Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101
भाजपा जिलाध्यक्षों के बीच तकरार का वीडियो वायरल
PPPrakash Pandey
Oct 25, 2025 06:50:19
Mau, Uttar Pradesh
भाजपा वर्तमान जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष के बीच रार बढ़ गया है और अब सर्जनिक मंचों पर भी दिखाई देना लगा आपसी मतभेद. जब महिला मोर्चा के आत्मनिर्भर कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष को ही कार्यक्रम में न शामिल होने के लिए दोनों जिला अध्यक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो वायरल हो गया. पूरा मामला कल एक निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम दौरान हुई है ये वाक्या
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JMJAVED MULANI
Oct 25, 2025 09:20:42
Baramati, Maharashtra:कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे भाषण पॉइंटर ऑन इंदापूर कृषी पदवीधर मेळावा (पुण्याच्या इंदापूर मध्ये राज्याचे कृषिमंत्री दत्तात्राय भरणे यांच्या उपस्थितीमध्ये इंदापूर तालुका कृषी पदवीधरांचा मेळावा पार पडला यावेळी कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे बोलत होते.) तुमच्या आशीर्वामुळे माझ्यासारखा कार्यकर्ता आज राज्याचा कृषिमंत्री म्हणून काम करत आहे. मी 1992 साली राजकारणात आलो,छत्रपती सहकारी साखर कारखान्यात संचालक म्हणून काम करत होतो. घरातला मुलगा अँग्री कल्चर झाल्यावर एक वेगळा आनंद असायचा. मी 10 वी पास झाल्यावर 11 वी ला माळीनगर ला ॲग्री ला गेलो. आपल्या तालुक्यातील मगर साहेब( विद्यापीठाचे कुलगुरू)हे उच्च ठिकाणी काम करतो आहे याचा मला अभिमान वाटायचा. तुमच्या सर्वांचे आशीर्वादामुळे माझ्यावरती कृषिमंत्री पदाची जबाबदारी पडलेली आहे. *संकटाच्या काळामध्ये जबाबदाऱ्या इंदापूरकर खूप चांगल्या पद्धतीने पार पाडतात,कुठेही कमी पडत नाहीत* गेली चार-पाच वर्षे यांत्रिकीकरणाची योजना लोकांना एक रुपयात मिळत होती.आज गेल्या पंधरा दिवसापूर्वी यांत्रिकीकरणाची योजना राज्यातील 32 लाख शेतकऱ्यांना सुरू केली त्याचा फायदा अनेकांना झाला.त्या योजनेतून अनेकांना ट्रॅकर अवजारे मिळाली. राज्य सरकार केंद्राच्या अनेक योजना आहेत.त्या शेतकऱ्यांपर्यंत पोहचवण्याची गरज आहे. ते काम कृषी पदवीधरांनी केले तर ती माणस तुम्हाला आयुष्यभर विसरणार नाहीत. कृषी पदवीधर झाल्यावर अनेक मुल आता शेतात लक्ष घालत आहेत.त्यांनी त्यांच्या शिक्षणाचा फायदा कुटुंबापूरचा मर्यादित न ठेवता कुठलं बियाण लावलं पाहिजे कोणत खत वापरले पाहिजे याची माहिती शेतकऱ्यांना देण्याचा प्रयत्न करणं गरजेचे आहे. *इंदापूर मध्ये मत्स्य व्यवसाय महाविद्यालय व्हावं ही तुमच्या सर्वांची इच्छा आहे* पद येत जात आयुष्यात कोणी तांब्रपट घेऊन येत नाही.पण माझ्या पदाचा उपयोग माझ्या तालुक्यातील जनतेला शेतकऱ्याला झाला नाही तर ते पद काय कामाचे. *क्रीडा मंत्री पद सोडताना शेवटच्या दिवशी एक जी आर काढला आणि इंदापूर मधील क्रीडा संकुलासाठी ५६ कोटी रुपये मंजूर केले.* *येणाऱ्या काळात इंदापूर तालुक्यात मत्स्यव्यवसाय महाविद्यालयासाठी प्रामाणिकपणे प्रयत्न केला जाईल असा आश्वासन देतो* लोकांनी नाव घेतलं पाहिजे अस काम आयुष्यात करायचं असतं. पुणे जिल्ह्यात जुन्नर चा पहिला क्रमांक प्रयोगशील शेतीत लागतो त्यानंतर इंदापूरचा लागतो. मी राज्याचा मंत्री आहे, इंदापुरात ठिबक सिंचन संच वापर यासह चांगल्या प्रकारचे उत्पादन आणि चांगले प्रकारचे बाजारपेठ यासाठी कृषी पदवीधरांनी मार्गदर्शन केले पाहिजे. राज्याला तर मी वाढेलच पण तुमचा वाढपी घरचा आहे,आपण जागरण करणारी माणसं आहे. राज्याला तर फायदा होईलच पण तुमच्या ज्या ज्या मागण्या असतील त्या नक्की पुर्ण करण्याचा प्रयत्न करेल.
