Back
युवक का शव बरामद
PKPankaj Kumar Verma
FollowJul 14, 2025 06:56:41
Sahibganj, Jharkhand
जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र आज सुबह थाना क्षेत्र के महादेव गंज श्री राम चौकी तुरी टोला में एक कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा की कुएं में एक शव तैर रहा है, इसकी सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कुआं से निकलवाया, शव की पहचान गांव के ही रोशन तूरी के रूप में की गई है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
8
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
OTOP TIWARI
FollowJul 14, 2025 14:09:11Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है,, इस घटना में दसवीं कक्षा के 8 बच्चों को चोटें आई हैं,, जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं,,जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, हालांकि जांच टीम के द्वारा सीनियर 7 छात्रों को स्कूल से रेस्टीगेट कर दिया गया है,, दरअसल सूरजपुर के बसदेई स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 11 जुलाई को किसी मामूली बात पर दसवीं के छात्रों और 12 वीं के बीच विवाद हो गया, जिसके कुछ घंटे बाद 12 वीं के छात्रों ने स्कूल के अंदर ही गैंग बनाकर दसवीं के छात्रों की लाठी डंडे बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी,, जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई है,, जिसमें तीन बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी कलेक्टर सूरजपुर को दी गई,, जिसके बाद कलेक्टर एस जयवर्धन ने SDM सूरजपुर के अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित कर नवोदय स्कूल भेजा,, जांच के दौरान टीम को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली,,कि चलते समय आपस में टकराने की वजह से यह सब विवाद शुरू हुआ था और जो बाद में इतनी बड़ी घटना का कारण बना,, 12 वीं के कुछ ऐसे भी छात्रों की जानकारी मिली जो पहले भी स्कूल में मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं,, साथ ही जांच टीम को यह भी जानकारी मिली कि स्कूल में कई छात्रों के द्वारा शराब सिगरेट जैसी नशीली सामग्रियों का उपयोग किया जाता है,, इसके बाद जांच टीम के अनुशंसा पर स्कूल प्रबंधन ने 12 वीं कक्षा के सात छात्रों को स्कूल से रेस्टीगेट कर दिया गया,, वहीं छात्रों के द्वारा नशे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के साथ नशा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई,, वही इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, यदि स्कूल में पहले भी बच्चों में मारपीट की घटना हुई थी तो पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? साथ ही स्कूल में नशे का समान पहुंचना स्कूल प्रबंधन के लापरवाही को उजागर करता है,, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल किया है कि बच्चों पर तो स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर कारवाई कब होगी ??
बाइट -01- पीड़ित छात्र
बाइट -02- शिवानी जायसवाल,, एसडीएम सूरजपुर
बाइट -03- अजीत प्रताप सिंह,, प्रिंसिपल नवोदय स्कूल बसदेई,,
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 14:08:48Jalore, Rajasthan:
जालोर आहोर पुलिस की ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई,पुलिस ने पेट्रोल पंप चोरी के एक साल पुराने प्रकरण में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी हेमाराम जाट निवासी डेलुओ का तला बिसायी,भोजावास(जिला-बाड़मेर)को किया गिरफ्तार,आरोपी थाना आहोर में वर्ष 2024 में दर्ज चोरी के प्रकरण में था वांछित,पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान,सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी से चोरी के सम्बंध में कड़ी पूछताछ जारी,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में,थानाधिकारी करणसिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई।
0
Share
