर रहे है। इसकी सूचना कुम्हेर थाना पुलिस तक को भी दी गई, लेकिन पुलिस भी मूक दर्शक बनी हुई है और कमज़ोर पछ मे भय का माहौल व्याप्त है।
मुजफ्फरनगर --शाहरुख पठान का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर ईशा की नमाज के बाद नमाज़ ए जनाजा की गई अदा बदमाश शाहरुख पठान के जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़ खालापार के कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक किया गया शाहरुख पठान का शव एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ था ढेर शाहरुख़ पठान
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर,
हादसे में बाइक सवार 2 पीआरडी जवान हुए गंभीर रूप से घायल,
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,
कार चालक कार छोड़कर मौके से हुआ फरार,
अपने गांव अंडा से नदीगांव थाने ड्यूटी पर जा रहे थे पीआरडी जवान,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा के पास का हादसा।
Slug : 1407ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में फायरिंग से फैली सनसनी, पूर्व विधायक ने पुलिस पर लगाए तानाशाही के आरोप
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ शहर के मिनी सचिवालय क्षेत्र के पीछे सोमवार रात फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले हुए एक पुराने विवाद का नतीजा है। अचलपुर गांव के रहने वाले मनोज मीणा जो हाल मुकाम प्रतापगढ़ नई आबादी में रह रहा है। मनोज मीणा का 2-3 युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी के चलते सोमवार को मनोज मीणा के दोस्त बंटी मीणा और पूर्व एएसआई चिमन कुमार के पुत्र सूरज मीणा वहां बैठे हुए थे, आरोप है कि तभी तभी विजय रॉयल और उसके दो साथी मौके पर पहुंचे और चार राउंड फायरिंग कर दी।
फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थी बंटी मीणा और सूरज मीणा कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन प्रार्थी सूरज मीणा का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय थाने में ही बंद कर दिया। इस घटनाक्रम के विरोध में पूर्व विधायक रामलाल मीणा रात करीब साढ़े दस बजे कोतवाली पहुंचे और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए थाने के घेराव की घोषणा की। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि फरियादी को थाने में डाल दिया गया जबकि असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और एक पिस्टल बरामद की है। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
बाईट- रामलाल मीणा, पूर्व विधायक
बाईट- सूरज मीणा, प्रार्थी
यूट्यूबर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राजेश शर्मा
तिलक नगर इलाके में एक यूट्यूबर से मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार शाम को हुई इस वारदात का वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है और कई लोग उसे पीटते हुए दिखाइ दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तिलक नगर थाना पुलिस ने घायल दीपक शर्मा के बयान दर्ज किए हैं। मामले में संबंधित धारा में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि वीडियो में दीपक की पिटाई कर रहे लोग प्रदीप ढाका और उसके दोस्त हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और तिलक नगर के मॉल रोड पर एक आम सभा में आए थे। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि प्रदीप दीपक द्वारा उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई कुछ पोस्ट से परेशान था। जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि की जा रही है।
बाइट पीड़ित दीपक शर्मा
रावतपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव चौकी क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।
लोगो ने बताया कि गुरुदेव चौराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर पर अजगर चढ़ गया था। स्थानीय समाजसेवी राजवीर साहू ने तत्काल एक (NGO) को सूचना दी ।जिसके बाद ngo संचालक गौरव चौहान ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
चिरमिरी एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के घर में इनकम टैक्स की टीम ने सुबह ही दबिश दी थी। रवि शंकर चक्रधारी और उनके पुत्र प्रदीप चक्रधारी से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं... इनकम टैक्स के अधिकारियों के हाथ बड़े दस्तावेज लगने की संभावना है...