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 09:20:06
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 25, 2025 09:19:29
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 09:19:19
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 25, 2025 09:17:47
Mandla, Madhya Pradesh:शराब दुकान से नाबालिग स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला । जिला प्रशासन व आबकारी विभाग ने लिया संज्ञान । की जा रही शराब दुकान लायसेंसी के विरुद्ध कार्यवाही । जिले की तहसील नैनपुर शराब दुकान का मामला । मण्डला - जिले की तहसील नैनपुर की अंग्रेजी शराब दुकान से स्कूली छात्राओं का शराब खरीदते वायरल हुई वीडियो पर जिला प्रशासन व आबकारी विभाग ने संज्ञान लिया है । मामले के बाद आबकारी विभाग ने जांच टीम गठित कर जांच की ओर मामला सही पाया है । जांच में सामने आया कि शराब दुकान से छात्राओं को शराब विक्रय किया गया । जांच में यह भी पाया गया कि शराब खरीद रही छात्राएं नाबालिग है । जिला आबकारी अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर लिया है जो कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और फिर कलेक्टर इस मामले में कार्यवाही करेंगे । जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि मामला गंभीर है और सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा है लिहाजा मामले पर त्वरित कार्यवाही कर न केवल दुकान लायसेंसी के विरुद्ध बड़ा आर्थिक दंड लगाया जाएगा बल्कि शराब दुकान से छात्राओं को शराब देने वाले कर्मचारी की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएंगी ।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 25, 2025 09:17:14
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में भारी चूक ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से बाइक सवार युवक ने की छेड़छाड़ होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी महिला खिलाड़ी छेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने भेजा एसओएस का नोटिफिकेशन सूचना मिलते है मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को किया गिरफ्तार इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की घटना को बताया शर्मनाक, कहा – “यह देश के सम्मान से जुड़ा मामला है” इंदौर में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले पर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इस घटना को “दुखद और देश के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली” बताया है। मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी अभी मिली है और यदि वास्तव में ऐसा हुआ है तो यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ किसी महिला खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार नहीं है, बल्कि यह भारत की छवि पर धब्बा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी देश की प्रतिष्ठा से खेलने की कोशिश न करे।” उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करती है। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उदाहरण प्रस्तुत करने जैसी सजा दी जानी चाहिए। मंत्री ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब देश की धरती पर विदेशी मेहमान खेल खेलने आते हैं, तो उनके सम्मान और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी होती है। मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा, “भारत एक संस्कारी देश है, जहां ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा रही है। ऐसी घटनाएँ उस संस्कृति को आहत करती हैं।” फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, होटल रिकॉर्ड और सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, मंत्री के बयान के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है तथा प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। बाइट कैलाश विजयवर्गीय , मंत्री , इंदौर
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 25, 2025 09:16:53
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर\n\nऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक\n\nऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से बाइक सवार युवक ने की छेड़छाड़\n\nहोटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी महिला खिलाड़ी\n\nछेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने भेजा एसओएस का नोटिफिकेशन\n\nसूचना मिलते है मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी\n\nसुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को किया गिरफ्तार\n\nइंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की घटना को बताया शर्मनाक, कहा – “यह देश के सम्मान से जुड़ा मामला