Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamtara815351

पिपराटांड़ खदान के पास साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

DBDEBASHISH BHARATI
Oct 24, 2025 15:17:47
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ स्थित पत्थर खदान के पास जंगल में चल रहे साइबर अपराध के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की। 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सिराज अंसारी और साहबुद्दीन अंसारी, दोनों तारासेठिया के निवासी included हैं। साथ ही असलम अंसारी और तौसिब अंसारी, दोनों कुरूवा निवासी तथा प्रयागराज (यूपी) के मोहम्मद समीर को भी पकड़ा गया है, जो कुरूवा में अपने रिश्तेदार के घर रहकर साइबर ठगी में सक्रिय था। पुलिस ने मौके से 11 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर लोगों से संपर्क करता था और फिर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेय‍रिंग एप डाउनलोड करवाकर गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल कर ठगी को अंजाम देता था। जांच में पाया गया कि गिरफ्तार अपराधियों में 2 पहले से ही साइबर अपराध के मामलों में आरोपपत्रित हैं। इनका नेटवर्क बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। जामताड़ा साइबर थाना में दर्ज मामले के आधार पर सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Oct 25, 2025 03:15:17
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव के पास बदमाशों ने एक बार फिर लूटपाट के इरादे से एक रोडवेज बस पर पथराव की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बस पर पत्थर मारे। जिससे बस के खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों के पैरों में गिरे। गनीमत रही बस में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई। लेकिन सवारी घटना से डर गए। वही दोवड़ा थाना पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। दोवड़ा थाना क्षेत्र में डूंगरपुर से आसपुर रोड पर हथाई गांव के पास बीती रात को पथराव की वारदात हुई। डूंगरपुर से एक रोडवेज बस सवारियां लेकर आसपुर की तरफ जा रही थी। हथाई के पास पहुंचते ही बदमाशों ने अचानक से पथराव शुरू कर दिया। इससे पहले सवारी कुछ समझ पाते सभी लोग डर गए। ड्राइवर ने बस को बिना रोके हो ले गया। बदमाशों के फेंके गए खिड़कियों के काँच तोड़कर सवारियों के पैरों में गिरे। गनीमत रही कि पत्थर और टूटी काँच किसी भी सवारी को लगे नहीं। लेकिन एक यात्री बस में पत्थर दिखाते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। उस समय बस में 30 से ज्यादा सवारी बैठी हुई थी। ड्राइवर अगर बस को मौके पर रोक देता तो बदमाश सवारियों से लूटपाट या अन्य किसी वारदात को अंजाम दे सकते थे। वही लोगों ने इसकी सूचना दोवड़ा थाना पुलिस को भी दी गई। फिलहाल पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। डूंगरपुर में बेखौफ हो रहे बदमाश डूंगरपुर जिले में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं बचा है। इससे पहले भी पुनाली में भी एक निजी बस को रोककर कार सवार बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी। वहीं गरड़ा गांव में एक युवक की मौत का बदला लेने परिजनों ने पिछले दिनों आरोपी के घर पर चढ़तरा कर दिया था, घरों व मोहल्लों में पथराव और तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस जब हमलावरों को पकड़कर ले जाने लगी तो पुलिस का रास्ता रोक लिया गया। वहीं आसपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस पर चोट आई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 03:13:05
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 03:09:31
1
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 25, 2025 03:03:38
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन महिला पुलिसकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गया। आपको बताते चले की भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलादीह में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलादीह की है।बताया जाता है कि भीठ पुल के समीप हुई इस घटना में एक चौकीदार समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए और बीएसएफ वाहन के शीशे तोड़ डाले।पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि पुलिस टीम अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी के लिए भीठ गांव जा रही थी। इसी दौरान भीठ पुल के पास कुछ शराब कारोबारियों ने पुलिस वाहन को रोक लिया और अचानक हमला कर दिया।हमले में जवान चिकू कुमार सिंह, मिंटू कुमार, राजू कुमार, चौकीदार रविंद्र कुमार तथा दो महिला कांस्टेबल घायल हो गईं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भगवानपुर पीएचसी भेजा गया।सूत्रों के अनुसार, उपद्रवियों ने सड़क जाम कर पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए और तीन राउंड फायरिंग की। जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से पांच राउंड हवाई फायरिंग की गई।घटना की सूचना मिलते ही तेघरा डीएसपी कृष्ण कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई अजय कुमार सिंह, वीरपुर अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया।फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो महिला कारोबारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।बाइट पिकेट प्रभारी अकरम खान