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 14, 2025 14:08:39Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- सुपरली के रहने वाले किसान योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने अंतरिक्ष में गए शुभांशु शुक्ला और उनके साथी पैगी विलसन,सवोस उज्जानवास्की और टेगो कापूर के विभिन्न अनाजों से पोर्ट्रेट तैयार किए हैं। किसान ने धान,तिलख,बाजरा,रागी,अलसी राजगीरा और खसखस का उपयोग करके इन पोट्रेटो को तैयार किए हैं। दरअसल जिस दिन भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथ अंतरिक्ष में गए थे उसी दिन से किसान ने अनाज से उनके पोर्ट्रेट बनाना शुरू कर दिया था। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 18 दिन बिताने और कई शोध करने के बाद अब शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम सोमवार को अंतरिक्ष से धरती पर लौट के लिए रवाना हो चुकी है। तो उनके स्वागत के लिए किसान ने अनाज से पोर्ट्रेट तैयार किये हैं। योगेन्द्रपाल सिंह सोलंकी विगत 5 वर्षों से अनाजों से पोट्रेट बना रहे हैं। उन्होंने देश-विदेश के अनेक राष्ट्राध्यक्षों, प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश की अनेक हस्तियों के पोट्रेट बनाए हैं।
वीओ01- योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के पोट्रेट बनाने का उद्देश्य उनके सम्मान और उनके कार्यों को प्रदर्शित करना है। शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों ने अंतरिक्ष में खेती पर अनेक रिसर्च किए हैं, जो भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिए महत्वपूर्ण है।
बाइट- योगेन्द्रपाल सिंह सोलंकी ( सुपरली )
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 14, 2025 14:08:30Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर - चित्तौड़गढ़ का नाम अगर गौरवशाली इतिहास और वीरता से जुड़ा है, तो वही ज़िला आज एक बड़ी पीड़ा से गुजर रहा है। कभी रोजगार, विकास और औद्योगिक क्रांति का प्रतीक मानी जाने वाली बिरला सीमेंट वर्क्स (सीमेंट प्लांट) पर अब गंभीर आरोप लग रहे हैं — ग्रामीणों की जमीन हड़पने से लेकर धार्मिक स्थलों को मिटा देने तक। आरोप है कि विश्व धरोहर चित्तौड़ दुर्ग तक इसकी ब्लास्टिंग से खतरे में है। हम आपको दिखा रहे हैं एक ऐसी ग्राउंड रिपोर्ट, जो किसी उद्योग नहीं, पूरे जनजीवन की त्रासदी बन चुकी है।
वीओ - 1
सुरजना, जई जैसे कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि बिरला सीमेंट वर्क्स प्लांट ने सेफ्टी जोन के नाम पर उनकी जमीनें लीं। लेकिन न कोई सेफ्टी रही, न ही कोई रोजगार। उल्टा बरसो से बसे गांव, खेत, कुएं, घर और देवस्थान तक छीन लिए गए। ग्रामीणों को धमकाकर दस्तखत करवाए गए, और जो मुआवजा दिया गया, वो सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गुमराह कर सेफ्टी जोन की जमीनें लेकर फैक्ट्री विस्तार किया गया। बिरला सीमेंट वर्क्स कम्पनी जमीनों का इस्तेमाल अपने व्यावसायिक लाभ के लिए करती रही, लेकिन जिनसे जमीनें छीनी गईं — उनकी पुकार तक किसी ने नहीं सुनी। प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिए गए, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खामोशी मिली, और बिरला सीमेंट वर्क्स कम्पनी का विस्तार निर्बाध चलता रहा।
बाइट - देवीलाल भील ..........वार्ड पंच, सुरजना
बाइट - जयराज धाकड़............. ग्रामीण
वीओ - 2
कई ग्रामीणों की आवाज़ में सिर्फ आक्रोश नहीं, बल्कि एक भावनात्मक त्रासदी छुपी है। वे बताते हैं कि उनके देवस्थान, कुलदेवी मंदिर और धार्मिक स्थल — जिन्हें पीढ़ियों से पूजा जाता था — सब मिटा दिए गए। जहां पहले दीप जलते थे, वहां अब माइनिंग की धमक और धूल उड़ती है। आस्था के केंद्र रहे स्थल आज मलबे में तब्दील हैं। यहां ना तो पंचायत की सुनी जाती है, ना प्रशासन की। बिरला सीमेंट वर्क्स प्रबंधन ने ग्रामीणों के अस्तित्व पर कब्जा कर रखा है, जहां अब आस्था नहीं, सिर्फ मुनाफा पूजा जाता है। स्थानीय प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और कंपनी ने कानून को ताक पर रखकर आस्था पर बुलडोजर चला दिया है।
बाइट - पुष्पा कुमारी ..........ग्रामीण महिला
बाइट - धनराज भील .......... सुरजना बस्ती
वीओ - 3