है”\n\nइंदौर में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले पर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इस घटना को “दुखद और देश के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली” बताया है। मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी अभी मिली है और यदि वास्तव में ऐसा हुआ है तो यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ کسی महिला खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार नहीं है, बल्कि यह भारत की छवि पर धब्बा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी देश की प्रतिष्ठा से खेलने की कोशिश न करे।” उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करती है। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उदाहरण प्रस्तुत करने जैसी सजा दी जानी चाहिए। मंत्री ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब देश की धरती पर विदेशी मेहमान खेल खेलने आते हैं, तो उनके सम्मान और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी होती है। मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा, “भारत एक संस्कारी देश है, जहां ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा रही है। ऐसी घटनाएँ उस संस्कृति को आहत करती हैं।” फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, होटल रिकॉर्ड और सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, मंत्री के बयान के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है तथा प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Oct 25, 2025 09:06:17
Delhi, Delhi:दिल्ली में बहुत धूमधाम से छठ मनाएंगे. दिल्ली में पूर्वांचल समाज की संख्या बहुत है और दिल्ली के विकास में पूर्वांचल समाज का बड़ा योगदान है. दिल्ली के विकास में वह रीढ़ की हड्डी है और पूरे देश से जो लोग यहां पर हैं, वो त्योहारों और धर्म को मानते हैं, यह हमारा फर्ज है और होगा भी. DPCC रिपोर्ट- 9 तारीख को सैंपल लिया गया था और सबसे अच्छी बात है कि दिल्ली सरकार कोई भी रिपोर्ट छुपती नहीं है. हम सारे रिपोर्ट सामने रख रहे हैं. 9 तारीख के सैंपल में आज के सैंपल में जमीन आसमान का फर्क है. हमने बहुत सारे ट्वीट्स में देखा है कि पानी साफ हो गया है. पहले से हमारी बहनें महिलाएं घाट पर जा रही हैं, वह कह रही हैं इससे पहले इतनी साफ यमुना हमने नहीं देखी. 7 महीने की हमारी सरकार की मेहनत है और ईमानदारी से हम लोग काम कर रहे हैं. हमने कभी भी दवा नहीं किया था कि 7 महीने में ही यमुना को साफ कर देंगे. हमने कहा था तीन-चार साल का प्लान है. पिछले 10 साल की रिपोर्ट क्या थी, आज की डेट में क्या है तुलना करेंगे तो फर्क है. जो लोग वहां पर छठ मना रहे हैं, वे जनता की आवाज को मनवाने की बात कर रहे हैं, न कि जो सुबाष भारद्वाज बोलते हैं. फिनलैंड यात्रा- हमने मशीन खरीद ली है, 25 दिसंबर के आसपास दिल्ली में आ जाएगी और नए साल में इसकी शुरुआत हो जाएगी. मशीन अच्छी है, अंदर की सिल्ल नहीं हुई है, वह मशीन काटती भी है. डिफॉर्मिंग- यह दिल्ली जल बोर्ड की रूटीन प्रक्रिया है और उसको फॉलो कर रहे हैं. यह हमारा दिल्ली के लोगों से वादा है कि 3 साल में यमुना को साफ कर देंगे और उसके बाद कोई केमिकल नहीं डाला जाएगा. उससे पहले जो केजरीवाल को दिल्ली वालों ने 10 साल का मौका दिया, 10 साल में वह साफ नहीं कर पाए, 7 महीने में हमसे जवाब मांग रहे हैं.
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 25, 2025 09:06:07
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक डीटीसी मेट्रो फीडर बस ने तेज रफ्तार में चलते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया की शनिवार सुबह करीब 10 बजे दयालपुर थाना पुलिस को मुख्य ब्रिजपुरी रोड पर सड़क हादसे की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि एक डीटीसी मेट्रो फीडर बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान असगर अली पुत्र वज़ीर खान उम्र 55 वर्ष निवासी गली नंबर 25/3 मुस्तफाबाद के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाए और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की बारीकी से जांच कराई. टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. . पुलिस ने मेट्रो फीडर बस के चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है. और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व दुर्घटना में मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने तेज गति में वाहन चलाते हुए संतुलन खो दिया जिससे यह हादसा हुआ फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के हर पहलू की जांच कर रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिजपुरी रोड पर आए दिन भारी ट्रैफिक और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top