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 03:03:29
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 03:03:08
Noida, Uttar Pradesh:संभल की पौराणिक चौबीस कोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। आज 25 और कल 26 अक्टूबर को परिक्रमा होगी। श्रीवंशगोपाल तीर्थ से शुरू होकर यहीं परिक्रमा का समापन होगी। धार्मिक मान्यता है कि इस परिक्रमा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं साथ ही मनुष्य जीवन मरण के चक्र से भी मुक्त हो जाता है। यह परिक्रमा क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक भी मानी जाती है।परिक्रमा मार्ग संभल के गांव बैनीपुरचक स्थित श्रीवंशगोपाल तीर्थ से शुरू होकर भुवनेश्वर, क्षेमनाथ और चंदेश्वर होते हुए वापस वंशगोपाल तक आता है। संभल में समलेश्वरी, भुवनेश्वर और चंदेश्वर तीर्थों के बीच कुल 87 देवतीर्थ स्थित हैं। यह वार्षिक परिक्रमा दीपावली के चार दिन बाद आयोजित की जाती है। वंशगोपाल तीर्थ के प्रमुख भगवत प्रिय के अनुसार, परिक्रमा चतुर्थी को मंदिर से शुरू होकर पंचमी को यहीं समाप्त होती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर ने 68 तीर्थों के दर्शन से पुण्य मिलने की बात कही थी। यह परिक्रमा हजारों वर्षों से चली आ रही है, जो कुछ समय के लिए बंद होने के बाद फिर से शुरू हुई है। भगवत प्रिय के मुताबिक इस वर्ष परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है, जबकि पूरे साल में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन और परिक्रमा के लिए आते हैं। संभल के गांव बेनीपुर चक का श्रीवंशगोपाल तीर्थ पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है। स्वामी भगवत प्रिय ने बताया कि 5200 वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी का हरण कर यहीं आए थे, तीर्थ परिसर में आज भी वह कदंब का पेड़ मौजूद है जिसके नीचे भगवान श्रीकृष्ण ने एक रात विश्राम किया था। ब्रह्माजी के आदेश पर भगवान विश्वकर्मा ने यहां का प्राचीन मंदिर बनवाया था, संतान की इच्छा से यहां पूजा करने पर वंशवृद्धि होती है, इसी कारण इसे वंशगोपाल तीर्थ कहा जाता है। शुक्रवार रात्रि 2 बजे शुरू हुई 24 कोसीय परिक्रमा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्र तैयार हो गया है। लगभग 500 सौ पुलिस कर्मियों के हवाले यहां की निगरानी होगी। जिसमें दो सीओ, आठ थाना प्रभारी, सात प्रभारी निरीक्षक भी रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी व एसडीएम विकास चंद्र भी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त डेढ़ कंपनी पीएसी, दमकल वाहन व यातायात पुलिस कर्मियों को भी अलग अलग स्थान पर तैनात किया गया है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 03:03:00
Noida, Uttar Pradesh:आगरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए लोकेशन आगरा घटना आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी की हैं जहां टाटा निक्सन कार सवार 120 की स्पीड से कार चलाता हुआ आया और पहले बाइक में टक्कर मारी और उसके बाद डिवाइडर से टकराकर घर के बाहर खड़े लोगों को रौंदती हुई दीवार से टकराकर रुक गई, जिसके बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगा दी हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया और लोगों के चंगुल से छुड़ाकर कार चालक को थाने ले आई चश्मदीद ने बताया कि हादसे में उसकी 40 वर्षीय मां बबली और दो भाई कृष्णा और कमल के साथ एक जोमैटो बॉय सहित एक अन्य अज्ञात की मौत हो गई है चश्मदीद ने ये भी बताया कि क्षेत्र के रहने वाले काली चरण के पिता की कल मौत हो गई थी इसी लिए परिवार के कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़े थे इसी दौरान ये हादसा हो गया बताया का रहा है की कार चालक नशे की हालत में था और बाइक से कार टकराने के बाद कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और रफ्तार तेज होने के कारण ये हादसा हो गया पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया जबकि शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया, घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश था और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाबुझकर शांत कराया हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस ने पोस्टर्माटम हाउस को छावनी में तब्दील कर दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और है और हादसे के कारणों का भी पता लगाने में जुटी है बाइट चश्मदीद
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 03:02:47
