Balaghat - धर्मेंद्र सोनवाने ने बच्चों का जन्मदिन वृद्धा आश्रम में मनाकर दिया अनोखा संदेश
बालाघाट, मानवता और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए धर्मेंद्र सोनवाने ने अपने बच्चों का जन्मदिन इस बार नशा मुक्ति केंद्र बालाघाट स्थित वृद्धा आश्रम में मनाया। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे खास मौकों पर बड़ी-बड़ी पार्टियों और खर्चों की बजाय, उन लोगों के साथ खुशियाँ बाँटी जाएँ जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "माँ-बाप अपने बच्चों को बड़े प्यार और त्याग से पालते हैं, लेकिन वृद्धावस्था में कई बार वही बच्चे उन्हें वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। इससे दुखद जीवन और कुछ नहीं हो सकता। धर्मेंद्र सोनवाने ने उपस्थित लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर जरूरतमंदों और बेसहारा बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें भी जीवन की खुशियों का अहसास कराएं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|