Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balaghat481001

Balaghat - धर्मेंद्र सोनवाने ने बच्चों का जन्मदिन वृद्धा आश्रम में मनाकर दिया अनोखा संदेश

Apr 30, 2025 10:54:07
Balaghat, Madhya Pradesh

बालाघाट, मानवता और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए धर्मेंद्र सोनवाने ने अपने बच्चों का जन्मदिन इस बार नशा मुक्ति केंद्र बालाघाट स्थित वृद्धा आश्रम में मनाया। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे खास मौकों पर बड़ी-बड़ी पार्टियों और खर्चों की बजाय, उन लोगों के साथ खुशियाँ बाँटी जाएँ जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "माँ-बाप अपने बच्चों को बड़े प्यार और त्याग से पालते हैं, लेकिन वृद्धावस्था में कई बार वही बच्चे उन्हें वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। इससे दुखद जीवन और कुछ नहीं हो सकता। धर्मेंद्र सोनवाने ने उपस्थित लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर जरूरतमंदों और बेसहारा बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें भी जीवन की खुशियों का अहसास कराएं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Dec 05, 2025 07:15:10
Jaipur, Rajasthan:ब्रेकिंग — UMEED पोर्टल: वक़्फ़ संपत्तियों के डिजिटलाइजेशन की स्थिति 5 दिसंबर 2025 तक, आज आखरी दिन देशभर में UMEED पोर्टल पर अब तक कुल 4,37,351 वक़्फ़ संपत्तियाँ दर्ज — पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऐतिहासिक डेटा डिजिटल रूप में सामने आया है。 लेकिन बड़ी तस्वीर ये कि 51,552 संपत्तियाँ अभी भी सिर्फ अपलोडिंग की स्टेज पर हैं, यानी डेटा पूरी तरह पूरा नहीं हो पाया है。 सिस्टम में मेकर्स की संख्या 1,84,514 है, जबकि अप्रूवल की स्पीड कम — अब तक सिर्फ 1,51,229 रिकॉर्ड्स ही अप्रूव हुए。 41,036 संपत्तियाँ अभी भी अप्रूवल का इंतज़ार कर रही हैं — सिस्टम और प्रशासनिक प्रक्रिया में देरी साफ़ दिखाई दे रही है。 अब तक 9,020 संपत्तियाँ रिजेक्ट की गईं, जिसमें डॉक्यूमेंट मिसमैच, स्वामित्व विवाद और डुप्लीकेशन मुख्य कारण बताए जा रहे हैं。 कर्नाटक 57,174 संपत्तियों के साथ पहले स्थान पर — तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की प्रगति भी तेज़。 राजस्थान में कुल 17,619 संपत्तियाँ दर्ज, लेकिन 2,949 मामले अभी भी पेंडिंग — वेरिफिकेशन प्रक्रिया धीमी。 दिल्ली समेत कुछ राज्यों में डाटा एंट्री तेज़ है, लेकिन अप्रूवल प्रोसेस बेहद धीमी बताई जा रही है。 उत्तर-पूर्व के कई राज्यों और यूनियन टेरिटरीज़ में लगभग कोई प्रगति नहीं — चिंता और सवाल बढ़े。 सबसे बड़ा सवाल — “क्या 2026 तक वक़्फ़ की सभी संपत्तियों का डिजिटलीकरण पूरा हो पाएगा या समयसीमा आगे बढ़ेगी?”
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 07:07:27
49
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Dec 05, 2025 07:05:14
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई 4 गंभीर मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर राजधानी के फरार और खतरनाक अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। नॉर्दर्न रेंज-II की टीम ने राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के साल 2021 के हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) मोनू उर्फ मुरगा उर्फ भट्टा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिछले कई महीनों से कानून से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा था और कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। कैसे पकड़ा गया मोनू मुरगा? NR-II की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने ठिकाने बदलकर अब विष्णु गार्डन इलाके में छिपा हुआ है। इंस्पेक्टर संदीप तुशीर के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी और मैन्युअल सर्विलांस शुरू किया। इलाके में कई घरों पर गुप्त निगरानी रखी गई। हेड कांस्टेबल सोहित दहिया द्वारा मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुरु नानक इलेक्ट्रिकल्स, विष्णु गार्डन के पास जाल बिछाया। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मोनू मुरगा पर पहले से चार गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें 2015 में महिला के साथ छेड़छाड़, उसी साल एक नाबालिग से रेप और POCSO एक्ट का मामला, 2018 में हत्या के प्रयास और 2021 में शिवम नामक युवक को चाकू मारने का मामला शामिल है। इसी अंतिम मामले में आरोपी को कोर्ट ने घोषित अपराधी घोषित किया था। कौन है मोनू मुरगा? 1994 में जन्मा मोनू केवल 8वीं तक पढ़ा है और चिकन बेचने का काम करता था, इसी वजह से उसका नाम ‘मुरगा’ पड़ा। कम उम्र में ही गलत संगत में पड़कर वह अपराध की दुनिया में उतर गया। सालों से फरार चल रहा मोनू बार-बार अपना पता बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की भावना है और पुलिस इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है。