Noida, Uttar Pradesh:सेंट्रल मार्केट में अवैध निर्माण पर शनिवार को चलेगा बुलडोजर, आवास विकास ने की तैयारी पूरी — व्यापारियों ने दुकानों को खाली करना किया शुरू मेरठ शहर की चर्चित सेंट्रल मार्केट में बने अवैध निर्माण पर अब बुलडोजर चलना तय हो गया है। आवास विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार सुबह ध्वस्तीकरण अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर दी कि शनिवार को मार्केट को पूरी तरह गिराया जाएगा। घोषणा के बाद से ही मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। व्यापारी रात में अपनी दुकानों से सामान निकालते नजर आए। बताया गया है कि कार्रवाई प्लॉट नंबर 661/6 पर बने कॉम्प्लेक्स में होगी, जिसमें करीब 22 दुकानें स्थित हैं। विभागीय टीम ने शुक्रवार को मौके पर जाकर व्यापारियों को अंतिम चेतावनी नोटिस थमाया और सुबह तक परिसर खाली करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, सेंट्रल मार्केट का यह विवाद कई वर्षों से अदालत में विचाराधीन है। इस प्रकरण की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तावित है। हालांकि, आवास विकास परिषद ने पूर्व में दिए गए न्यायालय के आदेशों के पालन में कार्रवाई पहले शुरू करने का निर्णय लिया है। शहर में इस कदम को लेकर प्रशासनिक हलकों से लेकर व्यापारिक समुदाय तक हलचल बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने वर्षों की मेहनत से अपने व्यवसाय खड़े किए, लेकिन अब सब कुछ उजड़ने जा रहा है। वहीं आवास विकास विभाग का तर्क है कि अवैध निर्माण को हटाना अनिवार्य है, ताकि नियमानुसार विकास योजनाओं को लागू किया जा सके। शनिवार सुबह से ही ध्वस्तीकरण टीम, पुलिस बल और जेसीबी मशीनें मौके पर तैनात की जाएंगी। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 25, 2025 03:02:37
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के खाचरोद रोड पर देर रात करीब 11:30 बजे एक लोडिंग पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसी दौरान आग भड़क उठी। हालांकि, हैरानी की बात ये रही कि वाहन का चालक मौके से गायब मिला। वाहन पूरी तरह खाली था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चालक गया कहाँ? क्या उसे गंभीर चोट आई है या फिर उसने किसी वजह से खुद ही वहां से भागने का फैसला किया? वहीं कुछ लोगों के मन में ये भी शंका है कि कहीं आग किसी साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 25, 2025 03:01:37
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के खाचरोद रोड पर देर रात करीब 11:30 बजे एक लोडिंग पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसी दौरान आग भड़क उठी। हालांकि, हैरानी की बात ये रही कि वाहन का चालक मौके से गायब मिला। वाहन पूरी तरह खाली था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चालक गया कहाँ? क्या उसे गंभीर चोट आई है या फिर उसने किसी वजह से खुद ही वहां से भागने का फैसला किया? वहीं कुछ लोगों के मन में ये भी शंका है कि कहीं आग किसी साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 25, 2025 03:01:24
Jamshedpur, Jharkhand: जमशेदपुर सोनारी कदमा लिंक रोड में उसे वक्त अफरा तफरी बज गई जब एक कार मे सवार पुलिस वाले लिंक रोड में वॉकिंग कर रहे हैं लोगों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दी और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटना में एक महिला को हल्की चोट भी लगी है गाड़ी के धक्के से महिला नीचे गिर गई और उसके हाथ में चोट लगा है। इसके बाद कदम पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल अपने थाने की जीप से भिजवाए। गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। जिसके बाद वॉकिंग कर रहे लोगों ने पुलिस वाले को घेर कर हंगामा करने लगे इसके बाद कदमा थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है इधर गाड़ी के मालिकों ने गाड़ी को ठीक करने की मांग कर रहे हैं। बाईट :संगीत देवी ( घायल महिला)
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 25, 2025 03:01:13
Chatra, Jharkhand:छठ महापर्व की तैयारियाँ जोरों पर , घाटों की सफाई अंतिम चरण में चतरा : सूर्योपासना के महान पर्व छठ महापर्व को लेकर जिले में तैयारियाँ जोरों पर हैं। सभी प्रमुख छठ घाटों की सफाई का कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर परिषद प्रशासन भी लगातार घाटों और पहुंच मार्गों की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहा है।व्रतियों के अर्घ्य दान के लिए घाटों को सजाने-संवारने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नगर परिषद द्वारा घाटों की सफाई के साथ-साथ वहां तक जाने वाले सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी घाटों में अत्यधिक पानी भरे होने के कारण संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के मद्देनज़र नगर परिषद प्रशासन ने सभी छठ पूजा समितियों को घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वहीं, पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसडीओ जहूर आलम ने 26 अक्टूबर की रात्री 9 बजे से 28 अक्टूबर की संध्या 9 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है ताकि मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके। 4छठ पर्व को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला सतर्क है और यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाइट 1 : मनोज, कठौतिया छठ पूजा समिति का सदस्य। बाइट 2 : विनीता गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद चतरा。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top