Balaghat - आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हट्टा थाना क्षेत्र में आदिवासी 3 नाबालिग और एक बालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 अप्रैल की रात विवाह आर्शीवाद समारोह से घर लौट रही आदिवासी बालिकाओं के साथ 7 युवाओं ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस पूरे प्रकरण में जल्द से जल्द तीन माह के भीतर ही डे-टू-डे सुनवाई का आवेदन लगाकर प्रकरण को न्याय तक पहुंचाए जाए। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि हमारी सुरक्षा और अभिरक्षा में संपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|