चित्तौड़ दुर्ग, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है, अब खनन की गूंज से दरकने लगा है। विशेषज्ञों का कहना है कि विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ और कई ऐतिहासिक संरचनाओं में दरारें साफ देखी जा सकती हैं। कंपनियों के खनन कार्यों से धरती हिलती है, और यही कंपनियों के लाभ का कंपन, किले की नींव हिला रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 किलोमीटर के दायरे में ब्लास्टिंग पर रोक लगाई है, लेकिन कंपनी के प्रभाव और प्रशासन की चुप्पी ने इस आदेश को कागजों तक सीमित कर दिया है। सवाल उठता है — जब देश की धरोहर तक सुरक्षित नहीं, तो आम ग्रामीणों की जमीन कैसे बचेगी? यह सिलसिला इतिहास की हत्या जैसा है, जिसमें चुप्पी भी एक अपराध बन चुकी है।
बाइट - डॉ. लोकेंद्र सिंह चुडावत .......... इतिहासकर
बाइट - भूपेंद्र सिंह बड़ोली ..........पूर्व जिला प्रमुख
वीओ - 4
ग्रामीणों का आरोप है कि जब आम आदमी 6 इंच ज़मीन पर ट्यूबवेल करता है तो प्रशासन जेल भेज देता है। लेकिन बिरला सीमेंट वर्क्स कम्पनी ने पूरे चारागाह, नाले और देवस्थानों पर कब्जा कर ऑफिस, वर्कशॉप और स्टोरेज बना लेती है। बिना किसी वैध अनुमति के धार्मिक जमीनों पर भी निर्माण किया गया, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा रहा। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता ने गांववालों में भरोसा खत्म कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे ना तो अपने खेत बचा पा रहे हैं, ना ही अपनी आस्था। यह सब प्रशासन की मौन स्वीकृति से हो रहा है — और यही उन्हें सबसे ज्यादा डराता है कि अन्याय के खिलाफ बोलने वाला कोई नहीं बचा।
बाइट - गोपाल सालवी...........ग्रामीण
बाइट - देवीलाल धाकड़..........किसान
विओ - 5
बिरला सीमेंट वर्क्स कम्पनी यह दावा करती है कि वह “कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग” तकनीक से काम कर रही है, लेकिन सवाल यह है — जब तकनीक इतनी सुरक्षित है तो फिर घरों में दरारें क्यों? पानी के स्रोत सूख क्यों रहे हैं? मंदिर टूट क्यों रहे हैं? खेतों की फसलें मुरझा क्यों रही हैं? और सबसे अहम — जब जनता शिकायत करती है, तो उसे जवाब क्यों नहीं मिलता? कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग एक छलावा बन चुकी है, जिसके पीछे कंपनी ने सारे दुष्परिणाम छिपा लिए हैं। शिकायत दर्ज कराने वालों को प्रलोभन और दबाव का सामना करना पड़ता है, जिससे स्पष्ट है कि यह सिर्फ तकनीकी नहीं, एक सुनियोजित व्यापारिक षड्यंत्र है।
बाइट - कान सिंह राठौड़.............पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष
बाइट - भेरूलाल ............. ग्रामीण
विओ - 6
चित्तौड़गढ़ की यह कहानी सिर्फ बिरला सीमेंट वर्क्स कम्पनी के खिलाफ नहीं, बल्कि उस तंत्र के खिलाफ है जिसने जन, जल, जंगल और ज़मीन — सब कुछ एक उद्योग के हवाले कर दिया। यहां अब रोजगार की उम्मीद नहीं, विस्थापन का भय है। यहां आस्था का स्थान विस्थापन ने ले लिया है, और परंपरा की जगह अब फैक्ट्री की धूल है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वो जनता की पुकार सुने, क्योंकि अगर आज भी नहीं जागे — तो कल इतिहास भी सवाल करेगा। यह चुप्पी केवल आज की पीड़ा नहीं है, यह आने वाले समय का सबसे बड़ा अपराध बन सकती है। बिरला सीमेंट ने एक मॉडल उद्योग की जगह अब एक मॉडल शोषण तंत्र बना लिया है — जिसे अब रोकना ज़रूरी है।
पिटीसी - अभिषेक शर्मा ............... जी मीडिया चित्तौड़गढ़
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
जिला प्रशासन छतरपुर के निर्देशन में थाना गुलगंज अंतर्गत काठन और धसान नदी के बीच देवरी गांव में बीमार महिलाओं और बच्चों का डॉक्टर द्वारा किया गया उपचार। सूचना मिलने पर प्लाटून कमांडर विनीत तिवारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम के साथ तहसीलदार अभिनव शर्मा एवं बिजावर बीएमओ महेश त्रिवेदी नदी पार करते हुए 2 कि.मी. अन्दर जंगल में पैदल चलकर देवरी
