Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर संशोधित रिज़ल्ट के विरोध का प्रदर्शन किया

UMUJJWAL MISHRA
Oct 08, 2025 11:25:38
Ranchi, Jharkhand
राजधानी रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर सहायक आचार्य भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में आकर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग ने अपने ही नियमों का उल्लंघन करते हुए पहले जारी किए गए परिणाम को बदल दिया है। हम लोग झारखंड के अभ्यर्थी हैं जिन्होंने 2023 में निकली सहायक आचार्य (Assistant Teacher) की वैकेंसी में आवेदन किया था। हम सभी ने पूरी मेहनत से परीक्षा दी — चार परीक्षाएँ अलग-अलग जिलों में जाकर दीं। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के लिए लगभग 1600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। डीवी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई, जिसमें सभी को जिलों का आवंटन (District Allotment) किया गया। मेरा जिला दुमका था, जहाँ मैंने सफलतापूर्वक काउंसलिंग की। लेकिन, काउंसलिंग के लगभग 36 घंटे बाद अचानक संदेश आया कि रिज़ल्ट संशोधित (Revised) किया गया है। इस संशोधित परिणाम में भाषा विषय (Language Category) के लगभग 246 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया। इसका कारण बताया गया कि एक राजस्थान के अभ्यर्थी प्रदीप कुमार के केस (Judgment) के आधार पर संशोधन किया गया है। अब सवाल यह है कि — जब पहले जिला आवंटन तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, तब रिज़ल्ट संशोधित करने का आधार क्या था? अगर किसी न्यायालय के निर्णय को लागू करना ही था, तो क्या आयोग को अपने ही नियमों का उल्लंघन करना चाहिए था? नियम के अनुसार, यदि कोई OBC, SC या ST अभ्यर्थी General Category के बराबर या उससे अधिक अंक लाता है, तो उसकी गणना General Category में की जाती है और नियुक्ति भी उसी वर्ग में की जाती है। लेकिन इस संशोधित रिज़ल्ट में आयोग ने उन अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया जिनका TET प्रतिशत 60 से कम नहीं था और जो पूर्व में योग्य घोषित किए गए थे। हमारा कहना है कि 2016 के TET नियम को ही लागू किया जाना चाहिए था, क्योंकि उसी के अनुसार पहले नियुक्तियाँ हुई थीं। इसके पहले भी 2013 में नियुक्तियाँ केवल TET के आधार पर नहीं, बल्कि परीक्षा व मेरिट लिस्ट के आधार पर की गई थीं। इसलिए आयोग को अपने ही नियमों का पालन करना चाहिए। हम सभी अब मुख्यमंत्री आवास पहुँचे हैं ताकि हमें न्याय मिले। हमारे कुछ साथी मुख्यमंत्री से मिलने गए हैं और हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार हमारी बात सुनेगी और योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक दिलाएगी। बाइट: अभ्यर्थी ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 08, 2025 13:33:05
Nagaur, Rajasthan:कुचामन सिटी, डीडवाना डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार को सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई । एक व्यापारी व भाजपा नेता पर जिम में घुसकर नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जिससे व्यापारी रमेश रूलानिया गंभीर रूप से घायल हो गये । फायरिंग के बाद बदमाश स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए । वहीं घायल अवस्था में रमेश रूलानिया को उनके साथियों ने लहुलुहान हालत में कुचामन के उपजिला अस्पताल ले गये । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व डीडवाना एसपी भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए । और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की । साथ ही पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया । इधर व्यापारी पर हुई फायरिंग के बाद कस्बे में दहशत का माहौल बन गया और व्यापार मंडल सहित कुचामन शहरवासियों ने बाजार बंद रखे और कुचामन थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं हत्याकांड के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक विरेन्द्र चारण नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की जाती है जिसमें कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी ली जाती है और पोस्ट में लिखा जाता है कि रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं । एक साल पहले फिरौती मांगी गई तो इसने सही से बात नहीं की और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सौ रूपए भी नहीं देने की बात कही थी । इसी लिए आज इसे गोली मारी गई। आगे भी हमारे फोन का जवाब नहीं देने वालों के साथ ऐसा ही होगा । और जिसने भी हमारे फोन कि जवाब नहीं दिया वो भी आगे तैयार रहें । वहीं इस पोस्ट को लेकर अब पुलिस की साइबर टीमें जांच कर रही है । इधर नावां के पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया, नावां विधायक राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे । परिजनों का कहना है कि जब तक रमेश रूलानिया के हत्यारों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर नहीं कर दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जायेगा । इधर आज धरने में शामिल होने के लिए जयपुर से अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल भी कुचामन पहुंचे । और इसके बाद परिजनों , पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियो के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक रमेश रूलानिया के परिजनों की सभी मांगों पर सहमति बनी । परिजनों की मांगे थी कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो ,उनकी अवैध संपत्ति ध्वस्त की जाये । परिवार को सुरक्षा मिले , साथ ही जिनको भी पहले धमकियां मिली उनको भी सुरक्षा मिले साथ ही कुचामन में अभ्यकमान कंट्रोल रूम स्थापित हो , पुरे मामले की जांच एस ओ जी से करवाई जाये ।इन मांगों पर सहमति बनी । इसके बाद रमेश रूलानिया के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और धरना समाप्त किया गया । पहले भी कुचामन में व्यापारियों को मिली धमकियां रमेश रूलानिया को नवंबर 2024 को रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिलती है और एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी जाती है । इसके बाद रमेश रूलानिया द्वारा इस बात को इग्नोर कर दिया जाता है और एक सोशल मिडिया पर रमेश रूलानिया पोस्ट कर वीडियो डालते जिसमें कहते हैं फिरौती के नाम पर मैं किसी को भी सौ रूपए का एक नोट नहीं दूंगा जो करना हो कर लेना । इसके बाद फिर से धमकी भरा फोन आता है और कहता है अब पांच करोड़ रूपए भी दोगे तो भी तुम्हें कोई नहीं बचा सकता । इसके बाद पुलिस को शिकायत की जाती है और पुलिस द्वारा दिसंबर में एक पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए तैनात कर देते हैं । इसके कुछ माह बाद नोर्मल इनपुट होने पर पुलिस द्वारा सुरक्षाकर्मी को हटा लिया जाता है । रकी के बाद घटना को दिया गया अंजाम रमेश रूलानिया की हत्या से पहले उसकी रकी की गई । रमेश रूलानिया हर रोज सुबह जिम जाया करते थे और वह पहले सुबह आठ बजे से दस बजे तक जिम करते थे । उस में उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी पुत्रवधू भी साथ जिम आते थे । लेकिन जैसे ही दीपाली नजदीक आई तो उन्हें अपने शोरूम जल्दी जाने के लिए छः दिन पहले ही अपना जिम का समय बदला और एकेले ही सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक जिम जाते थे । मंगलवार को भी साढ़े पांच बजे जिम पहुंचे और अपनी एक्सोसाइज शुरू की। तभी कुछ देर बाद जिम में एक नकाबपोश बदमाश आता है और रमेश रूलानिया कुछ समझ पाते तब तक ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है ‌। और मौके से फरार हो जाता है ।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 08, 2025 13:32:43
Sambalpur, Odisha:ସମ୍ବଲପୁର କ୍ଷେତରାଜପୁର ରେଳ ଷ୍ଟେସନ ରୁ ଗଡିଲା ତୃତୀୟ ଥର ପାଇଁ ବରିଷ୍ଠ ନାଗରିକ ତୀର୍ଥଯାତ୍ରୀ ସ୍ପେଶାଲ ଟ୍ରେନ|ଆଜି ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ଆଠ ଟି ଜିଲ୍ଲା ର ୮୦୦ ତୀର୍ଥଯାତ୍ରୀ ସମ୍ବଲପୁର ରୁ ତୀର୍ଥ ଯାତ୍ରା ଆରମ୍ଭ କରିଛନ୍ତି| ସେମାନେ ଆଜି ସମ୍ବଲପୁର ରେଳ ଷ୍ଟେସନ ଠାରୁ ଯାତ୍ରା ଆରମ୍ଭ କରିଥବା ବେଳେ ଅଯୋଧ୍ୟା ରେ ରାମ ଲାଲା ଓ କାଶୀ ରା କାଶୀ ବିଶ୍ୱନାଥଙ୍କର ଦର୍ଶନ ସାରି ଫେରିବାର କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରହିଛି| ସେମାନଙ୍କ ସହ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବିଭାଗ ର କର୍ମଚାରୀ ଏବଂ ଡାକ୍ତର ମଧ୍ୟ ଯାତ୍ରା କରିଛନ୍ତି| ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ରାଜସ୍ବ ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ପୂଜାରୀ ଯୋଗ ଦେଇ ତୀର୍ଥଯାତ୍ରୀ ଙ୍କୁ ପତାକା ଦେଖାଇ ଶୁଭେଚ୍ଛା ଜଣାଇଥିଲେ| ତାଙ୍କ ସହିତ ପଂଚାୟତିରାଜ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ ଓ ସ୍ଥାନୀୟ ବିଧାୟକ ମଧ୍ୟ ଉପସ୍ଥିତ ରହିଥିଲେ|ଛ ଦିନ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଏହି ଯାତ୍ରା ରହିଥିବା ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଥିଲା|
