Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

यमुना जल लाने के बयान पर राजनीतिक तकरार तेज

ATAnuj Tomar
Oct 25, 2025 06:50:48
Noida, Uttar Pradesh
यमुना का पानी लाने के लिए आप दिखाइए या अगर नहीं पी सकें तो पूर्वांचली लोगों और बच्चों की जान से मत खेलिए। आचमन का ढोंग मत कीजिए। आपके लोग झूठ कह रहे हैं, आपने यमुना साफ़ कर दी。
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 25, 2025 09:23:29
Nagaur, Rajasthan:डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से मौत का आरोप - 5 दिन बाद शव को कब्र से निकाल आज मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम नागौर नागौर जिले के पांचोड़ी में दीपावली के दिन एक नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उपखण्ड अधिकारी के आदेश के बाद बालिका का दफनाया हुआ शव आज वापस निकलवाया जाकर खींवसर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। जानकारी अनुसार 14 वर्षीय बालिका को दीपावली के दिन उल्टी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर दादी उसको पांचोड़ी के महादेव अस्पताल लेकर पहुंची। बताया कि डॉ. रामलाल खोजा ने इंजेक्शन लगाते ही मनीषा को घबराहट, उल्टी और सांस लेने की तकलीफ होने लगी। जिस पर डॉक्टर ने परिजनों को उसे निजी एम्बुलेंस के जरिये नागौर ले जाने का बोल दिया। परिजनों का आरोप है कि जब वे लोग पांचोड़ी से नागौर मनीषा को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और 30-40 मिनट पहले मौत होने कि बात बताई। परिजनों का कहना है कि बालिका कि मौत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से पांचोड़ी में ही हो गई थी लेकिन डॉक्टर को इसकी जानकारी लगते ही हमें नागौर भेज कर खुद फरार हो गया। पांच दिन पहले अंतिम संस्कार आज शव बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम मनीषा की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन मामला दर्ज होने के बाद उपखण्ड अधिकारी ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम का आदेश देने आज मृतका के दफ़न शव को बाहर निकालकर खींवसर राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहाँ बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया जायेगा । इस दौरान पांचोड़ी थानाधिकारी मय जाब्ता मौक़े पर मौजूद रहे। परिजनों द्वारा दिये गए परिवाद के बाद आज नाबालिग के शव का दुबारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नाबालिग की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा फिलहाल आरोपी डॉक्टर राम लाल खोजा फरार बताया जा रहा है। बाइट - श्याम सुन्दर थानाधिकारी पांचौड़ी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Oct 25, 2025 09:23:13
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 25, 2025 09:21:52
Amethi, Uttar Pradesh:इंस्पेक्टर ने सीएचसी अधीक्षक को दी गालियां अधीक्षक ने कार्यवाही के लिए एसपी को लिखा पत्र सीएमओ ने भी दिए जांच के आदेश अमेठी में एक दिन पहले हुए सीएचसी अधीक्षक और थाना प्रभारी के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।सीएचसी प्रभारी ने एसपी को शिकायती पत्र भेज थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है तो अब सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।सीएमओ का कहना है कि जांच के बाद उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा। दरअसल शुक्रवार की दोपहर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमे दोनो पक्षो के करीब 6 लोग घायल हो गए थे।इलाज के लिए सभी घायलो को संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।आरोप है कि मौके पर पहुँचे संग्रामपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने सीCHC प्रभारी संतोष सिंह से जमकर अभद्रता की और भर्ती रजिस्टर को भी फाड़ने का प्रयास किया।अस्प्ताल में हुई इस घटना के बाद सीएचसी प्रभारी ने एसपी को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने और अभद्रता करने की शिकायत करते हुए मामले की जानकारी सीएमओ अंशुमान सिंह को दी।अब सीएमओ ने भी पूरे मामले के जांच के आदेश दिए है।सीएमओ ने कहा कि मामला संज्ञान में है और सीएचसी अधिक ऑफिस आये थे मैं इसकी जांच करवाकर कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र लिखूंगा।उनके द्वारा बताया गया है इंस्पेक्टर ने रजिस्टर फाडे है और अपशब्द भी बोला है। बाइट अंशुमान सिंह cmo