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 14:07:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर करौली मेगा हाईवे के कट से लक्ष्मणगढ़ जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार के कहर ने ली एक युवक की जान. बस की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु हो गई. थाना अधिकारी हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि करेरिया थाना लक्ष्मणगढ़ निवासी श्यामसुंदर पुत्र महाराज सिंह राजपूत 28 वर्ष दोपहर करीब 2.30 बजे सोहनपुर में अपनी रिश्तेदारी से मिलकर गांव जा रहा था. कि श्यामगंगा के अहीर का तिबारा पर मालाखेड़ा से आ रही एक निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मालाखेड़ा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बस का पीछा कर लक्ष्मणगढ़ में पकड़ कर लक्ष्मणगढ़ थाने में रखवा दी. पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की.
बाइट__राजेंद्र सिंह ASI मालाखेड़ा थाना
2
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 14:07:31Jalore, Rajasthan:
जालोर : भीनमाल पुलिस की ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई,पुलिस ने कस्बा भीनमाल में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते एक बिना नंबरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त,आरोपी सुरेश भील निवासी पुनासा रोड भीनमाल को किया गिरफ्तार,बीना परमिट अवैध बजरी बजरी परिवहन करने पर गई कार्रवाई,एमएमडीआर एक्ट व पर्यावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 14, 2025 14:07:24Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। सावन के प्रथम सोमवार को जिले के ग्रामीण इलाके में नाग नागिन का जोड़ा देखा गया। जिसे देख लोग काफी उत्साहित नजर आए। लोगों ने शिवजी का आशीर्वाद मानते हुए उन्हें श्रद्धा से नमन किया। नाग नागिन का जोड़ा काफी समय तक अठखेलियां करता रहा जिसे ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। काफी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा होने व शोर शराबे के बावजूद भी नाग नागिन का जोड़ा डरकर नहीं भागा बल्कि अपनी मस्ती में अठखेलियां करता रहा। यह देख ग्रामीणों ने शिवजी का आशीर्वाद समझ श्रद्धा से नमन किया।
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 14, 2025 14:07:15Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
शहडोल में हाथियों का आतंक: रायपुर हाईवे दो घंटे से बंद, प्रशासन अलर्ट पर
शहडोल - शहडोल नगर और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन हाथियों का मूवमेंट जारी है। शहर से रायपुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को बार-बार बंद करना पड़ रहा है। पिछले दो घंटे से हाईवे पूरी तरह बंद है।
चार दतैल जंगली हाथी क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
वन विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों से दूर रहें और भीड़ न लगाएं।
मामला शहडोल रेंज का है, जहां लगातार निगरानी की जा रही है और हाथियों को जंगल की ओर लौटाने के प्रयास जारी हैं।
प्रशासन और पुलिस द्वारा हाईवे पर बेरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
मौके से वॉकथ्रू -पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 14, 2025 14:07:00Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के आठनेर जनपद में जनपद पंचायत अध्यक्ष रोशनी इवने और उनके पति पर सरपंच संघ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए क्षेत्र के सरपंचों ने आरोप लगाया है कि जनपद अध्यक्ष और उनके पति द्वारा सरपंचों से जांच के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग की जाती है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि सरपंच पैसे नहीं देते हैं, तो उन्हें जांच में फंसाने और बदनाम करने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं अध्यक्ष के पति पर भी ग्राम पंचायतों में पहुंच कर पंचायत कर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने और डराने धमकाने के आरोप भी लगाए गए हैं। सरपंचों का कहना है कि जनपद अध्यक्ष और उनके पति की इन हरकतों से वे बेहद परेशान हैं और समस्त पंचायत प्रतिनिधि उनसे नाराज़ हैं। जनपद के सभी सरपंचों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए,ताकि पंचायत प्रतिनिधि स्वतंत्र रूप से अपने कार्य कर सकें।