जानकारी के मुताबिक सुबह से छः इनोवा कार में इनकम टैक्स की टीम पहुंच थी...बताया जा रहा है कि एसईसीएल में फर्जी रिफंड का मामला है।
सीधी ब्रेकिंग: गुलाब सागर परियोजना की महानगर फूटी,सीधी शहर से लगे मुड़ी गांव में नहर फूटी है,गांव समेत शहर की ओर तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है, विभागीय अफसर अब तक नहर का पानी नहीं रोक पाए, ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, जिसकी शिकायत गुलाब सागर परियोजना के अधिकारियों ने शिकायत को दरकिनार कर दिया था,
बाइट ग्रामीण
पश्चिम सिंहभूम में लगातार बारिश में हिरनी जलप्रपात उफान पर
ANCHOR READ;- पश्चिम सिंहभूम जिले में भी लगातार हो रही बारिश से नदी नाला तालाब का जलस्तर बढ़ गया है. लगातार हो रही बारिश से बंदगांव प्रखंड में स्थित पर्यटन स्थल हिरणी फॉल पूरे उफान पर है। करीब दो सौ मीटर की ऊंचाई से गिरती जलधारा पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। बारिश के मौसम में हिरनी फाल्स रौद्र रूप धारण कर लेती है. पहाड़ी के ऊपर से गिरती विशाल जलधारा का यह दृश्य लोगों को खूब लुभा रहा है. इस दौरान पानी के तेज बहाव की ध्वनी भी रूह कम्पा रही है. चक्रधरपुर से रांची की ओर जाने वाली एनएच 75 सड़क मार्ग के किनारे बंदगाँव प्रखंड में स्थित है यह हिरनी जल प्रपात और जलप्रपात का यह दृश्य लोगों को रोमांच से भर दे रहा है.
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी इस फॉल के झरने की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. हिरनी फॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं.मालूम हो कि बुधवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरनी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, हिरनी फॉल के उफनाने की सूचना पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां आम लोगों के एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. वहीं, जलप्रपात के नजदीक बस्ती में रहने वालों को भी सतर्क कर दिया गया है.
बता दें की हिरनी जलप्रपात पर्यटकों के लिए एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यहां पर्यावरण का आनंद लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से पर्यटक आते हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है. बारिश के मौसम में हिरनी जलप्रपात में जलस्तर काफी बढ़ जाता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हिरनी जलप्रपात में जलस्तर बढ़ने से अप्रिय घटना की भी संभावना बढ़ गयी है. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. यह जलप्रपात घने जंगल में होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना और लोगों को रोमांच से भर देता है.
स्टोरी-
करनाल NDRI ने की डेयरी सेक्टर में नई रिसर्च क्लोन गाय ‘गंगा’ से निकले भ्रूण से जन्मी बछड़ी, वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग।
एंकर-
एनडीआरआई करनाल ने पशुपालन और दूध उत्पादन की दुनिया में इतिहास रच दिया है। पहली बार क्लोनिंग तकनीक से तैयार की गई गाय ‘गंगा’ के अंडाणुओं से दूसरे मादा पशु ने एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है। इस कामयाबी ने पशु प्रजनन में मल्टीप्लिकेशन यानी एक ही उच्च नस्ल की गाय से कई पशुओं को जन्म देने का रास्ता खोल दिया है। अब एक गाय के गुणों को दर्जनों नए पशुओं में दोहराया जा सकेगा, जिससे डेयरी सेक्टर में न सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा बल्कि बेहतर नस्लों की क्रांति भी आएगी। यह सफलता भविष्य की डेयरी इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल सकती है। पहले एक मादा से एक बच्चा, अब एक से कई बछड़े
एनडीआरआई के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने सोमवार को संस्थान में पत्रकार वार्ता में बताया कि यह तकनीक पहले की तुलना में ज्यादा कुशल, तेज और नैतिक रूप से भी सुरक्षित है। पहले जहां एक मादा पशु से एक ही बछड़ा पैदा होता था, अब क्लोनिंग तकनीक से उसी मादा के अंडों से कई पशुओं को जन्म दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस प्रक्रिया में समय भी काफी कम लगता है। जिस कार्य में सामान्य तौर पर 48 महीने लगते, उसे वैज्ञानिकों ने महज 36 से 38 महीने में ही पूरा कर दिखाया है।
वीओ-