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 08, 2025 13:32:23
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय संवाददाता सुनील कुमार शराब ठेकेदारों ने बीजेपी नेता का अपहरण कर मारपीट कर पैर तोड़े भाजपा एस टी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पृथ्वीसिंह मीणा का अपहरण किया गया शराब बेचने की शिकायत का आरोप लगाकर शराब ठेकेदारों ने घटना को अंजाम दिया पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया सादुलपुर पिलानी सड़क पर कैंपर से शराब ठेकेदारों ने एक व्यक्ति के साथ लोहे की सरियों और रॉड से मारपीट कर पैर तोड़ दिए कैंपर जीप में डालकर अपहरण कर ले जाने का मामला हमीरवास थाना पुलिस ने दर्ज किया घायल पृथ्वी सिंह मीणा 53 साल निवासी गांव जनाऊ मीठी अस्पताल में भर्ती ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है; पर्चा बयान के अनुसार सात अक्टूबर को वह अपनी स्कूटी लेकर खेत में जा रहा था तभी सफेद कैंपर में सवार योगेंद्र कुमार बेरासर, ढाणी मोजी निवासी नवीन कुमार सहित दो अन्य आरोपी आए और जाति सूचक गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी किसने कहा कि तूने शराब बिक्री की शिकायत की है, फिर लोहे-सरियों से मारपीट की घटना के बाद नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं पृथ्वी सिंह मीणा पीड़ित
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 08, 2025 13:31:09
Bikaner, Rajasthan:हरियाणा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व जेजेपी यूथ प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह आज बीकानेर पहुंचे स्व रामेश्वर डूडी के निवास स्थान पर पहुंच family से शोक संवेदन व्यक्त कर सांत्वना दी साथ स्व डूडी को पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया से रुबरू होते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि स्व डूडी से हमारे परिवार संबंध थे। अगर वो लंबे समय हम सब के बीच होते तो एक दिन राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते। वहीं दोनों परिवारों का एक साथ आने पर बोले कि हमारे रिश्ते अच्छे मैंने दिग्विजय के चुनाव इसकी मदद की साथ ही वोट चोर मामले पर कहा कि मामला कोर्ट में बाकी जनता सब जानती है। बिहार चुनाव पर बोले कि जनता बहुत समझदार जवाब देगी। दूसरी ओर दोनों परिवारों का एक साथ आना कही ना कहीं राजनीति गलियारों में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 08, 2025 13:30:25
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 13:29:00
1
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 08, 2025 13:27:38
2
comment0
Report
Oct 08, 2025 13:27:33
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 08, 2025 13:27:25
Sheikhpura, Bihar:एकतरफा प्रेम में पागल किशोर ने हैवानियत की सारी हदे पार कर नाबालिक किशोरी की तेज धार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।दिल दहलादेने वाले इस घटना में जब तक आस पड़ोस और घरवाले घटना को जान पाते तब तक किशोरी ने दम तोड़ दिया।प्रेमीका के दम टूटने के बाद आरोपी किशोर खून से सना तेज धार हथियार लेकर बाहर निकल।घटना की सूचना मिलते ही आक्रोश उग्र हो गए और किशोर की जमकर पिटाई की।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच भीड़ से किशोर को बचाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा है।घटना शेखपुरा जिले के शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुर बाजार के कुंजारा गली का है जहाँ रिश्ते में ममेरा - फुफेरे भाई बहन में सनकी नाबालिग ने एकतरफा प्यार में तेज धार तेज हथियार से दिनदहाड़े चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दिया।घटना के बाद गुस्सायें लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दिया।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर भीड़ से किशोर को बचाकर थाने लाई है।इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा कि प्रेम प्रसंग में निर्मम हत्या किया गया है।हालांकि पुलिस ने आरोपी किशोर पुलिस अभिरक्षा में रखा है।जबकि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार को पुलिस ने बरामद किया है।जो भी प्रेस जानकारी है, उसे एकत्र किया जा रहा है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 08, 2025 13:27:08