बाइट -1- जितेंद्र उईके,अध्यक्ष सरपंच संघ
बाइट -2- उमेश वटके,सरपंच
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 14:06:36Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के बेगमगंज में तैरती दिखी लाश की गुत्थी आखिर सुलझ ही गई नदी में बहते हुए शव को पुल के नीचे से किया बरामद मृतक की पहचान हरदयाल लोधी के रूप में की गई जो विगत 9 जुलाई की रात से लापता था।
रायसेन जिले के बेगमगंज में 12 जुलाई को बीना नदी के खजुरिया घाट पर नदी में बहते हुए शव का वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस सक्रिय हुई वहीं 9 जुलाई से लापता युवक के परिजन भी सक्रिय हो गए थे।14 जुलाई की सुबह नदी में पानी कम होने पर पुल की एक मोहरी में झाड़ियों में फंसा हुआ था जिसमें शव उलझा हुआ पाया गया लोग रस्सी से बांधकर शव किनारे ले आए पुलिस की मौजूदगी में शव को नदी से ऊपर पुल पर लाया गया शव की पहचान हरदयाल लोधी निवासी पेकलोन थाना राहतगढ़ जिला सागर के रूप में परिजनों द्वारा की गई। हरदयाल लोधी अपने भाई को अपनी ससुराल खैरी छोड़ने गया था वहां से वह अकेला 9 जुलाई को प्लैटिना मोटर साइकिल से वापिस बेगमगंज आया था।शाम लगभग 8 तक उसे बेगमगंज में देखा गया,उसके बाद से उसका कोई पता नहीं लगा वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने सभी जगह तलाश किया इसी बीच बीना नदी के खजुरिया घाट से एक छोटा सा वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने बेगमगंज थाने में गुम इंसान कायम कराया दो दिन तक बीना नदी में तलाश की गई और आशंका व्यक्त की गई की शव पुल के नीचे ही फंसा हुआ है आखिरकार 14 जुलाई की सुबह नदी में पानी कम होने पर शव बारामद किया जाकर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है पुलिस ने मर्ग कायम कर हरदयाल की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक की प्लेटीना बाइक का अभी कोई पता नहीं चला है। करीब 5 दिन नदी में शव डूबा रहने के कारण जीव जंतुओं ने भी शव को डैमेज करने की कोशिश की है। यदि वीडियो वायरल नहीं होता तो लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस व परिजन न जाने कहां कहां भटकते रहते। मृतक की एक पुत्री है और पत्नी को दूसरी डिलीवरी और करीब होने वाली थी घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
थाना प्रभारी राजीव उईके का कहना है कि इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है नदी में पानी कम होने के बाद बाइक की तलाश कराई जाएगी।
1-बाइट-राम सुमेर जेस्वार
एएसआई बेगमगंज।
0
Share
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 14, 2025 14:06:30Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम जारी किया गया है। जिसमें अंबिकापुर नगर निगम को सुपर स्वच्छ लीग नगर के श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। दअरसल सुपर स्वच्छ लीग एक विशेष लीग है जो स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता और सफाई मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई है। अपने पिछले एवं वर्तमान स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग के आधार पर असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहर वर्ष 2024 के लिए इस लीग का हिस्सा बन गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अतिरिक्त मानदंडों के आधार पर निकाय का मूल्यांकन किया था। जिसमें पुनः अपने श्रेणी ( 50000 से 300000 जनसंख्या वाले शहर) में अंबिकापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। सुपर स्वच्छ लीग में शामिल नगरों को इस क्लब में बने रहने हेतु आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में कम से कम 85% अंक प्राप्त करना होगा। वही 17 जुलाई 2025 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह हेतु अंबिकापुर नगर निगम को आमंत्रित किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी एवं नगर स्वच्छता के सुदृढ़ीकरण के लिए उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन, वसव राजू सचिव महोदय के दिशानिर्देश , राज्य शहरी विकास अभिकरण के तकनीकी मार्गदर्शन में अंबिकापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया गया ।इधर निकाय के स्वच्छता दीदियां, सफाई कर्मचारी, संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा सक्रिय रूप से नगर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य किया गया । सभी के सहभागिता से अंबिकापुर नगर द्वारा पुनः अपने श्रेणी में देश में शीर्षस्थम स्थान सुपर स्वच्छ लीग में शामिल हुआ है, निगम परिवार द्वारा नगर के समस्त नागरिकगण को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए निरंतर स्वच्छता में सहभागिता के लिए अपील किया गया।