क्लोन गाय ‘गंगा’ से निकले भ्रूण, कई मादाओं में किया गया प्रत्यारोपण मार्च 2023 में एनडीआरआई द्वारा विकसित की गई क्लोन गाय ‘गंगा’ अब पूर्ण रूप से मैच्योर हो चुकी है। डॉ. धीर सिंह ने बताया कि हमने गंगा से अंडे लेकर उन्हें लैब में मेच्योर कर अन्य मादा पशुओं के गर्भ में प्रत्यारोपित किया था।
इनमें से एक मादा ने हाल ही में एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है। यह प्रजनन बिना किसी स्लॉटरिंग के संभव हुआ है, यानी अंडे जीवित गाय से ही लिए गए और प्रयोगशाला में परिपक्व कर उन्हें दूसरे पशुओं में डाला गया।
वीओ-
नामकरण अभी बाकी, वैज्ञानिकों को दी बधाई इस बछड़ी का नामकरण अभी नहीं हुआ है, लेकिन संस्थान का कहना है कि जल्दी ही उसका नाम भी तय कर दिया जाएगा। इस सफलता पर डॉ. धीर सिंह ने संस्थान के सभी डेरी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी यह तकनीक भविष्य के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इससे जहां पशु पालकों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा, वहीं दूध उत्पादन में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकेगा। क्लोनिंग से आगे बढ़ा भारत, पूरी दुनिया की नजर एनडीआरआई की यह उपलब्धि सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी वैज्ञानिकों का ध्यान खींच रही है। क्लोनिंग के क्षेत्र में भारत पहले ही उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर चुका है और अब मल्टीप्लिकेशन तकनीक ने इस यात्रा को नई दिशा दे दी है। इससे भारत में पशुधन की गुणवत्ता बढ़ेगी और दूध की मांग को पूरा करने में यह तकनीक सहायक साबित होगी।
वीओ-
भविष्य में बड़े पैमाने पर होगी यह तकनीक लागू डॉ. धीर सिंह ने अंत में कहा कि अभी यह प्रयोग सीमित स्तर पर किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा। संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है ताकि हर पशुपालक तक यह तकनीक पहुंचे और इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सफलता भारत को डेयरी विज्ञान की दुनिया में और ऊंचाई तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
बाईट - डॉ धीर - निदेशक एनडीआरआई।
बाईट - डॉ एमएस चौहान - कुलपति - पंथ नगर विश्वविद्यालय।
बाईट - डॉ मनोज - वरिष्ठ वैज्ञानिक।
MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आई है जहां अहले सुबह युवक सलमान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है।पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर मोइन टोला गांव की घटना। 27 वर्षीय सलमान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है । मृतक के परिजन मुन्ना ने बताया कि सलमान मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था। आज तड़के घर पर सोए सलमान पर अचानक धारदार हथियार से हमला हुआ जिससे उसकी मौत हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी हमला कर भाग निकला । परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस एक आरोपी को हिरासत म लिया है।
DEADBODY,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज फिर सड़क किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।घटना फुलपरास थाना के सिसवार गांव के पास की है।स्थानीय समाजसेवी ब्रम्हानंद यादव की माने फुलपरास थाना क्षेत्र में इस महीने एक महिला सहित तीन शव बरामद हो चुका है लेकिन किसी की पहचान नही हो सकी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
1407ZBJ_BAGA_FITNESS_R
ANCHOR- अमेरिका के प्रसिद्ध फिटनेस कोच मर्विन अची अपने दो दिवसीय यात्रा पर बिहार के बगहा पहुंचे। जहां उन्होंने पहलवान देशी टार्जन राजा यादव से मुलाकात की । मर्विन अची ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह पहली बार भारत आए हैं। उन्होंने किसी बड़े शहर की बजाय बगहा का दौरा किया । जहाँ असल देशी टार्जन राज़ा यादव मौजूद है।
दरअसल अमेरिका से भारत आए मर्विन अची ने बिहारी भोजपुरी में का हाल बा... औऱ फ़िर इंग्लिश में हाऊ आर यू पूछ कर आकर्षक अंदाज़ में भारत समेत राज़ा यादव की जमकर सराहना करते इसे बेहद ख़ास क्षण बताया ज़ब वें सुपर पावर कंट्री से भारत के इस गाँव में पहुँचे जहाँ असल में देश की आत्मा बस्ती औऱ सवरती है।
बताया जा रहा है की अमेरिकी कोच मर्विन ने राजा यादव की सराहना करते हुए कहा कि बिना जिम और मशीनों के उन्होंने जो फिटनेस हासिल की है, वह अद्भुत है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में लोग फिटनेस के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन भारत में राजा ने बिना किसी सुख सुविधा व आधुनिकता के अपनी बेहतरीन फिटनेस बनाई है ।
