कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, केरल और कर्नाटक में रेड अलर्ट
देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल और कर्नाटक में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। प्रशासन ने राहत दलों को सतर्क मोड पर रखा है। वहीं, कुछ इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को एहतियातन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