67
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 05, 2025 07:04:59
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष को गोली मारी गई, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बीजेपी विधायक केदार गुप्ता के करीबी घायल नेता हैं। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख की है जहाँ देर रात काजीईंडा से लौटते समय घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक केदार गुप्ता अस्पताल पहुंचे। घायल की पहचान अमरख निवासी विनोद दास के रूप में हुई, जो विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं; विनोद दास 2021 में मुखिया चुनाव लड़ चुके हैं और भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। परिवार ने बताया कि कल देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे, सड़क किनारे जंगल में घात लगाए बदमाशों ने गोली चलाई। उनकी स्थिति स्थिर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
44
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 05, 2025 07:04:43
Patna, Bihar:देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo इन दोनों क्रू की कमी से जूझ रही है जिसके कारण फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना पर भी यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. अचानक से कई फ्लाइट को डिले तो कोई फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. INDIGO 6E 5152 पटना से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है INDIGO 6E 0663 पटना से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है INDIGO 6E 6389 पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है INDIGO 6E 6349 पटना से कोलकाता जाने वाली इस फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया INDIGO 6E 2167 पटना से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है INDIGO 6E 0805 बेंगलुरु जाने वाला फ्लाइट को डिले किया गया है INDIGO 6E 126 पटना से पुणे जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है INDIGO 6E 5007 पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है INDIGO सही जानकारी समय पर नहीं दे पा रही है जिस कारण से यात्रियों को एयरपोर्ट पर आकर किसकी सूचना मिल रही है. स्पाइसजेट की दो फ्लाइट बेंगलुरु और हैदराबाद को रद्द कर दिया गया है. इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि श्रीनगर की मेरी फ्लाइट थी और आने के बाद कैंसिल बताई जा रही है अब देख रहे हैं कि आगे का टिकट कब मिल पा रहा है. डायरेक्ट बोल रहा है की फ्लाइट आपकी कैंसिल कर दी गई है. दूसरे यात्री ने बताया कि हमको कोलकाता जाना था और कोलकाता से दोहा जाना था मुझे दोहा के लिए 2:30 में फ्लाइट थी लेकिन मिस मैनेजमेंट के कारण मुझे दिक्कत हो रही है. मुझे बोर्डिंग पास दे दिया गया और मैं वहां पर कंपनी में बता दिया कि सैटरडे से जॉइन करूंगा लेकिन अभी अचानक से बताया गया कि आपकी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. एक घंटा से खड़े हैं लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में साथ तौर पर नाराजगी देखने को मिली इंडिगो में हो रहा है गुरु की कमी कारण काफी फ्लाइट लेट से चल रही है जिसके कारण लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है.
94
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 05, 2025 07:02:50
88
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 05, 2025 07:02:34
23
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Dec 05, 2025 07:02:24
29
comment0
Report
Advertisement
Back to top