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Oct 25, 2025 09:21:40
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Oct 25, 2025 09:21:30
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट से रामकथा यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ, सन्त मोरारी बापू ने दिखाई हरी झंडी टॉपलीड-चित्रकूट से प्रारंभ हुई राम यात्रा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल । चित्रकूट धार्मिक नगरी चित्रकूट पहुचे रामकथा वाचक मोरारी बापू ने रामकथा यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मोरारी बापू ने चित्रकूट की धरती को बताया तपोभूमि। उन्होंने कहा यह यात्रा दिखती तो है किंतु है आध्यात्मिक। जो चित्रकूट से शुरू होकर वहां वहां जाएगी जहा जहा प्रभु राम के चरण पड़े थे。 पूज्य संत मुरारी बापू द्वारा 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रामकथा पर चित्रकूट से अयोध्या तक राम वन गमन पथ के मार्गो पर राम यात्रा शुरू की गई है।उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर संत मुरारी बापू,मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल,डी आर आई के संगठन सचिव अभय महाजन संत राम हृदय दास मदन पालीवाल की गरिमामय उपस्थिति में राम यात्रा की ट्रेन रवाना की गई।राम यात्रा में यह ट्रेन रामेश्वरम तक जाएगी इसके बाद रामयात्रा हवाई न मार्ग से श्री लंका पहुंचेगी ।और इसी क्रम में वापस राम यात्रा अयोध्या आयेगी ।इसके साथ ही राम यात्रा सड़क मार्ग से अत्रि मुनि आश्रम सती अनुसुइया चित्रकूट सतना भी पहुंची ।चित्रकूट से सड़क मार्ग से होती हुई राम यात्रा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से रामेश्वरम को रवाना हुई।प्रभु श्री राम वनवास काल के दौरान जिन स्थानों पर गए थे उसी मार्ग पर राम यात्रा संचालित होगी。 बाइट- संत मोरारी बापू
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 25, 2025 09:21:18
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में पिछले 12 दिन से लापता लड़की की बरामदगी नहीं होने से हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में हंगामा और प्रदर्शन किया है वहीं थाना पुलिस ने सोमवार तक लड़की को बरामद करने का आश्वासन देकर शांत कराया है। दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां क्षेत्र के एक गांव से हिन्दू समाज की लड़की को मुस्लिम समाज के युवक अगवा कर ले गया है और 12 दिन बाद तक भी पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पाई है इसलिए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुँचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने लड़की को सोमवार तक बरामद कर लेने का आश्वासन दिया है जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए है और सोमवार तक बरामद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Oct 25, 2025 09:20:42