देशी टार्जन के तौर पर मशहूर राजा यादव ने कहा कि यह उनके गांव के लिए गौरव की बात है ज़ब अमेरिका के कोच चलकर उनसे मिलने आए हैं लिहाजा एयरपोर्ट से सड़क औऱ गाँव में उनका भव्य पारम्परिक तरीकों से आरती कर सम्मान किया गया । वहीं लोगों ने विदेशी मेहमान को फूलों के माला से लाद दिया।
राज़ा यादव ने बताया कि मर्विन सर से मिलकर उन्हें और प्रेरणा मिली है। मर्विन ने कहा कि वह अमेरिका लौटकर सभी को बताएंगे कि भारत के एक छोटे से गांव में एक युवक ने फिटनेस की नई मिसाल कायम की है।
इस मौके पर पुरे गांव में उत्सव जैसा माहौल था। बगहा के खरपोखरा से सटे इस छोटे से गांव के लोग राजा के घर और उनके व्यायाम स्थल पर हजारों की भीड़ में जमा हुए। कई लोग राजा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतार में लगे। तों कुछ लोग बाइक लेकर यात्रा में रील बनाते दिखें। यहाँ तक की कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए । राजा यादव अब पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं ।
बता दें की बगहा के खरपोखरा स्थित पाकड़गाँव निवासी लालबाबू यादव के पुत्र राज़ा यादव तेज़ रफ़्तार औऱ फिटनेस के बाद सुर्खियों में आए जो हाल हीं में कई बड़े सितारों औऱ राजनेताओं से मिलकर घर लौटे हैं जिनका सपना भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का है यहीं वज़ह है की युवाओं के रॉल मॉडल बन चुके राज़ा 40 की स्पीड से थार औऱ स्कार्पियो व बुलेट के साथ दौड़ लगाने में माहिर हैं। इधर अमेरिका से आए मेहमान मर्विन अची को विदाई देकर लोगों ने पुनः आने का अनुरोध किया।
बाइट- राजा यादव, उसैन बोल्ट/देशी टार्जन
बाइट- मर्विन अची, अमेरिका के प्रसिद्ध फिटनेस कोच
Kulgam..
Anchor... shree Amarnath ji Yatra
Wadi main mosum ke tabdeli say shree Amarnath ji yatra par janay walay Yatries ko be mushkilat ka samana kerna padta hai
Baltal kay mukaam par aaj din bhar barshay horee thi leykin dere shaam kay baad barshay main teeezi ure hawayay be chalnay lagay jub ki intizamia on job hai
Khursheed Aalam
कच्ची कांवरिया पथ में गुल हुई बत्ती , मोबाइल टॉर्च जलाकर कांवरियों को डॉक्टर दे रहे सुई।
मुंगेर जिला प्रशासन का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी चार दिन में पोल खोल कर रख दी। जिला प्रशासन के दावे चार दिन में ही फेल नजर आने लगे। कच्ची कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन की व्यस्था से जंहा कांवरियों को अंधेरे में चलने के लिए मजबूर है, वही शिविर में प्रतुनियुक्त चिकित्सकों ,पुलिस अधिकारी सहित अन्य कर्मियों को ड्यूटी करने में काफी समस्या हो रही है।कच्ची कांवरिया पथ पर अगर बिजली गुल हो जाए तो वेकलिप व्यस्था में लगाए गए जनरेटर चालू नही हो पाता है जिसके कारण घंटो बिजली का इंतजार करना पड़ रहा है। वही असरगंज कच्ची कांवरिया पर बने स्वास्थ शिविर और पुलिस कैंप में लाइट गुम हो जाने के कारण चिकित्सकों और पुलिस पदाधिकारी को काफी परेशानी हो रही है वही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर अंधेरे में पुलिस कैंप में अंधेरे में बैठकर मेला निगरानी करते दिखे, वही दूसरी ओर स्वास्थ शिविर में चिकित्सकों द्वारा मोबाइल टॉर्च के जरिए कांवरिया को देखा जा रहा है वही दूसरी ओर टार्च के जरिए चिकित्सको द्वारा कांवरियों को सुई देते नजर आ रहे है। वही जब स्वास्थ शिविर में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने बताया की लाइट गुम हो जाने से मोबाइल टॉर्च जलाकर कांवरियों को सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा अंधेरे में ड्यूटी करने से काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा की शाम में अक्सर दो से ढाई घंटे लाइट कटती है वही रात में एक से डेढ़ घंटे लाइट कट जाती है लेकिन बेकलिप व्यस्था के लिए रखे गए जनरेट को भी चालू नही किया जाता है जिसके कारण काफी समस्या होती है।
बाइट : चिकित्सक अमरीश कुमार
वही आपको बता दे की मुंगेर जिला में 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पड़ता है वही मेला की जिम्मेवारी तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन का जिम्मे है। वही स्थानीय लोगो की माने तो उनका कहना है जब लाइट कट जाती है तो जनरेटर चलाने का आदेश है लेकिन प्रशासन डीजल बचाने के चक्कर में कच्ची कांवरिया पथ को अंधेरा कर के रखते है।