Jasa, Bihar:भभुआ के जगजीवन मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कुछ बच्चे मुख्यमंत्री की फोटो वाले टीशर्ट में पहुँचे, प्रशासन ने तत्काल टीशर्ट उतरवाया, आचार संहिता उल्लंघन पर उठे सवाल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद कैमूर जिले के भभुआ स्थित जगजीवन स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कैमूर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार एवं भभुआ एसडीएम ने संयुक्त रूप से किया। यह खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना सामने आई जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, कुछ बच्चे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी टीशर्ट पहनकर मैदान में पहुंचे। जब मीडिया के कैमरे ने उन बच्चों की तस्वीरें कैद कीं, तो प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में उन बच्चों को टीशर्ट बदलने का निर्देश दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है, तब ऐसे टीशर्ट पहनने की अनुमति कैसे दी गई? यह सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। जिलाधिकारी और एसडीएम की मौजूदगी में यह घटना होना प्रशासनिक चूक भी मानी जा रही है। वहीं, शारीरिक शिक्षा विभाग के उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि 'जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। किसी भी बच्चे को मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला टीशर्ट पहनने की अनुमति नहीं थी। कुछ स्कूल के बच्चे गलती से वैसा टीशर्ट पहनकर आ गए थे, जिसे तुरंत हटवा दिया गया।' हालांकि, सवाल यह है कि जब आचार संहिता लागू है तो ऐसी चूक कैसे हुई और इसका जिम्मेदार कौन होगा? राजनीतिक प्रतीकों और तस्वीरों से जुड़े ऐसे मामलों में निर्वाचन आयोग सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दे चुका है। ऐसे में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है कि क्या यह प्रशासनिक गलती थी या जानबूझकर हुआ आचार संहिता का उल्लंघन। बाइट - ओम प्रकाश कुमार,शारीरिक शिक्षा विभाग के उपाधीक्षक
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 08, 2025 13:26:52
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के हीरापुर तेलीपाड़ा में पेत्रिक जमीन को फर्जी डीड बनाकर बेचने के मामले में आपस में ही दो भाईयों के परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें दोनों ओर से लोग घायल भी हुए जिनका इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है। वही पूरे मामले को लेकर अनीता पाल ने सपन पाल, तुषार पाल, दीनबंधु पाल एवं लालन पाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी डीड तैयार कर उनके पैतृक जमीन को बेचने की कोशिश की है। इस संबंध में पीड़िता ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही अनीता पाल ने बताया कि तेलीपाड़ा स्थित उनके पैतृक जमीन पर मंगलवार को उनके पति नीरज पाल समतृलीकरण का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान आरोपित सपन पाल अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और काम रुकवाने के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना में नीरज पाल सहित उनके देवर घायल हो गए, जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज NMCH में चल रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उक्त जमीन में लगभग एक एकड़ भूमि शेष है, जिस पर उनका अधिकार है। आरोप है कि सपन पाल इस जमीन को गलत दस्तावेज बनवाकर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। वही दूसरे पक्ष ने भी सदर थाना शिकायत देकर आरोप को झूठा बताया वही पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी न्याय की गुहार लगाई है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 08, 2025 13:26:36
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के बड़े आपराधिक गिरोह राज्य में डर का माहौल बनाने के लिए खुलेआम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, एक-दूसरे को धमकी देने से लेकर घटना की जिम्मेदारी लेने तक का पूरा काम सोशल नेटवर्क के जरिए हो रहा है। राज्य के कोयलांचल क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए गैंगस्टर अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और संगठित अपराधिक गिरोह के बीच सोशल मीडिया में तकरार तेज हो चली है। वही वर्चस्व की लड़ाई में आनेवाले दिनों में खून बहाने की भी आशंका बढ़ गई है। ऐसे में पुलिस की तैयारी और कैसे कसी