Baramati, Maharashtra:कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे भाषण पॉइंटर ऑन इंदापूर कृषी पदवीधर मेळावा (पुण्याच्या इंदापूर मध्ये राज्याचे कृषिमंत्री दत्तात्राय भरणे यांच्या उपस्थितीमध्ये इंदापूर तालुका कृषी पदवीधरांचा मेळावा पार पडला यावेळी कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे बोलत होते.) तुमच्या आशीर्वामुळे माझ्यासारखा कार्यकर्ता आज राज्याचा कृषिमंत्री म्हणून काम करत आहे. मी 1992 साली राजकारणात आलो,छत्रपती सहकारी साखर कारखान्यात संचालक म्हणून काम करत होतो. घरातला मुलगा अँग्री कल्चर झाल्यावर एक वेगळा आनंद असायचा. मी 10 वी पास झाल्यावर 11 वी ला माळीनगर ला ॲग्री ला गेलो. आपल्या तालुक्यातील मगर साहेब( विद्यापीठाचे कुलगुरू)हे उच्च ठिकाणी काम करतो आहे याचा मला अभिमान वाटायचा. तुमच्या सर्वांचे आशीर्वादामुळे माझ्यावरती कृषिमंत्री पदाची जबाबदारी पडलेली आहे. *संकटाच्या काळामध्ये जबाबदाऱ्या इंदापूरकर खूप चांगल्या पद्धतीने पार पाडतात,कुठेही कमी पडत नाहीत* गेली चार-पाच वर्षे यांत्रिकीकरणाची योजना लोकांना एक रुपयात मिळत होती.आज गेल्या पंधरा दिवसापूर्वी यांत्रिकीकरणाची योजना राज्यातील 32 लाख शेतकऱ्यांना सुरू केली त्याचा फायदा अनेकांना झाला.त्या योजनेतून अनेकांना ट्रॅकर अवजारे मिळाली. राज्य सरकार केंद्राच्या अनेक योजना आहेत.त्या शेतकऱ्यांपर्यंत पोहचवण्याची गरज आहे. ते काम कृषी पदवीधरांनी केले तर ती माणस तुम्हाला आयुष्यभर विसरणार नाहीत. कृषी पदवीधर झाल्यावर अनेक मुल आता शेतात लक्ष घालत आहेत.त्यांनी त्यांच्या शिक्षणाचा फायदा कुटुंबापूरचा मर्यादित न ठेवता कुठलं बियाण लावलं पाहिजे कोणत खत वापरले पाहिजे याची माहिती शेतकऱ्यांना देण्याचा प्रयत्न करणं गरजेचे आहे. *इंदापूर मध्ये मत्स्य व्यवसाय महाविद्यालय व्हावं ही तुमच्या सर्वांची इच्छा आहे* पद येत जात आयुष्यात कोणी तांब्रपट घेऊन येत नाही.पण माझ्या पदाचा उपयोग माझ्या तालुक्यातील जनतेला शेतकऱ्याला झाला नाही तर ते पद काय कामाचे. *क्रीडा मंत्री पद सोडताना शेवटच्या दिवशी एक जी आर काढला आणि इंदापूर मधील क्रीडा संकुलासाठी ५६ कोटी रुपये मंजूर केले.* *येणाऱ्या काळात इंदापूर तालुक्यात मत्स्यव्यवसाय महाविद्यालयासाठी प्रामाणिकपणे प्रयत्न केला जाईल असा आश्वासन देतो* लोकांनी नाव घेतलं पाहिजे अस काम आयुष्यात करायचं असतं. पुणे जिल्ह्यात जुन्नर चा पहिला क्रमांक प्रयोगशील शेतीत लागतो त्यानंतर इंदापूरचा लागतो. मी राज्याचा मंत्री आहे, इंदापुरात ठिबक सिंचन संच वापर यासह चांगल्या प्रकारचे उत्पादन आणि चांगले प्रकारचे बाजारपेठ यासाठी कृषी पदवीधरांनी मार्गदर्शन केले पाहिजे. राज्याला तर मी वाढेलच पण तुमचा वाढपी घरचा आहे,आपण जागरण करणारी माणसं आहे. राज्याला तर फायदा होईलच पण तुमच्या ज्या ज्या मागण्या असतील त्या नक्की पुर्ण करण्याचा प्रयत्न करेल.
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 09:20:06
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 25, 2025 09:19:29
4
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 09:19:19
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 25, 2025 09:17:47
Mandla, Madhya Pradesh:शराब दुकान से नाबालिग स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला । जिला प्रशासन व आबकारी विभाग ने लिया संज्ञान । की जा रही शराब दुकान लायसेंसी के विरुद्ध कार्यवाही । जिले की तहसील नैनपुर शराब दुकान का मामला । मण्डला - जिले की तहसील नैनपुर की अंग्रेजी शराब दुकान से स्कूली छात्राओं का शराब खरीदते वायरल हुई वीडियो पर जिला प्रशासन व आबकारी विभाग ने संज्ञान लिया है । मामले के बाद आबकारी विभाग ने जांच टीम गठित कर जांच की ओर मामला सही पाया है । जांच में सामने आया कि शराब दुकान से छात्राओं को शराब विक्रय किया गया । जांच में यह भी पाया गया कि शराब खरीद रही छात्राएं नाबालिग है । जिला आबकारी अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर लिया है जो कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और फिर कलेक्टर इस मामले में कार्यवाही करेंगे । जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि मामला गंभीर है और सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा है लिहाजा मामले पर त्वरित कार्यवाही कर न केवल दुकान लायसेंसी के विरुद्ध बड़ा आर्थिक दंड लगाया जाएगा बल्कि शराब दुकान से छात्राओं को शराब देने वाले कर्मचारी की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएंगी ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top