बाईट_01_मंजूषा भगत_महापौर_नगर पालिक निगम_अंबिकापुर
बाईट_02_शशि कला सिन्हा_अध्यक्ष_स्वच्छता मिशन_अंबिकापुर
बाईट_03_रितेश सैनी_नोडल अधिकारी_स्वच्छ भारत मिशन_नगर पालिक निगम_अंबिकापुर
0
Share
Report
जोरदार बारिश के बीच हुई पचमढ़ी मानसून मैराथन विभिन्न राज्यों से पहुंचे मानसून मैराथन में शामिल होने ध
RMRajendra Malviya
FollowJul 14, 2025 14:06:25Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तथा ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) के माध्यम से रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। प्राकृतिक सौंदर्य और रिमझिम फुहारों के बीच आयोजित इस मैराथन में देशभर से लगभग 2000 धावकों के साथ-साथ 7 अंतरर
0
Share
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 14, 2025 14:06:12Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
जयपुर
गृह जिले में नियुक्ति की मांग को लेकर CHA कर्मियों ने चिकित्सा मंत्री आवास पर दी दस्तक
एंकर
संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) ने आज अपने लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर सिविल लाइंस स्थित चिकित्सा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से अपने गृह जिलों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि भर्ती विज्ञप्ति में स्पष्ट लिखा था कि मेरिट के आधार पर गृह जिलों में प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापन किया जाएगा।
कर्मियों का आरोप है कि कई बार चिकित्सा मंत्री के आवास व NHM कार्यालय जाकर अपनी समस्याओं को रखा गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। प्रदर्शनकारियों में 50% से अधिक महिलाएं हैं, जिनमें कुछ दिव्यांग हैं और कुछ सिंगल पैरेंट होकर भी सुदूर जिलों में कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि हाल ही में संविदा CHO 2022 भर्ती में चयनित लगभग 2000 कर्मियों को उनके गृह जिलों में ही जॉइनिंग दी गई है, जबकि पुराने CHO (2020 बैच) को आज भी दरकिनार किया जा रहा है।
कर्मियों ने मांग की है कि यदि गृह जिलों में पद रिक्त हैं तो विभाग को चाहिए कि उन्हें वहीं स्थानांतरित किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।
बाइट - CHA कर्मी
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 14, 2025 14:06:00Kota, Rajasthan:
दो दिन से लापता युवक की कुएं मे मिली लाश,6 महीने पहले हुई शादी, घर मे एकलौता था मृतक
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर की शारदा कॉलोनी में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला मंदिर के लिए जल भरने कॉलोनी के पीछे स्थित कुएं पर पहुंची तो वहां एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ नजर आया,जिसके बाद महिला ने तुरंत कॉलोनीवासियों को सूचना दी,जिसके बाद रामगंजमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया,मृतक युवक पहचान 23 वर्षीय बबलू मेवाड़ा पुत्र ग्यारसी राम मेवाड़ा के रूप में हुई। जिसका मकान कुएं से महज 20 मीटर दूर था। बबलू पिछले शुक्रवार शाम से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने 13 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार बबलू शराब का आदी था। अचानक इस तरह उसका शव कुएं में मिलना हर किसी को चौंका गया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 जुलाई को दर्ज की गई थी और आज उसका शव उसके ही घर के पीछे कुएं में मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से छानबीन की जा रही है।
0
Share
Report