जाएगी इसपर नकेल झारखंड में रंगदारी वसूली का पूरा सिस्टम इन दिनों सोशल मीडिया नेटवर्क से चल रहा है। राज्य के कोयलांचल क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए गैंगस्टर्स अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया वार भी चल रहा है। जेल में बंद गैंगस्टर्स जेल से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए रंगदारी वसूली का पूरा सिस्टम ऑपरेट कर रहे हैं। सभी गैंग के अपने-अपने दावे हैं। इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आमने-सामने हैं। माना जाए तो गैंगस्टरर्स जेल से सोशल मीडिया के जरिए अपराध का समराज्य बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर कोयलांचल शांति सेना और राहुल दुबे गैंग के बीच तना-तनी चली रही है। फेसबुक पोस्ट इसका सीधा उदाहरण है वर्चस्व की लड़ाई के बीच केएसएस ने 04 अक्टूबर की रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसई कॉलोनी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस गैंग ने सत्यभामा ग्राउंड के बाहर कई राउंड फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ। इस अपार्टमेंट में आकाश राय उर्फ मोनू का फ्लैट है। मोनू फिलहाल जेल में बंद है। यहां उसके पिता रहते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद केएसएस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- कोयलांचल के सभी कोल कारोबारियों को कुबेर का संदेश है कि 20 सितंबर को एनटीपीसी चतरा में जो राहुल सिंह गैंग के द्वारा 4 गोलियां हवा में चलाई गई थी उसके जवाब में आकाश राय उर्फ मोनू के घर सत्यभामा अपार्टमेंट के गेट के बाहर केएसएस टीम के द्वारा कई राउंड गोलियां चलाकर अपने कमिटमेंट को पूरा किया गया। चूंकि अपार्टमेंट में बहुत सारे प्रतिष्ठित लोग और बिजनेस मैन रहते हैं इसी वजह से अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग कराई गई ताकि किसी सिविलियन को तकलीफ न हो। केएसएस ने चेतावनी दी कि अगली बार राहुल सिंह गैंग के द्वारा किसी भी कंपनी पर घटना कराई गई तो सीधा अपार्टमेंट के अंदर फ्लैट में घटना कराई जाएगी। मामले की आईजी ऑपरेशन ने बताया कि सभी पोस्ट और आपराधिक गतिविधियों पर नजर है और मामले पर कार्रवाई की जा रही है। डोरंडा इलाके में फायरिंग की घटना के बाद राहुल दुबे गैंग ने चंदवा साइडिंग टोरी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उसने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- यह घटना सिर्फ रंजीत गुप्ता और सुमित चटर्जी के कान का पर्दा हटाने के लिए था। इससे पहले भी रंजीत गुप्ता साइडिंग में गोलीबारी करके चेतावनी दी गई थी, फिर भी उसकी बातों को नजरअंदाज किया गया, यह घटना उसी का परिणाम है। राहुल ने चेतावनी दी कि अगर इस घटना के बावजूद भी उसकी बात समझ नहीं आती तो अगली बार ऑफिस, घर और गाड़ी पर बम फेंका जाएगा। ये सभी जगह उससे छुपी हुई नहीं है। अगर बात समझ नहीं आती तो अगली बार इससे भी दर्दनाक और जोरदार धमाके की धमकी दी गई। जिसके बाद राहुल की पोस्ट को शेयर कर केएसएस के द्वारा काउंटर अटैक भी किया गया
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 08, 2025 13:26:13
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर राजधानी में जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में शामिल हुए प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने रायगढ़ हादसे को लेकर कहा कि दोबारा इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो जो घटना घटित हुई है वो दुखद है। मंत्री केदार कश्यप ने जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यशाला को लेकर कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर पूरा समुदाय जयंती को मनाएगा। देश के प्रधानमंत्री ने एक सौगात दी है, जनजातीय समुदाय में कई ऐसे महान लोग हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, देश के लोगों को एक नई राह दिखाई है। हम अपने गौरव शाली इतिहास से परिचित हो सके इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की है। वहीं किसानों के मुद्दे पर आगे उन्होंने कहा कि सरकार किसान का एक एक दाना धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस को सोचने की जरूरत नहीं है। नक्सल मामले पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा दीपक बैज पहले अपने कार्यकाल में हुए नक्सल कार्रवाई के सबूत दे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top